झारखंड पेड़ लगाओ फ्री बिजली पाओ योजना | प्रति पेड़ पर मिलेगी 5 यूनिट बिजली फ्री

झारखंड पेड़ लगाओ फ्री बिजली पाओ योजना | प्रति पेड़ पर मिलेगी 5 यूनिट बिजली फ्री | झारखंड सरकार ने पौधा रोपण को बढावा देने के लिए पेड़ लगाओ फ्री बिजली पाओ योजना को शुरू करने की घोषणा की है| इस योजना के जरिए प्रदेश के नागरिको को पेड़ लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा| कैसे मिलेगा झारखंड पेड़ लगाओ फ्री बिजली पाओ योजना का लाभ और इसके लिए आवेदन कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढ़ना होगा| झारखंड एकलव्य प्रशिक्षण योजना

Jharkhand Ped Lagao Free Bijli Pao Yojana in Hindi

झारखंड सरकार ने प्रदेश के नागरिको के लिए झारखंड पेड़ लगाओ फ्री बिजली पाओ योजना की शुरुआत की है| इस योजना के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा पौधे लगाने के लिए नागरिको को प्रति पेड़ पर 5 यूनिट बिजली फ्री मे दी जाएगी। आपको वत दें कि पेड़ लगाओ फ्री बिजली पाओ योजना का लाभ अधिकतम 5 पेड़ के लिए प्रदान किया जाएगा। मतलव एक उपभोक्ता 5 पेड़ लगाकर 25 यूनिट तक की बिजली फ्री मे प्राप्त कर सकेगा।

झारखंड पेड़ लगाओ फ्री बिजली पाओ योजना

इस योजना का लाभ राज्य मे शहरी क्षेत्र मे रहने वाले नागरिको को ही मिलेगा, जिन्हे अपने आवासीय परिसर में पेड़ लगाने पर प्रति पेड़ पर 5 यूनिट फ्री बिजली मिलेगी|

झारखंड पेड़ लगाओ फ्री बिजली पाओ योजना के वारे मे

योजना का नामझारखंड पेड़ लगाओ फ्री बिजली पाओ योजना
किसके दवारा शुरू की गई  झारखंड सरकार दवारा
किसके लिएराज्य के शहरी क्षेत्र के नागरिको के लिए 
मदद पहुंचाई जाएगी

मुफ्त मे बिजली प्रदान करके  

आवेदन मोड  ऑफ़लाइन 
आधिकारिक वेबसाइट Jharkhand Govt. Schemes

 

पेड़ लगाओ फ्री बिजली पाओ योजना का उद्देश्य 

प्रति पेड़ पर 5 यूनिट मुफ्त बिजली प्रदान करके पौधारोपण को बढ़ावा देना है और नागरिको को अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए प्रोत्साहित करना है|

Jharkhand Ped Lagao Free Bijli Pao Yojana के लाभ 

  • झारखंड सरकार ने शहरी क्षेत्र में पौधारोपण को बढ़ावा देने के लिए पेड़ लगाओ फ्री बिजली पाओ योजना की शुरुआत की है।
  • पेड़ लगाओ फ्री बिजली पाओ योजना का लाभ राज्य के शहरी क्षेत्र के नागरिको को ही प्रदान किया जाएगा।
  • Jharkhand Ped Lagao Free Bijli Pao Yojana के जरिए नागरिको को प्रति पेड़ लगाने पर 5 यूनिट तक फ्री मे बिजली दी जाएगी।
  • लाभार्थी अधिकतम 5 पेड़ लगाकर हर महीने 25 यूनिट तक की फ्री बिजली का लाभ ले सकेंगे|
  • पेड़ लगाओ फ्री बिजली पाओ योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थियों को फलदार और छायादार पेड़ लगाने होंगे।
  • वन विभाग इस कार्य को अंजाम देने के लिए पेड़ों की मॉनिटरिंग करेगा|
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को नगर परिषद या नगर पंचायत के कार्यालय में जाकर आवेदन करना होगा।
  • Ped Lagao Free Bijli Pao Yojana का लाभ लेने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को प्रेरित किया जाएगा|

पेड़ों की गोलाई 20 सेंटीमीटर से ज्यादा होगी निर्धारित

झारखंड पेड़ लगाओ फ्री बिजली पाओ योजना के जरिए पेड़ों को आवासीय परिसर के अलावा शहरी क्षेत्र मे खाली पड़े भूभाग पर लगाया जाएगा। जिसके लिए वन विभाग ने पेड़ों की गोलाई 20 सेंटीमीटर से ज्यादा निर्धारित की है। मतलव जो लोग इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो उन्हे इस वात का ध्यान रखना होगा कि वे अपने घरों के परिसर में पेड़ जितने पेड़ लगाएं उन पेड़ों की गोलाई कम से कम 20 सेंटीमीटर से ज्यादा होनी चाहिए। उसके बाद ही वन विभाग पेड़ों की लंबाई व चौड़ाई मापने के बाद ही प्रति पेड़ पर 5 यूनिट फ्री मे बिजली प्रदान करेगी|

वन विभाग पेड़ों की सूची के आधार पर करेगा मॉनिटरिंग

Ped Lagao Free Bijali Pao Yojana के जरिए वित्तीय वर्ष में जो भी पेड़ लगाए जाएंगे उनकी गणना नगर निकाय करेगा और उसकी सूचना वन विभाग को दी जाएगी। फिर वन विभाग पेड़ों की सूची के आधार पर मॉनिटरिंग करेगा और पेड़ों की लंबाई व चौड़ाई मापने के बाद ही लाभार्थियों की सूची बिजली विभाग को सौंपने का कार्य किया जाएगा| इसके बाद ही उपभोक्ताओं को योजना का लाभ मिलेगा|

लाभार्थीयों को पेड़ आवासीय परिसर में लगाने होंगे 

Jharkhand Ped Lagao Free Bijli Pao Yojana का लाभ लेने के लिए लाभार्थियों को अपने निजी आवासीय परिसर में पेड़ लगाने होंगे। जिसमे से लाभार्थी फलदार या छायादार पेड़ अपने आवासीय परिसर में लगा सकते हैं| इस प्रक्रिया के बाद ही उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली का लाभ मिलेगा|

Ped Lagao Free Bijli Pao Yojana के लिए पात्रता | Eligibility

  • आवेदक को झारखंड राज्य का निवासी होना चाहिए|
  • शहरी क्षेत्र मे रहने वाले नागरिक योजना का लाभ ले सकेंगे|
  • इस योजना के लिए आवेदक की आयु 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए|
  • पेड़ों को अपने आवासीय परिसर के अलावा शहरी क्षेत्र के खाली पड़ी भूमि पर लगाने पर ही मिलेगा योजना का लाभ |

झारखंड पेड़ लगाओ फ्री बिजली पाओ योजना के लिए Important Documents

  • आधार कार्ड
  • स्थायी प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • बिजली बिल
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

झारखंड पेड़ लगाओ फ्री बिजली पाओ योजना के लिए कैसे करें आवेदन 

  • सबसे पहले आवेदक को अपने नगर परिषद या नगर पंचायत कार्यालय में जाना होगा।
  • उसके बाद आपको वहां से पेड़ लगाओ फ्री बिजली पाओ योजना का आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा।
  • अब आपको ये फॉर्म ध्यान से भरना है और आवेदन फार्म में मांगे गए जरूरी दस्तावेजों को अटैच करना होगा।
  • सारी जानकारी भरने के बाद आपको यह  फॉर्म वहाँ पे जाकर जमा करवा देना है जहाँ से आपने इसए प्राप्त किया था|
  • इस प्रक्रिया के बाद आपके द्वारा लगाए गए पेड़ों की गणना की जाएगी।
  • उसके बाद पेड़ों की लंबाई व चौड़ाई मापने के बाद ही लाभार्थियों को योजना का लाभ मिल जाएगा|

Ped Lagao Free Bijli Pao Yojana – Helpline Number 

जो नागरिक झारखंड पेड़ लगाओ फ्री बिजली पाओ योजना के लिए मदद पाना चाहते हैं, तो उन्हे हेल्पलाइन नम्वर पे संपर्क करना होगा| जिन पात्र नागरिको को योजना के वारे मे फिर भी किसी परेशानी का सामना करना पड रहा है तो वे नगर परिषद या नगर पंचायत कार्यालय मे जाकर संपर्क कर सकते हैं||

आशा है हमने आपको इस आर्टीकल के जरिए सारी जानकारी पूरी तरह से दे दी है| अगर आपको ये आर्टीकल अच्छा लगता है तो आप कॉमेट और लाइक जरूर र सकते हैं|