छत्तीसगढ़ राशन कार्ड नई लिस्ट 2022 | जिलेवार राशन कार्ड सूची | APL/ BPL/ AAY Ration List Online

|| CG Ration Card List | छत्तीसगढ़राशन कार्ड नई सूची ऑनलाइन चेक | District Wise Ration Card List | CG APL/ BPL Ration Card List || छत्तीसगढ़ राशन कार्ड लिस्ट को राज्य सरकार द्वारा ऑनलाइन जारी किया गया है। लिस्ट के ऑनलाइन होने से राज्य का नागरिक अपना नाम राशन लिस्ट मे आसानी से देख सकेंगे। राज्य के जिन लोगो ने अपना नया राशन कार्ड बनवाने के लिए या पुराने राशन कार्ड का नवीनीकरण करवाने के लिए आवेदन किया हुआ है अब वे सरकारी कार्यालय के चक्कर काटे विना आधिकारिक वेबसाइट के जरिये  Ration Card List में अपने और अपने परिवार के नाम की जांच कर सकते हैं| राशन कार्ड लिस्ट मे अपना ऑनलाइन कैसे देखे, ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढ्ना होगा| तो आइए जानते हैं – छत्तीसगढ़ राशन कार्ड नई लिस्ट के वारे मे|

Chhattisgarh Ration Card List

Table of Contents

Chhattisgarh Ration Card New List 

छत्तीसगढ़ के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के द्वारा सूची को सार्वजनिक बनाया गया है । छत्तीसगढ़ के जो इच्छुक लाभार्थी अपना और अपने परिवार का नाम इस राशन कार्ड नई सूची में देखना चाहते है तो वह खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग छत्तीसगढ़ की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आसानी से ऑनलाइन देख सकते है । जिन लोगो का नाम इस राशन कार्ड लिस्ट के अंतर्गत आएगा उन लाभार्थियों को ही इस राशन कार्ड के ज़रिये सरकार की तरफ से भेजे जाने वाले खाद्य पदार्थ जैसे गेहू ,चावल ,चीनी ,केरोसिन , दाल आदि सस्ती दरों पर अपने नज़दीकी राशन की दुकान से उपलव्ध करवाई जाएगी|

CG APL / BPL / AAY राशन कार्ड 

राशन कार्ड सूची में राशन कार्ड धारको के जिलेवार तथा गांव के अनुसार नाम शामिल किये गए है | जिसमे से छत्तीसगढ़ के APL, BPL, AAY राशन कार्ड सभी श्रेणियों के लोगो के लिए जारी किये गए है | राज्य के जिन नागरिको ने हाल ही मे APL राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन किया हुआ है, वह CG राशन कार्ड नई सूची में अपना व अपने परिवार का नाम आसानी से चेक कर सकते है| जिस आवेदक ने BPL राशन कार्ड के लिए अप्लाई किया है वह BPL राशन कार्ड नई लिस्ट में और जिसने AAY राशन कार्ड के लिए आवेदन किया हुआ है वह AAY राशन कार्ड लिस्ट में अपने व अपने परिवार के नाम की खोज कर सकते है |

छत्तीसगढ़ राशन कार्ड लिस्ट का अवलोकन

योजना का नामछत्तीसगढ़ राशन कार्ड नई लिस्ट
किसके दवारा शुरू की गईछत्तीसगढ़ सरकार दवारा
विभागखाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग
लाभार्थीराज्य के नागरिक
प्रदान की जाने वाली सहायताराज्य के लोगो को राशन कार्ड लिस्ट मे अपना नाम देखने के लिए ऑनलाइन सुविधा प्रदान करना|
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटkhadya.cg.nic.in

छत्तीसगढ़ राशन कार्ड के प्रकार

राशन कार्ड को सभी राज्यों के अनुसार 03 श्रेणियों मे बांटा गया है| जिसका विवरण इस प्रकार है –  

APL राशन कार्ड ये राशन कार्ड राज्य के उन परिवारों को प्रदान किया जाता है जो गरीबी रेखा से ऊपर जीवन यापन कर रहे है । इस राशन कार्ड वाले परिवारों को सरकार द्वारा राशन की दुकानो से 15 किलो प्रतिमाह राशन प्रदान किया जाता है|

BPL राशन कार्ड ये राशन कार्ड राज्य के उन परिवारों को प्रदान किये जाते है जो गरीबी रेखा से ऊपर जीवन यापन कर रहे है । इस राशन कार्ड वाले परिवारों को सरकार द्वारा 25 किलो प्रतिमाह राशन उपलब्ध करवाया जाता है|

AAY राशन कार्डये राशन कार्ड राज्य के उन परिवारों को प्रदान किया जाता है जो बहुत ही ज़्यादा गरीब है और जिनकी कोई भी निश्चत आय नहीं है| इस राशन कार्ड वाले परिवारों को सरकार द्वारा 35 किलो प्रतिमाह राशन उपलब्ध करवाया जाता है|

Chhattisgarh Ration Card Apply

छत्तीसगढ़ राशन कार्ड को खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण विभाग, छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा जारी किया जाता है। छत्तीसगढ़ राशन कार्ड के लिए आवेदन पत्र विभाग की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं और जिन लोगो ने अभी तक अपना राशन कार्ड नहीं बनवाया है वह लाभार्थी नए राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है । इसके बाद ही राज्य के लोगो को राशन कार्ड लिस्ट में अपना और अपने परिवार का नाम देखने की सुविधा प्रदान की जाएगी|

छत्तीसगढ़ जिलेवार राशन कार्ड लिस्ट | CG District Wise Ration Card List

CG khadya की आधिकारिक वेबसाइट पर जिलों के राशन कार्ड की लिस्ट ऑनलाइन उपलब्ध करवाई गई है| जिसमे से लाभार्थी अपने जिले के अनुसार घर बैठे ऑनलाइन नई सूची में नाम देख सकेंगे।

CG Ration Card New List

मुख्य पहलु | Key Aspects

छत्तीसगढ़ सरकार दवारा राज्य के सभी BPL परिवारों को 02 महीने (अप्रैल और मई) के लिए चावल उपलब्ध कराए जाएंगे। जिसके लिए सभी राशन दुकानों पर चावल का वितरण 1 अप्रैल 2020 से शुरू हो गया है। अब राज्य के सभी गरीब परिवार इस सुविधा का लाभ उठा सकते है और अच्छे से अपना जीवन व्यतीत कर सकते है ।

छत्तीसगढ़ राशन कार्ड नई लिस्ट का उद्देश्य

राज्य के नागरिको को आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से राशन कार्ड सूची को उपलब्ध करवाना है। ताकि नागरिक घर बैठे अधिकारी वेबसाइट के माध्यम से अपना नाम राशन कार्ड सूची में देख सके|

पात्रता | Eligibility

  • आवेदक को छत्तीसगढ़ राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए
  • सभी वर्ग के नागरिक जो राशन कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे पात्र हैं |

आवश्यक दस्तावेज

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • पत्र व्यवहार का पता
  • आय प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
छत्तीसगढ़ राशन कार्ड लिस्ट के लाभ
  • राशन कार्ड एक मुख्य दस्तावेज़ है । जिसका उपयोग आवेदक की पहचान के रूप में किया जाता है|
  • लोगो को ऑनलाइन सुविधा देने के लिए अब राशन कार्ड आसानी से वनाए जा सकते हैं|
  • जो लाभार्थी नया राशन कार्ड वनवाना चाहते हैं, या उसका नविनीकरण करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट के जरिये ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं|
  • जिन लोगो का नाम राशन कार्ड सूची मे आएगा, उन्हे सरकारी दुकानों से रियायती दरों पर खाद पदार्थ जैसे गेहू चावल ,चीनी ,केरोसिन ,दाल आदि प्रदान की जाएगी|
  • राशन कार्ड का इस्तेमाल ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने, बिजली कनेक्शन लेने के लिए या LPG के नए कनेक्शन के लिए इसकी आवश्यकता होती है|
  • अब राज्य के नागरिको को राशन कार्ड वनाने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे |
छत्तीसगढ़ राशन कार्ड नई लिस्ट ऑनलाइन कैसे देखे

CG Ration Card New List online

CG Ration Card List

CG Ration List

  • अब आपको जिला , शहरी /ग्रामीण, नगरीय निकाय /विकासखंड और वार्ड /पंचायत, गांब आदि को भरना होगा ।
  • उसके बाद आपको जानकारी देखे के बटन पर क्लिक कर देना है|
  • इस प्रक्रिया के बाद अगले पेज मे छत्तीसगढ़ राशन कार्ड लिस्ट खुल जायेगी ।
  • जिसमे आप छत्तीसगढ़ राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम खोज सकते हो|
जिलानुसार राशन कार्ड ऑनलाइन सूची कैसे देखे

CG Ration district List

CG Ration card district List

  • अब आपके सामने अगले पेज मे जिलानुसार राशन कार्ड सूची खुल जाएगी |
राशन कार्ड की जानकारी देखने की प्रक्रिया

CG Ration card

 

  • जिसमे आपको राशन कार्ड का नम्वर भरने के बाद खोजे बटन पे किलक कर देना है|
  • खोजे बटन पे किलक करते ही सवन्धित जानकारी आपके कम्प्यूटर स्क्रीन पे आ जाएगी|
राशन कार्ड हितग्राहियों की विस्तृत जानकारी देखने की प्रोसेस

CG Ration card labharthi liist

  • उसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा|
  • जिसमे आपको अपने जिले का चयन करना होगा।

CG Ration card labharthi list online

  • फिर आपको अपने विकासखंड का चयन करना होगा।

CG Ration card labharthi list online check

  • उसके बाद आपको अपने दुकान के नाम का चयन करना होगा।

 Ration card labharthi list online check CG

  • और अंत मे अपने राशन कार्ड नंबर पर क्लिक कर देना है|

 Ration card labharthi list online CG

  • जैसे ही आप राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करोगे तो संबंधित जानकारी आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगी|
राशन कार्ड की दुकानवार कार्डवार जानकारी कैसे देखे

 Ration card shop list

 Ration card labharthi list online CG

  • जिसमें आपको अपनी जिले तथा विकासखंड का चयन करना होगा।
  • उसके बाद आपको जानकारी देखे के बटन पर क्लिक कर देना है|
  • जानकारी देखे के बटन पर क्लिक करते ही संबंधित जानकारी आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगी|
आधार सीडिंग की जानकारी कैसे देखे

 CG Ration card Aadhar siding

 CG Ration card Aadhar siding 2

  • उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलके आएगा जिसमें आपको अपने जिले का चयन करना होगा।

16

  • फिर आपको अपने विकासखंड का चयन करना होगा।

17

  • उसके बाद संबंधित जानकारी आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगी|
Helpline Number
  • 0771-2511974
Important Downloads

 

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेट और लाइक जरूर करे|