बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन | Ration Card : आवेदन फॉर्म PDF | एप्लीकेशन स्टेटस

 

|| Bihar Ration Card Form | बिहार नया राशन कार्ड अप्लाई ऑनलाइन | Apply New Ration Card Bihar | Bihar Ration Card Apply In Hindi | बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | Download Bihar Ration Card Form PDF || बिहार सरकार दवारा राज्य के नागरिको को राशन कार्ड वनाने के लिए ऑनलाइन सुविधा प्रदान की गई है| जिसके जरिये राज्य का कोई भी नागरिक राशन कार्ड के लिए अब ऑनलाइन आवेदन कर सकता है| ऑनलाइन सुविधा मिलने से नागरिको को सरकारी कार्यालयो के चक्कर काटने से मुकित मिलेगी| कैसे मिलेगा इस सुविधा का लाभ और इसके अंतर्गत आवेदन कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढ्ना होगा| तो आइए जानते हैं – बिहार राशन कार्ड के वारे मे|

Bihar Ration Card

Bihar Ration Card

बिहार के नागरिको को डिजिटल वनाने और उन्हे ऑनलाइन सुविधा का लाभ देने के लिए बिहार सरकार दवारा राशन कार्ड वनाने की प्रक्रिया को पूरी तरह से ऑनलाइन किया गया है| अब राज्य का कोई भी आवेदक आधिकारिक वेबसाइट पे जाकर राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं| प्रदेश के लोगो को ऑनलाइन सुविधा मिलने से अब उन्हे सरकारी कार्यालयो मे नही जाना पडेगा और न ही उन्हे राशन कार्ड प्राप्त करने के लिए कार्यालयों के वार-वार चक्कर काटने पड़ेंगे| राशन कार्ड की सुविधा को ऑनलाइन प्रदान करने से नागरिको के समय और धन की वचत होगी और प्रणाली मे पारदर्शिता भी आएगी|

बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन

बिहार राशन कार्ड के लिए आवेदन ऑनलाइन होगा| जिनहोने ऑनलाइन आवेदन किया होगा, उनके राशन कार्ड वताए गए पते पे उनके घर पे आएंगे| उसके बाद इस राशन कार्ड के ज़रिये लोगो को रियायती दरों पर खाद्य पदार्थ जैसे चीनी ,चावल ,गेहू आदि उपलब्ध करवाई जाएगी, जिससे गरीब लोगो के जीवन यापन मे सुधार आएगा|

बिहार राशन कार्ड – Latest Update

राज्य में नए राशन कार्ड को बनाने की प्रक्रिया को तेज कर दिया गया है| जिसके लिए आवेदन ऑनलाइन रूप से स्वीकार किए जा रहे हैं| जिस भी आवेदक दवारा राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन किया गया है, तो ये राशन कार्ड मात्र 30 दिनों में ही बन जाएंगे | अब लाभार्थीयों को राशन कार्ड प्राप्त करने के लिए अधिक समय का इंतजार नही करना पडेगा| अगर आपने अभी भी राशन कार्ड नहीं बनवाया है तो आप जल्द ही राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है |

Bihar Ration Card का अवलोकन

योजना का नामबिहार राशन कार्ड
किसके दवारा शुरू की गईबिहार सरकार दवारा
विभागखाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, बिहार
लाभार्थीराज्य के नागरिक
प्रदान की जाने वाली

सहायता

राशन कार्ड वनवाने के लिए ऑनलाइन सुविधा प्रदान करना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन / ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइटepds.bihar.gov.in

मुख्य पहलु

बिहार सरकार द्वारा बिहार राशन कार्ड वनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया है। अब बिहार के नागरिक साल में किसी भी दिन अपना राशन कार्ड बनवा सकते हैं । अब नई प्रक्रिया के अंतर्गत राशन कार्ड ठीक वैसे ही बनेगा जैसे वोटर आईडी कार्ड बनता है। खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा यह बताया गया है बिहार हमारे देश का पहला ऐसा राज्य है जिसने राशन कार्ड बनवाने की प्रक्रिया को बेहद सरल वना दिया है। पिछले वर्ष कोरोना-वायरस के चलते बिहार सरकार द्वारा 23.5 लाख नए राशन कार्ड बनवाए गए और जून के बाद दिसंबर 2020 तक राशन कार्ड बनवाने की संख्या 01 लाख तक तय की गई|

राज्य में 1 करोड़ 76 लाख Ration Card धारक हैं। जिन्हें सरकार द्वारा हर महीने राशन की सुविधा दी जाती है। बिहार में प्रतिमाह 4.25 लाख मैट्रिक टन चावल और गेहूं की आवश्यकता होती है। यह गेहूं और चावल हर गरीब नागरिक तक बिहार सरकार द्वारा पहुंचाए जाते हैं, ताकि लोगो को अन्न की कमी महसूस न हो और सवको पात्रता के आधार पर राशन मिल सके|

बिहार राशन कार्ड आधार सीडिंग की प्रक्रिया में तेजी

विभाग द्वारा यह जानकारी प्रदान की गई है कि Ration Card को आधार कार्ड से जोड़ा जाएगा। जिसके लिए आधार सीडिंग का काम तेज कर दिया गया है। अब प्रतिदिन 1000 से 1200 आधार सीडिंग राज्य में पूरे किए जा रहे हैं। राज्य मे जिनका राशन कार्ड आधार कार्ड से जुड़ा होगा, उन्हे ही राशन प्रदान किया जाएगा|

बिहार राशन कार्ड के प्रकार

राशन कार्ड के मुख्यत 04 प्रकार हैं –

  1. BPL राशन कार्ड ये राशन कार्ड उन लोगो को दिया जाता है जो गरीबी रेखा से नीचे आते है |
  2. APL राशन कार्ड – APL राशन उन लोगो को प्रदान किया जाता है जो गरीबी रेखा के ऊपर आते है |
  3. अन्तोदय अन्न योजना (AAY Card) – इस योजना के तहत पात्र नागरिक को पीले रंग का राशन कार्ड दिया जाता है और ये राशन कार्ड केवल उन्हें दिया जाता है जो बहुत ही गरीब हैं|
  4. अन्नपूर्ण राशन कार्ड : ये राशन कार्ड केवल उन लोगो को दिए जाता है, जो वृद्ध हो चुके है और वृद्धा पेंशन ले रहे है |

बिहार राशन कार्ड का उद्देश्य

राज्य के नागरिको को नया राशन कार्ड वनाने के लिए सरकार दवारा ऑनलाइन सुविधा प्रदान करना है|

Bihar Ration Card के लिए पात्रता

  • आवेदक को विहार का स्थायी निवासी होना चाहिए
  • सभी वर्ग के नागरिक
आवश्यक दस्तावेज
  • आधार कार्ड
  • पत्र व्यवहार का पता
  • आय प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
बिहार राशन कार्ड के लाभ
  • राशन कार्ड का उपयोग पहचान पत्र के रूप में विभिन्न सरकारी कामों के लिए किया जाता है|
  • वोटर आईडी बनवाने के लिए और ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए भी राशन कार्ड की जरुरत होती है |
  • LPG के नए कनेक्शन के लिए भी राशन कार्ड की आवश्यकता होती है।
  • राशन कार्ड लैंडलाइन कनेक्शन / सिम कार्ड पाने के लिए भी उपयोग मे लाया जा सकता है|
  • राशन कार्ड के ज़रिये बिहार के लोग सस्ती दरों पर खाद्य प्रदार्थ जैसे गेहू, चावल ,केरोसिन तेल ,चीनी आदि प्राप्त कर सकेंगे|
  • जो लोग बिजली कनेक्शन लेना चाहते है वो राशन कार्ड के जरिये आसानी से सकेंगे|
  • राशन कार्ड का प्रयोग कई तरह के सरकारी कामों में भी किया जाता है|
  • इन सभी सुविधाओ का लाभ लेने के लिए राशन कार्ड की जरूरत होती है|
  • राशन कार्ड वनाने की प्रक्रिया ऑनलाइन है, जहाँ पे आवेदक आधिकारिक वेबसाइट पे जाकर ऑनलाइन मोड के जरिये आवेदन कर सकते हैं|
बिहार राशन कार्ड की मुख्य विशेषताएँ
  • राज्य के नागरिको को राशन कार्ड वनाने के लिए ऑनलाइन सुविधा प्रदान करना
  • ऑनलाइन सुविधा का लाभ राज्य के प्रत्येक वर्ग को प्रदान करना है, ताकि वो सस्ती दरों पर राशन की दुकानों से राशन का समान प्राप्त कर सके|
  • पात्र लाभार्थीयों को आत्म-निर्भर व सशक्त वनाना
बिहार राशन कार्ड के लिए कैसे करे ऑनलाइन आवेदन

Bihar Ration Card online

  • अब आपको RC Online वाले ओप्शन मे जाकर Apply For Online RC के विकल्प पे किलक करना है|

Bihar Ration Card login

  • उसके बाद आपके सामने Login Form खुलके आएगा|
  • जिसमे आपको Login ID / Password / capcha code दर्ज करने के बाद Login बटन पे किलक कर देना है|
  • उसके बाद आपके सामने आवेदन फार्म खुलके आएगा|

Bihar Ration Card form

  • जिसमे आपको पूछी गई सारी जानकारी भरनी है, और जरूरी दस्तावेज भी अपलोड करने हैं|

Bihar Ration Card application form

  • सारी प्रक्रिया होने के बाद आपको अंत मे Final Submit के बटन पे किलक कर देना है|
  • इस तरह आपके दवारा राशन कार्ड के लिए सफलतापूर्वक आवेदन करे दिया जाएगा|
  • इस प्रक्रिया का पालन करके आप पोर्टल पर Login कर सकोगे|
Bihar Ration Card Online Details कैसे प्राप्त करें

Bihar Ration Card RC Details

  • इस विकल्प पे किलक करने के बाद आप अगले पेज मे आ जाओगे|
  • अब आपको District और Ration Card Number को दर्ज करना है और Search के ऑप्शन पे किलक कर देना है।
  • Search के ऑप्शन पे किलक करते ही सवन्धित जानकारी आपके कम्प्यूटर स्क्रीन पे आ जाएगी|
बिहार राशन कार्ड के लिए ऑफलाइन आवेदन

Bihar Ration Card avaden form

  • अब आपके सामने आवेदन PDF मे खुलके आएगा| जिसे आपको डाउनलोड करके इसका प्रिंट आउट लेना है|
  • उसके बाद आपको इस फार्म मे पुछी गई सारी जानकारी ध्यानपूर्वक भरनी है, और जरूरी दस्तावेज भी फार्म के साथ अटैच करने हैं|
  • सारी प्रक्रिया होने के बाद आपको ये फार्म अंत मे अपने क्षेत्र के नजदीकी SDO कार्यालय में जाकर जमा करवा देना है|
  • उसके बाद कार्यालय के संबंधित अधिकारीयों के द्वारा आपके आवेदन पत्र और दस्तावेजों की जांच की जाएगी| सारी जानकारी सही पाए जाने के बाद ही आवेदक को राशन कार्ड प्रदान किया जायेगा।
  • इस तरह बिहार राशन कार्ड पंजीकरण करने की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी|
राशन कार्ड से संबंधित शिकायत पंजीकरण प्रक्रिया

Bihar Ration Card grievance

  • उसके बाद आपको Submit Grievance के ओप्शन पे किलक करना होगा| 

Bihar Ration Card grievance form

  • अब आपके सामने Grievance Form खुलके आएगा|
  • जिसमे आपको पुछी गई जानकारी दर्ज करनी है, और अंत मे Register के बटन पे किलक कर देना है|
  • इस प्रक्रिया का पालन करके आपके दवारा शिकायत दर्ज कर दी जाएगी|
शिकायत की स्थिति की जांच कैसे करें

Bihar Ration Card grievance status

  • अब आपको Know Grievance Status के विकल्प पे किलक करना है| 
  • उसके बाद आपके सामने अगला पेज खुलके आएगा|

Bihar Ration Card grievance status form

  • जिसमे आपको Grievance Reg. Id भरनी है|
  • उसके बाद आपको Get Status के बटन पे किलक कर देना है|
  • Get Status बटन पे किलक करते ही सवन्धित जानकारी आपके कम्प्यूटर स्क्रीन पे आ जाएगी|

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेट और लाइक जरूर करे|