Mukhyamantri Parivar Samriddhi Yojana 2024 : रजिस्ट्रेशन, आवेदन फॉर्म

Mukhyamantri Parivar Samriddhi Yojana : हरियाणा सरकार ने प्रदेश के नागरिको के लिए मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना को शुरू किया है | इस योजना के जरिए नागरिको को समाजिक व आर्थिक सुरक्षा प्रदान की जाएगी ताकि पात्र लाभार्थियों के जीवन स्तर को बेहतर बनाया जा सके | कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ और इसके लिए रजिस्ट्रेशन कैसे की जाएगी | ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा |

Mukhyamantri Parivar Samriddhi Yojana 2024

Mukhyamantri Parivar Samriddhi Yojana 2024

हरियाणा राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर दवारा मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि’ योजना लॉंच की गई है। CM दवारा ऑनलाइन सिस्टम से प्रदेश के 90,000 परिवारों के खातों में एक साथ 35 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए गए। इस योजना में उन परिवारों को शामिल किया गया है, जिनके परिवार की वार्षिक आय 1.80 लाख रुपये से कम है और जिनके पास 5 एकड़ से कम भूमि है। इस योजना से राज्य के नागरिकों को समाजिक सुरक्षा प्रदान की जाएगी। जिसमें राज्य के लगभग 15 से 20 लाख परिवारों को लाभान्वित किया जायेगा। हरियाणा राज्य के इन पात्र परिवारों को राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली धनराशि सीधे उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी ।

इस योजना के जरिए 01 साल में 03 किश्तों में इन पात्र परिवारों को 6000/- रुपये दिए जाने का प्रावधान है। 02 किस्तों के यानी 4-4 हजार रुपए पात्र परिवारों को दिए जाएगें। जविक 2000/- रुपए की तीसरी किस्त मार्च महीने में दी जाएगी। पंजीकरण होने के 15 दिन बाद पहली किस्त जारी की जाएगी। इस योजना के लिए पात्र परिवार को दस्तावेजों में अपनी आय खुद घोषित करनी होगी। उसके बाद सरकार दवारा वेरिफिकेशन किया जाएगा। इस योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन होगी।

Parivar Samriddhi Yojana का अवलोकन

योजना का नाममुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना
किसके दवारा शुरू की गईहरियाणा सरकार दवारा
लाभार्थीराज्य के नागरिक 
प्रदान की जाने वाली सहायता

आर्थिक सहायता उपलवध करवाना 

आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन, ऑफलाइन 
आधिकारिक वेबसाइटhttps://cm-psy.haryana.gov.in/

Mukhyamantri Parivar Samriddhi Yojana का उद्देश्य 

मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना का मुख्य उद्देश्य हरियाणा के उन लोगों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है, जिनके परिवार की वार्षिक आय 1.80 लाख रुपये से कम है।

परिवार समृद्धि योजना आवेदन प्रक्रिया 

आवेदक अधिकारिक वेव्साइट में जाकर Mukhyamantri Parivar Samriddhi Yojana के लिए आवेदन कर सकते हैं, या CSC सेंटर में भी इस योजना के लिए आवेदन किया जा सकता है। CSC सेंटर संचालकों द्वारा योजना के तहत किए गए पंजीकरण का वेरिफिकेशन हर जिले में ट्रेजरी विभाग द्वारा किया जाएगा और पंजीकरण में तेजी लाने के लिए सरकार दवारा CSC सेंटर संचालकों को भी प्रति पंजीकरण 20/- रुपए देने की घोषणा की है। जिससे CSC सेंटर संचालकों को हर 15 दिन बाद उनके द्वारा पंजीकृत किए गए परिवारों की राशि जारी कर दी जाएगी। इस योजना के लिए 15000 रजिस्ट्रेशन करने पर हिसार जिले को प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल हुआ है। जविक 10000 पंजीकरण कर फतेहाबाद जिला दूसरे नंबर पर और 9000 परिवारों का रजिस्ट्रेशन कर कैथल जिला तीसरे नंबर पर है। 

परिवार समृद्धि योजना के अंतर्गत कवर की जाने वाली योजनाएं 

आवेदक को मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना का लाभ देने के लिए केंद्र की 6 योजनाओं को कवर किया गया है।

  1. जीवन ज्योति बीमा योजना
  2. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना
  3. PM आवास बीमा योजना
  4.  किसान योजना
  5. लगु व्यपारी मन्थन योजना
  6. प्रधानमंत्री आवास योजना

HR परिवार समृद्धि योजना के लिए पात्रता 

  • हरियाणा राज्य के स्थायी निवासी
  • 80 लाख रुपये से कम आय वाले परिवार
  • 5 एकड़ से कम भूमि वाले किसान

Parivar Samriddhi Yojana के लिए आयु सीमा 

  1. न्युनतम – 18 वर्ष
  2. अधिकतम – 40 वर्ष

परिवार समृद्धि योजना के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज 

  • आधार कार्ड
  • स्थायी प्रमाण पत्र
  • परिवार पहचान पत्र
  • किसान पत्र
  • जमीन के दस्तावेज
  • बैंक खाता
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • रजिस्टड मोबाइल नम्वर

Mukhyamantri Parivar Samriddhi Yojana 2024

मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना के तहत प्रीमियम चार्ट 

योजना में शामिल होने की उम्र

प्रीमियम पर केंद्र और राज्य सरकार का योगदान

1855
1958
2061
2164
2268
2372
2476
2580
2685
2790
2895
29100
30105
31110
32120
33130
34140
35150
36160
37170
38180
39190
40200

Parivar Samriddhi Yojana के लाभ 

  • मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना का लाभ हरियाणा राज्य के लोगों को प्राप्त होगा।
  • Parivar Samriddhi Yojana का लाभ उन परिवारों को प्राप्त होगा जिनके परिवार की आर्थिक दशा कमजोर है।
  • योजना का लाभ 18 से 40 वर्ष के आवेदको को प्राप्त होगा।
  • इस योजना में केंद्र सरकार की 06 योजनाओं जिनमें प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री आवास बीमा योजना, प्रधानमंत्री किसान योजना, प्रधान मंत्री लगु व्यपारी मन्थन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना को कवर किया गया है।
  • इस योजना में राज्य सरकार दवारा 6000/- रुपये की धन राशी सलाना दी जाएगी।
  • परिवार समृद्धि योजना से 15 से 20 लाख परिवार लाभान्वित होगें।
  • इस योजना के लिए 15000 से ज्यादारजिस्ट्रेशन करने पर हिसार जिले को प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल हुआ है।
  • परिवार समृद्धि योजना से लाभार्थी का आर्थिक पक्ष मजबूत होगा।
  • आय में वढोतरी होगी।
  • परिवार की दशा सुधरेगी।

Mukhyamantri Parivar Samriddhi Scheme Registration

  • इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदअधिकारिक वेव्साइट पे जाएं। 
  • अब आपको Operator Login वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है ।
  • उसके बाद आपको user name भरने के वाद Next बटन पर क्लिक करना है। उसके वाद आपको पासवर्ड डालना है । फिर आपको Sign in बटन पर क्लिक करना है ।
  • अब आपको इस योजना के लिए अप्लाई करने के लिए Apply Scheme पर क्लिक करना है ।
  • अब आपको do you have family id का ऑप्शन दिखेगा आएगा अगर है तो Yes पर किल्क करें अगर नहीं है तो no पर किल्क करें। अगर आपने yes पर क्लिक किया है तो यहां आपको family id भरनी होगी ।उसके बाद आपको Search के बटन पर क्लिक करना है ।
  • Search के बटन पर क्लिक करने के बाद आपकी फॅमिली आईडी खुल जाएगी । अब आपको आपको हाउस नंबर ,डिस्ट्रिक्ट नंबर , ब्लॉक ,पता आदि की जानकारी भरनी है।
  • सारी जानकारी भरने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है ।
  • अगर आपके पास फॅमिली आईडी नहीं है तो आपको फॅमिली आईडी फॉर्म पर किल्क करना है। उसके बाद ये फार्म खुल जायेगा ।
  • अब आपको इस फॉर्म में सारी जानकारी भरनी है । उसके बाद आपको save बटन पर क्लिक करना है ।
  • अब आपको फॅमिली मेम्बर के हिसाब से दी गई जानकरी भरनी है, उसका फॉर्म आपको नीचे मिलेगा ।इसके बाद आपको बैलेंस धनराशि के लिए विकल्प का चयन करना है।
  • उसके बाद आपको सेव फॉर्म पर किल्क कर देना है।
  • सारी प्रक्रिया होने के बाद आपको इसका प्रिंट आउट लेकर इसको अपलोड करना है।
  • अपलोड करने के बाद आपको फाइल नेम देना है।
  • अब आपको सबमिट कर देना है । इसके बाद आपको इसका फाइनल प्रिंट आउट निकालना है।
  • सारी प्रक्रिया होने के बाद आपका इस योजना के लिए सफलतापूर्वक आवेदन कर दिया जाएगा।

CSC सेंटर दवारा परिवार समृद्धि योजना के लिए आवेदन 

  • अगर आवेदक को मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना का फार्म भरने में कोई दिक्क्त आ रही है, तो वह CSC सेंटर में भी इस योजना के लिए आवेदन कर सकता है।
  • यहां आवेदक से इस योजना का फार्म भरवाया जाएगा।
  • उसके बाद आपको दिए गए दस्तावेज जमा करवाने हैं।
  • सारी प्रक्रिया होने के बाद आपको वहां के कर्मचारी दवारा इस योजना के लिए रसीद दी जाएगी।
  • अब आपको वहां के कर्मचारी को वताई गई फीस का भुगतान करना है।
  • इस तरह CSC कर्मचारी दवारा मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना का फार्म भर दिया जाएगा।

Parivar Samriddhi Yojana Important Downloads

Shramik Samajik Suraksha Yojana

आशा करता हूं आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी। आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें।