Raj Matsya Yojana Portal : ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, सरकारी योजनाओं की लिस्ट

Raj Matsya Yojana Portal : राजस्थान सरकार ने मत्स्य पालन से जुड़े किसानों के लिए राज मत्स्य योजना पोर्टल की शुरुआत की है| इस पोर्टल के जरिए लाभार्थीयों को मत्स्य विभाग की सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन की सुविधा उपलवध करवाई जाएगी, ताकि लाभार्थी घर बैठे योजनाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सके| कैसे मिलेगा राज मत्स्य योजना पोर्टल का लाभ और इसके लिए आवेदन कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा| 

Raj Matsya Yojana Portal

RAJ MATSYA YOJANA PORTAL

राजस्थान मत्स्य पालन विभाग की सभी योजनाओं के लिए एक पोर्टल (एकीकृत पोर्टल) को लॉंच किया गया है, जिसका नाम है – राज मत्स्य योजना पोर्टल | इस पोर्टल की शुरुआत कृषि मंत्री लालचंद कटारिया दवारा की गई है| Raj Matsya Yojana Portal के अंतर्गत राज्य के किसान घर बैठे विभागीय योजनाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे| जिसके लिए SSO ID या ई-मित्र के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा| इसके साथ ही आवेदन प्रगति के बारे में भी पोर्टल के माध्यम से जानकारी ली जा सकेगी| आवेदन विभाग में प्राप्त होने से लेकर अनुदान स्वीकृति तक प्रत्येक चरण की सूचना किसान को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर SMS के माध्यम से प्राप्त होगी|

About of Raj Matsya Yojana Portal

योजना का नामराज मत्स्य योजना पोर्टल 
किसके दवारा शुरू की गईकृषि मंत्री लालचंद कटारिया दवारा
लाभार्थीराज्य के मत्स्य पालन से जुड़े किसान
प्रदान की जाने वाली सहायता

योजनाओं का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन की सुविधा देना

आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन / ई मित्र दवारा
आधिकारिक वेबसाइटfisheries.rajasthan.gov.in/home 

Raj Matsya Yojana Portal

राज मत्स्य योजना पोर्टल का उद्देश्य

पोर्टल का मुख्य उद्देश्य मत्स्य विभाग की सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए मत्स्य पालन से जुड़े किसानो को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलवध करवाना है, ताकि किसान घर बैठे ही पात्र योजनाओं के लिए आवेदन कर सके|

राजस्थान मत्स्य योजना पोर्टल पर शामिल होने वाली योजनाओं की सूची

  • मछली पालन के लिए निजी जमीन पर तालाब का निर्माण
  • मछली पालन पर प्रथम वर्ष में होने वाले उपादान पर खर्च
  • खारे पानी में झींगा पालन के लिए तालाब का निर्माण
  • खारे पानी का पालन पर प्रथम वर्ष में होने वाले उपादान पर खर्च
  • मत्स्य बीज हैचरी की स्थापना
  • मछली पकड़ने के शिल्प
  • नाव के क्रय हेतु रिसर्कुलेटरी एक्वा कल्चर सिस्टम
  • फिश फीड इकाई की स्थापना
  • केज कल्चर हेतु अनुदान योजना
  • कोल्ड स्टोरेज के निर्माण की योजना
  • कोल्ड स्टोरेज के पुनरुद्धार हेतु योजना
  • खुदरा मछली बाजार एवं संसाधनों के विकास हेतु योजना
  • मोबाइल/खुदरा रंगीन मछली विक्रय केंद्र कियोस्क की स्थापना हेतु बनाई गई योजना
  • प्रशीतित ट्रक के कराई हेतु बनाई गई योजना
  • इंसुलेटेड ट्रक के क्रय हेतु बनाई गई योजना
  • मोटर साइकिलआइस बॉक्स साहित्य कराई हेतु साइकिल आइस बॉक्स की योजना
  • सेविंग कम रिलीफ योजना
  • मछुआरों के लिए सामूहिक दुर्घटना बीमा योजना
  • केज कल्चर के लिए अनुदान योजना
  • प्रशिक्षण एवं कौशल विकास योजना

Raj Matsya Yojana Portal के लिए पात्रता

  1. आवेदक को राजस्थान राज्य का निवासी होना चाहिए|
  2. सभी वर्ग के नागरिक लाभ लेने के लिए पात्र हैं|

राजस्थान मत्स्य योजना पोर्टल के लाभ

  • मत्स्य योजना पोर्टल की शुरुआत राजस्थान सरकार दवारा की गई है|
  • इस पोर्टल का लाभ राज्यके मत्स्य पालन से जुड़े किसान उठा सकेंगे|
  • मत्स्य विभाग की सभी सरकारी योजनाओं का लाभ इस पोर्टल के जरिए प्राप्त किया जा सकेगा|
  • अब किसानों को योजनाओं का लाभ लेने के लिए अलग-अलग पोर्टल पर जाने की आवश्यकता नही होगी|
  • किसान घर बैठे ही मत्स्यविभाग की सरकारी योजनाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे|
  • लाभार्थी SSO ID या ई-मित्र के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे|
  • आवेदन प्रगति के बारे में भी पोर्टल के माध्यम से जानकारी प्राप्त की जा सकेगी| 
  • आवेदन विभाग में प्राप्त होने से लेकर अनुदान स्वीकृति तक प्रत्येक चरण की सूचना लाभार्थीयों को उनके मोबाइल नंबर पर SMS के जरिए भेजी जाएगी|
  • इसके साथ ही लाभार्थी ऑनलाइन अपना स्टेटस भी चेक कर सकेंगे|
  • किसानों को योजनाओं का लाभ लेने के लिए अब सरकारी कार्यालयों के चककर नही काटने पडेंगे|
  • लाभार्थीयों को ऑनलाइन सुविधा मिलने से उनके समय की वचत होगी और प्रणाली मे पारदर्शिता आएगी|

राज मत्स्य योजना पोर्टल की मुख्य विशेषताएं

  1. किसानों को मत्स्यपालन से जुड़ी योजनाओं का लाभ ऑनलाइन उपलवध करवाना
  2. राज मत्स्य योजना पोर्टल का लाभ लेने के लिए राज्य के किसानों को प्रेरित करना
  3. पात्र किसानों को आत्म-निर्भर व सशक्त वनाना|

Raj Matsya Yojana Portal Online Registration

  • सबसे पहले लाभार्थी को राज मत्स्य योजना पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • उसके बाद आपके सामने होम पेज खुल जाएगा, अब आप जिस योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं आपको उसके नाम पर क्लिक करना होगा।
  • आप आवेदन ऑनलाइन आवेदन या ई-मित्र के जरिए कर सकते हैं|
  • अगर आप ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं, तो आपको SSO ID दर्ज करके लॉगिन करना होगा|
  • उसके बाद जैसे ही आप योजना के विकल्प पर क्लिक करेंगे तो आपकी स्क्रीन पर आवेदन फॉर्म खुल जाएगा|
  • अब आपको ये फॉर्म ध्यान से भरना है|
  • उसके बाद मांगे गए दस्तावेजों को अपलोड करना होगा|
  • फिर आपको अंत मे सबमिट के बटन पे किलक कर देना होगा|
  • जैसे ही आपका आवेदन सबमिट हो जाएगा तो आपको आवेदन क्रमांक प्राप्त होगा, जिसका उपयोग से आप एप्लीकेशन स्टेटस की जांच कर सकोगे|

fisheries.rajasthan.gov.in- Helpline Number

आवेदक की सुविधा के लिए जल्द ही हेल्प लाइन नमवर भी शुरू किए जाएंगे, ताकि लाभार्थी दिए गए नमवर पर फोन करके Raj Matsya Yojana Portal के सवंध मे सारी जानकारी प्राप्त कर सके|

SSO ID Rajasthan

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवार सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कॉमेट और लाइक जरूर करे|