कर्ज मुक्त भारत अभियान | लोगों को मिलेगी कर्ज से मुक्ति | How to Online Registration

देश के लोगों को कर्ज से मुक्ति दिलाने के लिए कर्ज मुक्त भारत अभियान को लागु किया गया है| इस अभियान के जरिए जिन लोगों ने अपनी अवश्यकताओं की पूर्ति के लिए प्राइवेट बैंकों या ऐप के जरिए लोन लिया है और वे इसका भुगतान करने मे असमर्थ हैं उन सभी लोगों को कर्ज से राहत दिलाई जाएगी ताकि उन्हे आर्थिक तंगी का सामना न करना पडे| कैसे मिलेगा Karz Mukt Bharat Abhiyan का लाभ और इसके लिए रजिस्ट्रेशन कैसे की जाएगी| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा|

KARZ MUKT BHARAT ABHIYAN

कर्ज मुक्त भारत अभियान की शुरुआत शाहनवाज चौधरी दवारा की गई है| इस अभियान के जरिए जिन लोगों को लोन का भुगतान करने मे आर्थिक तंगी का सामना करना पड रहा है उन सभी लोगों को कर्ज मुक्त किया जाएगा| Karz Mukt Bharat Abhiyan को पूरे देश मे चलाया जा रहा है ताकि लोगों को कर्ज के दलदल से वाहर निकाला जा सके| इस अभियान मे कर्ज से बाहर निकलने के लिए लोगों को निशुल्क ट्रेनिंग प्रदान की जायेगी| उसके बाद उन लोगो को इकट्ठा करके उनके कर्ज का मूल्यांकन किया जायेगा और उनकी हर संभव मदद की जायेगी। कर्ज मुक्त भारत अभियान का लाभ लाभार्थियों को तभी मिलेगा जब उसके दवारा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की जाएगी|

About of the Karz Mukt Bharat Abhiyan

अभियान का नामकर्ज मुक्त भारत अभियान
किसके दवारा शुरू की गईशाहनवाज चौधरी दवारा
लाभार्थीकर्ज मे डुवे नागरिक
प्रदान की जाने वाली सहायताकर्ज से मुक्ति दिलाना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटkarzmuktbharat.co.in

कर्ज मुक्त भारत अभियान का उद्देश्य

इस अभियान का मुख्य उद्देश्य ऐसे लोग जो सरकार की ग़लत नीतियों के कारण वे क़र्ज़े की दलदल में फँस गए हैं और लोन का भुगतान नही कर पा रहे हैं, उन सभी लोगों का कर्ज माफ करना है |

कर्ज मुक्ति भारत अभियान के लिए सरकार से रखी गई हैं 03 मांगे

  • पहली सरकार से मांग यह है कि अगर जिस व्यक्ति ने GST, लॉकडाउन या नोटबंदी के कारण कर्ज लिया है तो ऐसे व्यक्ति का 01 करोड रुपए तक का कर्ज सरकार पूरे तरीके से माफ किया जाएगा|
  • अगर सरकार ऐसे लोगों का कर्ज माफ करने में समर्थ नहीं है तो उन्हे कम से कम 2 वर्ष का समय जरूरदेना चाहिए ताकि वह अपना कर्ज सफलतापूर्वक चुका सके और इन लोगों को 2 वर्ष के समय में लोन का किस्त नहीं देनी होगी|
  • अगर किसी व्यक्ति ने ऑनलाइन एप्लीकेशन के जरिए लोन लिया हुआ है और उसे अधिक ब्याज देना पड रहा है तो ऐसे एप्लीकेशन को सरकार द्वारा बंद किया जाना चाहिए| अगर किसी व्यक्ति ने साहूकार से लोन लिया है तो उस पर भी यह नियम लागू किया जाना चाहिए|

Karz Mukt Bharat Abhiyan के लिए लाभार्थी सूची

  • किसान (जिन्होंने खेती के लिए ऋण लिया है)
  • माता-पिता (जिन्होंने अपने बच्चे की शादी के लिए ऋण लिया है)
  • युवक-युवति (जिन्होंने उच्च शिक्षा के लिए लोन लिया है)
  • गाड़ी खरीदन के लिए ऋण लेने वाला व्यक्ति
  • घर खरीदने के लिए जिन्होंने Home Loan लिया है
  • Business Loan लेने वाले व्यकित
  • जिनकी नौकरी चली गई है ऐसे नागरिक|

कर्ज मुक्ति भारत अभियान के लिए पात्रता

  • आवेदक को देश का स्थायी निवासी होना चाहिए|
  • ऐसे व्यकित इस अभियान का लाभ लेने के लिए पात्र होंगे जिन्होंने अपनी अवश्यकताओं की पूर्ति के लिए ऋण लिया है|
  • ऐसे नागरिक जो ऋण चुकाने मे असमर्थ हैं वे इस अभियान से जुड़ सकते हैं|

Karz Mukt Bharat Abhiyan के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • भारतीय नागरिकता का प्रमाण
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • ऋण प्रमाण और कागज
  • पासपोर्ट साइज फ़ोटो
  • भूलेख
  • वोटर आई-कार्ड

How to Online Registration For the Karz Mukt Bharat Abhiyan

Karz Mukt Bharat Abhiyan

Karz Mukt Bharat Abhiyan registration

  • इस फार्म मे आपको सारी जानकारी दर्ज करनी होगी| जैसा कि इमेज मे वताया गया है|
  • सारी जानकारी भरने के बाद आपको अंत मे “आवेदन जमा करें” के बटन पे किलक करना होगा|
  • जैसे ही आप इस बटन पे किलक करेंगे तो आपके दवारा Karz Mukt Bharat Abhiyan के अंतर्गत सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन कर दिया जाएगा|

How to fill the form for Karz Mukti Kendra Banner

  • सवसे पहले आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पे जाना होगा| 
  • अब आपको स्क्रॉल डाउन करके अंत में जाना होगा|
  • यहाँ आपको “क़र्ज़ा मुक्ति केंद्र बैनर के लिए फॉर्म को भरे” के सेकशन मे जाना होगा|

Karz Mukt Bharat Abhiyan online

  • फिर आपको ये फार्म ध्यान से भरना होगा|
  • उसके बाद आपको अंत मे आवेदन जमा करें के बटन पे किलक कर देना है|
  • इस प्रक्रिया का पालन करके क़र्ज़ामुक्ति केंद्र बैनर के लिए सफलतापूर्वक फार्म भर दिया जाएगा|

Karz Mukt Bharat Abhiyan – Helpline Number

  • +91 76786 15938,
  • +91 99100 74871

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कॉमेट और लाइक जरूर करे|

Last Updated on September 9, 2023 by Abinash

error: Content is protected !!