जमीन की तरमीम कैसे करवाएं | Jamin ki tarmim के लिए आवेदन प्रक्रिया | आवेदन शुल्क

जमीन की तरमीम कैसे करवाएं | Jamin ki tarmim के लिए आवेदन प्रक्रिया | आवेदन शुल्क | जमीन का बंटवारा होने के बाद भूमि नक्शे में जो लाइन बन जाती है, उसे जमीन की तरमीम कहा जाता है| नक्शा तरमीम जमीन को खरीदने, बेचने या जमीन का बंटवारा करने के बाद होती है| जमीन की तरमीम ऑनलाइन व ऑफ़लाइन मोड के जरिए की जा सकती है| तो आइए जानते हैं कि कैसे करे जमीन की तरमीम| 

जमीन की तरमीम कैसे करवाएं

Table of Contents

जमीन की तरमीम | Jamin ki Tarmim

जब जमीन के बंटवारे किए जाते हैं, तो जमीन को अलग-अलग हिस्सों में बांटना पड़ता है, परंतु इसे नक्शे में बांटना कठिन होता है। जब हम बंटवारे मे प्राप्त जमीन को नक्शे में बांट लेते हैं तो उसे तरमीम कहा जाता है। एक नक्शे को 02 भागों में बांटने की प्रक्रिया को ही आम भाषा मे तरमीम कहा जाता है| पान विकास योजना

जमीन की तरमीम करवाना क्यों है जरूरी

Jamin Ki Tarmim करवाएं बिना कोई भी नागरिक अपनी भूमि का सीमाकंन नही करवा सकते हैं| जब नक्शा तरमीम नही होती है, तो पड़ोसी आपकी जमीन पर अवेध कब्जा कर लेते है, ऐसे मे जमीन कि तरमीम करवाना जरुरी हो जाता है| नक्शा तरमीम जमीन को खरीदने, बेचने या जमीन का बंटवारा करने के बाद की जाती है|

Jamin Ki Tarmim का अवलोकन 

आर्टीकल का नामजमीन की तरमीम कैसे करवाएं
लाभार्थीदेश के नागरिक
विभागराजस्व विभाग
प्रदान की जाने वाली सहायताजमीन को लेकर आपसी रंजिश या झगड़े को कम करना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन / ऑफ़लाइन
आधिकारिक वेबसाइटmpedistrict.gov.in 

 Jamin Ki Tarmim का उद्देश्य

जमीन की तरमीम करवाने का मुख्य उद्देश्य जमीन को लेकर विवाद या आपसी मतभेद को खत्म करना है|

जमीन की तरमीम करवाने के लिए पात्रता

  • आवेदक को देश का स्थायी निवासी होना चाहिए|
  • सभी वर्ग के लोग जमीन की तरमीम करवाने के लिए पात्र हैं|

जमीन की तरमीम करवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज | Important Documents

  • जमीन का खसरा नंबर
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • जमीन का नक्शा
  • जमीन की खतौनी
  • बंटवारा का आदेश पत्र 

नक्शा तरमीम करवाने के लिए महत्वपूर्ण नियम

  • भूअभिलेख को त्रुटि रहित करने के लिए विभाजन करना होता है ताकि आने वाले दिनों में किसी प्रकार की समस्या ना हो।
  • काश्तकारों तथा संबंधित काश्तकारों द्वारा हस्ताक्षरित प्रार्थना पत्र।
  • प्रार्थना पत्र।
  • विभाजन अथवा विनिमय पत्र।
  • खातेदारी अधिकारी का प्रार्थना पत्र।
  • त्रुटि एवं रिकॉर्ड में शुद्धि हेतु पत्र।

जमीन की तरमीम करवाने के लिए आवेदन शुल्क

देश के राज्यों के अनुसार नक्शा तरमीम करवाने के लिए शुल्क या फीस अलग-अलग हो सकती है| ये फीस 40 से 100 रुपए के बीच में हो सकती है| 

जमीन की तरमीम करवाने की मुख्य विशेषताएं

  • जमीन के हिस्सों को अलग अलग नक्शों में बांट देना ताकि दोनों नक्शों के हकदार को उसके आधार पर नक्शा प्राप्त हो सके। 
  • जब कोई कानूनी कार्रवाई करता है तो उसके पास नक्शे के आधार पर उसे चुनौती दी जा सकती है।
  • एक नक्शे को दो भागों में आसानी से बांटा जा सकेगा|
  • जमीन की तरमीम करवाने से जमीनी झगड़ों से वचा जा सकेगा|
  • जमीन की तरमीम करवाने से कोई भी आपसे जमीन को हड़प नही सकेगा|
  • जमीन की तरमीम ऑनलाइन व ऑफ़लाइन की जा सकती है|

जमीन की तरमीम कैसे करवाएं

जमीन की तरमीम ऑनलाइन व ऑफ़लाइन मोड के जरिए की जा सकती है|

Online Jamin Ki Tarmim | जमीन की तरमीम ऑनलाइन करवाने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले लाभार्थी को ऑफिशियल वेबसाइट में जाना होगा। 
  • उसके बादआपके सामने एक होम पेज खुल जाएगा।
  • इस पेज मे आपको राजस्व के विकल्प पे क्लिक करना होगा|
  • उसके बाद आपको भूमि से संबंधित अलग-अलग ऑनलाइन सेवाओं के विकल्प दिखाई देंगे। इन विकल्पों मे से आपको भूमि नक्शा तरमीम के लिंक पर क्लिक करना होगा|
  • अब आपके सामने नक्शा तरमीम का पेज खुल जाएगा|
  • इस पेज मे आपको आवश्यक जानकारी भरनी होगी – जैसे आवेदक का नाम, पिता या पति का नाम, स्थाई पता आदि ।
  • फिर आपको महत्वपूर्ण दस्तावेज अपलोड करने होंगे|
  • इस प्रक्रिया के बाद आपको अंत मे Submit के बटन पर क्लिक कर देना होगा|
  • Submit के बटन पर क्लिक करने के बाद आपको एक रसीद प्राप्त होगी| 
  • जिसका आप प्रिंट आउट निकाल सकते है और पावती को डाउनलोड भी कर सकते है|
  • इस तरह से आप नक्शा तरमीम करने के लिए ऑनलाइन घर बठे मोबाइल फोन या लेपटॉप के जरिए आवेदन कर सकते है और जमीन नक्शा की तरमीम करा सकते हैं|

Offline Jamin Ki Tarmim | जमीन की तरमीम ऑफलाइन करवाने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आवेदक को अपने नजदीकी तहसील कार्यालय में जाना होगा।
  • उसके बाद आपको वहां से राजस्व विभाग के अधिकारी से मिलना होगा।
  • फिर उन्हें अपने जमीन के नक्शे देकर तरमीम के बारे में जानकारी प्राप्त करनी होगी।
  • इसके बाद अधिकारी आपको तरमीम से संबंधित पूरी जानकारी देगा तथा जिस नक्शे के दो भाग किए जाएंगे|
  • उसके बाद दोनों हकदारों को अधिकारी के सामने प्रस्तुत होना होगा।
  • फिर उन्हें एक आवेदन फॉर्म दिया जाएगा| इस फॉर्म मे उनके दवारा अपनी सारी जानकारी भरी जाएगी|
  • उसके बाद उनके हिस्से में लाई गई जमीन या क्षेत्र के बारे में नक्शे में जानकारी चिन्हित करके देनी होगी|
  • इसके बाद अधिकारी दवारा दस्तावेज मांगे जाएंगे| फिर आपको आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा|
  • अब लाभार्थी अधिकारी को आवेदन फॉर्म के साथ दस्तावेज को अटैच करके देगा| फिर संबंधित अधिकारी आपके भरे हुए फॉर्म का सत्यापन करेगा|
  • इसके बाद अधिकारी दवारा कुछ दिनों के बाद आपको मोबाइल के जरिए सूचित किया जाएगा|
  • इस तरह से आप ऑफलाइन नक्शा तरमीम करवा सकते हैं।

जमीन की तरमीम के सवंध मे पूछे जाने वाले प्रशन | Questions to be asked in relation to the Jamin Ki Tarmim 

Q1) जमीन की तरमीम कब होती है?

Ans. जमीन की तरमीम जमीन को खरीदने, बेचने या जमीन का बंटवारा करने के बाद होती है|

Q2) जमीन की तरमीम किसके दवारा कि जाती है?

Ans. जमीन की तरमीम भू अभिलेख अधिकारी के द्वारा की जाती है|

Q3) जमीन की तरमीम कैसे करवाई जाती है?

Ans. जमीन की तरमीम करवाने के लिए आवेदक अपने तहसील कार्यालय में जाकर पटवारी के पास आवेदन कर सकते है या राजस्व विभाग कि अधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं|

Q4.) जमीन की तरमीम निरस्त कब होगी ?

Ans.

  • आपके द्वारा दिए गए नक्शे में किसी प्रकार की गलती नहीं होनी चाहिए।
  • खसरा नंबर तथा खतौनी नंबर सही होना चाहिए।
  • आवेदन फॉर्म भरते समय आवेदक दवारा किसी प्रकार की त्रुटि नहीं होनी चाहिए।
  • लाभार्थी द्वारा दिए गए दस्तावेज Original या सत्यापित किए होने चाहिए।
  • जिस व्यक्ति से जमीन खरीदी जा रही है, उसे भी तहसील कार्यालय आना अनिवार्य है, ताकि संबंधित अधिकारी जो भी प्रश्न पूछे वे उसका उत्तर दे सके।
  • अगर जमीन को 02 भागों में तरमीम करवाया जा रहा है तो ऐसे मे दोनों के हकदार की रजामंदी होनी चाहिए।

Q5) जमीन की तरमीम की सेवाएं कहां से प्राप्त की जा सकती हैं ?

Ans.

  • बंटवारे के बाद आदेश जारी होने के पश्चात आवेदक को नक्शा A4 साइज के कागज में दिया जाएगा।
  • सभी सेवाओं को प्राप्त करने के लिए आवेदक को निर्धारित शुल्क देना होगा। 
  • तरमीम सेवा को District की वेबसाइट में जाकर देखा जा सकता है|
  • राजस्व विभाग की सभी सेवाओं का लाभ E-KYC के जरिए प्राप्त होगा।
  • सेवाओं को CSC अर्थात जन सेवा केंद्र के माध्यम से प्राप्त किया जा सक्ता है|

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कॉमएट और लाइक जरूर करे|