|| MP Awas Sahayata Yojana | आवास भत्ता सहायता योजना | Online Registration | Benefits & Eligibility || मध्य प्रदेश सरकार दवारा राज्य मे शिक्षा स्तर मे वढोतरी लाने के लिए आवास सहायता योजना यानि आवास भत्ता योजना को लागु किया गया है| योजना के माध्यम से प्रदेश मे अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के मैट्रिक पास छात्रों को अपनी आगे की पढाई करने के लिए किराए पर निवास करना पडता है, ऐसे छात्रों को हर महीने सरकार दवारा आवास के लिए भत्ता प्रदान करेगी, ताकि छात्र पैसे की परवाह किए विना अपनी पढाई पूरी कर सके| कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ और इसके अंतर्गत आवेदन कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा| तो आइए जानते हैं – आवास सहायता योजना के वारे मे|
MP Awas Sahayata Yojana
मध्य प्रदेश सरकार दवारा राज्य मे अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के गरीब छात्रो के कल्याण के लिए आवास सहायता योजना को शुरू किया गया है| इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के उन छात्रों को आवास भत्ता दिया जाएगा, जिन्हें अध्ययन करने के लिए किराए पर निवास करना पड़ता है। आपको वता दें कि प्रदेश में कई छात्र ऐसे हैं जिनके घर से कॉलेज बहुत दूर होता है और उन्हें शिक्षा लेने के लिए कॉलेज के आसपास ही किसी किराए के मकान मे रहना पड़ता है। ऐसे छात्रों को सरकार दवारा अपनी पढाई जारी रखने के लिए आवास आवास भत्ता प्रदान करेगी|
आवास सहायता योजना का अवलोकन
योजना का नाम | आवास सहायता योजना |
किसके दवारा शुरू की गई | मध्य प्रदेश सरकार दवारा |
विभाग | अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग |
लाभार्थी | राज्य के SC / ST वर्ग से सवन्ध रखने वाले छात्र |
प्रदान की जाने वाली सहायता | आवास भत्ता प्रदान करना जो अध्ययन हेतु किराए पर निवास कर रहे हैं| |
आवास भत्ता राशि | 1000/- से 2000/- रूपए |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | Click Here |
आवास भत्ता सहायता योजना का उद्देश्य
योजना का मुख्य उद्देश्य अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के गरीब परिवारों से संबंध रखने वाले उन विद्यार्थियों को आवास भत्ता प्रदान करना है, जो पोस्ट मैट्रिक के बाद पढ़ने के लिए अपने क्षेत्र से बाहर जाकर किराए के रूम मे रहते हैं|
योजना के अंतर्गत मिलने वाली आर्थिक सहायता (आवास भत्ता)
सरकार द्वारा मध्य प्रदेश के भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर एवं उज्जैन जैसे नगरों में पढाई करने वाले छात्रों को हर महीने ₹2000 की दर से आवास भत्ता प्रदान करेगी। जिले में रहकर पढ़ने वाले ऐसे छात्रों को 1250/- रूपए एवं तहसील/ विकासखंड स्तर पर अध्ययन करने वाले छात्रों को 1000/- रूपए आवास भत्ते के रूप में दिए जाएंगे। लाभार्थीयों को दिए जाने वाली भत्ते की राशि सीधे उनके बैंक खाते मे जमा की जाएगी|
मध्य प्रदेश पशुपालन लोन योजना
आवास सहायता योजना के मुख्य पहलु
आवास सहायता योजना अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के छात्रों को आवास भत्ता प्रदान करती है| ऐसे परिवारों से सवन्ध रखने वाले वे छात्र जिन्होंने 10 वीं और 12 वीं की पढाई पूरी कर ली है और वे आगे की पढाई करने के लिए कॉलेज मे एडमिशन लेते हैं| पर कुछ इलाके ऐसे हैं, जहाँ पर कॉलेज नहीं है और वहां पर उन्हे रहने के लिए किराए का रूम लेना पड़ता है| घर की आर्थिक सिथति अच्छी न होने से ऐसे छात्रों को अपनी पढाई अधूरी छोड़नी पडती है, जिसके चलते आगे की पढाई करने का सपना इनका अधूरा रह जाता है| इस सिथति से निपटने के लिए राज्य सरकार दवारा ऐसे छात्रों (SC / ST) को हर महीने आवास भत्ता प्रदान करेगी, ताकि ये छात्र अपनी पढाई विना किसी परेशानी के पूरी कर सके|
मध्य प्रदेश आवास सहायता योजना के लिए पात्रता
- आवेदक को मध्य प्रदेश राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए|
- लाभार्थी विद्यार्थी होना चाहिए और वह अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग से होना चाहिए|
- विद्यार्थी दवारा शासकीय अथवा मान्यता प्राप्त अशासकीय महाविद्यालयों में नियमित विद्यार्थी के रूप में प्रवेश लिया होना चाहिए|
- आवेदक छात्र किराए के कमरे या प्राइवेट छात्रावास में निवास कर रहा होना चाहिए|
- परिवार की वार्षिक 6 लाख प्रतिवर्ष या इससे कम होनी चाहिए|
- एक ही स्थानीय निकाय (नगरीय निकाय/ग्राम पंचायत) की भौगोलिक सीमा में महाविद्यालय या विद्यार्थी का निवास स्थित नहीं होना चाहिए।
आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- 10वीं एवं 12वीं कक्षा की मार्कशीट
- विद्यार्थी जिस कक्षा में पढ़ रहा है उसका प्रमाण पत्र
- SC/ ST का प्रमाण पत्र (जिस वर्ग से विद्यार्थी संबंध रखता हो)
- मकान मालिक शपथ पत्र एवं एग्रीमेंट
- बैंक खाता
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नम्वर
MP आवास सहायता योजना के लाभ
- आवास सहायता योजना की शुरुआत मध्य प्रदेश सरकार दवारा राज्य के SC/ ST वर्ग के छात्रों के कल्याण के लिए शुरू की गई है|
- इस योजना के जरिए किराए पर रहने वाले छात्रों को सरकार दवारा 1000 से ₹2000 की दर से नियमानुसार आवास भत्ता उपलब्ध करवाया जाएगा|
- लाभार्थीयों को दिया जाने वाला ये भत्तासीधे उनके बैंक खाते मे DBT मोड के जरिए जमा किया जाएगा|
- इस योजना का संचालन अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति कल्याण विभाग द्वारा किया जाएगा|
- इस योजना का लाभ लेने के लिए विद्यार्थी को प्रतिवर्ष अपना आवेदन का नवीनीकरण करना होगा|
- अब राज्य के मेधावी गरीब छात्रों को अपने क्षेत्र या ग्राम से बाहर जाकर पढ़ने के लिए किराए के मकानो मे रहने के लिए आर्थिक तंगी का सामना नही करना पडेगा|
- इस योजना से कॉलेज छोड़ने वाले विद्यार्थियों की दर में कमी आएगी।
मध्य प्रदेश आवास सहायता योजना की मुख्य विशेषताएं
- SC / ST वर्ग के छात्रों को आवास भत्ताप्रदान करना
- राज्य मे शिक्षा के स्तर मे वढोतरी लाना
- पात्र लाभार्थीयों को आत्म-निर्भर व सशकत वनाना|
MP आवास सहायता योजना के लिए कैसे करे आवेदन
- सवसे पहले पात्र लाभार्थी को अधिकारिक वेबसाइट पे जाना होगा|
- उसके बाद आपको Awas Sahayta Yojanaवाले लिंक पे किलक करना है|
- अब आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा|
- जिसमे आपको पुछी गई सारी जानकारी दर्ज करनी है और आवश्यक दस्तावेज भी अपलोड करने हैं|
- सारी प्रक्रिया होने के बाद आपको अंत मे Submit के बटन पे किलक कर देना है|
- इस प्रक्रिया का पालन करके आपके दवारा योजना के अंतर्गत सफलतापूर्वक आवेदन कर दिया जाएगा|
आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगए तो कॉमेट और लाइक जरूर करे|