झारखंड झारनियोजन पोर्टल | Jharniyojan Portal : नौकरी के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

झारखंड के बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी ने झारनियोजन पोर्टल लॉन्च किया है। इस पोर्टल के जरिए सरकार नियोक्ता एवं रोजगार ढूंढ रहे अभ्यर्थियों को प्लेटफार्म देने का प्रयास करेगी, जिससे राज्य के बेरोजगार युवाओं को स्थानीय स्तर पर आसानी से रोजगार मिल सकेगा। अगर आप भी रोजगार की तलाश मे हैं और नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो Jharniyojan Portal आपके लिए सवसे वेहतर विकल्प है| आज हम आपको इस आर्टीकल के जरिए झारनियोजन के वारे मे विस्तार से वता रहे हैं| उसके लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा|

Jharniyojan Portal

JHARNIYOJAN PORTAL

झारनियोजन पोर्टल की शुरुआत झारखंड के मुख्यमंत्री जी ने राज्य के युवाओं को रोजगार उपलवध करवाने के लिए की है| इस पोर्टल को श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग झारखंड द्वारा विकसित किया गया है। Jharniyojan Portal के अंतर्गत बेरोजगार युवक/युवतियों को स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। इस सुविधा से राज्य मे बेरोजगारी दर मे कमी आएगी और युवाओं को रोजगार हेतु भटकना नही पडेगा| जो लाभार्थी नौकरी पाना चाहते हैं, तो उन्हे Jharniyojan Portal पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा|

झारखंड राज्य सरकार द्वारा यह निर्देश भी जारी किए गए हैं कि अगर कोई निजी कंपनी यह दावा करती है कि उन्हें प्रदेश में कौशल युक्त मानव बल की जरूरत है जो नहीं मिल रही है तो राज्य सरकार उनकी सहायता करने के लिए युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान करेगी। ताकि प्रदेश के अकुशल युवा भी कौशल प्राप्त करके Jharniyojan Portal पर आसानी से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकें।

About of the Jharniyojan Portal

पोर्टल का नामझारनियोजन पोर्टल
किसके दवारा शुरू किया गयाझारखंड सरकार दवारा
विभागश्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग
लाभार्थीराज्य के बेरोजगार युवक-युवतियाँ
प्रदान की जाने वाली सहायतास्थानीय स्तर पर रोजगार प्रदान करना
पदों की नियुक्तियां75% (स्थानीय स्तर पर)
वेतन40,000/- रूपए
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटjharniyojan.jharkhand.gov.in

jhar portal

झारनियोजन पोर्टल का उद्देश्य

राज्य के बेरोजगार युवक व युवतियों को झारनियोजन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करके स्थानीय स्तर पर रोजगार प्रदान करना है, ताकि उन्हे स्थानीय स्तर पर आसानी से रोजगार मिल सके|

40000  मासिक वेतन की नौकरी के लिए 75% स्थानीय लोगों की होगी नियुक्ति

झारखंड सरकार द्वारा राज्य के बेरोजगार युवक युवतियों को स्थानीय स्तर पर रोजगार प्रदान करने हेतु सरकार द्वारा झारखंड राज्य की निजी क्षेत्र में स्थानीय उम्मीदवारों के लिए नियोजन अधिनियम 2021 पारित किया गया है। नियोजन अधिनियम यह दर्शाता है कि कोई भी निजी कंपनी अगर 40000 रूपए मासिक वेतन तक की नौकरी प्रदान करती है तो उन्हें 75% स्थानीय उम्मीदवारों को नौकरी दिलानी होगी यानी कि अगर निजी कंपनी में 4 उम्मीदवारों की जरूरत है तो उसमें से 03 उम्मीदवार झारखंड राज्य के नागरिक होने चाहिए| यह अधिनियम ऐसे सभी प्रतिष्ठान पर लागू होता है जहां निजी क्षेत्र के 10 या 10 से अधिक कार्यबल कार्य कर रहे हैं। इसके लिए राज्य के बेरोजगार युवाओं को इसका लाभ लेने के लिए रोजगार पोर्टल पर निबंधित होना होगा।

जरूरत के अनुसार सरकार दवारा दिया जाएगा प्रशिक्षण

झारनियोजन पोर्टल के जरिए अगर कंपनी की ओर से स्थानीय स्तर पर आवश्यक कौशल युक्त मानव बल की कमी के बारे में जानकारी मिलती है तो राज्य सरकार आवश्यक कौशल के संबंध में प्रशिक्षण प्रदान करके स्थानीय युवाओं को कौशल प्रशिक्षण उपलवध करवाएगी, ताकि राज्य में बेरोजगारी दर को कम किया जा सके और राज्य के युवाओं को स्थानीय सतर पर आसानी से रोजगार मिल सके|

नियोजन अधिनियम नियमावली के महत्वपूर्ण तथ्य

  • राज्य में 10 या 10 से अधिक व्यक्तियों का नियोजन करने वाला कोई व्यक्ति अथवा ऐसी संस्था पर लागू होगा, जिसे राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर अधिसूचित किया जाता हो|
  • इस अधिनियम में केंद्रीय सरकार एवं राज्य सरकार के उपक्रम शामिल नहीं होंगे। 
  • Jharniyojan Portal पर प्रत्येक नियोक्ता को स्वयं को निबंधित करना होगा।
  • आवश्यक कर्मचारियों की संख्या की जरूरत के अनुसार संबंधित विवरण को झारनियोजन पोर्टल पर प्रस्तुत करना होगा।
  • निबंधित करने के 30 दिनों के अंदर ही 40,000 रुपए तक वेतन पाने वाले राज्य के युवाओं का रिकार्ड पोर्टल पर प्रविष्ट किया जाएगा।
  • नियोक्ता परियोजना के प्रारंभ होने के 30 दिन पूर्व प्राधिकरण अधिकारी को उसे अधिनियम के अधीन आने वाले युवक व युवतियों की संख्या को आवश्यक कौशल के साथ अंकित करना होगा|
  • पोर्टल पर अधिनियम/नियम के तहत रिक्त पदों एवं नियोजन के बारे में प्रत्येक नियोक्ता द्वारा त्रेमासिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करने की व्यवस्था को निर्धारित किया जाना चाहिए|
  • प्रतिष्ठानों में बाह्य स्रोत से सेवा उपलब्ध करने वाली संस्था चाहे वे केंद्र सरकार हो या राज्य सरकार उस पर इस अधिनियम के प्रावधान लागू होंगे।

Jharkhand Jharniyojan Portal के लाभ

  • झारनियोजन पोर्टल की शुरुआत राज्य के युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए की गई है|
  • इस पोर्टल के जरिए राज्य के बेरोजगार युवक युवतियों को स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।
  • Jharniyojan Portal के माध्यम से नियोक्ता को अपनी आवश्यकता के अनुरूप अभ्यार्थियों की नियुक्ति करने मे मदद मिलेगी|
  • इस पोर्टल पर व्यवसाय से संबंधित जानकारी को साझा कर रिक्त पदों पर 75% स्थानीय युवाओं की नियुक्ति की जा सकेगी। 
  • 40000 तक के वेतन के पदों पर युवा युवतियों को नियुक्त किया जाएगा।
  • ये पोर्टल झारखंड सरकार द्वारा आवश्यक कौशल के संबंध में प्रशिक्षण भी उपलवध करवाएगा|
  • बेरोजगार युवा रोजगार प्राप्त करने हेतु झारनियोजन पोर्टल पर आसानी से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे|
  • इस पोर्टल के जरिए राज्य के बेरोजगारों को रोजगार आसानी से मिल सकेगा।

झारखंड झारनियोजन पोर्टल की मुख्य विशेषताएं

  • राज्य के बेरोजगार युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलवध करवाना
  • युवाओ को नौकरी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करके मिलेगी|
  • अब युवाओं को रोजगार आसानी से मिल सकेगा|
  • रोजगार मिलने से युवाओं की आर्थिक सिथति वेहतर वनेगी|
  • पात्र युवाओं को आत्म-निर्भर व सशकत वनाया जाएगा|
  • इस सुविधा से राज्य मे वेरोजगारी दर मे कमी आएगी|

Jharniyojan Portal के लिए पात्रता

  • आवेदक को झारखंड राज्य का निवासी होना चाहिए|
  • रोजगार की तलाश करने वाले युवा व वेरोजगार नागरिक रोजगार के लिए आवेदन कर सकते हैं|
  • आवेदन करने के लिए कोई भी आयु सीमा निर्धारित नहीं है|

झारनियोजन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • स्थायी प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • शैक्षिक योग्यता दस्तावेज
  • बैंक खाता
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • ईमेल आईडी
  • मोबाइल नंबर

How to Registration on Jharniyojan Portal

Jharniyojan Portal

  • उसके बाद आपको Sign Up के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

Jharniyojan Portal online

  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
  • इस पेज मे आपको पुछी गई सारी जानकारी दर्ज करनी होगी|
  • उसके बाद आपको आवश्यक दस्तावेजों को भी अपलोड करना होगा।
  • फिर आपको अंत मे Submit के बटन पे क्लिक कर देना है|
  • इस तरह आपके दवारा झारनियोजन पोर्टल पर सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन कर दिया जाएगा|

Jharniyojan Portal पर Login कैसे करे

  • सवसे पहले आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पे जाना होगा| 
  • अब आपको लॉगिन के ऑपशन पे किलक करना होगा|

Jharniyojan Portal login

  • इसके बाद आपके सामने लॉगिन फॉर्म खुल जाएगा|
  • इस फॉर्म मे आपको ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा।
  • उसके बाद आपको दिया गया कैप्चा कोड भरना होगा|
  • फिर आपको Login के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है|
  • इस प्रक्रिया का पालन करके आप झारनियोजन पोर्टल पर लॉगिन हो जाओगे|

Procedure to View Dashboard on Jharniyojan Portal

  • सवसे पहले आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पे जाना होगा| 
  • अब आपको डैशबोर्ड के ऑपशन पे किलक करना होगा|

Jharniyojan Portal dashboard

  • उसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा|
  • इस पेज मे आप डैशबोर्ड से सवसन्धित सारी जानकारी देख सकोगे|

Act/ Rules/ User Manual डाउनलोड कैसे करे

  • सवसे पहले आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पे जाना होगा| 
  • अब आपको डाउनलोड के ऑपशन पे किलक करना है|
  • उसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा|
  • इस पेज मे आपको 03 ऑपशन मिलेंगे – Act, Rules and User Manual

Jharniyojan Portal

  • आपको इन 03 ऑपशन मे से किसी एक विकल्प का चुनाव करके Download के बटन पे किलक कर देना है|

Jharniyojan Portal download

  • जैसे ही आप Download के बटन पे किलक करोगे तो सवंधित जानकारी PDF मे खुल जाएगी| जिसे आपको Download करके Save कर लेना है या इस पेज का Print Out ले लेना है|

Jharniyojan Portal – Helpline Number

  • +91 91556 36674

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कॉमेट और लाइक जरूर करे|