भूमि बैंक वेब पोर्टल | Bhumi Bank web Portal | कैसे देखें बिजनेस के लिए जमीन का नक्शा | How to see land map for business | कैसे मिलेगा लाभ | How to apply
जमीन खरीदकर अपने व्यवसाय को वढाने के लिए सरकार दवारा भूमि बैंक पोर्टल को लागु करने की अधिकारिक घोषणा की गई है। जिसे कुछ दिनों के भीतर शुरु कर दिया जाएगा। ये प्रक्रिया फिलहाल 06 राज्यों में लागु है। जिसे वाद में पूरे देश में शुरु कर दिया जाएगा। इस भूमि बैंक पोर्टल के जरिए लाभार्थी को ऑनलाइन जमीन खरीदने में आसानी होगी। जमीन खरीदकर वह अपना विजनेस शुरु कर सकता है। कैसे मिलेगा इस पोर्टल का लाभ और आवेदक कैसे ऑनलाइन जमीन खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा। तो आइए जानते हैं – भूमि बैंक पोर्टल के वारे मे।
भूमि बैंक पोर्टल | Bhumi Bank Portal
कोरोना महामारी के चलते कॉमर्स मिनिस्टर पीयूष गोयल दवारा इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए सरकार दवारा भूमि बैंक (Bhumi Bank) की ऑनलाइन शुरुआत करने हेतु भूमि बैंक पोर्टल को लॉंच करने की घोषणा की गई है। जिसके तहत बिजनेस को वढावा देने के लिए कुछ राज्यों में 5,00,000 हेक्टेयर क्षेत्र की पहचान की गई है। जहां पर उद्योग या बिजनेस किया जा सकता है। इस पोर्टल के जरिये कोई भी व्यक्ति दुनिया में कहीं भी बैठकर Google earth map के माध्यम से प्लॉट को देख सकता है और जमीन को खरीद भी सकेगा। अब तक 6 राज्यों ने आंकडो को साझा कर उद्द्योग के लिए जमीन की पहचान की गई है। जिसे अब अन्य राज्यों में विस्तार करने की योजना है। इससे कई फायदे देखने को मिलेगें। जैसे – लाभार्थीयों को जमीन खरीदने के लिए भागदौड नहीं करनी पडेगी, अब ऑनलाइन के जरिए घर बैठ कर ही जमीन खरीदी जाएगी। जमीन खरीदने के बाद व्यकित कोई व्यवसाय या बिजनेस शुरु कर सकता है। इससे व्यवसाय को वढावा मिलेगा और लाभार्थीयों की आय में भी सुधार होगा। साथ ही रोजगार के अवसर वढेगें, जिसमे जरुरतमंद और बेरोजगारों को रोजगार उपलव्ध होगा। गोयल के मुताविक “किसी भी व्यकित को जमीन को लेकर किसी प्रकार की चिंता निराधार है। पूरे देश में अलग-अलग उद्योगों के लिये पर्याप्त जमीन उपलब्ध है। मंत्रालय देश के विभिन्न भागों में उद्योग केंद्रित संकुल तैयार करने की दिशा में भी काम कर रहा है। जिसमें 16-17 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने केंद्र को प्रस्ताव भी भेज दिए गए हैं और श्रम मंत्रालय उन सिफारिशों को भी देख रहा है। ताकि राज्य श्रम कानून परिवेश को लागू करने की पेशकश कर सकें और जिसे लागू करना आसान हो। इसमें श्रमिकों के हितों का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा, साथ ही यह भी सुनिश्चित होगा कि उद्योगों को इन कानूनों को लागू करने में कठिनाई न हो।“ आयात और निर्यात करने के लिए व्यापार में पुनरूद्धार किया जाएगा। जिससे उद्योगों के लिये अनुपालन बोझ को कम करने के लिये भी प्रयास किए जा रहे हैं।“
भूमि बैंक पोर्टल का उद्देश्य
भूमि बैंक पोर्टल को लॉंच करने का मुख्य उद्देश्य घर बैठे पोर्टल के जरिए ऑनलाइन जमीन को खरीद कर व्यवसाय को स्थापित करना है।
Bhumi Bank Portal के लिए पात्रता
- देश के स्थायी निवासी
- व्यवसाय को चलाने के लिए जमीन खरीदने वाले लाभार्थी
भूमि बैंक पोर्टल के लाभ
- भूमि बैंक पोर्टल के जरिए इच्छुक लाभार्थी व्यवसाय को चलाने के लिए घर बैठे ही जमीन को खरीद सकते हैं।
- इस पोर्टल के जरिए लाभार्थी जहां भी जमीन लेना चाहता है, उसका भू नक्शा आ जाएगा।
- इस नक्शे के आकार को जूम करके छोटा या वडा किया जा सकता है।
- इसमें लाभार्थी को जमीन के संवध में सारी जानकारी मिल जाएगी।
- अगर लाभार्थी को जमीन अच्छी लगती है तो वह उसे खरीद भी सकता है।
- जमीन खरीदने के वाद लाभार्थी खुद का कोई भी व्यवसाय शुरु कर सकता है।
- इससे बेरोजगार लोगों के लिए रोजगार उपलव्ध होगा।
Bhumi Bank Portal की मुख्य विशेषताएं
- घर बैठे ऑनलाइन जमीन का नक्शा देखने की सुविधा
- जमीन खरीदने में मिलेगी सहायता
- जमीन खरीदकर व्यवसाय शुरु किया जाएगा
- बिजनेस को वढावा मिलेगा
- आय में सुधार होगा
- रोजगार सृजित होगें
- आर्थिक दशा में सुधार होगा।
भूमि बैंक पोर्टल के लिए कैसे करें आवेदन
[NOTE : गुजरात में शुरु भूमि बैंक पोर्टल के माध्यम से हम आपको वताएगें कि जमीन को ऑनलाइन कैसे खरीदा जाता है। जब ये प्रक्रिया पूरे राज्य में शुरु होगी तो लाभार्थी अपने राज्य के अनुसार इस पोर्टल् पर आवेदन कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं – गुजरात भूमि बैंक पोर्टल के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया]
- भूमि खरीदने या देखने के लिए लाभार्थी को अधिकारिक पोर्टल पे जाना है।
- अब आपको Type और Name सलेक्ट कर सर्च वाले ऑप्शन पे किल्क करना है।
- यहां किल्क करते ही आपके सामने सर्च की हुई land image आ जाएगी।
- अब आप अपने हिसाव से इसे जुम भी कर सकते हो।
- आपको Price की जानकारी चाहिए तो आपको land rates वाले वटन पे किल्क करना है।
- यहां किल्क करते ही आप अगले पेज में आ जाएगें।
- यहां आपको Rates की जानकारी के लिए Pdf file डाउनलोड करनी होगी।
- डाउनलोड होने के बाद आपके दवारा सर्च की गई land की सारी डिटेल्ट्स और price की जानकारी मिल जाएगी।
- उसके बाद आप अपनी सुविधा के अनुसार जमीन को खरीद सकते हो।
- जमीन खरीदने के लिए लभार्थी को टोल फ्री नंवर पर संपर्क करना होगा।
{1800 233 1847} यहां पर संपर्क कर आपको भूमि बैंक पोर्टल का लाभ मिल जाएगा। - इस तरह आपके दवारा भूमि बैंक पोर्टल पर आवेदन प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूरा कर दिया जाएगा और आपको जमीन लेने के लिए कहीं भी नहीं जाना पडेगा। ये सुविधा आपको इस पोर्टल के जरिए ही मिल जाएगी।
महत्वपूर्ण डाउनलोड
आशा करता हूं आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी। आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें।
Last Updated on June 16, 2021 by Abinash