आयुष्मान भारत योजना 2019| पूरी प्रक्रिया | ऑनलाइन आवेदन

आयुष्मान भारत योजना 2019 | Ayushman Bharat Scheme

logo

आयुष्मान भारत योजना 23 सितंवर 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी दवारा लांच हुई है। ये योजना हेल्थ – इंयोशोरेंस स्कीम है। इस स्कीम के तहत भारत में रह रहे लगभग 10 करोड परिवारों को 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा मिल रहा है। इस योजना को पूरे भारत में पंडित दीन दयाल की जयंती पर 25 सितंबर 2018 को लागु कर दिया गया है। इस योजना से 50 करोड लोगों का मुफ्त इलाज कराया जाएगा। ये योजना अब तक की सवसे वडी योजना है।

image1

आयुष्मान भारत योजना का मुख्य उद्देश्य | Main objective of Ayushman Bharat scheme

आयुष्मान भारत योजना का मुख्य उद्देश्य भारत रह रहे हर वर्ग के लोगों का मुफ्त इलाज करवाना है ताकि किसी व्यकित की बिमारी के चलते मौत न हो। इस योजना के चलते 2025 तक हर भारतीय होगा रोग मुक्त ।

Admit Card 2019 – Download 

आयुष्मान भारत योजना के लाभ | Benefits of Ayushman Bharat Scheme

  • इस योजना से हर भारतीयों का मुफ्त इलाज होगा और 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा करवाया जाएगा।
  • ये योजना शहरी और ग्रामीण दोनों के लिए चलाई गई है। ताकि अमिर और गरीव के भेदभाब को मिटाया जा सके।
  • इस योजना के चलते अब किसी गरीब की बिमारी के चलते मौत नहीं होगी।
  • अस्पताल में मरीजों को मुफ्त दवाइयां भी उपलब्ध होगीं।
  • इस योजना में देश के 74 करोड़ परिवारों को अस्पताल में इलाज कराने का खर्च नहीं देना होगा।
  • 5 सदस्यों के हिसाब से, इस योजना से देश के 50 करोड़ से अधिक लोग लाभान्वित होंगे।
  • इस योजना के त‍हत जिला अस्‍पतालों में सुविधांयों को बढाया जाएगा।
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए 1200 तक का प्रीमियम साल में भरना होगा।
  • इस योजना के त‍हत व्‍यक्‍त‍ि सरकारी और निजी अस्‍पतालों में अपना इलाज करवा सकते है।
  • इस योजना से टीवी रोगियों के लिए जरुरतमंद सामग्री प्रदान करने के लिए 600 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।
  • आयुष्मान भारत योजना का लाभ लेने के लिए सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना के आंकड़ों के आधार पर इस्तेमाल होगी।

2

आयुष्मान भारत योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन | Online Apply for Ayushman Bharat scheme

  • इस योजना से जुडने के लिए आवेदक को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
  • उसके लिए आवेदक अधिकारिक वेब साइट पे जाएं। 
  • आप यहां लोगिन करें और आगे वढें।
  • अब आप Ayushman Bharat scheme लिंक वाले वटन पे किल्क करें।
  • किल्क करते ही एक नया फार्म खुल के आएगा।
  • आपको इस फार्म में सारी जानकारी भरनी है। उसके वाद आपको सबमिट बटन पे किल्क करना है।
  • अगर आपको फार्म भरते हुए कोई दिक्क्त आ रही है तो आप इस नंवर पर संपर्क 14555 कर सकते हैं। आपकी समस्या का समाधान किया जाएगा।
  • आप ये फार्म सुविधा सेंटर जाकर भी भरवा सकते हो।

आयुष्मान भारत योजना का लाभ लेने के लिए अस्पताल खोजें/ Search the hospital to take advantage of Ayushman Bharat Scheme

  • इस योजना का लाभ लेने के लिए आप —- यहां किल्क करें
  • यहां किल्क करते ही आप अपनी पंसद का अस्पताल की खोज कर सकते हैं। जहां आपको ट्रिटमेंट करवाना है।
  • उसके लिए आपको ये फार्म भरना है। उसके बाद ही आप अपना मुफ्त इलाज करवा सकते हो।

आयुष्मान भारत योजना के लिए जरुरी दस्तावेज  |Documents required for Ayushman Bharat Scheme 

  • बैंक खाता
  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंवर आधार कार्ड के साथ लिंक होना चाहिए।
  • आय प्रमाण पत्र
  • पहचान पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो

आयुष्मान भारत योजना के लिए प्राप्त पात्रता |Eligibility for Ayushman Bharat Scheme

  • आवेदक भारत का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक की आयु 16 – 59 वर्ष होनी चाहिए।
  • परिवार की मुखिया महिला होनी चाहिए।
  • ऐसे परिवार जो दिहाड़ी लगाते हैं, जिनके पास प्राप्त मात्रा में जमीन नहीं है / ऐसे लोग इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र होगें।
  • ऐसे लोग भी इस योजना का लाभ उठाएंगे जो छोटा- मोटा काम करतें हैं।

आयुष्मान भारत योजना के प्रमुख सेंटर | Main Center of Ayushman Bharat Scheme

  • छत्तीसगढ़ – 1000,
  • गुजरात – 1185,
  • राजस्थान – 505,
  • झारखंड – 646,
  • मध्यप्रदेश – 700,
  • महाराष्ट्र – 1450,
  • पंजाब – 800,
  • बिहार – 643,
  • हरियाणा – 255 सेंटर हैं, जहां पर आपका इलाज मुफ्त होगा। वाकि राज्यों में अभी काम चला हुआ है।

आयुष्मान भारत योजना लाभार्थी सूची में अपना नाम देखें | View your name in Ayushman Bharat Scheme Beneficiary List           

1

  • अब आप पेज ऑपन होने पर मोबाइल नम्वर / केप्चा कोड/ जनरेट OTP वाले विकल्प का चयन करें, और आगे वढें।
  • अब आपको आपके मोबाइल फोन पर OTP आया होगा वो आपको भरना है। उसके बाद आप सबमिट बटन पे किल्क करें।
  • अब आप अगले पेज में आ गए हैं यहां आपको राज्य के नाम का चयन करना है।
  • आप अपने राज्य का नाम सर्च करके भी खोज सकते हो।
  • आप अपना नाम मोबाइल नंवर/ राशन कार्ड/ आदि से सर्च करके खोज सकते हो।
  • उसके बाद आप खोज बटन पे किल्क करें।
  • अब आप अपने परिवार का चयन करके परिवार विवरण पर किल्क करें।
  • इसके बाद परिवार के सदस्यों का विवरण/ अन्य जानकारी आपके कम्पयूटर स्क्रीन पर आ जाएगी।
  • इसके अलावा ये सारी जानकारी आपको इस नंवर से — 14555 भी प्राप्त हो जाएगी।

आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड बनाने के लिए इस लिंक पर किल्क करें – Click here 

आयुष्मान भर्ती 2019 के लिए —  यहां किल्क करें

आशा करता हूं आपको इस आर्टीकल में सारी जानकारी मिल गई होगी। अगर आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और शेयर जरुर करें।