m-Aadhaar app | एम-आधार ऐप | फिचर्स | डाउनलोड

m-Aadhaar App एम – आधार ऐप

प्रधानमंत्री मोदी जी की अध्यक्षता वाली सरकार ने डिजिटल इंडिया की पहल में एक और नया कदम उठाया है। सरकार ने 19 जुलाई को “mAadhaar” के नाम से एक मोबाइल ऐप को इंटरफेस के आधार पर लॉन्च किया है।

mAadhaar App

इस ऐप को UIDAI के दवारा डेवलप किया गया है। इस ऐप में आपको सभी प्रकार की जानकारियां मिलेंगी, जैसे की- नाम, जन्म तिथि, लिंग और घर का पता आदि। इसके साथ ही व्यकित के आधार नंबर से लिंक फोटो भी इसमें मौजूद होगी।

इस ऐप के फीचर वहुत खास हैं | The features of this app are special

यह ऐप पर्सनल डाटा को secure रखने के लिए biometric locking/ unlocking और नए फीचर के साथ मारकेट में उतारी गई है। इसमें यूजर को केवल एक बार ही locking system को इनेबल करना है। इसके बाद ये ऐप तब तक lock रहेगी, जब तक यूजर्स खुद उसे unlock न करे या locking को डिसेबल न करे। इसमें “TOTP generation” सिस्ट्म भी है, जिसका मतलव है – समय पर आधारित one time password । इस ऐप को यूजर्स के register mobile no. से जोडा गया है, ताकि sms पर आधारित OTP की जगह पर इसे इस्तेमाल किया जाए।

इस ऐप को प्ले स्टोर से ही Download करें | Download this app from the Play Store

आधार के ट्विटर अकाउंट से यह घोषणा हुई है की अब यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर ही डाउनलोड करने को मिलेगी।

play storeहालांकि ये ऐप बीटा वर्जन मे है, और इसकी कुछ सेवाएं समय-समय पर अपडेट्स होने के बाद ही उपलब्ध हो जाएंगी। इस ऐप के दवारा अब आधार कार्ड धारक अपने आधार कार्ड की  information को अपने मोबाइल से भी access कर सकते हैं। 2017-18 वित्त विधेयक में हुई घोषणा में कर प्रस्तावों में एक नया संशोधन पास हुआ, जिसमें 1 जुलाई, 2017 से PAN Card के उपभोक्ताओं को अपना आधार नंबर मुख्य आयकर या DGIT के महानिदेशक को प्रदान करना अनिवार्यकर दिया गया है। यह सरकार द्वारा भारत में चीजों को सरल और digitize करने का एक नया कदम है।

इस ऐप को इस्तेमाल कैसे करें | How to use this app

  • सबसे पह्ले आप Google play store में जाके इस ऐप को download करें।

m-Aadhaar app install

  • इसके बाद आपको इस ऐप को open करना है।
  • Next – आपको new password और conform password create करना है, फिर आपको Term & conditions पे click कर देना है। next – आप conform पे click कर दें।
  • जब next page open होगा तो आपकी मोबाइल screen पे लिखा हुआ आएगा, कि your password is created successfully. Please use this password for further process. अब आपको अपना आधार नम्वर भरना है। फिर आपको

Aadhaar no

next पे click करना है।

  • Click करने के बाद आपको msg. आएगा कि – allow mAadhaar to send and view sms massages? (आपका जो मोबाइल नम्वर है वो आपके आधार कार्ड से रजिस्टर होना चाहिए।) उसपे आपको OTP मैसेज आएगा। अब आपको allow पे click करना है।
  • अब आप देखेगें कि आपके फोन में एक मेसेज आया है, जो automatically enter हो गया है, अब आपको

verifyverify पे click करना है।

  • जब अगला पेज open होगा तो आपका आधार कार्ड show हो जाएगा, अगर आप पूरी details चाहते हैं तो right side पे चार option दिए हैं – Add profile, reset password, help, about |आप Add profile में जाके पूरी details check कर सकते हो। यहां पे आपको वही password डालना है जो आपने इस ऐप को download करने के बाद भरा था। अब आपको ok पे click करना है।
  • अब आप देखेगें कि आपके आधार कार्ड की पूरी information show हो जाएगी।
  • अगर आप अपनी biometric setting change करना चाह्ते हैं तो आपको right side में जाके पांच option मिलेंगे (biometric setting, delete profile, view update profile, Show QR-Code, share e-kyc)

biomertric

आपको biometric setting पे click करना है।

  • Click करते ही आप अपनी biometric को unable या disable कर सकते हैं। इस तरह आप अपने डेटा को secure कर सकते हैं।
  • Next option है delete profile – अगर आप अपनी profile को delete करना चाह्ते हैं तो इस option पे click कर दें।
  • अगर आपने पह्ले अपनी profile में कुछ changes करवाएं हैं तो आप view update profile पे click कर दें। आपने जो changes करवाए होंगे

details

उसकी सारी details आपको पता चल जाएगी।

  • अगला option है – Show QR-Code । इसपे click कर आप अपना QR-Code को देख सकते हैं।
  • अगला option है – share e-kyc । इसके माध्यम से आप अपना e-kyc को directly share कर सकते हैं।

इस ऐप को आप अपने मोबाइल फोन में Download करें। अब आपको आधार कार्ड अपने जेब में रखने की जरुरत नही है। इस ऐप के द्वारा आपको अपने आधार कार्ड की सारी information मिल जाएगी। इसकी खास वात ये है कि आप अपने डेटा को इस ऐप के दवारा ही secure कर सकते हैं।

इस ऐप को फिलहाल Android phone use करने वाले ही चला सकते हैं। i-phone और windows phone के लिए ये ऐप अभी launch नहीं की गई है। ये ऐप अभी texting वर्जन में चल रही है और इसमें आपको कई डिफेक्ट्स देखने को मिलेगें। आने वाले समय में जैसे-जैसे इसका अपडेट आता रहेगा तो आप इसे समय-समय पर  अपडेट करते रहें, ऐसा करने से आपकी डिफेक्ट्स की समस्या solve हो जाएगी।