Haryana RTE Admission 2024-25 : ऑनलाइन आवेदन, लास्ट डेट

Haryana RTE Admission : जैसा कि आप सभी जानते होंगे कि नि:शुल्क और अनिवार्य शिक्षा अधिनियम 2009 के तहत शिक्षा प्राप्त करना प्रत्येक बच्चे का अधिकार है। इस अधिनियम के तहत समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के सभी बच्चों को निजी स्कूलों में प्रवेश दिया जाता है। ये प्रवेश राज्य के हर स्कूलों को प्रदान किया गया है| जिसके लिए RTE के तहत स्कूलों में प्रवेश हरियाणा सरकार भी प्रदान कर रही है, ताकि राज्य के बच्चों को वेहतर व मुफ़्त शिक्षा प्रदान की जा सके| तो इस आर्टीकल मे हम हरियाणा शिक्षा का अधिकार RTE प्रवेश के वारे मे जानेगे, कि कैसे बच्चों की एडमिशन RTE के तहत की जाती है| इसके लिए क्या पात्रता व शर्ते हैं और ऑनलाइन आवेदन कैसे किया जाता है|

Haryana RTE Admission

Haryana RTE Admission 2024-25

हरियाणा सरकार राज्य के आर्थिक रूप से पिछड़े बच्चों को निजी स्कूलों में प्रवेश देती है। जिसके लिए सरकार ने सभी निजी स्कूलों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों के लिए 25% सीटें आरक्षित की हैं। जिसके आधार पर इन विद्यालयों में हितग्राहियों को नि:शुल्क प्रवेश मिलेगा। यदि किसी विद्यालय में आवेदन पत्रों की संख्या उपलब्ध सीटों की संख्या से अधिक होती है तो वहाँ पे ड्रा के माध्यम से प्रवेश प्रदान किया जायेगा। ताकि राज्य के सभी बच्चों को मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा प्रदान की जा सके| इस प्रक्रिया के लागू होने से विद्यार्थियों को शिक्षा प्राप्त करने के लिए किसी पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। इससे आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग की साक्षरता दर में सुधार होगा और बाल श्रम प्रथाओं को भी कम करने मे मदद मिलेगी क्योंकि बच्चे पढ़ने के लिए स्कूल जाएंगे।

HR RTE प्रवेश के लिए कार्यान्वयन प्रक्रिया 

हरियाणा RTE प्रवेश के कार्यान्वयन को ट्रैक करने के लिए सरकार एक निगरानी सेल भी स्थापित करने जा रही है। जिसका कार्य छात्रों और उनके अभिभावकों की शिकायतों का समाधान करने का होगा। इसके अलावा, स्कूल छात्रों को प्रवेश प्रदान करने के लिए दान नहीं मांग सकता है।

Overview of HR RTE Admission 

आर्टीकल का नामहरियाणा RTE एडमिशन
अधिनियमशिक्षा का अधिकार अधिनियम RTE
विभागहरियाणा शिक्षा विभाग    
प्रदान की जाने वाली सहायता

आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान करना

आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटharprathmik.gov.in 

Haryana RTE Admission

Important Dates: Haryana RTE Admission 

आवेदन करने की आरंभ तिथि16 अप्रैल 
आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि25 अप्रैल
लॉटरी परिणाम दिनांक29 अप्रैल 
छात्र प्रवेश तिथि05 मई 
रिक्त सीट प्रवेश तिथि10 मई 
प्रतीक्षा सूची प्रवेश तिथि14 मई

हरियाणा RTE प्रवेश के लिए आयु सीमा 

Haryana RTE Admission के लिए आयु सीमा का विवरण इस प्रकार से है –

1. आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 

कक्षा आयु सीमा
प्री-स्कूल / नर्सरी3-5 साल
प्री-प्राइमरी/ KG4-6 साल
कक्षा – 15-7 साल

2. निशक्त वर्ग (Nishakt Varg)

कक्षा आयु सीमा
प्री-स्कूल / नर्सरी3-9 साल
प्री-प्राइमरी/ KG4-9 साल
कक्षा – 15-9 साल

Right to Education (RTE) Haryana Admission का उद्देश्य

RTE अधिनियम के अंतर्गत राज्य के सभी निम्नवर्ग के परिवारो के बच्चो को पात्रता के आधार पर शिक्षा निशुल्क मे उपलब्ध करवाना है|  

Haryana RTE Admission के लिए पात्रता

  • आवेदक को हरियाणा राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए
  • आवेदक की आयु 3 से 9 वर्ष के बीच होनी चाहिए
  • विद्यार्थी के परिवार की वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार से अधिक नहीं होनी चाहिए|

HR RTE Admission Important Documents

  1. आधार कार्ड
  2. आवास प्रामाण पत्र
  3. परिवार पहचान पत्र
  4. आयु प्रमाण पत्र
  5. आय प्रमाण पत्र
  6. पासपोर्ट साइज फ़ोटो
  7. मोबाइल नंबर
  8. ईमेल आईडी

हरियाणा RTE एडमिशन के लाभ 

  • हरियाणा सरकार राज्य के आर्थिक रूप से पिछड़े बच्चों को निजी स्कूलों में प्रवेश प्रदान करती है|
  • सरकार ने सभी निजी स्कूलों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों के लिए 25% सीटें आरक्षित की गई हैं।
  • इन विद्यालयों में हितग्राहियों को नि:शुल्क प्रवेश मिलेगा।
  • हरियाणा RTE प्रवेश के कार्यान्वयन को ट्रैक करने के लिए सरकार एक निगरानी सेल भी स्थापित करेगी|
  • यह मॉनिटरिंग सेल छात्रों और उनके अभिभावकों की शिकायतों का समाधान करेगा।
  • इसके अलावा, स्कूल छात्रों को प्रवेश प्रदान करने के लिए दान नहीं मांग सकता है।
  • यदि किसी विद्यालय में आवेदन पत्रों की संख्या उपलब्ध सीटों की संख्या से अधिक होती है तो ड्रा के माध्यम से प्रवेश प्रदान किया जायेगा।
  • विद्यालय और छात्र के घर के बीच की दूरी एक किलोमीटर से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग समुदाय के छात्रों को भी इस सुविधा का लाभ प्रदान किया जाएगा।

Haryana RTE Admission की मुख्य विशेषताएं

  1. राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को फ्री मे शिक्षा प्रदान करना
  2. राज्य मे शिक्षा स्तर मे वढोतरी लाना
  3. बच्चों को पढाई के प्रति प्रोत्साहित करना|

RTE Haryana Admission 2024-25 Registration

Haryana RTE Admission online

  • आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुल जाएगा।
  • अब आपको Apply Now के बटन पे क्लिक करना होगा|
  • उसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा|
  • इस फॉर्म मेआपको सारी आवश्यक जानकारी दर्ज करनी होगी|
  • उसके बादआपको जरूरी दस्तावेजो को भी अपलोड करना होगा|
  • इस प्रक्रिया के बाद आपको Submit के बटन पे क्लिक कर देना है|
  • इसे तरह आपके दवारा RTE Haryana Admission के अंतर्गत सफलतापूर्वक आवेदन कर दिया जाएगा|

Know Your RTE

RTE Admission HR

RTE Admission Haryana

  • उसके बाद RTE से सवंधित जानकारी आपके कम्प्यूटर स्क्रीन पे आ जाएगी|

Haryana RTE Notification को डाउनलोड कैसे करे

RTE Admission Haryana PDF

  • इस लिंक पे किलक करने के बाद आपके सामने अगला पेज PDF मे खुल जाएगा|
  • अब आपको इसे डाउनलोड कर लेना है|
  • इस प्रक्रिया का पालन करके आप Haryana RTE Notification को आसानी से डाउनलोड कर सकोगे|

Haryana RTE Admission Important Downloads

Haryana One Time Settlement Yojana

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कॉमेट और लाइक जरूर करे|