|| Gaushala /Animal Shelter Public Participation Scheme | मुख्यमंत्री गौशाला/पशु आश्रय स्थल जन सहभागिता योजना | राजस्थान पशु आश्रय जन सहभागिता योजना | Application Process | Benefits & Objective || राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी दवारा राज्य मे गौशाला/पशु आश्रय स्थल जन सहभागिता योजना को लागु किया गया है| इस योजना के जरिए प्रदेश के आवारा एवं निराश्रित पशुओं को स्थाई आश्रय मिलेगा और किसानों को भी आवारा पशुओं की समस्या से राहत मिलेगी| कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ और इसके अंतर्गत आवेदन कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा| तो आइए जानते हैं – गौशाला/पशु आश्रय स्थल जन सहभागिता योजना के वारे मे|
राजस्थान गौशाला/पशु आश्रय स्थल जन सहभागिता योजना | Gaushala /Animal Shelter Public Participation Scheme
गौशाला/पशु आश्रय स्थल जन सहभागिता योजना की शुरुआत राजस्थान सरकार दवारा की गई है| इस योजना के अंतर्गत जिन ग्राम पंचायतों में गौशाला/पशु आश्रय स्थल का संचालन करने के लिए सक्षम कार्यकारी एजेंसी उपलब्ध होगी, वहां पर प्राथमिकता से 1-1 करोड़ रुपये तक की राशि से गौशालाएं स्थापित की जाएंगी| इस योजना से पशुओं को रहने का आवास मिलेगा, जिससे सडकों, बाजारों और अन्य स्थलों पर आवारा पशुओं के घूमने से आने-जाने वाले लोगों को राहत मिलेगी|
योजना का अवलोकन
योजना का नाम | गौशाला / पशु आश्रय स्थल जन सहभागिता योजना |
किसके दवारा शुरू की गई | राजस्थान सरकार दवारा |
लाभार्थी | आवरा पशु / किसान |
प्रदान की जाने वाली सहायता | पशुओं को रहने के लिए गौशालाओं का निर्माण करना |
आधिकारिक वेबसाइट | dipr.rajasthan.gov.in |
अधिसूचना | Click Here |
मुख्यमंत्री गौशाला/पशु आश्रय स्थल जन सहभागिता योजना का उद्देश्य
योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के आवारा पशुओं को रहने के लिए गौशालाओं के निर्माण के लिए सरकार दवारा आर्थिक सहायता प्रदान करना है|
गौशाला/पशु आश्रय स्थल जन सहभागिता योजना का संचालन | Operation of Gaushala / Animal Shelter Public Participation Scheme
योजना के प्रथम चरण में 1500 ग्राम पंचायतों में स्थल निर्माण एवं संचालन के लिए लगभग 1377 करोड़ रुपये के वित्तीय प्रावधान को मंजूरी दी गई है| सरकार दवारा ग्राम पंचायतों को मिलने वाली आर्थिक सहायता से गौशालाओं को आधुनिक रूप से विकसित किया जा सकेगा और वेसहारा पशुओं को रहने से लेकर खाना-खाने तक की उचित व्यवस्था की जा सकेगी|
Gaushala/ Pashu Ashray Sthal Jan Sahbhagita Yojana के लिए खर्च की जाने वाली राशि
- एजेंसी में ग्राम पंचायत या स्वयंसेवी संस्थाओं को शामिल किया गया है| जिसके तहत वर्ष 2022-23 में 200 ग्राम पंचायतों में स्थलों का निर्माण किया जाएगा|
- वर्ष 2023-24 में 1300 ग्राम पंचायतों में स्थलों का निर्माण सरकार दवारा किया जाएगा| जिसके लिए राज्य सरकार 90% और कार्यकारी एजेंसी 10% राशि वहन करेगी|
- मुख्यमंत्री द्वारा स्थलों के निर्माण एवं संचालन के लिए वर्ष 2022-23 में60 करोड़ रुपये तथा वर्ष 2023-24 के लिए 1193.40 करोड़ रुपये सहित कुल 1377 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है|
मुख्यमंत्री गौशाला/पशु आश्रय स्थल जन सहभागिता योजना के लिए पात्रता | Eligibility
- राज्य के आवारा पशु
- किसान व आम लोग
गौशाला/पशु आश्रय स्थल जन सहभागिता योजना के लाभ | Benefits of Gaushala / Animal Shelter Public Participation Scheme
- गौशालाओं के निर्माण के लिए राज्य मे गौशाला/पशु आश्रय स्थल जन सहभागिता योजना को शुरू किया गया है|
- राज्य की 1,500 ग्राम पंचायतों में गोशालाओं का निर्माण राज्य सरकार दवारा किया जाएगा| जिसके लिए राज्य सरकार दवारा 1,377 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे|
- 2022-23 में 200 ग्राम पंचायतों में गोशालाओं और वित्त वर्ष 2023-24 में शेष 1,300 गोशालाओं का निर्माण किया जाएगा|
- ये योजना राज्य के हर ग्राम पंचायतों मे चलाई जाएगी|
- ग्राम पंचायतों का मुख्य कार्य उस क्षेत्र की पहचान करने का होगा, जहाँ पे गोशालाओं का निर्माण किया जा सके|
- जब सरकार दवारा योजना के जरिए राशि ग्राम पंचायतों को मिल जाएगी, तब वे गौशालाओं को वनाने का कार्य कर सकेंगे|
- जब गौशालाओं का निर्माण हो जाएगा, तो वहाँ पे आवारा पशुओं को लाया जाएगा| जहाँ पर इन पशुओं के रहने व खाने की सारी व्यवस्था की जाएगी|
- इस योजना से राज्य मे आवारा पशुओं को रहने का स्थान मिलेगा और इनके अचानक सडकों मे आ जाने से दुर्घटनाओं मे भी कमी आएगी|
- इस योजना से राज्य मे रोजगार के अवसर भी वढेंगे|
Gaushala/ Pashu Ashray Sthal Jan Sahbhagita Yojana की मुख्य विशेषताएं
- राज्य मे आवारा पशुओं की देखभाल के लिए गोशालाओं का निर्माण करना
- पशुओं को मिलेगा रहने का स्थान
- किसानों को अपने खेतों मे आवारा पशुओं की समस्या से मिलेगी राहत ।
- सडकों मे आवारा पशुओं से होने वाली दुर्घटनाओं मे भी आएगी कमी|
How to apply for Gaushala / Animal Shelter Public Participation Scheme
जो लाभार्थी योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हे थोड़ा इंतजार करना होगा| अभी योजना की शुरुआत की गई है| योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया के वारे मे अभी कोई आधिकारिक रूप से पुष्टि नही की गई है| जैसे ही योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी, तो हम आपको तुरंत सूचित कर देंगे|
आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कॉमेट और लाइक जरूर करे|
Last Updated on January 31, 2023 by Abinash