SBI Amrit Kalash Yojana 2024 : ऑनलाइन आवेदन, ब्याज दर, परिपक्वता अवधि

SBI Amrit Kalash Yojana : भारतीय स्टेट बैंक ने देश के ग्राहको के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम को लॉन्च किया है। जिसका नाम है अमृत कलश योजना| इस योजना में निवेश करके आवेदक कम समय में ज्यादा रिटर्न का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ और इसके अंतर्गत आवेदन कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढ़ना होगा| तो आइए जानते हैं – SBI Amrit Kalash Yojana के वारे मे|

SBI Amrit Kalash Yojana

SBI Amrit Kalash Yojana 2024

भारतीय स्टेट बैंक द्वारा अमृत कलश योजना को शुरू किया गया है| इस योजना मे निवेश करके ग्राहक को अच्छा ब्याज मिलता है। आपको वता दें कि – इस योजना की कुल अवधि 400 दिन की है। अगर ब्याज की वात करे तो इसमे सामान्य नागरिकों को 7.10 फीसदी ब्याज और वरिष्ठ नागरिकों को 7.60 फीसदी ब्याज का लाभ मिलेगा| इसके साथ ही बैंक के कर्मचारियों और पेंशनरों को 1 फीसदी अधिक ब्याज का लाभ दिया जाएगा। ये योजना निवेश करके कम समय मे  ज्यादा रिटर्न का लाभ देती है| अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं, तो आपको नजदीकी SBI बैंक की ब्रांच में जाकर अमृत कलश स्कीम के तहत अपना खाता खुलवाना होगा, उसके बाद ही आपको इस योजना का लाभ मिलेगा| YONO App के जरिए भी Amrit Kalash Yojana के तहत निवेश करके लाभ प्राप्त किया जा सकता है|

SBI अमृत कलश योजना का अवलोकन

योजना का नामअमृत कलश योजना
किसके दवारा शुरू की गईभारतीय स्टेट बैंक
लाभार्थीदेश के नागरिक
प्रदान की जाने वाली सहायतानिवेश करने पर ज्यादा रिटर्न का लाभ
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन / ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइटwww.onlinesbi.sbi

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अमृत कलश योजना का उद्देश्य

योजना का मुख्य उद्देश्य देश के ग्राहकों को कम समय में अच्छी ब्याज दर का लाभ प्रदान करना है, ताकि पात्र लाभार्थियों को योजना के तहत वेहतर सेविंग का लाभ मिल सके|

SBI Amrit Kalash Yojana

Amrit Kalash Yojana के सवंध मे आवश्यक जानकारी

कार्यकाल अवधि400 दिन
वैधता15 फरवरी, 2023 से 31 मार्च, 2023 तक
ब्याज दरवरिष्ठ नागरिकों को 7.6% और अन्य को 7.1% ब्याज दर का लाभ
टीडीएसआयकर अधिनियम के अनुसार लागू होगी
समयपूर्व निकासीसमय से पहले निकासी और कर्ज की सुविधा का लाभ
निवेश करने की अवधीसीमित

State Bank Of India ने RD-FD के लिए वढाया है ब्याज दर का दायरा

  • SBI ने 2 करोड़ से कम की खुदरा घरेलू सावधि जमा पर कुछ निश्चित अवधि के लिए ब्याज दर में वृद्धि की है| जिसके लिए 1 साल से 2 साल से कम की अवधि के लिए आम जनता के लिए ब्याज दर 75 फीसदी से बढ़ाकर 6.80 फीसदी कर दी गई है|
  • 2 साल से 3 साल से कम की अवधि के लिए आम जनता के लिए ब्याज दर 25 बीपीएस बढ़ाकर 75 फीसदी से 7 फीसदी कर दी गई है|
  • 3 साल से 5 साल से कम के लिए, SBI ने सामान्य ग्राहकों के लिए ब्याज दर 25 बीपीएस बढ़ाकर 25 प्रतिशत से 6.50 प्रतिशत कर दी है|
  • 5 साल और 10 साल तक की अवधि के लिए बैंक ने FD रेट 25 बीपीएस बढ़ाकर 25 फीसदी से 6.50 फीसदी कर दिया गया है|
  • इसके अलावा SBI ने 12 माह से लेकर 10 साल तक की RD पर ब्याज दरों को बढ़ाकर 80 फीसदी से लेकर 6.5 फीसदी तक कर दिया है।

SBI अमृत कलश योजना के लाभ

  1. अमृत कलश योजना  की शुरुआत देश के नागरिको के कल्याण के लिए की गई है|
  2. इस योजना मे निवेश करने वाले आवेदक को वेहतर परिणाम के साथ अच्छा रिटर्न मिलता है|
  3. जिसमे से समान्य नागरिको से वरिष्ठ नागरिको को अच्छा ब्याज मिलेगा| इसके साथ ही स्टाफव पेंशनर्स को 1% अधिक ब्याज प्राप्त होगा।
  4. इस योजना से लोगों को बचत करने के लिए प्रोत्साहित किया जा सकेगा|
  5. Amrit Kalash Yojana से नागरिक अपनी आमदनी मे सुधार कर सकेंगे|
  6. ये योजना उन नागरिको के लिए कारगर सावित होगी, जो सेविंग करना चाहते हैं|
  7. SBI अमृत कलश योजना का लाभ लाभार्थी ऑनलाइन व ऑफ़लाइन मोड के जरिए प्राप्त कर सकेंगे|

Amrit Kalash Yojana की मुख्य विशेषताएं

  • देश के नागरिको को योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित करना
  • पात्र लाभार्थीयों को श्रेणी के आधार पर निवेश करने पर अधिक ब्याज का लाभ देना
  • ये योजना अन्य बैंकों की तुलना मे उपभोक्ताओं को अधिक लाभ प्रदान करेगी|

भारतीय स्टेट बैंक अमृत कलश योजना के लिए पात्रता

  1. आवेदक को देश का स्थायी निवासी होना चाहिए|
  2. आम नागरिक, वरिष्ठ नागरिक, बैंक कर्मचारी पेंशनर आदि योजना का लाभ लेने के लिए पात्र होंगे।
  3. बैंक अकाउंट खोलने हेतु 19 वर्ष से अधिक के नागरिक योजना का लाभ ले सकेंगे|

SBI अमृत कलश योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • स्थायी प्रमाणपत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • ईमेल आईडी

SBI Amrit Kalash Yojana Registration

  • सबसे पहले आवेदक को अपने नजदीकी SBI बैंक में जाना होगा।
  • उसके बाद आपको वहां पे SBI Amrit Kalash Scheme के तहत खाता खोलने के लिए आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा।
  • अब आपको इस आवेदन फॉर्म मे पूछी गई आवश्यक जानकारी को दर्ज करना होगा।
  • फिर आपको मांगे गए जरुरी दस्तावेजों को संलग्न करना होगा।
  • उसके बाद आपको ये आवेदन फॉर्म वहाँ पे जमा करवा देना है जहाँ से आपने इसे प्राप्त किया था।
  • अब आपको खाता खोलने के लिए कुछ पैसों को जमा करना होगा।
  • इस प्रक्रिया का पालन करके आप SBI अमृत कलश योजना के तहत सफलतापूर्वक आवेदन कर सकोगे|
  • सफलतापूर्वक आवेदन हो जाने के बाद आपको योजना के तहत प्रदान की जाने वाली सेवाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा|    

Amrit Kalash Yojana Helpline Number

इस योजना के लिए हेल्पलाइन से सबंधित जानकारी आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है |

SBI Stree Shakti Yojana

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगए तो कॉमेट और लाइक जरूर करे|