CG Charan Paduka Yojana 2024 : ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, आवेदन फार्म

CG Charan Paduka Yojana : छत्तीसगढ़ मे बिधानसभा चुनावों मे BJP भारी बहुमत से जीत चुकी है, तो अब वहाँ पे चरण पादुका योजना शुरू की जाएगी| Charan Paduka Yojana के जरिए तेंदूपता संग्राहको आर्थिक लाभ प्रदान किया जाएगा| जिससे उनकी आर्थिक सिथति वेहतर वनेगी| कैसे मिलेगा Chhattisgarh Charan Paduka Scheme का लाभ | इस योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे किया जाएगा और आवेदन फार्म को डाउनलोड कैसे किया जाएगा| उसके लिए आपको ये आर्टिकल अंत तक पढना होगा|

CG Charan Paduka Yojana 2024

Chhattisgarh Charan Paduka Yojana 2024

छत्तीसगढ़ मे चुनवो से पहले गृह मंत्री ने घोषणा की थी कि अगर भाजपा सरकार विधानसभा चुनाव जीतेगी तो वहाँ पे चरण पादुका योजना फिर से शुरू की जाएगी| क्योंकि जब छत्तीसगढ़ मे कांग्रेस की सरकार की थी तव वहाँ पे Charan Paduka Yojana को बंद कर दिया गया था| लेकिन अब भाजपा सरकार ने छत्तीसगढ़ मे दुवारा चुनाव जीत लिया है, तो ऐसे मे चरन पादुका योजना फिर से शुरू की जा रही है|

CG Charan Paduka Yojana 2024

चरण पादुका योजना का लाभ प्रदेश के तेंदूपता संग्रहण करने वाले लाभार्थियों को प्रदान किया जाएगा| इस योजना के माध्यम से तेंदूपता संग्राहक के लाभार्थियों को साड़ी, जूता, चप्पल आदि सामग्री के लिए आर्थिक राशि प्रदान की जाएगी| लाभार्थियों को मिलने वाली ये सहायता राशि सीधे उनके बैंक खाते मे DBT मोड के जरिए भेजी जाएगी| ताकि ज्यादा से ज्यादा लाभार्थी योजना का लाभ प्राप्त कर सके|

About Charan Paduka Scheme

योजना का नामछत्तीसगढ़ चरण पादुका योजना 
किसके दवारा शुरू की गईभाजपा सरकार दवारा
लाभार्थीराज्य के तेंदूपता संग्राहक
प्रदान की जाने वाली सहायता

आवेदन प्रक्रिया 

Official website

विभिन्न आइटम के लिए आर्थिक राशि प्रदान करना 

ऑनलाइन व ऑफ़लाइन 

जल्द शुरू की जाएगी 

छत्तीसगढ़ चरण पादुका योजना का उद्देश्य 

राज्य के तेंदूपता संग्राहको के जीवन स्तर को वेहतर बनाने के लिए उन्हे विभिन्न आइटम के लिए आर्थिक सहायता राशि उनके बैंक खाते मे जमा करना है, ताकि इन लाभार्थियों को योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया जा सके|

CG चरण पादुका योजना Items List

Charan Paduka Yojana के लिए लाभार्थियों को जो आइटम प्रदान की जाएंगी, उनकी राशि का विवरण इस प्रकार से है – 

Sr. No.ItemsRupees
1चप्पल बहनों के लिए195/-
2जूते भाइयों के लिए291/-
3साड़ी
4छाता200/-
5पानी की कुप्पी

 

Charan Paduka Yojana के तहत प्रदान की जाने वाली सहायता 

  1. छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना के अंतर्गत तेंदूपत्ता की खरीदी 5500 प्रति मानक बोरा के भाव से की जाएगी।
  2. इसके साथ ही 4500 रुपए बोनस भी तेंदूपत्ता संग्राहक भाई – बहनो को दिया जाएगा|

चरण पादुका योजना के लिए पात्रता | Eligibility

  • आवेदक को छत्तीसगढ़ राज्य का निवासी होना चाहिए|
  • तेंदूपता संग्राहक योजना का लाभ लेने के लिए पात्र होंगे|
  • लाभार्थी का बैंक खाता आधार से लिंक होना चाहिए|

CG Charan Paduka Yojana के लिए Important Documents

  1. आधार कार्ड 
  2. राशन कार्ड 
  3. स्थायी प्रमाण पत्र 
  4. आय प्रमाण पत्र 
  5. बैंक खाता विवरण 
  6. पासपोर्ट साइज फ़ोटो 
  7. मोबाइल नमवर 

CG Charan Paduka Yojana 2024 Online Registration

जो नागरिक चरण पादुका योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें कुछ समय इंतजार करना होगा। क्योंकि अभी तक आधिकारिक वेबसाइट शुरू नहीं हुई है| वेबसाइट लॉन्च होने के बाद ही आवेदक दिए गए लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

छत्तीसगढ़ चरण पादुका योजना आवेदन फार्म डाउनलोड 

आधिकारिक वेबसाइट के लॉन्च होने के बाद लाभार्थीयों को CG Charan Paduka Yojana आवेदन पत्र डाउनलोड करना होगा। फॉर्म डाउनलोड करने के बाद आपको उसका प्रिंट आउट लेना होगा| फिर आपको फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी भरनी होगी और मांगे गए दस्तावेजों को फॉर्म के साथ संलग्न करना होगा। इसके बाद आपको इस फॉर्म को संबंधित कार्यालय में जाकर जमा करना होगा।

Charan Paduka Scheme Helpline Number

नागरिकों की सुविधा के लिए सरकार द्वारा जल्द ही हेल्पलाइन भी शुरू किए जाएंगे| इसके बाद आवेदक दिए गए नंबर पर कॉल करके छत्तीसगढ़ चरण पादुका योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। जिन नागरिकों को फॉर्म भरने में कोई दिक्कत आ रही है तो आप अपनी समस्या बताकर उसका समाधान भी कर सकेंगे।

CG Charan Paduka Quick Links

Official WebsiteClick Here
RegistrationClick Here

 

आशा करता हूँ आपको छत्तीसगढ़ चरण पादुका योजना के सवंध मे सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कॉमेट और लाइक जरूर करे|