|| Haryana Ration Card Online Registration | APL / BPL राशन कार्ड ऑनलाइन फॉर्म | Haryana APL/ BPL/ AAY Ration Card | Application Status ||
हरियाणा के नागरिको को डिजिटल वनाने और उन्हे ऑनलाइन सुविधा प्रदान करने के लिए सरकार दवारा राशन कार्ड वनाने की व्यवस्था मे वदलाव किया गया है| जिसके जरिये लोगो को अब राशन कार्ड वनाने के लिए सरकारी कार्यालयो के चक्कर नही काटने पड़ेंगे| अब आवेदक को राशन कार्ड वनाने की सुविधा ऑनलाइन प्रदान की जाएगी| जिसके जरिये राज्य का कोई भी नागरिक नए राशन कार्ड के लिए या पुराने राशन कार्ड का नवीनीकरण करवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है| लाभार्थीयों को इस सुविधा का लाभ देने के लिए राज्य सरकार ने ऑनलाइन पोर्टल को लॉन्च किया है । जिसकी मदद से लाभार्थी घर बैठे आधिकारिक वेबसाइट के जरिये राशन कार्ड के लिए अपलाई कर सकते हैं| तो आइए जानते हैं – कैसे किया जाए राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन|
हरियाणा राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन
राज्य सरकार ने अब हरियाणा राशन कार्ड बनाने के लिए ऑनलाइन सुविधा शुरू की है जिसके ज़रिये अब राज्य के नागरिक घर बैठे इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे| राशन कार्ड वनने के बाद नागरिको को सरकार द्वारा हर शहर व गांव की सरकारी राशन की दुकानो से भेजे जाने वाले खाद्य पदार्थ जैसे गेहू ,चावल ,चीनी ,केरोसिन आदि रियायती दरों पर प्रदान किया जाएगा। हरियाणा के जिन लोगो के पास राशन कार्ड नहीं है वो सभी नागरिक ऑनलाइन आवेदन के ज़रिये अपना नया राशन कार्ड बना सकते है और राशन कार्ड के माध्यम से मिलने वाली सभी सुविधाओं का लाभ उठा सकते है ।
हरियाणा राशन कार्ड – अवलोकन
योजना का नाम | हरियाणा राशन कार्ड |
किसके दवारा शुरू की गई | हरियाणा सरकार दवारा |
विभाग | खाद्य एवं रसद विभाग हरियाणा |
लाभार्थी | राज्य के नागरिक |
प्रदान की जाने वाली सहायता | राशन कार्ड वनवाने के लिए ऑनलाइन सुविधा प्रदान करना |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन / ऑफलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | haryanafood.gov.in |
हरियाणा राशन कार्ड का उद्देश्य
हरियाणा राज्य के नागरिको को राशन कार्ड वनाने या उसका नविनिकरण करने के लिए ऑनलाइन सुविधा प्रदान करन है|
Haryana APL/ BPL /AAY Ration Card
ऑनलाइन सुविधा का लाभ राज्य के सभी लोग उठा सकते है । खाद्य एवं रसद विभाग हरियाणा सरकार द्वारा लाभार्थी की आर्थिक स्थिति के अनुसार APL / BPL/ AAY वर्ग के लिए कार्ड को बनाया जाता है तथा उन्हें सब्सिडी रेट पर सभी खाद्य पदार्थ जो राशन कार्ड के अंतर्गत सूचीबद्ध है प्रदान किए जाते हैं ।
राशन कार्ड के प्रकार
राशन कार्ड को सभी राज्य सरकारों द्वारा 03 वर्गों में वर्गीकृत किया गया है जिसकी जानकारी नीचे दी गई है।
- APL Ration Card – APL राशन कार्ड गरीबी रेखा से ऊपर आने वाले परिवारों के लिए वनाए जाते है| हरियाणा राज्य का कोई भी व्यक्ति इस राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है और इस कार्ड के लिए कोई आय निर्धारित नहीं की गयी है |
- BPL Ration Card –BPL राशन कार्ड गरीबी रेखा से नीचे आने वाले परिवारों के लिए जारी किए जाते हैं| ऐसे परिवारों की वार्षिक आय 10000/- रूपये से नीचे होनी चाहिए |
- AAY Ration Card – AAY राशन कार्ड बहुत ज़्यादा गरीब परिवारों के लिए जारी किए जाते हैं, इन परिवारों के लिए कोई भी आय निश्चित नहीं है|
हरियाणा राशन कार्ड की श्रेणियाँ
लाभार्थी | राशन कार्ड का रंग |
गरीबी रेखा से ऊपर | हरा |
गरीबी रेखा से नीचे (Sate) | पीला |
गरीबी रेखा से नीचे (Central) | पीला |
अंत्योदय अन्न योजना | गुलाबी |
अन्य प्राथमिकता वाले परिवार | खाकी |
मुख्य पहलु
हरियाणा सरकार द्वारा 42 लाख राशन कार्ड गरीबी रेखा से ऊपर आने वाले परिवारों के बनवाए जाएंगे जबकि 24 लाख राशन कार्ड Other Priority Household के बनवाए जाएंगे। इसके अलावा 13.1 लाख राशन कार्ड गरीबी रेखा से नीचे आने वाले परिवारों के के वनेगे तथा 4 लाख राशन कार्ड अंत्योदय अन्न योजना के अंतर्गत आने वाले नागरिकों के बनवाए जाएंगे।
हरियाणा राशन कार्ड के लिए पात्रता
- आवेदक को हरियाणा राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए
- सभी वर्ग के नागरिक जो राशन कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे पात्र हैं |
हरियाणा राशन कार्ड के लिए जरूरी दस्तावेज
- आवेदक का आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- पत्र व्यवहार का पता
- आय प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
हरियाणा राशन कार्ड के लाभ
- लोगो को राशन कार्ड वनाने के लिए ऑनलाइन सुविधा प्रदान करना है|
- अव लाभार्थी घर बैठे आधिकारिक वेबसाइट पे जाकर राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं|
- जिन नागरिको ने राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन किया हुआ है, उन्हे राशन कार्ड उनके वताए गए पते पे पहुचाए जाएंगे|
- उसके बाद राशन कार्ड के ज़रिये आवेदक रियायती दरों पर खाद्य पदार्थ जैसे चावल ,गेहू चीनी ,केरोसिन ,दाल आदि प्राप्त कर सकेंगे|
- राशन कार्ड का उपयोग पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र, निवास प्रमाणपत्र और अन्य कानूनी दस्तावेजों को लागू करने के लिए किया जाता है।
- यदि आपको लाइसेंस की आवश्यकता है, तो राशन कार्ड वैध प्रमाण है।
- LPG के नए कनेक्शन के लिए, राशन कार्ड की आवश्यकता होती है|
- यदि आप आधार कार्ड वनाना चाहते हैं, तो आप राशन कार्ड को पहचान प्रमाण के रूप में उपयोग कर सकते हैं।
- राशन कार्ड लैंडलाइन कनेक्शन / सिम कार्ड पाने के लिए भी उपयोग कर सकते हैं।
- इसके आलवा राशन कार्ड की मदद से लाभार्थी सरकारी योजनाओं का लाभ भी उठा सकते हैं|
- अब राज्य के लोगो को राशन कार्ड वनाने हेतु ऑनलाइन सुविधा मिलने से बार-बार दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे |
हरियाणा राशन कार्ड की मुख्य विशेषताएँ
- राज्य के नागरिको को राशन कार्ड वनाने के लिए ऑनलाइन सुविधा प्रदान करना
- अब लाभार्थी आधिकारिक वेबसाइट के जरिये राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकेंगे|
- इस सुविधा से उनके समय और पैसे दोनो की वचत होगी|
- पात्र लाभार्थीयों को आत्म-निर्भर व सशक्त वनाया जाएगा|
हरियाणा राशन कार्ड के लिए कैसे करे ऑनलाइन आवेदन
- सवसे पहले पात्र लाभार्थी को आधिकारिक वेबसाइट पे जाना होगा|
- उसके बाद आपको Quick Link मे जाकर Online Ration Card विकल्प पे किलक करना है|
- अब आप अगले पेज मे आ जाओगे|
- यहाँ आपको Login के सेकशन मे जाकर Register Here के विकल्प पे किलक करना है|
- अब आपके सामने Registration Form खुलके आएगा|
- इस फार्म मे आपको पुछी गई सारी जानकारी दर्ज करनी है|
- फिर आपको Validate के बटन पर क्लिक कर देना है|
- इसके बाद आपको Login पेज मे जाना है।
- अब आपको लॉगिन आईडी ,पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है|
- सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद आपकी प्रोफाइल ओपन हो जाएगी ।फिर आपको Apply For Services पर क्लिक कर देना है|
- फिर आपके सामने आगला पेज खुलके आएगा|
- जिस पर सभी सर्विसेस खुल जाएगी ।
- अब आपको Search बार में Ration Card Type करना है| उसके बाद आपको नीचे Insurance of Ration का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस ऑप्शन पर क्लिक कर देना है|
- फिर आपके समाने New Ration Card का फॉर्म खुल जायेगा ।
- अब आपको फॉर्म में Ration Card Details जैसे कि – Family Details ,Permanent Address details , Bank details ,Gas Connection details आदि को भरना होगा ।
- सारी जानकरी भरने के बाद आपको अंत में Submit के बटन पर क्लिक कर देना है|
- इस के बाद आपके समाने आपके राशन कार्ड की सभी डिटेल्स खुल जाएगी ।
- सारी जानकरी की जांच करने के बाद आपको अटैच पर क्लिक करे के बटन पर किलक करना है|
- उसके बाद अगले पेज पर आपको अपना Identity proof, Residential Proof को अटैच करना है । फिर आपको दस्तावेज़ों को अपलोड करना होगा ।
- इस प्रक्रिया के वाद आपको Save के बटन पर क्लिक कर देना है । इसके बाद आपको राशन कार्ड नंबर मिल जायेगा ।
- इस तरह आपके दवारा राशन कार्ड के लिए सफलतापूर्वक आवेदन कर दिया जाएगा|
हरियाणा राशन कार्ड आवेदन फार्म की स्थिति कि जांच कैसे करे
- सवसे पहले पात्र लाभार्थी को आधिकारिक वेबसाइट पे जाना होगा|
- अब आपको Track Application Status के ओप्शन पे किलक करना होगा|
- इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुलके आएगा । जिसमे आपको Department, Service, ID भरनी होगी ।
- उसके बाद आपको Check Status के बटन पर क्लिक कर देना है ।
- Check Status के बटन पे किलक करते ही आवेदन की स्थिति आपके कम्प्यूटर स्क्रीन पे आ जाएगी ।
राशन कार्ड (APL) फॉर्म डाउनलोड तथा ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया
- सवसे पहले पात्र लाभार्थी को आधिकारिक वेबसाइट पे जाना होगा|
- अब आपको Forms के विकल्प पे किलक करना होगा|
- उसके बाद आपको Forms For Public Use वाले ओप्शन पे किलक करना है|
- अब आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा|
- जिसमे आपको Ration Card Form (APL) के लिंक पे किलक कर देना है|
- अब आपके सामने आवेदन फार्म PDF मे खुलके आएगा|
- जिसे आपको डाउनलोड करना है, फिर इसका प्रिंट आउट ले लेना है|
- अब आपको इस फार्म मे पूछी गई सारी जानकारी ध्यानपूर्वक भरनी है, और जरूरी दस्तावेज भी फार्म के साथ अटैच करने हैं|
- सारी जानकारी भरने के बाद आपको ये फॉर्म को संबंधित विभाग में जाकर जमा करवा देना है|
- इस प्रकार आपके दवारा APL राशन कार्ड के लिए सफलतापूर्वक आवेदन कर दिया जाएगा|
Helpline Number
- Toll-Free Help Line Number: PDS :- 1967 & 1800-180-2087
- Consumer Help Line Number:- 1800-180-2087
Important Download
- Ration Card Form (APL)
- Ration Card Form (NFSA:- AAY, CBPL, SBPL and OPH)
- Right to Service Act
- Agreement with BCPA for Purchase/Delivery of Wheat
- Agreement with Rice Millers for Custom Milling of Paddy
- Application form for New Brick Kiln Licence
- Application form for grant/renewal/reissue of License (Fair Price Shop)
- Online Ration Card Instructions
आशा करत हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेट और लाइक जरूर करे|
Last Updated on April 23, 2022 by Abinash