Muft Bhraman Suvidha Yojana 2024 : ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, एप्लीकेशन फॉर्म

Muft Bhraman Suvidha Yojana : हरियाणा सरकार दवारा राज्य के मजदूरों के कल्याण और उनके विकास के लिए कई प्रकार की योजनाएँ चलाई गई हैं| जो उनके हितो को ध्यान मे रखकर उन्हे आत्म-निर्भर व सशक्त वनाती हैं| इनही योजनाओ मे से एक योजना ऐसी भी है जो मजदूरों को मुफ्त मे घुमने की सुविधा देती है| जिसका नाम है – मुफ्त भ्रमण सुविधा योजना| इस योजना के अंतर्गत राज्य के मजदूरों को प्रतिष्ठित धार्मिक एवं ऐतिहासिक स्थलो में घुमने के लिए मुफ्त में यात्रा करवाई जाती है और यात्रा मे खर्च होने वाले व्यय का भुगतान सरकार दवारा किया जाता है| इस योजना का लाभ कैसे प्राप्त किया जा सकता है और इसके अंतर्गत आवेदन कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढ्ना होगा| तो आइए जानते हैं – मुफ्त भ्रमण सुविधा योजना के वारे मे|

Muft Bhraman Suvidha Yojana 2024

Muft Bhraman Suvidha Yojana 2024

मुफ्त भ्रमण सुविधा योजना हरियाणा सरकार दवारा राज्य के मजदूर वर्ग के लिए शुरू की गई है| जिसके जरिये राज्य के मजदूरों को यात्रा के लिए सुविधा प्रदान की जाएगी| जिसमे से परिवार के 04 सदस्यों को प्रतिष्ठित धार्मिक एवं ऐतिहासिक स्थलो में घुमने के लिए मुफ्त में यात्रा करवाई जाएगी और यात्रा मे होने वाले खर्च का भुगतान सरकार दवारा किया जाएगा| सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत भ्रमण की अवधि 10 दिन निर्धारित की गई है। इसके अलावा हरियाणा रोडवेज की निर्धारित दरों पर भी लाभार्थियों को लाभ प्रदान किया जाएगा| अब इच्छुक लाभार्थी आर्थिक तंगी का सामना किए विना फ्री मे भ्रमण कर सकेंगे| इस सुविधा का लाभ लाभार्थीयों को ऑनलाइन प्ंजीकरण करके प्राप्त होगा|

Muft Bhraman Suvidha Yojana का अवलोकन

योजनामुफ्त भ्रमण सुविधा योजना
किसके दवारा शुरू की गईहरियाणा सरकार द्वारा
लाभार्थीमजदूर 
प्रदान की जाने वाली सहायताधार्मिक एवं ऐतिहासिक स्थलो मे भ्रमण के लिए सरकार दवारा आर्थिक सहायता उपलव्ध करवाना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन/ ऑफलाइन 
आधिकारिक वेबसाइटhttps://hrylabour.gov.in/

हरियाणा मुफ्त भ्रमण सुविधा योजना का उद्देश्य

योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के आर्थिक रूप से कमज़ोर मजदूरों को धार्मिक एवं ऐतिहासिक स्थलो मे भ्रमण के लिए सरकार दवारा आर्थिक सहायता उपलव्ध करवाना है|

रेलवे या हरियाणा रोडवेज की बस दवारा मिलेगी सहायता 

इस योजना के लिए राज्य के रेलवे या हरियाणा रोडवेज की बसों दवारा निर्धारित किराए की दरों पर सहायता उपलवध करवाई जाएगी – 

मुफ्त भ्रमण सुविधा योजना का लाभ उठाकर मजदूर अपनी जरूरत के मुताबिक फ्री मे यात्रा कर सकेंगे| जिसमे से पंजीकृत कामगार व परिवार के 4 सदस्यों को 04 वर्ष में एक बार प्रसिद् धार्मिक/ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण करने हेतु खर्च हुई राशि का भुगतान रेलवे (द्वितीय श्रेणी) या हरियाणा रोडवेज की बस (साधारण) द्वारा निर्धारित किराये के आधार पर किया जाएगा। पात्र लाभार्थीयों को मिलने वाली इस सुविधा से उनकी आर्थिक परेशानी दूर होगी| अब यात्री बिना किसी संकोच से फ्री मे यात्रा कर सकेंगे|

Muft Bhraman Suvidha Yojana 2024

राज्य के मजदूर वर्ग को मिलेगी फ्री मे भ्रमण करने की सुविधा

योजना के अंतर्गत राज्य के प्रति एक मजदूर को यात्रा करने के लिए सरकार दवारा आर्थिक सहायता दी जाएगी। जिसमे से यात्रा करने पर बस या रेलवे में जो टिकिट लाभार्थी को दी जाएगी, उसे दस्तावेज के रूप में जमा करवाना होगा तभी लाभार्थी को भ्रमण के दौरान खर्च हुई राशि का भुगतान मिलेगा और जिनके पास लेबर कार्ड है केवल वही मुफ्त भ्रमण सुविधा योजना का लाभ उठा सकेंगे|

भ्रमण की अवधि 10 दिन निर्धारित होगी

मुफ्त भ्रमण सुविधा योजना के अंतर्गत भ्रमण की अवधि सरकार दवारा 10 दिन की तय की गई है । जिसके तहत ही मजदूरों को मुफ्त मे यात्रा की सुविधा प्रदान की जाती है साथ ही साथ इन मजदूरों को योजना के जरिये कई प्रकार के लाभ भी प्रदान किए जाते हैं, ताकि इनके जीवन स्तर को वेहतर वनाया जा सके|

आर्थिक रूप से कमजोर मजदूरों को सरकार दवारा मिलेगी मदद 

हरियाणा राज्य के वे मजदूर जो यात्रा करने के शौकीन हैं, पर आर्थिक तंगी के चलते वे यात्रा नहीं कर पाते हैं| उन मजदूरों के लिए सरकार दवारा 4 साल में 1 बार अधिकतम 10 दिन के लिए यात्रा करवाएगी | जिसमे से परिवार के 04 सदस्यो दवारा इस योजना मे भाग लिया जा सकेगा|

Muft Bhraman Suvidha Yojana की मुख्य शर्तें

  • योजना में आवेदन करने के लिए लाभार्थी को पंजीकृत होना आवश्यक है।
  • लेबर की पंजीकृत की अवधि कम से कम 2 वर्ष होनी चाहिए।
  • धर्म (तीर्थ) और ऐतिहासिक स्थानों की यात्रा की अवधि 10 दिनों से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • लाभार्थी द्वारा यात्रा के मूल टिकट का सलंगन करना आवश्यक होना चाहिए।
  • लाभार्थी के पहचान प्रमाण पत्र में पंजीकरण शुल्क का उल्लेख किया होना चाहिए|
  • लाभार्थी की सदस्यता शुल्क का उल्लेख भी पहचान पत्र में होना चाहिए|

Muft Bhraman Suvidha Yojana के लिए पात्रता

  1. हरियाणा राज्य के स्थायी निवासी
  2. मजदूर वर्ग
  3. गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लाभार्थी (मजदूर)
  4. लाभार्थी को श्रम विभाग के अंतर्गत पंजीकृत होना अनिवार्य है।

हरियाणा मुफ्त भ्रमण योजना के लिए योग्यता

  • सदस्यता वर्ष : 2
  • आवेदन की सीमा : 1
  • योजना : अभी के लिए
  • मृत्यु के बाद जारी : नहीं

मुफ्त भ्रमण योजना के लिए जरूरी दस्तावेज

  1. आधार कार्ड
  2. पैन कार्ड
  3. मूल यात्रा टिकट
  4. स्थायी प्रमाण पत्र
  5. आय प्रमाण पत्र
  6. जाति प्रमाण पत्र
  7. पासपोर्ट साइज फोटो
  8. मोबाइल नम्वर

मुफ्त भ्रमण सुविधा योजना के लाभ

  • मुफ्त भ्रमण सुविधा योजना का लाभ हरियाणा राज्य के मजदूरों को प्रदान किया जाएगा|
  • योजना के जरिये राज्य के मजदूरों को धार्मिक एवं ऐतिहासिक स्थलो में मुफ्त में यात्रा करने की सुविधा प्रदान की जाएगी।
  • सरकार द्वारा मजदूरों को यात्रा करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
  • सरकार द्वारा मिलने वाली आर्थिक सहायता द्वारा मजदूर आसानी से यात्रा कर सकेंगे|
  • पात्र लाभार्थी को बस या रेलवे में जो टिकिट दिया जाएगा, उसे दस्तावेज के रूप में जमा करवाना होगा तभी भ्रमण के दौरान खर्च हुई राशि का भुगतान किया जा सकेगा|
  • योजना के तहत आवेदक को 04 साल में एक बार यात्रा करने का मौका मिलेगा|
  • इस योजना के लिए भ्रमण की अवधि 10 दिन निर्धारित की गई है।
  • परिवार के 04 सदस्यों को योजना का लाभ प्रदान होगा|
  • लाभार्थियों को भारतीय रेलवे / हरियाणा रोडवेज वसो के द्वारा निर्धारित की गई दरों पर लाभ मिलेगा।
  • श्रम विभाग द्वारा लाभार्थियों को इस योजना से जोड़ा जाएगा|
  • योजना के माध्यम से मजदूरों का विकास होगा व उनकी आर्थिक कठिनाइयां दूर होंगी।
  • जो मजदूर आर्थिक रूप से सक्षम नहीं है, उन्हे इस योजना का लाभ दिया जाएगा|
  • योजना का लाभ लेने के लिए पात्र लाभार्थी आधिकारिक वेबसाइट पे जाकर आवेदन कर सकते हैं|

हरियाणा फ्री भ्रमण सुविधा योजना की मुख्य विशेषताएँ

  1. राज्य के मजदूरों को फ्री मे धार्मिक एवं ऐतिहासिक स्थलो की यात्रा करवाना
  2. यात्रा मे होने वाले व्यय का भुगतान सरकार दवारा करना|
  3. मजदूरों का विकास करना
  4. लाभार्थीयों को आत्म-निर्भर व सशक्त वनाना|

Muft Bhraman Suvidha Yojana Registration

Muft Bhraman Suvidha Yojana online

  • उसके वाद आपको Schemes वाले विकल्प मे जाकर मुफ्त भ्रमण सुविधा के लिंक पे किलक कर देना है|

Muft Bhraman Suvidha Yojana online registration

  • उसके बाद आप अगले पेज मे आ जाओगे| 

Muft Bhraman Suvidha Yojana registration

  • अब आपको योजना के अंतर्गत Application Form की खोज करके दिए गए लिंक पे किलक करना है| 

Muft Bhraman Suvidha Yojana application form

  • जैसे ही आप वताए गए लिंक पे किलक करोगे तो ये फार्म PDF मे खुलके आएगा| जिसे आपको डाउनलोड करना होगा|
  • फिर आपको इसका प्रिंट आउट लेना होगा|
  • अब आपको इस फार्म मे दी गई सारी जानकारी भरनी है और जरूरी दस्तावेज भी फार्म के साथ अटैच करने हैं|
  • सारी प्रक्रिया होने के बाद आपको ये फार्म सवन्धित कार्यालय मे जाकर जमा करवा देना है|
  • इस तरह आपके दवारा योजना के अंतर्गत सफलतापूर्वक आवेदन कर दिया जाएगा|

Haryana Bhraman Suvidha Yojana Helpline Number

जो लाभार्थी योजना के सबंध मे अधिक जानकारी लेना चाहते हैं तो वे अधिकारिक वेबसाइट पे दिए गए नंबर पे संपर्क कर सकते हैं |

Haryana Unmarried Pension Scheme

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेट और लाइक जरूर करें|