दिल्ली निर्माण मजदूर पंजीकरण योजना | Delhi Construction worker registration Scheme| मजदूर निर्माण रजिस्ट्रेशन अभियान | Labor construction Yojana | निर्माण मजदूर पंजीकरण अभियान | Construction worker registration campaign | लाभ / पात्रता / उद्देश्य / विशेषताएं | Registration Process
कोरोना काल के दौरान मजदूर वर्ग के आर्थिक पक्ष को सुधारने और उन्हे आत्म-निर्भर वनाने के लिए निर्माण मजदूर पंजीकरण योजना को लागु किया गया है। जिसके जरिए मजदूरों को पंजीकृत कर योजना से जोडकर उन्हे आर्थिक लाभ दिया जाएगा। कैसे मिलेगा लाभ और आवेदन कैसे किया जाएगा, इसके लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा। तो आइए जानते हैं – निर्माण मजदूर पंजीकरण योजना के वारे में।
निर्माण मजदूर पंजीकरण योजना | Construction worker registration Yojana
दिल्ली सरकार दवारा श्रमिक वर्ग को कोरोना काल के दौरान आर्थिक लाभ पहुंचाने के लिए निर्माण मजदूर पंजीकरण योजना को शुरु किया गया है। जिसके तहत दिल्ली के मजदूर वर्ग को दुर्घटना से लेकर वच्चों के विवाह पर होने वाले खर्चे के लिए आर्थिक सहायता उपलव्ध करवाई जाएगी। जिनमे लाभार्थीयों को 18 तरह की योजनाओं का लाभ मिलेगा। योजना का लाभ श्रमिकों को पहुंचाने के लिए सरकार दवारा 15 दिवसीय अभियान चलाया गया है। जिसमे श्रमिकों को पंजीकरण करवाने के बाद लाभ प्राप्त होगा। योजना से जुडने के लिए लाभार्थी 11 सितंबर 2020 तक पंजीकरण करवा सकते हैं। श्रम एवं रोजगार मंत्री गोपाल राय ने बताया कि सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में शिविर लगाए जा रहे हैं। जिसमें अभियान को गति प्रदान करने के लिए सभी विधायकों, संबंधित यूनियनों, एजेंसियों को विस्तृत जानकारी दे दी गई है ताकि वे अपने क्षेत्र के निर्माण श्रमिकों को संबंधित शिविर में ले जाकर उनका पंजीकरण करा सकें। इस प्रक्रिया के तहत अभी तक 70000 निर्माण मजदूरों ने अपना रजिस्ट्रेशन करा लिया है, रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को और तेज करने के लिए दिल्ली सरकार ने निर्माण मजदूर पंजीकरण अभियान को शुरु किया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा श्रमिक वर्ग योजना का लाभ ले सकें। दिल्ली की 70 विधानसभा क्षेत्रों के 70 स्कूलों में कैंप लगाकर निशुल्क रजिस्ट्रेशन करवाई जा रही है। सभी जरूरी कागजात देने पर कैंप में ही फॉर्म भरे जांएगे। इससे लाभार्थीयों को दफ्तर के चक्कर काटने से भी छुटकारा मिल जाएगा। इस योजना के लिए इच्छुक लाभार्थी घर बैठे भी ऑनलाइन आवेदन आर्थिक सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
उद्देश्य | An Objective
निर्माण मजदूर पंजीकरण योजना का मुख्य उद्देश्य कोरोना महामारी के दौरान पंजीकृत मजदूर वर्ग को सरकार दवारा आर्थिक सहायता पहुंचाना है।
मिलने वाली आर्थिक सहायता का विवरण | Details of financial assistance received
निर्माण मजदूर पंजीकरण योजना के जरिए पंजीकृत मजदूरों को सरकार दवारा आर्थिक सहायता उपलव्ध करवाई जाएगी। जिसका विवरण इस प्रकार है –
- पंजीकृत मजदूरों के बेटे की शादी के लिए सरकार दवारा 35000 रुपये और बेटी की शादी के लिए 51000 रुपये दिए जाते हैं।
- बच्चों की शिक्षा के लिए 500 रुपये दिए जाएगें ।
- प्रोफेशनल कोर्स की पढ़ाई के लिए 10000/- रुपये प्रतिमाह की सहायता राशि दी जाती है। स्वास्थ्य और प्रसूति लाभ के लिए 30 हजार रुपये,
- वृद्धा अवस्था पेंशन के रूप में 3000/- रुपये प्रतिमाह,
- सड़क दुर्घटना मौत के मामले में परिवार को 2 लाख रुपये आर्थिक मुआवजा,
- प्राकृतिक मौत में एक लाख रुपये, दाह संस्कार के लिए 10000/- रुपये
- विकलांग होने पर उसे 01 लाख रुपये की राशि का भुगतान किया जाएगा।
- इस तरह के 18 तरह के लाभ निर्माण कार्य से जुड़े पंजीकृत मजदूरों को प्राप्त होगें
आयु सीमा | Age Range
- न्युनतम – 18 वर्ष
- अधिकतम – 60 वर्ष
पात्रता | Eligibility
- दिल्ली के स्थायी निवासी
- बढ़ई, बार बाइंडर, बेलदार, कुली, मजदूर, जो निर्माण साइट या मकान/घर बनाने में काम करने वाले
- निर्माण साइट पर तैनात चौकीदार, कंक्रीट मिश्रण करने वाले, क्रेन ऑपरेटर, इलेक्ट्रिशियन, फीटरमैन, लोहार, सफेदी करने वाले पेंटर, प्लंबर, पीओपी लेबर, पंप ऑपरेटर, राजमित्री, शटरिंग करने वाले, टाइल्स स्टोन फीटर और बेल्डर क्षेणी के कर्मचारी पात्र होगें।
महत्वपूर्ण दिनांक | Important Dates
- पोस्ट करने की तिथि -29 अगस्त 2020
- आवेदन करने की अंतिम तिथि – 11 सितंबर 2020
महत्वपूर्ण दस्तावेज | Important Documents
- आधार कार्ड,
- स्थायी प्रमाण पत्र,
- बैंक खाता,
- 90 दिन काम करने का प्रमाण पत्र,
- पासपोर्ट साइज फोटो,
- मोबाइल नम्वर
लाभ | Benefits
- निर्माण मजदूर पंजीकरण योजना का लाभ दिल्ली के श्रमिक वर्ग को प्राप्त होगा।
- योजना के जरिए लाभार्थीयों के लिए कैंप लगाकर उन्हें 18 तरह की योजनाओं का लाभ उपलव्ध करवाया जाएगा।
- योजना का लाभ सरकार दवारा 70 विधानसभा क्षेत्रों में शिविरों के माध्यम से प्राप्त होगा।
- इसकी खास वात यह है कि लाभार्थीयों के लिए रजिसट्रेशनप्रक्रिया निशुल्क रखी गई है।
- योजना के माध्यम से लाभार्थीयों को आर्थिक सहायता उपलव्ध करवाई जाएगी।
- सरकार दवारा मिलने वाली आर्थिक सहायता लाभार्थीयों को कोरोना महामारी के दौरान उपलव्ध करवाई जा रही है।
- सारे कागज जमा करवाकर ही लाभार्थी योजना का लाभ ले पाएगें।
- इस योजना से लाभार्थी आर्थिक रुप से मजबूत वनेगें।
- इस योजना के लिए लाभार्थी घर बैठे भी अधिकारिक वेव साइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
विशेषताएं | Features
- सरकार दवारा मिलेगी सहायता
- पंजीकृत श्रमिक वर्गोको दी जाएगी आर्थिक सहायता
- कोरोना महामारी के आर्थिक संकट के दौरान मिल रही है सहायता
- लाभार्थीयों को आत्म-निर्भर वनाया जाएगा
निर्माण मजदूर पंजीकरण योजना के लिए कैसे करें आवेदन | How to apply for Construction worker registration Yojana
- निर्माण मजदूर पंजीकरण योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी अधिकारिक वेब्साइट पे जाएं।
- अब आपको रजिस्ट्रेशन करने के लिए योजना के लिए आवेदन फार्म की खोज कर इस फार्म को भर सकते हैं।
- अगर लाभार्थी को फार्म भरने मे किसी तरह की दिक्कत आ रही है तो वह विधानसभा क्षेत्रों में लगाए गए कैंपो के विधायकों, संबंधित यूनियन और एजेंसियों से सहयोग प्राप्त कर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।
- रहिस्ट्रेशन होने के बाद ही लाभार्थीयों को योजना का लाभ मिल जाएगा।
आशा करता हूं आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी। आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेट और लाइक जरुर करें।