CSD कैंटीन ऑनलाइन बुकिंग (State Wise) | Appointment Token | लॉगिन & रजिस्ट्रेशन

CSD कैंटीन ऑनलाइन बुकिंग (State Wise) | Appointment Token | लॉगिन & रजिस्ट्रेशन | भारत सरकार ने भारतीय सेना में तैनात सभी कर्मचारियों को CSD कैंटीन से सामान खरीदने के लिए टोकन लेने की सुविधा को आसान वना दिया है| जिसके लिए सभी सैन्य कर्मीयों के लिए राज्यवार ऑनलाइन सुविधा उपलव्ध करवाई गई है| अब सभी सैन्य कर्मी ऑनलाइन के अंतर्गत अपने राज्य के अनुसार वेबसाइट के जरिए टोकन बुक कर सकेंगे| उसके वाद ही उन्हे CSD कैंटीन मे उपलव्ध सेवाओं का लाभ मिलेगा| तो आइए जानते हैं – CSD कैंटीन के लिए टोकन हेतु ऑनलाइन बुकिंग कैसे की जाती है| इसके लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा|

CSD Canteen Online Booking

CSD क्या है?

CSD का मतलव है – कैंटीन भंडारण विभाग | केंद्र सरकार ने सेना के जवानों के लिए कैंटीन भंडारण विभाग (CSD) की सुविधा दी है। जहां पर बाजार के मुकाबले जवानों को काफी सस्ता सामान उपलब्ध कराया जाता है।

ये भी पढ़ें – Ama Hospital Yojana

CSD Canteen के लिए ऑनलाइन बुकिंग

देश के सैनिकों को CSD कैंटीन से समान खरीदना अब आसान हो गया है| जिसके लिए भारत सरकार ने ऑनलाइन टोकन की व्यवस्था शुरू की है| अब देश का कोई भी सैन्य कर्मचारी अपने राज्य की आधिकारिक वेबसाइट पे जाकर टोकन को ऑनलाइन बुक कर सकेंगे| टोकन बुक होने के बाद लाभार्थीयों को एक टोकन नंबर मिलेगा| जिसके जरिए वे कैंटीन से सामान आसानी से खरीद सकेंगे| CSD कैंटीन ऑनलाइन बुकिंग के जरिए सैनिक सुबह 10 से शाम 4 बजे तक टोकन के तहत खरीदारी कर सकते हैं। आपको वता दें कि – प्रतिदिन CSD के माध्यम से 80 टोकन ही खरीदारी हेतु सैन्य कर्मियों को वितरित किये जाते हैं|

Overview of the CSD Canteen Online Booking

आर्टीकल का नामCSD कैंटीन ऑनलाइन बुकिंग
विभागरक्षा मंत्रालय भारत सरकार
लाभार्थीदेश के सैन्य कर्मचारी
प्रदान की जाने वाली सहायता

CSD कैंटीन के जरिये खरीदारी करने हेतु ऑनलाइन टोकन उपलव्ध करवाना

आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन / ऑफ़लाइन
आधिकारिक वेबसाइटcsdindia.gov.in

CSD कैंटीन ऑनलाइन बुकिंग का उद्देश्य

लाभार्थी नागरिकों को CSD कैंटीन के जरिए ऑनलाइन टोकन की सुविधा प्रदान करना है, ताकि वे विना किसी परेशानी के समान को आसानी से खरीद सके|

CSD Canteen Online Token Booking हेतु पात्रता

  • आवेदक को देश का स्थायी निवासी होना चाहिए|
  • भारतीय सेन्यकर्मी इस सुविधा का लाभ लेने के लिए पात्र होंगे|

कैंटीन से सामान खरीदने हेतु आवश्यक दस्तावेज

  • टोकन नंबर,
  • कैंटीन कार्ड,
  • सेना कर्मी संख्या
  • मोबाइल नम्वर

Items Available in CSD Canteen

  • खाने पीने की वस्तुएं
  • दवाईयां
  • घर का समान
  • किचन का सामान
  • टॉयलेटरीज
  • सामान्य चीजे
  • वाशिंग मशीन
  • घड़ी व स्टेशनरी का सामान
  • एयर कंडीशनर
  • गीजर
  • ऑडियो
  • स्पीकर्स
  • टेलीविज़न
  • फोर व्हीलर्स
  • लैपटॉपआदि

CSD कैंटीन से सामान खरीदने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश

  • कैंटीन सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक खुली रहेगी| आवेदक इस समय के अनुसार सामान खरीद सकते हैं|
  • कैंटीन से सामान खरीदने वाले आवेदक के पास टोकन नंबर, कैंटीन कार्ड, सेना कर्मी संख्या जैसी जानकारी होनी चाहिए।
  • सैनिकों को किसी भी तरह का सामान कैंटीन से खरीदने के लिए पहले अपॉइंटमेंट बुक कराना अनिवार्य होगा|
  • टोकन की सुविधा आवेदक को ऑनलाइन व ऑफ़लाइन मोड के जरिए प्राप्त होगी|
  • टोकन नंबर प्राप्त कर्मचारियों को ही कैंटीन के जरिए सामान उपलब्ध करवाया जाएगा|
  • सामान लेने पर भुगतान करने के लिए आवेदक डेबिट व क्रेडिट कार्ड के उपयोग कर सकते हैं।
  • कैंटीन के अंदर कैश दवारा समान लेने के लिए पेमेंट स्वीकार नहीं होगी|

CSD कैंटीन ऑनलाइन टोकन बुकिंग के लाभ और विशेषताएं 

  • भारत सरकार ने सैन्य कर्मचारियों के साथ-साथ सशस्त्र बलों के सदस्यों को कैंटीन सेवा प्रदान की है|
  • CSD कैंटीन ऑनलाइन बुकिंग के जरिए पात्र लाभार्थी सुबह 10 से शाम 4 बजे तक टोकन के तहत खरीदारी कर सकेंगे|
  • प्राधिकरण ने CSD ऑनलाइन बुकिंग प्रणाली शुरू की है| जिसके लिए राज्यवार आधिकारिक वेवसाइट शुरू की गई है| जहाँ आवेदक अपने राज्य के अनुसार CSD कैंटीन टोकन के लिए ऑनलाइन बुकिंग कर सकेंगे|
  • अपॉइंटमेंट बुक करने के पश्चात आवेदक को टोकन प्राप्त होगा। जिसके जरिए सीएसडी द्वारा दिए गए समय में कैंटीन से आसानी से खरीदारी की जा सकेगी|
  • सभी वस्तुओं को सैन्यकर्मी कम मूल्य दर में कैंटीन से आसानी से खरीद सकते है।
  • लाभार्थीयों को ऑनलाइन सुविधा मिलने से उनके समय की वचत होगी और प्रणाली मे पारदर्शिता आएगी|
  • इस सुविधा से अब कार्ड धारकों को लंबी-लंबी लाइनों मे खड़ा नही होना पडेगा|

CSD Canteen Token Online Book कैसे करे

CSD Canteen Online Booking

  • उसके बाद आपको CSD Canteen Token Booking के ऑप्शन का चयन करके अपनी लोकेशन को चुनना होगा।
  • फिर आपको CSD Canteen Token Appointment हेतु दी गयी सारी जानकारी -जैसे कि -नाम मोबाइल नंबर ,ईमेल आईडी आदि दर्ज करनी होगी|
  • इसके बाद आपको Submit के बटन पर क्लिक कर देना है|
  • इस प्रक्रिया के वाद आवेदक को टोकन नंबर प्राप्त होगा।
  • टोकन नंबर प्राप्त होने के बाद नागरिक कैंटीन में दिए गए निर्धारित समय के आधार पर खरीदारी करने हेतु विजिट कर सकेंगे|

CSD AFD Online Registration कैसे करे

  • सवसे पहले आवेदक को आधिकारिक वेवसाइट पे जाना होगा| 
  • अब आपको Respective location का चयन करना होगा|
  • उसके बाद आपको अपने कैंटीन कार्ड पर छपा हुआ अपना नाम दर्ज करना है|
  • फिर आपको सभी आवश्यक विवरण दर्ज करने हैं जैसे कि -16 अंकों का चिप नंबर कैंटीन कार्ड/ मोबाइल नंबर/ संगठन/ जन्म की तारीख/ नामांकन की तिथि/ सेवानिवृत्ति की तिथि आदि|
  • उसके बाद आपको अपनी रिटायरमेंट कैटेगरी सेलेक्ट करनी है|
  • फिर आपको अपना पैन कार्ड नंबर, उपयोगकर्ता नाम, ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा|
  • अब आपको नियम और शर्तों से सहमत हैं, उसपे टिक करना है|
  • इसके बाद अंत में आपको CSD AFD ऑनलाइन पंजीकरण पूरा करने के लिए Submit के बटन पर क्लिक कर देना है|

CSD AFD Online Shopping कैसे करे

CSD Canteen Online

  • अब आपको Shop Now के बटन पे किलक करना है|
  • इसके बाद आपके सामने Login Form खुल जाएगा|

CSD Canteen login

  • इस फॉर्म मे आपको User Name / Password/ Capcha Code दर्ज करके Login कर देना है|
  • इस तरह आप पोर्टल पर Login हो जाओगे|
  • उसके बाद आप Online Shoping कर सकोगे|

Online Appointment Form, Process State Wise

राज्य आधिकारिक वेबसाइट
अरुणाचल प्रदेशComing Soon
असमComing Soon
आंध्रप्रदेशComing Soon
छत्तीसगढ़Coming Soon
बिहारComing Soon
चंडीगढ़Chandimandir – Click Here 

Sec 29 – Click Here 

गोवाComing Soon
दिल्लीClick Here 
गुजरातComing Soon
झारखण्डComing Soon
हरियाणाGurugram – Click Here 

Pataudi – Click Here 

हिमाचल प्रदेशPalampur – Click Here 

Mandi – Click Here 

कर्नाटकComing Soon
केरलComing Soon
मेघालयComing Soon
महाराष्ट्रNagpur – Click Here 

Pune – Click Here 

Mumbai – Click Here 

Defence Nagpur – Click Here 

मध्य प्रदेशClick Here 
मिजोरमComing Soon
नागालैंडComing Soon
मणिपुरComing Soon
ओडिशाClick Here
पंजाबClick Here 
सिक्किमComing Soon
राजस्थानClick Here 
तेलंगानाComing Soon
त्रिपुराComing Soon
तमिलनाडुComing Soon
उत्तर प्रदेशClick Here 

Click Here 

उत्तराखंडClick Here 
पश्चिम बंगालComing Soon

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कॉमेट और लाइक जरूर करे|