Haryana Suksham Sinchai Yojana 2024 : रजिस्ट्रेशन, एप्लीकेशन फॉर्म

Haryana Suksham Sinchai Yojana : हरियाणा सरकार ने राज्य के किसानों के लिए सूक्ष्म सिंचाई योजना की शुरुआत की है | इस योजना के जरिए किसानों की आमदनी मे सुधार लाया जाएगा| कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ और इसके लिए रजिस्ट्रेशन कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढ़ना होगा।

Haryana Suksham Sinchai Yojana 2024

Haryana Suksham Sinchai Yojana 2024

हरियाणा सरकार दवारा पानी की वचत और फसलों की पैदावार को बढ़ाने के लिए राज्य में हरियाणा सूक्ष्म सिंचाई योजना को शुरु किया गया है। इस योजना के तहत किसानों को 90% सब्सिडी दी जाएगी, ताकि किसानों की आय में बढ़ोतरी हो सके। पहले इस योजना के लिए 85% तक सब्सिडी मिलती थी। इस योजना से किसान कम पानी से ज्यादा खेती करेगें। इस योजना को सुचारु रुप से चलाने के लिए केंद्र सरकार दवारा 1200 करोड रुपये का पैकेज भी दिया गया है। ये योजना प्रथम चरण में प्रदेश के 13 जिलों, अम्बाला, करनाल, कुरुक्षेत्र, कैथल, हिसार, झज्जर, भिवानी, रिवाड़ी, महेन्द्रगढ़, सिरसा, सोनीपत, पानीपत, जींद में शुरु की गई है।

Haryana Suksham Sinchayi Yojana

इसके साथ ही 15 गांवों को भी इस योजना में शामिल किया गया है। इसके अलावा कुल सिंचित नहरी क्षेत्र 1972.49 हेक्टेयर को भी शामिल किया गया है और करीब 5 लाख 50 हजार फीट एचडीपीआई पाईपलाईन बिछाई गई है। इसका डिस्चार्ज 15.86 क्यूसिक रखा गया है। प्रत्येक चार एकड़ पर एक ग्रिड स्थापित किया गया है, ताकि इस योजना के विकास में तेजी आए। यह देश की पहली योजना है, जिसमें सौर उर्जा और ग्रिड के माध्यम से उर्जा का आदान-प्रदान होगा, और हाटलाईन के जरिए नजदीक 11 केवी लाईन से विद्युतीय ग्रिड सेंटर से जुड़े रहेंगे। इससे निर्वाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित रहेगी। सूक्ष्म सिंचाई योजना से प्रदेश के सभी 36 डार्क जोन में ये योजना कारगर साबित हो रही है।

Suksham Sinchai Yojana का अवलोकन

योजना का नामसूक्ष्म सिंचाई योजना
किसके दवारा शुरू की गईहरियाणा सरकार दवारा
लाभार्थीराज्य के किसान
प्रदान की जाने वाली सहायता

किसानों की आमदनी मे सुधार लाना 

आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन, ऑफलाइन 
आधिकारिक वेबसाइटhttp://minet.hortharyana.gov.in/logininter.aspx

सूक्ष्म सिंचाई योजना का उद्देश्य

हरियाणा सूक्ष्म सिंचाई योजना का मुख्य उद्देश्य पानी की वचत और फसलों की पैदावार को वढावा देने के लिए किसानों की आय में वढोतरी करना है।

Haryana Suksham Sinchai Yojana के लिए पात्रता

  • हरियाणा राज्य के निवासी
  • किसान वर्ग

सूक्ष्म सिंचाई योजना के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज

  1. आधार कार्ड
  2. स्थायी प्रमाण पत्र
  3. जमीन के दस्तावेज
  4. पासपोर्ट साइज फोटो
  5. रजिस्टड मोबाइल नम्बर

HR सूक्ष्म सिंचाई योजना के लाभ

  • सूक्ष्म सिंचाई योजना का लाभ हरियाणा राज्य के किसान वर्ग को प्राप्त होगा।
  • इस योजना से किसानों की आय में सुधार होगा।
  • फसलों की पैदावार वढेगी।
  • किसानों को 85 की जगह 90% सब्सिडी मिलेगी।
  • इस योजना को पूरे राज्य में शुरु किया जाएगा।
  • सूक्ष्म सिंचाई योजना के लिए केंद्र सरकार दवारा 1200 करोड रुपये का पैकेज दिया गया है।
  • इस योजना के लिए पानी की वचत के लिए विशेष कमेटी का गठन होगा।
  • Suksham Sinchai Yojana के लिए सौर उर्जा और ग्रिड के माध्यम से उर्जा का आदान-प्रदान होगा।

Haryana Suksham Sinchai Yojana Registration

  • अब आपको हरियाणा सूक्ष्म सिंचाई योजना लिंक की खोज करनी है।
  • उसके बाद आपको दिए गए लिंक पर किल्क कर आवेदन फार्म भरना है।
  • आपको यहां दी गई सारी जानकारी सही-सही भरनी है।
  • सारी जानकारी भरने के बाद आपको सबमिट बटन पे किल्क करना है।
  • यहां किल्क करते ही आपका इस योजना के लिए आवेदन कर दिया जाएगा।

Suksham Sinchai Yojana Helpline Number

  1. 9568859348
  2. 7355981497
  3. 9996788157

Haryana Pashu Kisan Credit Card Yojana

आशा करता हूं आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी। आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें।