Covid-19 Vaccine Certificate Download : प्रमाण पत्र सुधार प्रक्रिया

Covid-19 Vaccine Certificate Download : भारत में कोविड रोधी टीकाकरण प्रक्रिया जारी है। जिसमे जिन लाभार्थीयों को कोविड का टीका लग चुका है, उन्हे Vaccination Certificate दिया जाता है| इस प्रमाण पत्र यानि COVID Certificate को लाभार्थी के मोबाइल नम्वर पर लिंक के जरिये भेजा जाता है| जिसे ओपन कर आवेदक COVID-19 टीकाकरण प्रमाण पत्र को डाउनलोड कर सकते हैं| Vaccination Certificate को डाउनलोड करने की प्रक्रिया अलग-अलग है| आवेदक इस Certificate को Cowin Portal के जरिये, या Aarogya Setu App, Umang App के दवारा भी प्राप्त कर सकते हैं| कैसे किया जाएगा Covid-19 Vaccine Certificate को डाउनलोड| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढ्ना होगा|

Covid-19 Vaccine Certificate Download

Covid-19 Vaccine Certificate Download

लोग टीका लगवाने के बाद कोरोना टीकाकरण का प्रमाण पत्र डाउनलोड करना चाहते हैं। देश मे कई नागरिक या तो अपने बुढ़ापे में हैं या कोरोना टीकाकरण प्रमाणपत्र डाउनलोड करने की प्रक्रिया से परिचित नहीं हैं| ऐसे लाभार्थियो को घर बैठे COVID Vaccination Certificate को डाउनलोड करने की प्रक्रिया से परिचित करवाया जाएगा, ताकि लाभार्थी step by step प्रक्रिया का पालन करके ये जान सके कि COVID-19 टीकाकरण प्रमाण पत्र कैसे डाउनलोड होता है| 

Covid-19 Vaccine Certificate Download का अवलोकन

आर्टीकल का नामकोविड-19 वैक्सीन प्रमाण पत्र डाउनलोड
किसके दवारा शुरू की गईभारत सरकार दवारा
लाभार्थीदेश के नागरिक
प्रदान की जाने वाली सहायताऑनलाइन वैक्सीन प्रमाण पत्र के लिए आवेदन 
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.cowin.gov.in/

Covid-19 Vaccine Certificate Download कैसे करें 

cowin website COVID Vaccination Certificate Download

  • अब आपको Register/ Sign-in बटन पर क्लिक करना है और अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर का उपयोग करके लॉगिन करना है| 

cowin website sign in

  • आपकी पहचान की पुष्टि करने के लिए आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाएगा।

cowin website Verify & Proceed

  • आपको ये OTP – OTP Box मे दर्ज करना है| फिर आपको Verify & Proceed कर देना है|
  • उसके बाद आपको पहले और दूसरे टीकाकरण की तारीखें दिखाई देंगी।

covid Certificate

  • अब आपको Certificate टैब पर किलक करना है|
  • जैसे ही आप Certificate टैब वाले विकल्प पे किलक करोगे तो आपके सामने PDF फाइल खुलके आएगी| अब आपको डाउनलोड के बटन पर क्लिक कर देना है|

covid Certificate download

  • इस तरह COVID Vaccination Certificate आपके फोन मे डाउनलोड हो जाएगी|

Aarogya Setu App के जरिए Covid-19 Vaccine Certificate Download

  • सबसे पहले लाभार्थी को अपने मोबाइल फोन मे Aarogya Setu App ओपन करना है| 
  • उसके बाद आपको अपने फोन का Bluetooth on करना है।
  • अब आपको Cowin के टैव पे किलक करना होगा|

covid certificate aaraogyasetu

  • उसके बाद आपको तीन विकल्प दिखाई देंगे – Vaccine information, Vaccine Certificate, and vaccine dashboard | यहाँ आपको Vaccine Certificate वाले विकल्प पे किलक करना है|
  • इस प्रक्रिया के बाद आपको 14 डिजिट की Beneficiary ID या reference ID भरनी है|

covid certificate download aaraogyasetu

  • उसके बाद आपको Get certificate के बटन पर क्लिक कर देना है|
  • जैसे ही आप इस विकल्प पे किलक करोगे तो Covid Vaccine Certificate आपके मोबाइल फोन में डाउनलोड होकर save हो जाएगी।

Digilocker App के माध्यम से Covid-19 Vaccine Certificate Download

इस एप के जरिये देश के इच्छुक लाभार्थी Covid-19 Vaccine Certificate Download कर सकते हैं|

  • अगर आपके मोबाइल फोन मे ये एप डाउनलोड नहीं है तो सवसे पहले आपको ये एप Google Play store से डाउनलोड करनी होगी|
  • उसके लिए सवसे पहले लाभार्थी को Google Play store मे जाना होगा|

digilocker app

  • उसके बाद आपको Search Box मे Digilocker App टाइप कर एंटर करना होगा|
  • उसके बाद आपके सामने सवन्धित एप की सूची खुलके आएगी| जिसमे आपको सवसे उपर वाली एप पे किलक करना होगा| 

digilocker app 2

  • फिर आपको Install के बटन पे किलक करना है|

digilocker app install

  • जैसे ही आप Install के बटन पे किलक करोगे तो ये एप आपके मोबाइल फोन मे डाउनलोड हो जाएगी|
  • अब आपको इस एप को ओपन करके रजिस्ट्रेशन करनी होगी|

digilocker app registration

  • उसके लिए आपको नाम, जन्मतिथि, लिंग, सुरक्षा पिन, मोबाइल नंबर, आधार नंबर और ईमेल आईडी जैसे विवरण दर्ज करके सबमिट कर देना है। इस तरह आपके दवारा प्ंजीकण प्रक्रिया पूरी हो जाएगी|
  • उसके बाद आपको Central Government section मे जाना होगा|

digilocker app MOHFW

  • फिर आपको स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा|
  • अब आपको Vaccine Certificate वाले विकल्प पे किल्क करना होगा| 

digilocker app certificate Covid

  • इस प्रक्रिया के बाद आपको कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए अपनी 13 अंकों की Reference ID दर्ज करनी होगी|
  • इस तरह आपके मोबाइल फोन मे COVID Vaccination Certificate डाउनलोड हो जाएगी|

Umang App के जरिए Vaccine Certificate Download

  • सवसे पहले लाभार्थी को अपने मोबाइल फोन मे Umang App ओपन करनी है

umang app

  • उसके बाद आपको Login/ Register के विकल्प पे क्लिक कर देना है|
  • अब आपको Login with OTP वाले विकल्प पे टिक कर देना है|

umang app sign in

  • उसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद Get OTP बटन पे किलक कर देना है| अब आपके मोबाइल पे OTP भेजा जाएगा| जिसे आपको दिए गए स्थान मे दर्ज कर देना है|

umang ap login

  • फिर आपको लॉगिन कर देना है|
  • इस प्रक्रिया के बाद आपको Download vaccination certificate के विकल्प पे किलक कर देना है|

umang app covid certificate

  • जैसे ही आप इस ऑप्शन पे किलक करोगे तो PDF File खुलके आएगी|
  • अब आपको डाउनलोड के ऑप्शन पे किलक कर देना है|
  • इस तरह Umang App के जरिये COVID vaccination certificate आपके फोन मे डाउनलोड हो जाएगा |

Covid Vaccine Certificate को whatsapp पर कैसे डाउनलोड करें

  • सवसे पहले लाभार्थी को “9013151515” फ़ोन नंबर save करना होगा|
  • उसके बाद आपको whatsapp ओपन करना होगा, और जो आपने नाम Save किया है, उसकी आपको खोज करनी है|
  • अब आपको दिए गए नंबर पर ” Download Certificate ” टाइप करके संदेश भेजन है|
  • अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP (One Time Password) आएगा।
  • उसके बाद आपको ओटीपी एंटर करना है और Send बटन को Press करना है|
  • अब सदस्यों की एक सूची प्रदर्शित होगी जहां से आपको नाम का चयन करना होगा और तदनुसार उत्तर देने होगें।
  • अब आप अपने chat box में एक PDF File प्राप्त करेंगे जहां से आप PDF प्रारूप में whatsapp covid vaccination certificate download कर सकते हैं।
  • इस प्रक्रिया का पालन करके आप किसी अन्य सदस्य का भी vaccination certificate download करने के लिए इन चरणों को दोहरा सकते हैं|

Download COVID Vaccination Certificate Without reference ID or beneficiary ID

Digilocker and Arogya Setu App दोनों में, आपको अपने वैक्सीन प्रमाणपत्र की जांच के लिए अपनी Reference ID or Beneficiary ID की आवश्यकता होती है। अगर लाभार्थी इन दो विधियों का उपयोग करके प्रमाण पत्र डाउनलोड नहीं करना चाहते हैं, तो वे Reference ID का उपयोग किए बिना प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए UMANG App and Cowin website का उपयोग कर सकते हैं।

COVID Vaccination Certificate मे त्रुटि होने पर सुधार कैसे करें

अगर लाभार्थी की COVID Vaccination Certificate को वनाते समय नाम, लिंग, जन्म-तिथि मे कोई गलत जानकारी भरी गई है, तो आप इसमे सुधार भी कर सकते हैं –

cowin website COVID Vaccination Certificate Download

  • उसके बाद आपको मोबाइल नंबर से Sign In करना होगा|
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाएगा, जिसे आपको दिए गए स्थान मे दर्ज करना है|

cowin website Verify & Proceed

  • फिर आपको Verify & Procced के बटन पर क्लिक कर देना है|
  • यदि आपने टीका लगाया है, तो आप Raise an Issue विकल्प देख सकते हैं और उस पर क्लिक कर सकते हैं।

cowin Raise an Issue

  • अब आपके सामने नया पेज खुलके आएगा| जिसमे आपको Correction in Certificate option के विकल्प पे किलक करना है।
  • उसके बाद आपको One time में Correction Option दिखाया जाएगा।

Correction Option cowin

  • अब आप जो Correction करना चाहते हो वो कर सकते हो|
  • Correction होने के बाद आपको Continue बटन पर क्लिक कर देना है|
  • इस तरह आपके दवारा त्रुटि मे सुधार कर दिया जाएगा|

Indian Army Pay Slip Download

आशा करता हूं आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी। आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें।