Haryana Umeed Career Portal 2024 : रजिस्ट्रेशन, लॉगिन प्रोसेस

Haryana Umeed Career Portal : छात्रो को आत्म-निर्भर वनाने और उनका शैक्षिक विकास करने के लिए हरियाणा सरकार दवारा उम्मीद करियर पोर्टल को लागु किया गया है। जिसके जरिए 10 वीं और 12 वीं कक्षा के छात्रों को काउंसलिंग तथा करियर गाइडेंस प्रदान की जाएगी। कैसे मिलेगा लाभ और आवेदन कैसे किया जाएगा। ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा। तो आइए जानते हैं – उम्मीद करियर पोर्टल के वारे मे।

Haryana Umeed Career Portal 2024

Haryana Umeed Career Portal 2024

हरियाणा सरकार दवारा बच्चो के भबिष्य को उज्जवल वनाने और शिक्षा के स्तर मे वढावा देने के लिए उम्मीद करियर पोर्टल को शुरु किया गया है। जिसके माध्यम से 10वीं तथा 12वीं के छात्रों को काउंसलिंग तथा करियर गाइडेंस प्रदान की जाएगी। इस पोर्टल को हरियाणा के शिक्षा विभाग द्वारा तैयार किया गया है और उम्मीद काउंसलिंग सेंटर भी प्रदेश के विभिन्न जिलों में खोल दिए गए हैं। जिसके माध्यम से बच्चों को काउंसलिंग तथा करियर गाइडेंस की जानकारी मिलेगी। इस पोर्टल का लाभ हरियाणा के सरकारी स्कूलो मे पढने वाले वच्चो को मिलेगा। इससे छात्रों को यह पता चलेगा कि किस क्षेत्र में पढ़ाई करना उनके लिए लाभदायक है और छात्रों को करियर गाइडेंस की सही जानकारी मिलने से वे सही कोर्स का चयन कर पाएंगे, जिससे उन्हे नौकरी प्राप्त करने मे आसानी होगी।

Umeed Career Portal का अवलोकन

पोर्टल का नाम उम्मीद करियर पोर्टल
किसके दवारा शुरू किया गया  हरियाणा सरकार दवारा
लाभार्थी राज्य के छात्र-छात्राएं
प्रदान की जाने वाली सहायता

करियर से सवंधित गाइडेंस प्रदान करना

आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट https://umeedcareerportal.com/

उम्मीद करियर पोर्टल का उद्देश्य 

उम्मीद करियर पोर्टल को लॉंच करने का मुख्य उद्देश्य छात्रो का शैक्षिक विकास करने के लिए उन्हे काउंसलिंग तथा करियर गाइडेंस प्रदान करना है।

Haryana Umeed Career Portal के लिए पात्रता 

  • हरियाणा राज्य के स्थायी निवासी
  • सरकारी स्कूलो मे पढने वाले 10वीं व 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राएं
  • शिक्षक

उम्मीद करियर पोर्टल के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज 

  1. आधार कार्ड
  2. राशन कार्ड
  3. स्थायी प्रमाण पत्र
  4. स्कूल आईडी कार्ड
  5. मोबाइल नंबर
  6. पासपोर्ट साइज फोटो

उम्मीद करियर पोर्टल के लाभ

  • उम्मीद करियर पोर्टल का लाभ हरियाणा के स्थायी निवासियो को मिलेगा।
  • इस पोर्टल का लाभ राज्य के विदयार्थी और अध्यापक उठाएगें।
  • सरकारी स्कूलो मे पढने वाले 10 वीं और 12 वीं कक्षा के छात्र-छात्राएं इस पोर्टल के जरिए काउंसिलिंग तथा कैरियर गाइडेंस की जानकारी हासिल कर सकेगें।
  • लाभार्थीयो को इस पोर्टल के जरिए करियर, कॉलेजेस, परीक्षाएं,  वोकेशनल कोर्स, स्कॉलरशिप आदि से संबंधित जानकारी मिलेगी।
  • छात्रो को पोर्टल का लाभ देने के लिए राज्य के विभिन्न जिलों में उम्मीद काउंसलिंग सेंटर भी स्थापित किए गए हैं।
  • इस पोर्टल के माध्यम से बच्चों का शैक्षिक विकास होगा।
  • करियर गाइडेंस से छात्रों को यह पता चलेगा कि किस क्षेत्र में पढ़ाई करना उनके लिए लाभदायक है।
  • इस पोर्टल के जरिए लाभार्थीयो को सही कोर्स का चयन करने मे आसानी होगी।
  • विदयार्थीयो को पोर्टल का लाभ ऑनलाइन पंजीकरण करके मिलेगा।
  • शिक्षको को भी इस पोर्टल का लाभ देने के लिए उन्हे ट्रेनिग दी जाएगी। यह ट्रेनिंग दो चरणों में पूरी की जाएगी जिसमें कि पहले सत्र में शिक्षक उसके बाद स्टूडेंट को शामिल किया जाएगा।

Umeed Career Portal की मुख्य विशेषताएं 

  • विदयार्थीयो का होगा शैक्षिक विकास
  • अपने करियर को संवारने के लिए विदयार्थीयो को काउंसिलिंग तथा कैरियर गाइडेंस मिलेगी।
  • छात्रों को कैरियर कॉलेजों और छात्रवृत्ति के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा।
  • विदयार्थी आत्म-निर्भर व जागरुक वनेगें।

प्रशिक्षण सत्र में PGT की भूमिका 

सभी PGT को प्रशिक्षण सत्र का पूरा लाभ उठाने के लिए शिक्षक प्रशिक्षण सत्र से पहले कैरियर मार्गदर्शन पोर्टल पर जाना होगा। शिक्षकों को छात्रों को कार्यक्रम के बारे में जागरूक करना चाहिए और छात्र व्हाट्सएप समूहों पर उम्मेद कार्यक्रम के बारे में जानकारी साझा करनी चाहिए।

Portal के जरिए विद्यार्थी तथा शिक्षको को दी जाएगी ट्रेनिंग 

इस पोर्टल पर ऑनलाइन ट्रेनिंग शुरू कर दी गई है, जिसे दो चरणों में पूरा किया जाएगा। पहले सत्र में शिक्षकों को शामिल किया गया है और दूसरे सत्र में छात्र शामिल किए गए हैं। जिसमे दोनों ही अपने करियर से जुड़ी काउंसलिंग प्राप्त कर सकते हैं। उम्मीद कैरियर पोर्टल पर कैरियर मार्गदर्शन प्राप्त करने के लिए स्टूडेंट्स को पंजीकृत करना अनिवार्य है और सरकार के द्वारा मिली गाइडलाइन के तहत PGT टीचर ट्रेनिंग से पहले umeedcareerportal.com पर विजिट करेंगे।

Umeed Career Portal समय सारणी

मंगलवार को अध्यापकों की ट्रेनिंग ऑनलाइन मोड में होगी । जिसमे उम्मीद सेंटर काउंसलर PGT उपस्थिति दर्ज करवाएंगे ।प्रशिक्षण का समय सुबह 9:00 बजे से लेकर दोपहर 1:00 बजे का होगा। इच्छुक अध्यापकों को इस में भाग लेने हेतु https://umeedcareerportal.com/ लिंक पर जाना होगा । विद्यार्थियों के लिए 19 नवंबर को ट्रेनिंग का समय निर्धारित किया गया है। इसमें दसवीं और बारहवीं कक्षा के विद्यार्थी भाग लेगें। इसके लिए विद्यार्थियों के लिए सुबह 11:00 बजे से लेकर दोपहर 1:00 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। इसके लिए विद्यार्थियों को विभाग के लिंक https://umeedcareerportal.com/ पर पंजीकृत करना होगा।

उम्मीद करियर पोर्टल छात्र व शिक्षक भागीदारी लिंक 

सत्र अटेंडीस भागीदारी लिंक
शिक्षक ट्रेनिंग सेशन ऑन यूसेज ऑफ उम्मीद करियर पोर्टल उम्मीद सेंटर्स, काउंसलर्स, पीजीटी http://bit.ly/umeedcareerportaltraining
विदयार्थी इंगेजमेंट सेशन ऑन उम्मीद करियर पोर्टल कक्षा 10वीं तथा 12वीं के विदयार्थी http://bit.ly/umeedcareerportalwebinar

शिक्षक और विद्यार्थीयों की आईडी व पासवर्ड 

लॉगिन आईडी पासवर्ड
स्कूल/ टीचर School ID followed by t1 eg. 1234t1 123456
विदयार्थी छात्र का SRN नंबर 123456

Haryana Umeed Career Portal Registration 

Umeed Portal

  • अब आपके सामने होम पेज खुल जाएगा।
  • यहां आपको लॉग इन करना होगा।
  • यदि आप शिक्षक हैं तो आपको स्कूल आईडी दर्ज करनी होगी और यदि आप छात्र हैं तो आपको SRN नंबर दर्ज करना होगा।
  • उसके बाद आपको पासवर्ड दर्ज करना होगा।
  • पासवर्ड दर्ज करने के बाद आपको “लॉगिन करें” वाले लिंक बटन पर क्लिक कर देना है ।      
  • लोगिन करने के बाद आपको करियर, कॉलेजेस, परीक्षाएं,  वोकेशनल कोर्स, स्कॉलरशिप आदि से संबंधित जानकारी प्राप्त हो जाएगी।
  • यदि आपको अपना SRN रजिस्ट्रेशन नंबर मालुम नहीं है तो आप अपने अध्यापक या प्रिंसिपल से संपर्क कर SRN नंबर प्राप्त कर सकते हो।

Umeed Career Portal Helpline Number

उम्मीद करियर पोर्टल पर हेल्पलाइन नंबर भी उपलब्ध हैं | आवेदक दिए गए नंबर पर फोन करके पोर्टल से सबंधित जानकारी ले सकते हैं |

Haryana Rojgar Portal

आशा करता हूं आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी। आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें।