स्कॉलरशिप फॉर्म ऑनलाइन कैसे भरे | Online Registration for Scholarship

|| Online Registration for Scholarship | How to fill scholarship form online | Eligibility & Objective || देश के छात्र-छात्राओं के कल्याण के लिए केंद्र व राज्य सरकार दवारा Scholarship योजनाओं को चलाया जाता है| ताकि निर्धारित समय पर आवेदक को इन Scholarship Schemes का लाभ मिल सके| स्कॉलरशिप प्राप्त करने के लिए आवेदक को ऑनलाइन मोड के आवेदन करना होता है| जिसके लिए स्कॉलरशिप फॉर्म आवेदक दवारा अधिकारिक वेबसाइट पे जाकर प्राप्त किए जा सकते हैं| जिसके लिए उन्हे सभी पात्रता व मानदंडो को पूरा करना होता है | ये सारी जानकारी हम आपको इस आर्टीकल के जरिए वताएंगे, कि किस तरह स्कॉलरशिप फॉर्म आप मोबाइल या लैपटॉप के जरिए घर बैठे भर सकते हैं|

Online Registration for Scholarship

स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन | Online Application for Scholarship

जो आवेदक स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उसके लिए उन्हे अपनी पिछली कक्षा की परसेंटेज %, शैक्षिक योग्यता , परिवार की वार्षिक आय के आधार पर आवेदन करना होगा| ये आवेदन ऑनलाइन मोड के जरिए किया जाएगा| आवेदन करने की सारी जानकारी स्टेप वाई स्टेप नीचे वताई गई है, जिसको फॉलो कर लाभार्थी घर बैठे ही ऑनलाइन मोड के जरिए सफलतापूर्वक स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकेंगे|

Overview | अवलोकन

आर्टीकल का नामस्कॉलरशिप फॉर्म ऑनलाइन कैसे भरे
लाभार्थीदेश के छात्र-छात्राएं
प्रदान की जाने वाली सहायतापढाई के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटscholarships.gov.in

स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे | How to Apply online for scholarship

scholarship online

  • उसके बाद आपको New Registration के बटन पे किलक करना है| 
  • अब आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा|

scholarship online avedan

Online Registration for Scholarship

  • अब आपको Continue के बटन पे किलक कर देना है| 

Apply online for scholarship

  • उसके बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा|

scholarship form online registration

  • इस फॉर्म मे आपको State/ Scholarship category/ Nme/ Scheme type/ Date of Birth/ Gender/ Mobile Number/ E-mail ID/ Bank Account Number/ Aadhar card Number or Capcha Codeभरना होगा|
  • उसके बाद आपको Registration के बटन पे किलक कर देना है|
  • इस तरह आपके दवारा स्कॉलरशिप के लिए सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन कर दिया जाएगा|

लॉगिन कैसे करे

scholarship login

  • अब आपको इस फॉर्म मे Application ID/ Password/ Capcha Code दर्ज करना है|
  • उसके बाद आपको Login के बटन पे किलक कर देना है|
  • इस प्रक्रिया का पालन करके आप पोर्टल पर लॉगिन हो जाओगे|

एप्लिकेशन स्टेटस की जांच कैसे करे

  • सवसे पहले आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पे जाना होगा| 
  • अब आपको Application Status के लिंक पे किलक करना है| scholarship status
  • उसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा|
  • इस पेज मे आपको पूछी गई सारी जानकारी भरनी है|
  • फिर आपको View Complaint Status के बटन पे किलक कर देना है|
  • इस तरह सवंधित जानकारी आपके कम्प्यूटर स्क्रीन पे आ जाएगी|

Important Downloads

स्कॉलरशिप फॉर्म ऑनलाइन भरने का उद्देश्य

देश के छात्र-छात्राओं को स्कॉलरशिप प्राप्त करने के लिए घर बैठे ही ऑनलाइन आवेदन करना है|

पात्रता | Eligibility

  • आवेदक को देश का स्थायी निवासी होना चाहिए|
  • सभी राज्यों के छात्र-छात्राएं स्कॉलरशिप प्राप्त करने के लिए पात्र हैं|

आवश्यक दस्तावेज | Important Documents

  • आधार कार्ड
  • स्थायी प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • शैक्षिक योग्यता दस्तावेज
  • बैंक खाता
  • पासपोर्ट साइज फ़ोटो
  • मोबाइल नम्वर
  • ईमेल आईडी

स्कॉलरशिप फॉर्म ऑनलाइन भरने के लाभ | Benefits of filling scholarship form online

  • आवेदक दवारा निर्धारित समय से पहले आधिकारिक वेबसाइट पे स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन करना
  • देश के सभी छात्र-छात्राएं स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं|
  • स्कॉलरशिप फॉर्म के लिए आवेदन ऑनलाइन मोड के जरिए स्वीकार किए जाएंगे|
  • स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन करके छात्रो के समय की वचत होगी|
  • उन छात्रों को भी स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए प्रेरित किया जाएगा, जो पहले ऑफ़लाइन मोड के जरिए आवेदन कर रहे थे|
  • आवेदन हो जाने के बाद स्कॉलरशिप की राशि लाभार्थी छात्र के बैंक खाते मे स्थानातरित की जाएगी|

 


छात्रवृत्ति के लिए पूछे जाने वाले प्रशन | frequently asked questions for the Scholarship

 

Q.1 छात्रवृत्ति किसे कहते हैं | what is scholarship ?

Ans. वह निर्धारित धन जो विद्यार्थी को किसी स्कूल या कॉलेज में शिक्षा प्राप्त करने के लिए नियमित रूप से सहायतार्थ दिया जाता है|

Q2. छात्रवृत्ति के प्रकार | Scholarship Types

Ans. छात्रवृत्ति मुख्य रूप से 02 प्रकार की होती है-

  • निजी
  • संस्थागत

Q3. छात्रवृत्ति क्यों दी जाती है | why the scholarship is given ?

Ans. छात्रवृत्ति एक प्रकार की आर्थिक सहायता है, जिसे विद्यार्थियों को आगे की पढाई करने के लिए सहायता मिलती है। इसे प्रदान करने का आधार मुख्य रूप से मेधावी अथवा निर्धन विद्यार्थियों से होता है।

Q4. स्कॉलरशिप कैसे प्राप्त की जाती है | How to get scholarship

Ans. स्कॉलरशिप योजनाओं का लाभ छात्र को उसकी पिछली कक्षा मे निर्धारित % के आधार पर मिलता है और उसके परिवार की वार्षिक इनकम कितनी है, इसे देखते हुए पात्र छात्र को स्कॉलरशिप दी जाती है।

Q5. स्कॉलरशिप से छात्र की पढ़ाई को कैसे फायदा मिलता है | How scholarship benefits student’s studies?

Ans. स्कॉलरशिप आवेदक को आवास, स्थानांतरण, चाइल्डकैअर, और विश्वविद्यालय से आने-जाने के खर्च सहित जीवन यापन की लागतों में सहायता करने की अनुमति देकर भी मदद करता है। अगर आप चाहें तो अपनी ट्यूशन फीस के लिए एकमुश्त भुगतान करने के लिए अपनी छात्रवृत्ति राशि का उपयोग कर सकते हैं।

Q6. एक छात्र दवारा कितनी छात्रवृत्ति के लिए आवेदन किया जा सकता है | How many scholarships can be applied by a student?

Ans. आवेदक द्वारा आवेदन की जा सकने वाली छात्रवृत्ति की संख्या की कोई सीमा नहीं है , और आपको वास्तव में कई के लिए आवेदन करना चाहिए। छात्रवृत्ति पुरस्कार बहुत भिन्न हो सकते हैं, इसलिए आप कुछ छात्रवृत्ति के लिए बड़े पुरस्कारों के साथ आवेदन कर सकते हैं, और आप कुछ के लिए भी आवेदन कर सकते हैं|

Q7. स्कॉलरशिप का लाभ कैसे प्राप्त किया जाता है | How to avail scholarship?

Ans. स्कॉलरशिप योजनाओं का लाभ हर साल छात्र-छात्राओं को प्रदान किया जाता है, जिसके लिए आवेदक दवारा किसी कॉलेज व स्कूल में दाखिला लेने के बाद स्कॉलरशिप फॉर्म का रजिस्ट्रेशन करके छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है । ऑनलाइन आवेदन हो जाने के वाद स्कॉलरशिप की राशि आवेदक के बैंक खाते मे DBT मोड के जरिए भेजी जाती है|

Q8. छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए आवेदन कहाँ किया जा सकता है | Where can one apply to get the scholarship?

Ans. छात्रवृति प्राप्त करने के लिए आवेदक आधिकारिक वेबसाइट scholarships.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं|

Q9. स्कॉलरशिप पाने के लिए कौन सी परीक्षा है | what is the exam to get scholarship?

Ans. राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (NTSE) भारत में हाई स्कूल स्तर पर सबसे प्रतिष्ठित छात्रवृत्ति परीक्षा है। 

Q10. स्कॉलरशिप से स्कूल को कैसे फायदा होता है| How does the school benefit from the scholarship?

Ans.  यह संस्था को प्रतिभाशाली छात्रों का एक पूल स्थापित करने की अनुमति देता है, इस प्रक्रिया से स्कूल की विश्वसनीयता का निर्माण होता है ।  

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कॉमएट और लाइक जरूर करे|

Last Updated on February 6, 2023 by Abinash

error: Content is protected !!