अल्पसंख्यक समुदाय शादी अनुदान योजना 2021 | shadianudan.upsdc.gov.in | कैसे करें आवेदन

उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक समुदाय शादी अनुदान योजना | Minority Community Wedding Yojana | लाभ / पात्रता/ उद्देश्य / विशेषताएं | Application form | Check the Status | How to Registration

 

अल्पसंख्यक समुदाय वर्ग के कल्याण और उनकी सिथति को वेहतर वनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार दवारा अल्पसंख्यक समुदाय शादी अनुदान योजना को लागु किया गया है। जिसके माध्यम से अल्पसंख्यक समुदाय वर्ग की कन्याओं को राज्य सरकार दवारा शादी के लिए प्रोत्साहन राशि उपलव्ध करवाई जाएगी, ताकि कन्याओ के परिवारवालो को आर्थिक परेशानी का सामना न करना पडे। कैसे मिलेगा योजना का लाभ और आवेदन कैसे किया जाएगा। ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा। तो आइए जानते हैं – अल्पसंख्यक समुदाय शादी अनुदान योजना के वारे मे।     

   

अल्पसंख्यक समुदाय शादी अनुदान योजना | Minority Community Wedding Yojana

 

उत्तर प्रदेश सरकार दवारा अल्‍पसंख्‍यक समुदाय वर्ग के उत्थान और उन्हे शादी के दौरान आर्थिक सहायता उपलव्ध करवाने के लिए अल्‍पसंख्‍यक समुदाय शादी अनुदान योजना को शुरु किया गया है। योजना के तहत अल्पसंख्यक समुदाय की बेटियों को शादी के लिए 20000/- रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। राज्य की गरीव कन्याओं को योजना से जोडकर उन्हे शादी के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा, और उन्हे आर्थिक रुप से मजबूत किया जाएगा। इस योजना से निर्धन कन्याओं को शादी मे पैसे को लेकर अडचन का सामना नहीं करना पडेगा। जिससे गरीव वर्ग के लोगो को शादी मे होने वाले खर्च के झंझट से मुकित मिलेगी। योजना के लिए सरकार दवारा गरीब अभिभावकों की बेटियों के विवाह के लिये अनुदान के मद में 05 करोड़ रुपये की धनराशि मंजूर की गई है। योजना का लाभ लाभार्थी को ऑनलाइन आवेदन करके मिलेगा।                   

उद्देश्य | An Objective

योजना का मुख्य उद्देश्य अल्‍पसंख्‍यक समुदाय वर्ग की कन्याओं को शादी के दौरान राज्य सरकार दवारा आर्थिक सहायता उपलव्ध करवाना है। 

पात्रता | Eligibility

  • उत्तर प्रदेश राज्य के स्थायी निवासी
  • अल्पसंख्यक समुदाय वर्ग की कन्याएं
  • परिवार की अधिकतम दो पुत्रियां योजना के लिए पात्र होगीं
  • आवेदक की वार्षिक आय ग्रामीण क्षेत्र में रूपये 46080/- रुपये
  • और शहरी क्षेत्र में रूपये 56460/- रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • शादी के लिए अनुदान के तहत, आवेदक को विवाह की तारीख से 90 दिन पहले या 90 दिनों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य है।

आयु सीमा | Age Range

  • 18 वर्ष – 21 वर्ष

महत्वपूर्ण दस्तावेज | Important Documents

  • आधार कार्ड
  • स्थायी प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नम्वर

लाभ | Benefits

  • योजना का लाभ अल्पसंख्यक समुदाय वर्ग की कन्याओं को मिलेगा।
  • योजना के जरिए कन्याओं की शादी के लिए राज्य सरकार दवारा 20,000/- रुपये की आर्थिक सहायता उपलव्ध करवाई जाएगी।
  • लाभार्थी को मिलने वाली धनराशी सीधे उनके बैंक खाते मे ट्रांसफर की जाएगी।
  • इस योजना से कन्याओ को शादी मे किसी तरह की रुकावट का सामना नही करना पडेगा।
  • योजना का लाभ परिवार की 2 कन्याओं को मिलेगा।
  • अब लाभार्थी के परिवारवालो को शादी के लिए किसी से भी आर्थिक सहायता नहीं लेनी पडेगी।
  • इस योजना से कन्याओं की शादी अब धुम-धाम से होगी।
  • इस योजना से अभिभावको को वेटियों के विवाह पर होने वाले खर्च के झंझट से भी निजात मिलेगी।
  • लाभार्थीयो का समाज मे मान-सम्मान वढेगा।    
  • योजना के लिए सरकार दवारा 05 करोड रुपये खर्च किए जाएगे।                    

विशेषताएं | Features

  • कन्याओ को शादी के लिए प्रोत्साहित करना
  • अल्पसंख्यक समुदाय की कन्याओं को शादी के लिए राज्य सरकार दवारा आर्थिक सहायता उपलव्ध करवाना
  • परिवार की आर्थिक सिथति मजबूत बनेगी।
  • अब शादी मे नहीं आएगी कोई रुकावट
  • लाभार्थीयो को जागरुक व आत्म-निर्भर वनाना

अल्पसंख्यक समुदाय शादी अनुदान योजना के लिए कैसे करें आवेदन | How to apply for Minority Community Wedding Yojana

  • अब आपको आवेदन करने के लिए “अल्पसंख्यक वर्ग श्रेणी आवेदन” वाले वटन पे किल्क करना है।
  • यहां किल्क करने के वाद आप अगले पेज मे आ जाओगे।

  • अब आपको यहां दी गई सारी जानकारी भरनी होगी।
  • सारी प्रक्रिया होने के वा आपको अंत मे Save वटन पे किल्क कर देना है।

आवेदन पत्र को सबमिट कैसे करें 

  • यहां किल्क करने के वाद आपको दी गई जानकारी भरनी होगी।
  • सारी प्रक्रिया होने के बाद आपके दवारा योजना के लिए भरा हुआ फार्म सफलतापूर्वक सबमिट कर दिया जाएगा।

सिथति की जांच कैसे करें | How to check the status

  • सिथति की जांच करने के लिए लाभार्थी को दिए गए —लिंक पर किल्क करना है। 
  • यहां आपको दी गई जानकारी भरनी होगी।
  • उसके बाद आपको आवेदन पत्र की सिथति की जानकारी मिल जाएगी।

हेल्पलाइन नम्वर | Helpline Number

  • 0522-2286199

महत्वपूर्ण डाउनलोड | Important Downloads

आशा करता हूं आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी। आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें।

Last Updated on May 23, 2021 by Abinash