राजस्थान खाटू श्याम जी ऑनलाइन दर्शन | Khatu Shyam ji online booking | पात्रता / उद्देश्य / दिशा-निर्देश | How to apply online
कोरोना काल के दौरान खाटू श्याम जी के दर्शन प्राप्त करने के वाले लाभार्थीयो के लिए अच्छी खबर है। अब दर्शन प्राप्त करने के लिए लाभार्थी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। कैसे मिलेगी सुविधा और आवेदन कैसे किया जाएगा। ये सारी जानकारी जानने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा। तो आइए जानते हैं – खाटू श्याम जी दर्शन 2022 के वारे मे।
Khatu Shyam Ji Darshan
कोरोना महामारी के चलते सभी मंदिर बंद हैं। उनमे से एक प्रमुख मंदिर खाटू श्याम मंदिर है, जो पूरे भारत मे अपनी लोकप्रियता के कारण प्रसिद्द है। यहां दूर-दूर से लोग इस मंदिर मे दर्शन के लिए आते हैं। लेकिन इस महामारी के चलते अब भक्तजनो को मंदिर जाने की अनुमति नही है। जिसके चलते उन्हे अपने प्रभु के दर्शन करने मे असुविधा उत्पन्न हो रही है। इस बात का ध्यान रखते हुए राज्य सरकार ने कोरोना काल के दौरान भक्तजनो को मंदिर के दर्शन करवाने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। जिसमे 2000 श्रद्वालु एक दिन मे इस मंदिर के दर्शन कर सकेगें, और छोटे बच्चों और 65 साल से अधिक आयु के लोगो को यहां प्रवेश करना निषेध रहेगा| मंदिर में श्रद्धालुओं को मास्क पहनना अनिवार्य होगा और सोशल डिस्टैन्सिंग का भी पूरा ध्यान रखना होगा।
दिशा-निर्देश
- सभी भक्तो को दर्शन के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करना अनिवार्य होगा। बिना पंजीकरण करने वाले लाभार्थीयो को दर्शन लाइन में प्रवेश नही मिलेगा ।
- लाभार्थी आधिकारिक वेबसाइट www.khatushyam.in पर दर्शन के लिए पंजीकरण कर सकते हैं।
- रविवार, एकादशी, द्वादशी को आम दर्शनार्थियों के लिए दर्शनों की व्यवस्था बंद रहेगी । (इन दिनो मे लाभार्थीयो को दर्शन अधिकृत वेबसाइट एवं यूट्यूब चैनल होगें)
- दर्शन की यह प्रणाली पूर्ण रूप से स्थाई होगी और भक्तों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बिना किसी अग्रिम सूचना के आधार पर परिवर्तन किया जाएगा।
- एक बार जिस प्रेमी का दर्शन बुकिंग फार्म भरा गया वह 10 दिन तक पुनः फार्म नहीं भर पायेगा और दर्शन बुकिंग कैंसिल भी नहीं हो पाएगी।
- सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सीमित समय में सीमित संख्या में भक्तों को दर्शन व्यवस्था की गई है ।
- प्रत्येक भक्तों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा और उन्हे सामाजिक दूरी बनाए दर्शन प्राप्त करने के लिए समाजिक दूरी वनाए रखनी होगी।
- यदि कोई व्यक्ति जुकाम खांसी या बुखार से पीड़ित है तो वह मंदिर परिसर में प्रवेश नहीं करेगा!
- श्रद्धालुओं को अपने जूते चप्पल गाड़ी में अथवा रुकने के स्थान पर उतारकर रखने होगें।
- मंदिर परिसर में प्रवेश से पूर्व हाथ पैर साबुन से धोकर आना होगा, और स्नडाइजर का भी इस्तेमाल करना होगा।
- प्रतीक्षा स्थल पर प्रवेश से पूर्व सामाजिक दूरी का पालन किया जाएगा।
- लाभार्थीयो को मंदिर परिसर में घंटी बजाना, प्रसाद चढ़ाना, ध्वजा, फूल माला एवं इत्र आदि लाना सख्त मना होगा।
- मंदिर परिसर में ग्रिल दरवाजे अथवा अन्य किसी भी वस्तु को छूना सख्त मना है और मंदिर परिसर में रुकना भी सख्त मना होगा।
दर्शन का समय – Time Table
प्रात: 8 बजे से प्रात:9 बजे तक | सांय 4 बजे से सांय 6 बजे तक |
प्रात: 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक | रात्रि 8 बजे से 9:30 बजे तक |
- दिसम्बर माह से दर्शन का समय प्रति घंटा 8 भागो में रहेगा –
- 8 to 9 am ,
- 9 to 10 am ,
- 10 to 11 am ,
- 11 to 12 ,
- 4pm to 5pm ,
- 5pm to 6pm ,
- 6pm to 7pm ,
- 7pm to 8pm, 8pm to 9pm
- शुक्ल एकादशी , द्वादशी और रविवार को मंदिर दर्शनार्थ बंद रहेगें |
उद्देश्य
लाभार्थी ऑनलाइन आवेदन कर, सरकार के वताए गए आदेशो का पालन कर और मंदिर मे वताई गई संख्या के अनुसार खाटू श्याम जी के दर्शन कर सकेगें।
पात्रता
- सभी वर्ग के लाभार्थी
- सरकार के नियमों का पालन करने वाले लाभार्थी
- मंदिर में 2000 श्रद्वालु एक दिन मे दर्शन करने के लिए पात्र हैं।
- छोटे बच्चे और 65 साल से अधिक आयु वाले लोगो का मंदिर मे प्रवेश नहीं किया जाएगा।
महत्वपूर्ण दस्तावेज
- आधार कार्ड
- स्थायी प्रमाण पत्र
- मोबाइल नम्वर
- पासपोर्ट साइज फोटो
प्रतिदिन बाबा खाटूश्याम जी के अलोकिक दर्शन
बाबा खाटूश्याम जी के दर्शन पाने के लिए लाभार्थीयो के लिए वेब्साइट जारी की गई है। जिसके जरिए प्रतिदिन लाभार्थीयो को बाबा खाटूश्याम जी के आलौकिक एवं सुन्दर श्रृंगार के भव्य दर्शन प्राप्त होगें । उसके लिए लाभार्थीयों को ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा।
खाटू श्याम जी दर्शन प्राप्त करने के लिए आवेदन कैसे करें
- सवसे पहले लाभार्थी अधिकारिक वेब्साइट पे जाएं।
- अब आपको होम पेज मे वने “दर्शन बुकिंग के लिए करें” वाले लिकं पर किल्क करना है।
- यहां किल्क करते ही आप अगले पेज मे आ जाओगे।
- अब आपको यहां दी गई सारी जानकारी भरने के बाद आपको अंत मे Book darshan वाले वटन पे किल्क कर देना है।
- यहां किल्क करते ही आपके दवारा खाटू श्याम जी के दर्शन प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण सफलतापूर्वक कर दिया जाएगा।
आशा करता हूं आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी। आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें।
Last Updated on November 21, 2021 by Abinash