बीमा सुगम पोर्टल | IRDAI Bima Sugam Portal : ऑनलाइन आवेदन | पात्रता व विशेषताऐं

 

|| Bima Sugam Portal | बीमा सुगम पोर्टल | Online Registration | Application Form | Benefits & Objective || देश के नागरिको को पॉलिसी खरीदने से सवनधित व अन्य सेवाओं का लाभ ऑनलाइन प्रदान करने के लिए बीमा सुगम पोर्टल को लॉन्च किया गया है| ये एक बीमा एक्सचेंज प्लेटफार्म है, जहाँ पर नागरिको को बीमा एक्सचेंज बीमा खरीदने, एजेंट पोर्टेबिलिटी और दावा निपटान जैसी सभी बीमा सुविधाएं ऑनलाइन उपलब्ध करवाई जाती हैं| कैसे मिलेगा इस पोर्टल का लाभ और इसके अंतर्गत आवेदन कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा| तो आइए जानते हैं – बीमा सुगम पोर्टल के वारे मे|

Bima Sugam Portal

Bima Sugam Portal

Bima Sugam एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है| इस पोर्टल के जरिए सभी बीमा पॉलिसी को लिस्ट किया जाता है और ग्राहक अपनी पसंद की बीमा पॉलिसी चुन सकते हैं। इसके अलावा पॉलिसी होल्डर अपनी सभी पॉलिसी को एक ही प्लेटफॉर्म पर एक्सेस कर सकते हैं और क्लेम सेटलमेंट की भी सुविधा लाभार्थीयों को मिलती है|

मुख्य पहलु

भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण एक नए बीमा प्लेटफार्म ‘बीमा सुगम’ (Bima Sugam) पर कार्य कर रहा है| यह एक वन स्टॉप सॉल्यूशन है, जिसके जरिए नागरिक सभी कंपनियों के बीमा उत्पादों को एक ही जगह से ले सकेंगे| जिसके लिए पहले ही सैंडबॉक्स में नियमों में संशोधन शुरू कर दिया गया है जो इनोवेशन में मदद करेगा| इससे उन स्टार्ट-अप्स को प्रोत्साहन मिलेगा, जो नए समाधान लेकर आ रहे हैं| देश में मौजूदा समय में स्वास्थ्य बीमा का बाजार करीब 60,000 करोड़ रुपये का है| अनुमान है कि आने वाले कुछ वर्षों में यह 30-35 फीसदी की दर से सालाना बढ़ेगा, जो पिछले 05 सालों में करीब 19 फीसदी सालाना की रही है|

बीमा सुगम पोर्टल का अवलोकन

पोर्टल का नामबीमा सुगम पोर्टल
किसके दवारा शुरू की गईभारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण द्वारा 
लाभार्थीदेश के नागरिक
योजना के तहत प्रदान की जाने वाली सहायतापॉलिसी खरीदने से लेकर क्लेम सेटेलमेंट तक की सुविधा ऑनलाइन प्रदान करना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटजल्द शुरू की जाएगी

बीमा सुगम पोर्टल का उद्देश्य

पोर्टल का मुख्य उद्देश्य देश के सभी नागरिकों को पॉलिसी खरीदने से लेकर क्लेम सेटेलमेंट तक की सुविधा ऑनलाइन उपलव्ध करवाना है और उन्हे पोर्टल पर विभिन्न सुविधाओं का लाभ प्रदान करने के लिए प्रेरित करना है|

Bima Sugam Portal

पोर्टल पर उपलव्ध सेवाएं

  • पॉलिसी खरीदना
  • पॉलिसी के लिए प्रीमियम
  • कैलकुलेटर का इस्तेमाल
  • बीमा क्लेम सेटेलमेंट
  • एजेंट पोटेबिलिटी 
  • पॉलिसी पोर्टेबिलिटी 
  • E-BIMA
  • E-IA अकाउंट
  • नवीकरण
  • दावों का निपटारण

Demat फॉर्मेट में होगा अकाउंट 

इसमें हर पॉलिसी धारकों के लिए Demat फॉर्मेट में E-BIMA या E-IA अकाउंट की सुविधा दी गई है| इस पोर्टल मे लाभार्थी की security का खास ध्यान रखा गया है| जिसमे लाभार्थी को पॉलिसी का फिजिकल डॉक्यूमेंट्स सुरक्षित रखने की जरूरत नहीं होगी और न ही उन्हे रिन्यूअल के लिए पेपरवर्क की जरूरत पडेगी|

लाभार्थीयों के लिए बीमा क्लेम करना आसान होगा 

बीमा सुगम प्लेटफ़ॉर्म के जरिए पॉलिसी धारको और उसकी पारिवारिक बीमा पॉलिसियों को एक जगह पर ही एक्सेस करने की सुविधा दी जाएगी| जहाँ पर लाभार्थीयों को एक ही जगह पर सभी जानकारियां उपलब्ध करवाई जाएगी| जिससे नॉमिनी/लाभार्थियों के लिए क्लेम सेटलमेंट आसान हो जाएगा| इस सुविधा से धोखाधड़ी पर रोक लगाई जा सकेगी|

बीमा सुगम से बीमा पॉलिसी की खरीद कौन कर सकता है

इंश्योरेंस वेब एग्रीगेटर जैसे पॉलिसी बाजार, ब्रोकर, बैंक और बीमा एजेंट जैसे एग्रीगेटर ‘बीमा सुगम’ के जरिए व्यक्तियों को बीमा पॉलिसियों को बेचने के मामले में मध्यस्थ के रूप में काम करेंगे| इसके अलावा कोई भी व्यक्ति व्यक्गित रूप से ‘बीमा सुगम’ के माध्यम से लाइफ, मोटर या हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीद सकता है|

बीमा सुगम की निगरानी

BIMA सुगम एक्सचेंज की निगरानी IRDA द्वारा की जाएगी| ईज ऑफ डूइंग बिजनेस और सब्सिडी वाले प्रीमियम पर सभी को लाइफ और हेल्थ उपलब्ध कराने के क्रम में पॉलिसीधारकों के लिए बीमा सुगम के जरिए आसपास बहुत सारे समाधान होंगे| इसका एक्सेस बीमाकर्ता, एजेंटों, बिचौलियों और कस्टमर्स के पास होगा| यह UIDAI, NSDL, CDSL के साथ लिंक होगा|

कम होगा ब्रोकर्स का कमीशन

  • इस प्लेटफॉर्म की मदद से ग्राहकों को बिचौलियों को ज्यादा कमीशन नहीं देना पड़ेगा| इसके लिए आवेदक उचित प्रीमियम मूल्य पर बेस्ट प्रॉडक्ट का चयन कर सकते हैं|
  • इस प्लेटफॉर्म के जरिए सीधे खरीदी गई पॉलिसियों के लिए प्रीमियम पर छूट मिलेगी| 
  • यह प्लेटफॉर्म इंश्योरेंस-सेलिंग इकोसिस्टम के एंड-टू-एंड डिजिटलीकरण पर जोर देगा|
  • पॉलिसी धारकोंके पास उनके ई-बीमा या ई-बीमा खाते होंगे जहां वे अपनी पॉलिसीज देख सकेंगे और क्लेम फाइल भी कर सकेंगे|

पोर्टल मे प्रवेश करने के लिए KYC आवश्यक   

जब ग्राहक पोर्टल में प्रवेश करेंगे तो, उनसे आधार नंबर मांगा जाएगा| उसके लिए KYC आधार के माध्यम से पूरी की जाएगी| आवेदक दवारा आधार नंबर डालते ही KYC जनरेट हो जाएगी| इस पोर्टल में ग्राहकों की गोपनीयता का पूरा ख्याल रखा जाएगा और उनकी निजी जानकारी गुप्त रखी जाएगी| भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) के अध्यक्ष देबाशीष पांडा ने कहा कि सभी पॉलिसी बीमा रिपॉजिटरी में दर्ज होंगी| इसे अनिवार्य बनाया जाएगा| यह पॉलिसी नंबर के आधार पर बिना किसी कागजी कार्रवाई के दावों के निपटान में मदद करेगा|

बीमा सुगम के हिस्सेदार

portal

बीमा सुगम पोर्टल के लाभ

  • देश के नागरिको के कल्याण के लिए बीमासुगम पोर्टल को लॉन्च किया गया है|
  • इस पोर्टल के जरिए अपने और परिजनों के सभी इंश्योरेंस पॉलिसियों को अपनी पसंद के इंश्योरेंस रिपॉजिटरी में एक साथ रखने की सुविधा मिलेगी|
  • यह बीमा एक्सचेंज बीमा खरीदने, दावा निपटान, बीमा और एजेंट पोर्टेबिलिटी आदि जैसी सभी बीमा सुविधाएं प्रदान करता है|
  • देश के सभी नागरिकों को किफायती दर पर स्वास्थ्य बीमा (Health Insurance) उपलब्ध कराने की कोशिश कर रहा है. जिससे लोगों को इस बीमा सुगम एक्सचेंज के तहत कई सुविधाओं का लाभ आसानी से मिल सकेगा| 
  • बीमा सुगम एक्सचेंज लोगों को पॉलिसी खरीदने से लेकर क्लेम सेटेलमेंट तक की सुविधा प्रदान करता है|
  • बीमा सुगम एक्सचेंज प्लेटफॉर्म पर ही सभी इंश्योरेंस कंपनियों के प्रोडक्ट मिलेंगे| 
  • बीमा सुगम पर एजेंट के लिए पॉलिसी बेचने का भी विकल्प होगा| 
  • इंश्योरेंस प्लेटफार्म की मॉनिटरिंग आईआरडीए करेगी|
  • बीमा धारकइसमें अपने सभी हेल्थ इंश्योरेंस, व्हीकल इंश्योरेंस, लाइफ इंश्योरेंस सुरक्षित रख सकेंगे|
  • इंश्योरेंस पॉलिसी की डिटेल डिजिटल होने से बैंक बीमा पॉलिसी के आधार पर आसानी से लोन दे सकेंगे|
  • इससे पॉलिसीधारक पॉलिसी शुरू होने की तारीख, मैच्योरिटी स्थिति, नामांकन, पता, नियम और शर्तों के बारे में जानकारी ले सकेंगे| 
  • बीमा सुगम एक्सचेंज में लाइफ इंश्योरेंस काउंसिल की हिस्सेदारी 30 प्रतिशत, जनरल इंश्योरेंस काउंसिल की हिस्सेदारी 30 प्रतिशत, ऑनलाइन पीएसबी की हिस्सेदारी 35 फीसद और ब्रोकर एसोसिएशन की हिस्सेदारी 5 प्रतिशत है|

Bima Sugam Portal की मुख्य विशेषताऐं

  • ‘बीमा सुगम’ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जहां लाइफ और जनरल इंश्योरेंस पॉलिसी उपलब्ध होंगी|
  • पॉलिसी होल्डरसभी इंश्योरेंस सर्विसेज को एक ही प्लेटफॉर्म पर एक्सेस कर सकेगा|
  • इसके जरिए इंश्योरेंस सेक्टर में ग्राहकों के साथ होने वाले धोखाधड़ी के मामले रूकेंगे|

बीमा सुगम पोर्टल के लिए पात्रता

  • आवेदक को देश का स्थायी निवासी होना चाहिए|
  • सभी वर्ग के लोग पोर्टल पर उपलव्ध सेवाओं का लाभ लेने के लिए पात्र हैं|

आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • स्थायी प्रमाण पत्र
  • KYC
  • बैंक खाता
  • पासपोर्ट साइज फ़ोटो
  • मोबाइल नम्वर

बीमा सुगम पोर्टल पर कैसे करे ऑनलाइन आवेदन

जो आवेदक पोर्टल के अंतर्गत ऑनलाइन मोड के जरिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हे अभी थोड़ा इंतजार करना होगा, क्योंकि अभी पोर्टल को शुरू करने की घोषणा की गई है| पोर्टल पर आवेदन करने के लिए जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट को शुरू किया जाएगा | उसके बाद ही लाभार्थी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे| रजिस्ट्रेशन होने के बाद ही वे पोर्टल पर उपलव्ध सेवाओं का लाभ भी प्राप्त कर सकेंगे|

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कॉमेट और लाइक जरूर करे|