Smart School Smart Block Yojana 2024 : रजिस्ट्रेशन, Application Form

Smart School Smart Block Yojana : उत्तराखंड सरकार ने बच्चों को वेहतर शिक्षा उपलवध करवाने के लिए स्मार्ट स्कूल स्मार्ट ब्लॉक योजना को लागु किया है| इस योजना के जरिए सरकारी स्कूलों मे पढ़ रहे बच्चों को स्मार्ट क्लास की सुविधा दी जाएगी| इससे बच्चों मे सीखने की भावना विकसित होगी| कैसे मिलेगा Smart School Smart Block Yojana का लाभ और इसके लिए रजिस्ट्रेशन कैसे की जाएगी| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा|

Smart School Smart Block Yojana 2024

SMART SCHOOL SMART BLOCK YOJANA 2024

स्मार्ट स्कूल स्मार्ट ब्लॉक योजना उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी ने सरकारी स्कूलों मे पढ रहे बच्चों को डिजिटल व तकनीकी रूप से सशक्त वनाने के लिए स्मार्ट स्कूल स्मार्ट ब्लॉक योजना की शुरुआत की है| इस योजना के अंतर्गत सरकारी स्कूलों के प्राथमिक कक्षा में पढ़ाई कर रहे बच्चों को स्मार्ट क्लास प्रदान की जाएगी। इससे बच्चों की पढ़ाई में रुचि बढ़ेगी और ड्रॉप आउट की दरों में भी कमी देखने को मिलेगी।

आपको वता दें कि – स्मार्ट स्कूल स्मार्ट ब्लॉक योजना के शुरुआत में चंपावत के 137 प्राथमिक स्कूलों को जोड़ा गया है । जिससे चंपावत के तकरीबन 5484 छात्रों को स्मार्ट क्लास का लाभ मिलेगा। उसके बाद इस योजना को आने वाले 5 सालों के भीतर पूरे उत्तराखंड में चलाया जाएगा, ताकि राज्य के सभी सरकारी प्राइमरी स्कूलों मे पढ़ने वाले बच्चों को डिजिटल शिक्षा मिल सके|

About of Smart School Smart Block Yojana

योजना का नामस्मार्ट स्कूल स्मार्ट ब्लॉक योजना
किसके दवारा शुरू की गईउत्तराखंड सरकार दवारा
लाभार्थीराज्य के सरकारी स्कूलों मे पढाई करने वाले बच्चे  
प्रदान की जाने वाली सहायताडिजिटल शिक्षा उपलवध करवाना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटजल्द शुरू की जाएगी

Smart School Smart Block Yojana 2024

बच्चों को शिक्षित करने के लिए पहले शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाएगा

स्मार्ट स्कूल स्मार्ट ब्लॉक योजना का संचालन संपर्क फाउंडेशन दवारा किया जाएगा| जिसके तहत बच्चों के साथ-साथ पहले शिक्षकों को स्मार्ट क्लास का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण से जो भी नॉलेज शिक्षकों को प्राप्त होगा वह छात्रों को ट्रांसफर करेगे, ताकि वे बच्चों को डिजिटल शिक्षा उपलवध करवा सके|

स्मार्ट स्कूल स्मार्ट ब्लॉक योजना का उद्देश्य

योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के सरकारी स्कूलों में पढ़ाई कर रहे प्राथमिक स्कूलो के बच्चों को स्मार्ट क्लास की सुविधा उपलब्ध करवाना है, ताकि बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए जागरूक किया जा सके|

Smart School Smart Block Yojana के लिए पात्रता

  • आवेदक को उत्तराखंड राज्य का निवासी होना चाहिए|
  • सरकारी स्कूलों के प्राइमरीकक्षा में पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राएं योजना का लाभ लेने के लिए पात्र होंगे|

उत्तराखंड स्मार्ट स्कूल स्मार्ट ब्लॉक योजना के लिए जरूरी दस्तावेज

  1. आधार कार्ड
  2. स्थायी प्रमाण पत्र
  3. शैक्षिक योग्यता दस्तावेज
  4. पासपोर्ट साइज फ़ोटो
  5. मोबाइल नम्वर

स्मार्ट स्कूल स्मार्ट ब्लॉक योजना के लाभ

  • स्मार्ट स्कूल स्मार्ट ब्लॉक योजना को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा शुरू किया गया है।
  • इस योजना के जरिए सरकारी स्कूलो के प्राइमरी छात्र-छात्राओं को स्मार्ट क्लास का लाभ दिया जाएगा|
  • बच्चों को डिजिटल रूप से शिक्षित करने से पहले शिक्षको को स्मार्टक्लास की ट्रेनिग दी जाएगी| उसके बाद उनके दवारा ग्रहण की गई शिक्षा को वे छात्रों को उपलवध करवाएंगे|
  • इस योजना को शुरुआत मे चंपावत जिले मे लागु किया गया है इसके बाद योजना का विस्तार करके इसे पूरे राज्य में चला दिया जाएगा|
  • Smart School Smart Block Yojana से बच्चों की पढ़ाई में रुचि बढ़ेगी|
  • इस योजना से बच्चों को डिजिटल शिक्षा मिलेगी|

UK स्मार्ट स्कूल स्मार्ट ब्लॉक योजना की मुख्य विशेषताएं

  1. सरकारी स्कूलों के बच्चों को स्मार्टक्लास के जरिए शिक्षा उपलवध करवाना
  2. बच्चों को तकनीकी शिक्षा का लाभ देना
  3. बच्चों को योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित करना
  4. पात्र लाभार्थी बच्चों को आत्म-निर्भर व सशक्त वनाना

Smart School Smart Block Yojana Registration

जो आवेदक योजना के लिए ऑनलाइन मोड के जरिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें थोड़ा इंतजार करना होगा। क्योंकि अभी आधिकारिक वेबसाइट शुरू नहीं की गई है। जब वेबसाइट लॉन्च होगी, तो आवेदक दिए गए लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

Website

Uttarakhand Smart School Smart Block Scheme – Helpline Number

स्मार्ट स्कूल स्मार्ट ब्लॉक योजना के लिए जल्द ही हेल्पलाइन नम्वर भी शुरू किए जाएंगे| जिसके जरिए आवेदक फोन करके योजना के सबंध मे सारी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे|  

MGNREGA Attendance Check Online

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल  अच्छा लगे तो कॉमेट और लाइक जरूर करे|