ऑनलाइन पैसे कमाएं घर बैठे | इनकम होगी 100000 से ज्यादा महीना

ऑनलाइन पैसे कमाएं घर बैठे | इनकम होगी 100000 से ज्यादा महीना | आज के दौर मे हर ऑनलाइन पैसा कमाना चाहता है वो भी घर बैठे और हर व्यकित अमीर वनना चाहता है| जिसके लिए वह कडी मेहनत करता है, पर सफलता हर किसी को नहीं मिलती है| सफलता उसे ही मिलती है जो दिन-रात मेहनत करता है| जॉब की वात करें तो इसमे व्यकित को जॉब Experience की जरूरत पड़ती है उसके बाद उसे नौकरी पे रखा जाता है| पर उसे वेतन 20,000 से 30,000 तक ही दिया जाता है| अगर आपने इससे ज्यादा पैसे कमाने हैं तो आप ऑनलाइन भी कमा सकते हैं और जिसमे आपकी महीने की इनकम 50,000 या इससे ज्यादा भी हो सकती है| तो इस आर्टिकल मे हम आपको वता रहे हैं कि ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए जाते हैं| Startup Yojana

online pase kamey

ऑनलाइन पैसे कमाएं घर बैठे | Online Paise Kamaye in Hindi

ऑनलाइन तरीके से पैसे कमाना आपकी सोच से कहीं ज्यादा हो सकता है| अगर आप ऑनलाइन तरीके से पैसा कमाना चाहते हैं तो आप सही जगह पे हैं| अगर आपने घर बैठे पैसा कमाने का विचार कर लिया है, और घर बैठे फ्री में पैसे कमाना चाहते है, तो आपको कुछ भी इनवसटमेंट करने की जरूरत नहीं होगी| पैसे कमाने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत पडेगी| आइए जानते हैं – 

  • लैपटॉप कंप्यूटर या मोबाइल 
  • इन्टरनेट होना चाहिए 
  • काम करेंगे कम से कम 2 से 4 घंटे तक 

ये भी पढ़ें – हरियाणा कृषि वानिकी योजना 

Online Paise Kamayne के तरीके और कमाएं 1 लाख रूपए महीना 

अगर आप ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं और आप चाहते हैं कि आपकि इनकम 100000 रूपए महीना इनकम हो, तो आपको नीचे दिए गए तरिकों को फॉलो कर सकते हैं – 

YouTube से ऑनलाइन पैसे कमाए

अगर आप ऑनलाइन के जरिए 100000 रूपए महीना इनकम पाना चाहते हैं तो आपके लिए YouTube एक अच्छा ऑपशन है| इसके लिए आपके पास यूट्यूब चैनल होना चाहिए| जो लोग कुकिंग, गेमिंग, टेक, डांसिंग, सिंगिंग, कॉमेडी, एंटरटेनमेंट के जरिए चेनल्स वनाना चाहते हैं तो वे लाखों रूपए कमा सकते हैं| ऐसे मे यूट्यूब चैनल पर लाभार्थी के 1000 सब्सक्राइबर होने चाहिए| Apply Online

फेसबुक से कमाएँ ऑनलाइन पैसे कमाए

फेसबुक सोशल मीडिया का पैसे कमाने का सवसे अच्छा विकल्प है| जिस पर हर दिन 2 Billion से अधिक लोग एक्टिव रहते हैं। यही कारण है आज लोग फेसबुक के जरिए ऑनलाइन पैसा कमाना अधिक पसंद करते हैं। इसके लिए आपको Facebook पर अपना एक पेज बनाना होगा और अच्छे एक्टिव Followers इक्कठे करने होंगे। उस हिसाव से ही आपकी इनकम शुरू होगी|

इंस्टाग्राम से भी कमा सकते ऑनलाइन पैसे 

इंस्टाग्राम भी है ऑनलाइन पैसे कमाने का सवसे अच्छा साधन|  जिस पर लोग रील्स, विडियो और फोटो डालते हैं। इंस्टाग्राम पर पैसे कमाने के लिए कम से कम आपको 10K फॉलोअर्स चाहिए| इसके बाद आप 100000 रूपए महीना इनकम पा सकोगे |

ब्लॉग बनाकर भी कमाया जा सकता पैसा

अपना खुद का वेबसाइट या ब्लॉग बनाकर भी आसानी से पैसे कमाए जा सकते हैं। ऐसे मे ऑनलाइन पैसा कमाने के तरीके में Website या Blog भी काफी अच्छा विकल्प है। इसके लिए आपको फ्री में blog या वेबसाइट बनाने के लिए Blogger.com पर जाना होगा| इसके साथ ही hindiyukti.com पर भी आप Blog वना सकते हैं| इसके जरिए आप महीने मे अच्छी कमाई कर सकते हैं| अगर आपके Blog पर विजिटर बढ़ने लगे तो आप अपने Blog पर गूगल के विज्ञापन लगा सकते हैं। इसके लिए आपको Google Adsense पर अपना अकाउंट बनाकर वेबसाइट या ब्लॉग को भी ऐड करना होगा। अगर आपका ट्रैफिक अच्छा होगा तो उसी हिसाब से आपको ब्लॉगिंग में इनकम आणी शुरू हो जाएगी|

Content लिखकर भी ऑनलाइन पैसे कमाए जा सकते हैं 

अगर आपको स्टोरी, खबर या कविता लिखने का शौक है तो आपको Content Writing आपके लिए अच्छा विकल्प है। इसके जरिए आप लाखों मे अच्छी कमाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको Content Writing से भाषा, व्याकरण के बारे में अच्छी जानकारी होनी जरूरी है। उसके बाद आप Content लिखकर कर आसानी सेऑनलाइन पैसे कमा सकेंगे|

ऑनलाइन टीचिंग से पैसे कमाए

ऑनलाइन टीचिंग के जरिए भी आप ऑनलाइन कमाई कर सकते हैं। क्योंकि आजकल कोचिंग क्लासेज ऑनलाइन ली जा रही हैं| अगर आप बच्चों को अच्छी तरह से पढ़ा सकते हैं, तो ये आपके लिए पैसे कमाने का सवसे अच्छा विकल्प है|

मोबाइल ऐप्स के जरिए भी कमाए ऑनलाइन पैसा

मोबाइल ऐप्स के जरिए भी आप अच्छी इनकम कर सकते हैं। अगर आपके पास मोबाइल फोन और इंटरनेट है तो इससे आसानी से ऑनलाइन कमाई कर सकेंगे। एसे मे इंटरनेट पर अच्छी कमाई करनए वाले ऐप्स उपलब्ध है जिनके जरिए आप रोज ₹500 तक कमा सकते हैं।  जिनमे से Winzo, Bigcash, Skilclash, Rush के साथ ySense, Premise, Taskbucks आदि ऐप सवसे अच्छे विकल्प हैं|

Data Entry के जरिए भी कमाए ऑनलाइन पैसे 

डाटा एंट्री के जरिए भी आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं| जिसके लिए आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप, डेटा एंट्री सॉफ्टवेयर का ज्ञान और आपके टाइपिंग की स्पीड अच्छी होनी चाहिए| आपको वता दें कि Data Entry जॉब के लिए Upwork, Fiverr, Freelancer आदि प्लेटफार्म पर प्रोफाइल बनाई जा सकती है और Data Entry का काम किया जा सकता है| इसके बाद ही आपकी आय सुनिशित की जा सकेगी|

ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए कैसे करें ऑनलाइन आवेदन 

अगर आप यूप वाते गए किसी भी एक स्टेप को फॉलो करते हैं तो आपको आधिकारिक वेबसाइट पे जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा| जिसके लिए आपको अपना नाम, मोबाइल नम्वर और बैंक डिटेल्स भरनी होगी|

Helpline Number

  • अधिकारुक वेवसाइट से प्राप्त किए जा सकते हैं|

आशा है हमने आपको इस आर्टीकल के जरिए सारी जानकारी पूरी तरह से दे दी है| अगर आपको ये आर्टीकल अच्छा लगता है तो आप कॉमेट और लाइक जरूर र सकते हैं|

Last Updated on November 29, 2023 by Abinash