Chhattisgarh RTE Admission 2024-25 | ऑनलाइन आवेदन, लास्ट डेट

Chhattisgarh RTE Admission : नि:शुल्क और अनिवार्य शिक्षा अधिनियम 2009 के तहत शिक्षा प्राप्त करना हर बच्चे का अधिकार है। इस अधिनियम के तहत समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों को निजी स्कूलों में प्रवेश दिया जाता है। ये प्रवेश राज्य के हर स्कूलों को प्रदान किया गया है| जिसके लिए RTE के तहत स्कूलों में प्रवेश छत्तीसगढ़ सरकार भी प्रदान कर रही है, ताकि राज्य के बच्चों को शिक्षा प्रदान की जा सके| तो इस आर्टिकल मे हम छत्तीसगढ़ शिक्षा का अधिकार RTE प्रवेश के वारे मे जानेगे, कि कैसे बच्चों की एडमिशन RTE के तहत की जाती है| इसके लिए क्या पात्रता व शर्ते हैं और ऑनलाइन आवेदन कैसे किया जाता है|

Chhattisgarh RTE Admission

छत्तीसगढ RTE प्रवेश 2024-25

शिक्षा का अधिकार (RTE) को भारत सरकार द्वारा 4 अगस्त 2009 को पारित किया गया था। उसके बाद 1 अप्रैल 2010 से RTE को लागू कर दिया गया। जिसके लिए8वी कक्षा तक गैर अनुदान प्राप्त और अल्पसंख्यक प्राइवेट स्कूल के प्रारंभिक कक्षाओं में 25% सीट आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए आरक्षित रखी गई। 

सत्र 2010-11 से छत्तीसगढ़ में भी इस प्रक्रिया को लागू कर दिया गया, ताकि पात्र बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके| पहले इसके लिए शिक्षा केवल 8वीं कक्षा तक ही सीमित थी, लेकिन 2019 से राज्य के छात्रों को अब 12वीं कक्षा तक शिक्षा प्रदान की जाएगी| इस सुविधा से प्रदेश के 3 से 6.5 वर्ष तक के बच्चे प्राइवेट स्कूलो में प्रवेश ले सकेंगे और 12 वीं तक निशुल्क शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। अब तक निशुल्क शिक्षा का लाभ छत्तीसगढ़ के 2.9 लाख छात्रों को प्रदान किया जा चुका है। 

Overview of CG RTE Admission

आर्टीकल का नामछत्तीसगढ RTE एडमिशन
विभागछत्तीसगढ शिक्षा विभाग
लाभार्थीराज्य के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चे
प्रदान की जाने वाली सहायतानिशुल्क शिक्षा उपलब्ध करवाना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटeduportal.cg.nic.in

RTE Chhattisgarh Admission का उद्देश्य

RTE अधिनियम के अंतर्गत राज्य के सभी निम्नवर्ग के परिवारों के बच्चो को शिक्षा निशुल्क मे उपलब्ध करवाना है|  

Important Dates: Chhattisgarh RTE Admission 2024-25

अधिसूचना जारी करने की तिथिफरवरी
प्रथम प्रवेश चरण मे प्रेवश की तिथिमार्च 
प्रथम चरण में एडमिशन की अंतिम तिथिमार्च 
 द्वितीय चरण में प्रवेश करने की तिथिअप्रैल
द्वितीय चरण में एडमिशन की अंतिम तिथिअप्रैल
तीसरे चरण में एडमिशन करने की तिथिजून 
तीसरे चरण में एडमिशन की अंतिम तिथिजून 
आवेदनों के सत्यापन करने की तिथिमार्च से अप्रैल 
लॉटरी परिणाम प्रथम चरणमार्च
लॉटरी परिणाम दूसरा चरणअप्रैल
लॉटरी परिणाम तीसरा चरणजून 
प्रवेश फॉर्म 2023 की अंतिम तिथिअप्रैल से जून 

Chhattisgarh RTE Admission – Statistics

कुल दाखिल छात्र56679
जिला29
स्कूल6430
सीटस80849
स्टूडेंट्स341330

छत्तीसगढ RTE एडमिशन के लिए पात्रता

  • आवेदक को छत्तीसगढ राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए|
  • लाभार्थी छात्र-छात्रा होनी चाहिए|
  • 3 से 5 वर्ष के प्रदेश के बच्चे प्राइवेट स्कूल की प्रारंभिक कक्षा में प्रवेश लेने के पात्र है।
  • आवेदक के माता-पिताकी वार्षिक आय ₹ 100000 या फिर उससे कम होनी चाहिए।
  • छात्र का परिवार गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहा होना चाहिए।

CG RTE Admission के लिए आवश्यक दस्तावेज 

  1. आधार कार्ड
  2. स्थायी प्रमाण पत्र
  3. आय प्रमाण पत्र
  4. आयु प्रमाण पत्र
  5. मोबाइल नम्वर
  6. पासपोर्ट साइज फ़ोटो

छत्तीसगढ RTE एडमिशन के लिए चयन प्रक्रिया

  • RTE CG Admission चयन प्रक्रिया के पहले चरण में, आवेदक को एक ऑनलाइन प्रवेश फॉर्म भरना होगा।
  • ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म पूरा करने के बाद, जिम्मेदार प्राधिकारी मेरिट लिस्ट बनाने के लिए लॉटरी ड्रा प्रक्रिया करेंगे।
  • जो लाभार्थी लॉटरी ड्रा के तहत आएंगे, उन्हे ही इच्छित स्कूल में प्रवेश लेने के लिए चुना जाएगा|
  • उसके बाद अंतिम चयन प्रक्रिया में, संबंधित प्राधिकरण प्रवेश पत्र प्रदान करेंगे।

CG RTE एडमिशन के लाभ

  1. जो आवेदक CG RTE एडमिशन के अंतर्गत प्रवेश लेना चाहते हैं उन्हें आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा।
  2. आवेदन करने के बाद बच्चों का एडमिशन निशुल्क प्राइवेट स्कूलों में करवाया जाएगा|
  3. Right to Education Scheme का लाभ पहले केवल 8वी क्लास तक के बच्चों को मिलता था जिसके बाद इसमें संशोधन किया गया, उसके बाद अब इस स्कीम के अंतर्गत मुफ्त शिक्षा 12वी कक्षा तक के बच्चों को प्रदान की जाएगी|
  4. अब राज्य का प्रत्येक छात्र समान रूप से शिक्षा प्राप्त कर सकेगा|
  5. वर्तमान समय में इस योजना के द्वारा लगभग 300000 छात्रों को छत्तीसगढ़ राज्य में लाभ प्रदान किया जा रहा है।
  6. बिना भेदभाव के समाज के सभी वर्गों को एक व्यवस्थित रूप से शिक्षा देने का कार्य किया जाएगा
  7. आर्थिक रूप से कमजोर छात्र आर्थिक तंगी होने के बाद भी शिक्षा प्राप्त करने में सक्षम होंगे।

CG RTE Admission Registration

Chhattisgarh RTE

RTE Admission CG

  • इस पेज मे आपको U-Dice Code दर्जकरना होगा।
  • फिर आपको स्कूल देखे के विकल्प पर क्लिक कर देना है|
  • इसके बाद आपके सामने Registration Form खुल जाएगा|

Chhattisgarh RTE Admission online

  • इस फॉर्म में आपको पूछी गई सारी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे कि आपका नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि दर्ज करनी होगी|
  • उसके बाद आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
  • फिर आपको Submit के विकल्प पर क्लिक करना देना है|
  • इसप्रक्रिया का पालन करके आपके दवारा नया स्कूल रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी|

छात्र पंजीयन कैसे करे

RTE Admission cg online

CG Right to Education Act

  • अव आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा|
  • इस पेज मे आपको अपना नाम, जिला, शहरी या ग्रामीण, पिनकोड, जन्मतिथि, लिंग, आधार कार्ड नंबर, माता-पिता का नाम, पालक का नाम, जाति, मोबाइल नंबर आदि को भरना होगा।
  • फिर आपको मांगे गए दस्तावेजों को अपलोड करना है।
  • उसके बाद आपको सुरक्षित करें के विकल्प पे किलक कर देना है।
  • इस बटन पे क्लिककरते ही आप छात्र पंजीयन कर सकोगे|

How to Login

Chhattisgarh RTE login

  • अब आपको लॉगिन के बटन पे किलक करना होगा| 
  • उसके बाद आपके सामने लॉगिन फॉर्म खुल जाएगा|

Chhattisgarh RTE login form

  • इस फॉर्म मे आपको यूजर आईडी/ पासवर्ड / केपचा कोड दर्ज करना है|
  • फिर आपको लॉगिन करे के विकल्प पे किलक कर देना है|
  • इस प्रक्रिया का पालन करके आप पोर्टल पर लॉगिन हो जाओगे|

RTE आवेदन में संशोध कैसे करे

RTE Admission Online CG

  • उसके बाद आपको RTE आवेदन में संशोधन करे के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको अपना एप्लीकेशन नंबर दर्ज करना होगा।
  • फिर आपको खोजे के विकल्प पर क्लिक कर देना है|
  • इसके बाद आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा|
  • अब आपको एडिट के विकल्प पर क्लिक कर देना है|
  • अब आप अपने आवेदन में दर्ज की गई जानकारी संशोधित कर सकते हैं।
  • जानकारी संशोधित करने के बाद आपको सेव के वटन पर क्लिक कर देना है|
  • इस प्रक्रिया का पालन करके आपके दवारा RTEआवेदन में संशोधन कर दिया जाएगा|

How to Check Application Status

Chhattisgarh RTE Admission status

  • उसके बाद आपको RTE आवेदन की स्थिति देखे के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने नया पेज खुल जाएगा|

Chhattisgarh RTE Admission Application status

  • इस पेज मे आपको अपने आवेदन क्रमांक एवं बच्चे का जन्म दिनांक दर्ज करना होगा।
  • उसके बाद आपको स्थिति देखे के विकल्प पर क्लिक कर देना है|
  • इस बटन पे किलक करते ही आवेदन की स्थिति आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगी|

भरे हुए आवेदन को प्रिंट कैसे करे

RTE cg

  • इसके बाद आपको आवेदन क्रमांक एवं जन्म तिथि दर्ज करनी है|
  • फिर आपको आवेदन प्रिंट करें के विकल्प पर क्लिक कर देना है|
  • इस प्रक्रिया का पालन करके आप भराहुआ आवेदन प्रिंट कर सकोगे|

How to View School and Seat Information

Chhattisgarh RTE

  • इस पेज मे आप स्कूल एवं सीट से संबंधित संपूर्ण जानकारी देख सकोगे|

मैपिंग रिपोर्ट कैसे देखेँ 

Chhattisgarh RTE maping

  • इस पेज मे आपको अपना यू डाइस कोड या फिर जिला एवं क्षेत्र का चयन करना होगा।
  • फिर आपको खोजें के विकल्प पर क्लिक कर देना है|
  • इस विकल्प पे किलक करते ही मैपिंग रिपोर्ट आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगी |

CG RTE Admission Helpline Number

छत्तीसगढ RTE प्रवेश से सबंधित जानकारी लेने के लिए आवेदक दिए गए नंबर पे संपर्क कर सकते हैं – 011-411-32689

Pension Yojana

आशा करता हूं आपको इस आर्टिकल के द्वारा सारी जानकारी मिल गई होगी। आर्टिकल अच्छा लगे तो कॉमेंटऔर लाइक जरूर करें।