छत्तीसगढ़ कौशल्या मातृत्व योजना 2023 | Kaushalya Matritva Scheme : ऑनलाइन आवेदन | एप्लीकेशन फॉर्म

|| CG कौशल्या मातृत्व योजना | Mukhyamantri Kaushalya Matritva Scheme | Kaushalya Matritva Yojana Online Registration | Application Form || छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री जी दवारा राज्य मे महिलाओं की सीथति मे सुधार लाने के लिए कौशल्या मातृत्व योजना को लागू किया गया है| जिसके जरिये दूसरी बालिका के जन्म पर छत्तीसगढ़ की माताओं को सरकार दवारा आर्थिक सहायता पहुचाई जाती है| ताकि इनके दैनिक खर्चों को पूरा किया जा सके| कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ और इसके अंतर्गत आवेदन कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारे लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढ्ना होगा| तो आइए जानते हैं – छत्तीसगढ़ कौशल्या मातृत्व योजना के वारे मे|

Kaushalya Matritva Yojana

Chhattisgarh Kaushalya Matritva Yojana

छत्तीसगढ़ सरकार दवारा महिलाओं के हितो की रक्षा करने और उन्हे सशक्त वनाने के लिए कौशल्या मातृत्व योजना को शुरू किया गया है| जिसके माध्यम से राज्य मे दूसरी बालिका के जन्म पर छत्तीसगढ़ की माताओं को सहायता के रूप में 5,000/- रुपए की राशि देकर प्रोत्साहित किया जाएगा| योजना के दौरान मिलने वाली ये राशि लाभार्थीयों के खातो मे सीधे स्थानातरित की जाएगी| जिससे उनका आर्थिक पक्ष मजबूत होगा| Kaushalya Matritva Yojana का पूरा व्यय छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा ही उठाया जायेगा। सरकार दवारा दी जाने वाली आर्थिक सहायता से माँ और बच्ची को सही तरह से पोषण मिलेगा और कन्या भूर्ण हत्या पर भी रोक लगेगी। इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र लाभार्थी आधिकारिक वेबसाइट पे जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं|

कौशल्या मातृत्व योजना के मुख्य पहलु

हमारे देश मे बेटे और बेटियों के जन्म लेने पर आज भी अंतर समझा जाता है| जिसमे बेटों के जन्म पर उत्सव मनाया जाता है, तो वही बेटियों के जन्म पर माँ-बाप को कोई खुशी नहीं होती। बेटी के जन्म लेने पर उसे बोझ माना जाता है, उसे पढाई से दूर रखा जाता है, घर के कामो मे उसे लगाया जाता है, जविक लडके की हर जरुरते पूरी की जाती हैं| इतना ही नही कुछ जगह मे तो जब माँ गर्भवती होती है तो लडके के घरवाले उसकी जांच करवाते हैं, कि पेट मे जन्म लेने वाला लडका है, या लडकी| अगर लडकी जन्म ले रही है तो उसे पेट मे ही खत्म कर दिया जाता है, यानि अवोरशन करवा दिया जाता है| इस विचारधारा को खत्म करने और लडकियों को लडको की तरह समान अधिकार देने के लिए ही कौशल्या मातृत्व योजना को चलाया जा रहा है| ताकि लडकियों के प्रति छोटी सोच रखने वाली विचारधारा को खत्म किया जा सके|

Mukhyamantri Kaushalya Matritva Yojana Highlights

योजना का नामछत्तीसगढ़ कौशल्या मातृत्व योजना
किसके दवारा शुरू की गईछत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी दवारा
संबंधित विभागमहिला एवं बाल विकास विभाग
लाभार्थीदूसरी बेटी को जन्म देने वाली माताएं
प्रोत्साहन राशि5,000/- रूपए
अधिकारिक वेबसाइटhttps://cgstate.gov.in/

छत्तीसगढ़ कौशल्या मातृत्व योजना का उद्देश्य

योजना का मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ़ सरकार दवारा उन महिलाओं को आर्थिक रूप से सहायता प्रदान करना है, जिन्होने दूसरी बेटी को जन्म दिया हो|

CG Kaushalya Matritva Scheme के लिए पात्रता मानदंड

  • आवेदक छत्तीसगढ़ राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए|
  • लाभार्थी महिला होनी चाहिए|
  • वे महिला जिसने अपनी दूसरी बेटी को जन्म दिया हो, लेकिन इसके लिए जरूरी है कि दोनों बेटियां जीवित होनी चाहिए|
  • बेटी को जन्म देने वाली महिला की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए|
  • योजना का फायदा लेने के लिए डिलीवरी सार्वजनिक संस्थान में होनी चाहिए।

CG कौशल्या मातृत्व योजना के लिए जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • स्थायी प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नम्वर

Kaushalya Matritva

छत्तीसगढ़ कौशल्या मातृत्व योजना के लाभ

  • कौशल्या मातृत्व योजना का लाभ छत्तीसगढ़ राज्य की माताओं को प्रदान किया जाएगा|
  • योजना के अंतर्गत जिन माताओं ने दूसरी बेटी को जन्म दिया है, उन माताओं को सरकार की तरफ से 5000/- रूपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी|
  • सरकार दवारा प्रदान की जाने वाली धनराशि पात्र लाभार्थी माताओं के बैंक खाते मे जमा की जाएगी|
  • इस सहायता राशि से माताओं व वच्ची के पोषण का खास ध्यान रखा जाएगा|
  • इस योजना से लडकियों के प्रति नाकारात्मक विचारधारा रखने वाले लोगो की सोच मे वदलाव आएगा|
  • कन्या भूर्ण हत्या पर लगाम लगेगी|
  • लडकियों को लडको की भांति समान अधिकार मिलेगे|
  • राज्य मे लडकियो को आत्म-निर्भर व सशक्त वनाया जाएगा|
  • इस योजना का लाभ सामाजिक आर्थिक जनगणना के पात्र हित ग्राहियों को मिलेगा।
  • इस योजना से शिशु की माताएं अपना जीवन अच्छे से यापन कर सकेगी|

Mukhyamantri Kaushalya Matritva Scheme की मुख्य विशेषताएं

  • ये एक महत्वकांशी योजना है|
  • ये योजना राज्य में रहने वाली सभी महिलाओं के हितों की रक्षा करती है|
  • योजना महिलाओं को ₹5000 की राशि प्रदान करवाती है|
  • जो परिवार आर्थिक रूप से कमज़ोर हैं, उनके लिए योजना वरदान से कम नही है|

छत्तीसगढ़ कौशल्या मातृत्व योजना के लिए कैसे करें आवेदन

  • Step :- 1 सबसे पहले गर्भवती होने पर महिलाओं को अपने नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र या उपस्वास्थ्य केंद्र में जाना होगा।
  • Step :- 2 उसके बाद उन्हे वहां पर जच्चा-बच्चा कार्ड बनवाना होगा|‌
  • Step :- 3 फिर कार्ड बनवाने के बाद उन्हें इस कार्ड का उपयोग करके समय-समय पर जांच करवानी होगी।
  • Step :- 4 इसका उपयोग लाभार्थी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, उप स्वास्थ्य केंद्र या मान्यता प्राप्त हस्पताल में भी करवा सकते हैं‌|
  • Step :- 5 उसके बाद अगर महिलाएं दूसरी बालिका को जन्म देती है तो उनको एकमुश्त 5000/- रुपये की धनराशि सीधे उनके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

CG कौशल्या मातृत्व योजना के लिए कैसे करें ऑनलाइन आवेदन

Kaushalya Matritva Yojana online

  • उसके बाद आपको ऑनलाइन आवेदन करें के विकल्प पे किलक करना होगा|
  • अब आपके सामने आवेदन फार्म खुलके आएगा|
  • जिसमे आपको दी गई सारी जानकारी ध्यानपूर्वक भरनी है, और जरूरी दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे|
  • सारी प्रक्रिया होने के बाद आपको अंत मे सबमिट के बटन पे किलक कर देना है|
  • इस तरह आपके दवारा योजना के अंतर्गत सफलतापूर्वक आवेदन कर दिया जाएगा|

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेट और लाइक जरूर करें|

Last Updated on April 16, 2023 by Abinash

error: Content is protected !!