Income Certificate : ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, आय प्रमाण पत्र डाउनलोड

Income Certificate : आय प्रमाण पत्र राज्य सरकार द्वारा नागरिक को प्रदान किया जाने वाला एक प्रमुख दस्तावेज है जो उसकी वार्षिक आय की पुष्टि करता है। आय प्रमाणपत्र किसी व्यक्ति की आय के विभिन्न स्रोतों को बताता है। तो आइए जानते हैं आय प्रमाण पत्र कैसे वनता है और इसके लिए आवेदन कैसे किया जाता है| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा |

Income Certificate

Income Certificate

आय प्रमाण पत्र या इनकम सर्टिफिकेट वह दस्तावेज है, जिसमें किसी भी व्यक्ति या उसके परिवार की वार्षिक आय का पूरा विवरण होता है| इस दस्तावेज का इस्तेमाल कई जगहों पर किया जाता है, जैस कि अगर बैंक दवारा घर के लिए लोन लेना हो या शिक्षा लोन लेना हो तो आय प्रमाण पत्र देना अनिवार्य होता है|

Overview Of the Income Certificate

आर्टीकल का नामआय प्रमाण पत्र
किसके दवारा शुरू किया गया भारत सरकार दवारा
लाभार्थीदेश के नागरिक
प्रदान की जाने वाली सहायता

ऑनलाइन मोड के जरिए घर बैठे आय प्रमाण पत्र प्राप्त करना

आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटराज्य के अनुसार अलग-अलग

Income Certificate का उद्देश्य

आय प्रमाण पत्र को ऑनलाइन मोड के जरिए घर बैठे आवेदन करना है, ताकि आवेदक को इस प्रमाण पत्र को वनवाने के लिए सरकारी कार्यालयों के चककर न काटने पडे|

Income Certificate Registration

  • सबसे पहले आवेदक को अपने राज्य के सिटीजन पोर्टल पर जाना होगा|
  • उसके बाद आप आपको होम पेज पर पंजीकृत उपयोगकर्ता लॉगिन के ऑप्शन पर किलक करना है|
  • अब आपको नीचे पर नवीन उपयोगकर्ता लॉगिन पर क्लिक कर देना है , यहाँ क्लिक करते ही आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा।
  • अब आपको इस फॉर्म में पूछी गयी सारी जानकारी ध्यानपूर्वक भरनी होगी|
  • फिर आपको यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा, जिसके मदद से आप लॉगिन कर सकोगे|
  • उसके बाद आपके सामने आय प्रमाणपत्र का आवेदन फॉर्म खुल जायेगा।
  • इसके बाद पूछी गयी सभी जानकारियों को भरना है और साथ ही आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड कर देना है।
  • सभी जानकारियों को भरने के बाद आपको अंत मे सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा|
  • इसके बाद आपको एक आवेदन संख्या स्क्रीन पर दिखाई देगी, उसके बाद आपको निर्धारित किये गए शुल्क का भुगतान करना होगा।
  • इस प्रक्रिया केबाद आपके दवारा आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी|

आय प्रमाणपत्र ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करे

  • सबसे पहले आवेदक को ई डिस्टिक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • फिर आपको सिटीजन के सेक्शन में जाना है|
  • उसके बाद आपको Income Certificate Download के विकल्प पर क्लिक करना होगा|
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा|
  • अव आपको इस पेज पर पूछी गई सभी जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद Download के बटन पर क्लिक कर देना है|
  • इस तरह आपके दवारा आय प्रमाण पत्र डाउनलोड कर लिया जाएगा|

आय प्रमाण पत्र किसे जारी किया जाता है

आय प्रमाण पत्र केवल संबंधित राज्य/ संघ राज्य क्षेत्र के निवासियों को जारी किया जाता है। जिसमे से आवेदक को उस राज्य का पता/निवास प्रमाण देना होगा जिसके लिए उसने आय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया है। इस तरह केवल राज्य के निवासी ही आय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Income Certificate के लिए आवेदन करने हेतु पात्र लाभार्थी

  1. व्यवसायी,
  2. वेतन भोगीकर्मचारी,
  3. गैर-वेतन भोगीव्यक्ति,
  4. विधवा,
  5. मजदूर,
  6. परामर्श दाता,
  7. एजेंट आदि

आय प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड,
  • राशन कार्ड,
  • पहचान पत्र,
  • बैंक पासबुक,
  • ड्राइविंग लाइसेंस,
  • पास पोर्टसाइज फोटो,
  • स्व घोषणापत्र,
  • सभासद या ग्राम प्रधान द्वारा प्रमाणित पत्र,
  • ग्रामीण क्षेत्रों में VDO द्वारा प्रमाण पत्र आदि

Income Certificate के लाभ

  1. गरीबों के उत्थान के लिए कुछ संस्थाओं/सरकारों द्वारा दी जाने वाली छात्रवृत्तियों के लिए
  2. मुफ्त या छूट के साथ उपचार, रियायती दवाइयाँ, बालिका को जन्म देने वाली माताओं को वित्तीय सहायता आदि जैसे चिकित्सय सुविधाओं का लाभ प्राप्त करने मे|
  3. संबंधित सरकारी नियोक्ताओं से ब्याज दर पर छूट के साथ लोन प्राप्त करने के लिए
  4. विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं और आपदाओं के पीड़ितों को राहत प्रदान करने के लिए
  5. विभिन्न प्रकार की पेंशन जैसे विधवा, वृद्धावस्था पेंशन, खेतिहर मजदूर पेंशन आदि प्राप्त करने पर
  6. भूतपूर्व सैनिकों को उपलब्ध वित्तीय सहायता प्रदान करने पर
  7. मुफ्त राशन आदि प्राप्त करना।
  8. विशिष्ट आरक्षित श्रेणियों के लिए उपलब्ध सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन करने पर|
  9. शैक्षणिक संस्थान जिनमें आमतौर पर आर्थिक रूप से गरीब पृष्ठभूमि के विद्यार्थियों के लिए कोटा आरक्षित रखा गया है। इस प्रमाणपत्र की मदद से उन्हें मुफ्त में या छूट के साथ एडमिशन मिलने में आसानी होगी|
  10. छात्रावासों (हॉस्टल), फ्लैटों या ऐसे अन्य सरकारी आवासों के हकदार होने का दावा करना इस प्रमाण पत्र के जरिए ही प्राप्त किया जा सकता है|

आय प्रमाण पत्र के लिए निर्धारित शुल्क 

  • 10 से 100 रुपए (राज्य के अनुसार अलग-अलग हो सकता है)

Income Certificate को वनने का कितना समय लगता है

  • न्यूनतम 7 दिन, अधिकतम 15 दिन

आय प्रमाण पत्र के लिए आय की गणना 

आय प्रमाण पत्र किसी व्यक्ति या उसके परिवार की आय को प्रमाणित करते हुए जारी किया जाता है। परिवार की आय की गणना करते समय अविवाहित पुत्रियों, अविवाहित भाई-बहनों सहित परिवार के कमाने वाले सदस्यों की आय को शामिल किया जाता है। जिसमे से परिवार के सदस्यों की आय में निम्नलिखित स्त्रोत शामिल हैं, जिनका विवरण इस प्रकार हैं –

  1. व्यापार से होने वाले लाभ
  2. परामर्श से मिलने वाली फीस 
  3. एक मजदूर की प्रतिदिन की/साप्ताहिक मजदूरी
  4. एजेंसी काम के कमीशन
  5. संगठनों में काम करने वाले सदस्यों का वेतन
  6. विभिन्न पेंशन
  7. किसी भी प्रकार का नियमित वित्तीय लाभ प्राप्त करना, जैसे- कर्मचारी बोनस, जमा ब्याज, शेयर और शेयर बाजारों से लाभांश, संपत्ति का किराया, संपत्ति की बिक्री पर लाभ, उपहार और विरासत।
  8. वेतन से आय
  9. व्यवसाय या धंधे से आय
  10. पेंशन से आय
  11. दैनिक मजदूरी/श्रम से आय
  12. अचल संपत्ति से आय

परिवार के सदस्यों की आय में शामिल स्त्रोत

  • व्यापार से होने वाला लाभ
  • परामर्श से मिलने वाली फीस 
  • एक मजदूर की प्रतिदिन की/साप्ताहिक मजदूरी
  • एजेंसी काम के कमीशन
  • संगठनों में काम करने वाले सदस्यों का वेतन
  • विभिन्न पेंशन
  • किसी भी प्रकार का नियमित वित्तीय लाभ प्राप्त करना, जैसे- कर्मचारी बोनस, जमा ब्याज, शेयर और शेयर बाजारों से लाभांश, संपत्ति का किराया, संपत्ति की बिक्री पर लाभ, उपहार और विरासत।

Validity of Income Certificate

Income Certificate की वैद्यता केवल उसमें उल्लिखित वित्तीय वर्ष के लिए मान्य होती है। जिके लिए Income Certificate की वैधता सुनिश्चित करने के लिए प्रमाण पत्र को हर वित्तीय वर्ष में नवीनीकृत करने की आवश्यकता होती है। साथ ही, एक नया Income Certificate जारी करने के लिए प्रमाण के रूप में पुराने प्रमाण पत्र की आवश्यकता हो सकती है। 

PF Ka Paisa Kaise Nikale

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कॉमेट और लाइक जरूर करे|