हरियाणा पशु उपचार एंबुलेंस सेवा | Pashu Upchar Ambulance Seva : आवेदन प्रोसेस

|| हरियाणा पशु उपचार एंबुलेंस सेवा योजना | Pashu Upchar Ambulance Sewa | Application Process | Benefits & Objective || हरियाणा सरकार दवारा राज्य मे पशुओं के उपचार के लिए पशु उपचार एंबुलेंस सेवा योजना को लागु किया गया है| इस योजना के जरिए पदेश के पशुओं की देखरेख के लिए एंबुलेंस चलाई जाएगी| इससे राज्य के बीमार पशुओं के स्वास्थ्य का खास ध्यान रखने मे मदद मिलेगी| कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ और इसके अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया क्या होगी| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा| तो आइए जानते हैं – पशु उपचार एंबुलेंस सेवा योजना के वारे मे|

Haryana Pashu Upchar Ambulance Seva

हरियाणा पशु उपचार एंबुलेंस सेवा | Pashu Upchar Ambulance Seva

पशुओं के स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए हरियाणा सरकार ने पशु उपचार एंबुलेंस सेवा योजना को शुरू करने की घोषणा की है| इस योजना के अंतर्गत प्रदेश मे बिमार पशुओं के लिए एंबुलेंस सेवा चलाई जाएगी| इस सुविधा से घर पर ही पशुओं का उपचार किया जा सकेगा| इस योजना के लिए प्रदेश मे 200 एंबुलेंस की तैनाती की जाएगी| इन एंबुलेंस मे चिक्तिसक व स्टॉफ के साथ-साथ जरूरी दवाएं भी उपलब्ध रहेंगी। आपको वता दें कि – डायल 112 योजना की तर्ज पर जल्द ही पशु उपचार एंबुलेंस सेवा आरंभ की जाएगी। पशुपालन व्यवसाय में जोखिम को कम करने के लिए पशु उपचार एंबुलेंस सेवा केंद्रीकृत की जाएगी, जिसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया जाएगा।

पशु उपचार एंबुलेंस सेवा का अवलोकन

योजना का नामपशु उपचार एंबुलेंस सेवा
किसके दवारा शुरू की गईहरियाणा सरकार दवारा
लाभार्थीराज्य के बिमार पशु
प्रदान की जाने वाली सहायता

पशुओं के बीमार होने पर उन्हे एंबुलेंस की सुविधा प्रदान करना

आवेदन प्रक्रियाऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइटpashudhanharyana.gov.in

Haryana Pashu Upchar Ambulance Seva

हरियाणा पशु उपचार एंबुलेंस सेवा योजना का उद्देश्य

योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के बिमार पशुओं का सही समय पर इलाज करने हेतु उन्हे एंबुलेंस की सुविधा देना है|

Pashu Upchar Ambulance Seva Yojana के मुख्य बिन्दु

  • पशु उपचार एंबुलेंस सेवा योजना से बीमार पशुओं का सही समय पर उपचार किया जा सकेगा|
  • सरकार दवारा चलाई जा रही इन एंबुलेंस मे स्वास्थ्य अधिकारी भी मौजूद रहेंगे|
  • इसके साथ ही दवाएं व अन्य जरूरी समान भी एंबुलेंस मे उपलव्ध रहेगा|
  • इस योजना से बीमार पशुओं को समय पर दवाई व उपचार की सुविधा मिलेगी|
  • जो पशु अधिक बीमार होगा उन्हे इन एंबुलेंस मे डालकर पशु स्वास्थ्य केंद्र पहुचाया जाएगा|
  • ये योजना पशुओं के स्वास्थ्य को वेहतर वनाएगी|
  • इस योजना को पूरे राज्य मे चलाया जाएगा|
  • योजना मे होने वाला खर्च का भुगतान राज्य सरकार दवारा किया जाएगा|

पशु उपचार एंबुलेंस सेवा योजना – फीडबैक 

पशुपालक द्वारा हेल्पलाइन पर उपचार एंबुलेंस सेवा की मांग करने पर उसके नजदीकी स्थान की एंबुलेंस को मैसेज भेजा जाएगा। जिसके तहत पशुपालक तक एंबुलेंस के पहुंचने में लगने वाले समय, उपचार गुणवत्ता तथा पशुपालक की फीडबैक आदि की मॉनिटरिंग भी की जाएगी।

HR पशु उपचार एंबुलेंस सेवा योजना के लिए पात्रता

  • हरियाणा राज्य के बीमार पशु
  • गाय, भैंस, भेड़ व वकरी इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र होंगे|

पशु उपचार एंबुलेंस सेवा योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • पशुपालक आधार कार्ड
  • स्थायी प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नम्वर

Haryana Pashu Upchar Ambulance Seva योजना के लाभ

  • पशु उपचार एंबुलेंस सेवा योजना का लाभ हरियाणा राज्य के बीमार पशुओं को प्रदान किया जाएगा|
  • इस योजना के जरिए प्रदेश मे जो बीमार पशु होंगे उनके इलाज के लिए एंबुलेंस चलाई जाएगी|
  • इन एंबुलेंस मे पशु डॉक्टर व दवाएँ मौजूद होंगी|
  • राज्य मे 200 एंबुलेंस चलाई जाएगी|
  • इस सुविधा से पशुओं को समय पर इलाज की सुविधा मिलेगी|
  • इस योजना से पशुपालको को अपने बीमार पशुओं को पशु चिकित्सा केंद्र मे पहुचाने के चक्कर से मुकित मिलेगी|
  • Pashu Upchar Ambulance Sevaयोजना से राज्य मे रोजगार के अवसर भी वढेंगे|

पशु उपचार एंबुलेंस सेवा की मुख्य विशेषताएं

  • बिमार पशुओं के स्वास्थ्य का ध्यान रखना
  • राज्य मे बिमार पशुओं के लिए एंबुलेंस की तैनाती करना
  • इस योजना से बीमार पशुओं का घर पर ही होगा इलाज

HR Pashu Upchar Ambulance Seva योजना के लिए कैसे करे आवेदन

  • राज्य मे जो बीमार पशु होंगे, उसके लिए पशुपालको को हेल्पलाइन नम्वर दिए जाएंगे|
  • इन नमवर पर फोन करके एंबुलेंस पशुपालक के घर पे आएगी|
  • उसके बाद एंबुलेंस मे मौजूद डॉक्टर बीमार पशुओं की जांच करेंगे, कि पशु कितना बिमार है| अगर उसका इलाज दवाई से हो जाता है, तो उसे डॉक्टर दवारा दवाई दे दी जाएगी|
  • अगर पशु की हालत गंभीर है, तो उसे एंबुलेंस के जरिए नजदीकी पशु चिकित्सालय पहुचाया जाएगा| वहाँ पर उसका उपचार अच्छे से किया जाएगा|
  • इस तरह इस सुविधा से राज्य के बीमार पशुओं की अच्छे से देखभाल होगी|

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कॉमेट और लाइक जरूर करे|

error: Content is protected !!