ई-कृषि यंत्र अनुदान योजना | कृषि उपकरण सब्सिडी | ऑनलाइन आवेदन @dbt.mpdage.org

 

॥कृषि उपकरण सब्सिडी योजना | e-krishi yantra anudan Scheme | मध्य प्रदेश ई-कृषि यंत्र अनुदान योजना | Apply Online | Application status | Mobile app Download | How to see lottery result | Helpline Number॥ मध्य प्रदेश के किसानो को आत्म-निर्भर वनाने और उनकी आय मे वढोतरी करने के लिए राज्य सरकार दवारा ई-कृषि यंत्र अनुदान योजना को लागु किया गया है। जिसके जरिए किसानो को नए उपकरण खरीदने के लिए 30 से 50% तक धनराशि उपलव्ध करवाकर उन्हे सब्सिडी दी जाएगी। इस योजना से किसानो को कृषि उपकरण लेने के लिए आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पडेगा। कैसे मिलेगा योजना का लाभ और इसके लिए आवेदन कैसे किया जाएगा।ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा। तो आइए जानते हैं – ई-कृषि यंत्र अनुदान योजना के वारे मे।

e-krishi logo

 

Table of Contents

ई-कृषि यंत्र अनुदान योजना 

मध्य प्रदेश सरकार दवारा किसानो की सिथति को वेहतर वनाने और उनकी आमदनी मे सुधार करने के लिए ई-कृषि यंत्र अनुदान योजना को शुरु किया गया है। जिसके तहत किसानों को नए उपकरणों को खरीदने पर सरकार द्वारा 30 % से लेकर 50 % तक की अनुदान धनराशि प्रदान की जाएगी । जिसमे किसानों को 40,000 से 60000 रूपए तक की सब्सिडी मिलेगी। इस योजना से देश की अर्थव्यवस्था बेहतर वनेगी और प्रदेश के गरीब किसानों को खेती में किसी तरह की कोई समस्या का सामना नहीं करना पडेगा। योजना का लाभ लाभार्थीयो को ऑनलाइन आवेदन करके प्राप्त होगा।

ई-कृषि यंत्र अनुदान योजना का उद्देश्य 

किसानो को कृषि उपकरण खरीदने के लिए सरकार दवारा अनुदान राशि प्रदान कर उनकी आय मे वढोतरी करना है।

MP E-krishi yantra

 

योजना का अवलोकन

योजना का नामई-कृषि यंत्र अनुदान योजना
किसके दवारा शुरू की गईमध्य प्रदेश सरकार दवारा
लाभार्थीराज्य के किसान
प्रदान की जाने वाली सहायतापात्र लाभार्थीयों को कृषि उपकरण खरीदने के लिए सरकार दवारा अनुदान राशि प्रदान करना|
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेवसाइट

dbt.mpdage.org/index.htm

MP संबल योजना

e-krishi yantra anudan योजना के लिए पात्रता 

1.ट्रैक्टर के लिए

  • किसी भी श्रेणी के किसन ट्रैक्टर का कार्य कर सकते हो
  • केवल वही किसान पात्र होंगे जिन्होंने 7 वर्षों में ट्रैक्टर या पावर लीटर के लिए विभाग की किसी भी योजना का लाभ नहीं लिया है।
  • योजना के लिए ट्रैक्टर और पावरटिलर में से किसी एक पर ही अनुदान का लाभ प्राप्त किया जा सकता है।

2.स्वचालित कृषि उपकरण के लिए

  • किसी भी श्रेणी के कृषक उक्त सामग्री का क्रय कर सकते है।
  • केवल वे किसान ही पात्र होगे जिन्होने गत 5 वर्षो में उक्त यंत्रो के क्रय पर विभाग की किसी भी योजना के अंतर्गत अनुदान का लाभ प्राप्त नही किया है।

3.ट्रैक्टर से चलने वाले सभी प्रकार के कृषि यंत्र के लिए

  • किसी भी श्रेणी के किसान यह यंत्र का क्रय कर सकते है किन्तु स्वयं के नाम पर पूर्व से ट्रेक्टर होना आवश्यक है।
  • केवल वे किसान ही पात्र होगे जिन्होने गत 5 वर्षो में उक्त यंत्रो के क्रय पर विभाग की किसी भी योजना के अंतर्गत अनुदान का लाभ प्राप्त नही किया है।

4.स्प्रिंकलर, ड्रिप सिस्टम, रेनगन, डीजल/विधूत पंप के लिए

  • केवल वही कृषक जिसके पास स्वयं की भूमि हो वे योजना के लिए पात्र होंगे
  • कृषक जिसके द्वारा 7 वर्षों में सिंचाई उपकरण का लाभ लिया हो वह पात्र नहीं होंगे
  • विधूत पंप कनेक्शन होना अनिवार्य है।

ई-कृषि यंत्र अनुदान योजना के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज 

  • आधार कार्ड
  • स्थायी प्रमाण पत्र
  • बिजली कनेक्शन का प्रमाण
  • जाति प्रमाण पत्र (केवल अनुसूचित जाति एवं जनजाति के किसान हेतु)
  • बी-1 की प्रति
  • बैंक खाता
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

कृषि उपकरण योजना सब्सिडी सिंचाई यंत्र 

  • पाइपलाइन
  • रोटाबेटर
  • टैक्टर
  • डीजल पम्प सेट
  • इंजन
  • पंम्प सेट

MP ई-कृषि उपकरण सब्सिडी सूची 

  • लेजर लैंड लेवलर
  • रोटावेटर, पावर टिलर       
  • रेजड बेड प्लांटर
  • ट्रैक्टर (20 हॉर्सपावर से अधिक)     
  • ट्रैक्टर चलित रीपर कम बाइंडर      
  • स्वचालित रीपर
  • ट्रैक्टर माउंटेड/ऑपरेटेड सप्रेयर   
  • मल्टी क्रॉप थ्रेशर/एक्सियल फ्लो पैडी थ्रेशर  
  • पैड़ी ट्रांसप्लांटर
  • सीड ड्रिल            
  • रीपर कम बाइंडर
  • हैप्पी सीडर
  • जीरो टिल सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल          
  • सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल            
  • रेस्ट बेड प्लांटर विद इंक्लाइंड प्लेट प्लांट एंड शेपर
  • पावर हैरो             
  • पावर वीडर(इंज चलित 2 बीएचपी से अधिक)
  • मल्टीक्रॉप प्लांट्स
  • ट्रैक्टर (20 हॉर्स पावर तक) छोटे     
  • मल्चर   
  • श्रेडर

मध्य प्रदेश पशुपालन लोन योजना

मुख्य तथ्य 

  • ई-कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत क्रय स्वीकृति आदेश जारी होने के 20 दिन में सामग्री का क्रय कर प्रकरण डीलर के माध्यम से निर्माता को प्रेषित किया जाना आवश्यक होगा।
  • आवेदन निरस्त होने पर लाभार्थी को आगामी 6 माह तक आवेदन प्रस्तुत करने की पात्रता नहीं होगी ।
  • किसान को सामग्री पर अनुदान का लाभ उसी स्थिति में दिया जाएगा, जब वह सामग्री हेतु अनुदान की पात्रता शर्तो को पूरा करता है। पात्रता की विस्तृत शर्तो की जानकारी पोर्टल पर दी गई है।
  • चयनित डीलर के माध्यम से लाभार्थी को अपने अभिलेख के साथ-साथ देयक की प्रति एवं सामग्री के विवरण को पोर्टल पर दर्ज कराना होगा ।
  • एक बार डीलर का चयन हो जाने पर डीलर को पुनः बदलना संभव नहीं होगा ।
  • योजनां के तहत अपात्र कृषकों को सामग्री क्रय पर अनुदान का लाभ नहीं मिलेगा । स्वयं की पात्रता सुनिश्चित करने के उपरांत ही कृषक सामग्री क्रय की कार्यवाही कर सकेगें। अपात्र होने के बाद भी यदि लाभार्थी सामग्री का क्रय करता है तो ऐसी सिथति मे उसे अनुदान नही दिया जायेगा तथा विभाग इसके लिए उत्तरदायी नही होगा ।
  • डीलर को कृषक द्वारा यंत्र/सामग्री की राशि का भुगतान बैंक ड्राफ्ट, चेक, ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से ही किया जाएगा। जिसमे नगद राशि स्वीकार नहीं की जायेगी।
  • डीलर के माध्यम से अभिलेख एवं देयक आदि पोर्टल पर अपलोड करने के 7 दिन में विभागीय अधिकारी द्वारा सामग्री तथा अभिलेखों का भौतिक सत्यापन किया जायेगा। भौतिक सत्यापन में सभी अभिलेख उपयुक्त पाये जाने, क्रय अनुसार यंत्र/सामग्री उपयुक्त पाये जाने तथा योजना की शर्तो को पूरा करने पर ही लाभार्थी को अनुदान प्राप्त किया जाएगा।    

बिहार स्टार्टअप पॉलिसी

ई-कृषि यंत्र अनुदान योजना के लाभ 
  • ई-कृषि यंत्र अनुदान योजना का लाभ मध्य प्रदेश राज्य के किसान वर्ग को प्राप्त होगा।
  • योजना के जरिए किसानो को उपकरण खरीदने पर राज्य सरकार दवारा 30 % से लेकर 50 % तक की अनुदान धनराशि प्रदान की जाएगी ।
  • किसानों को 40,000 से 60000 रूपए तक की सब्सिडी मिलेगी।
  • लाभार्थीयो को दी जाने वाली धनराशि उनके वैंक खाते मे ट्रांसफर की जाएगी।
  • अच्छे उपकरण मिलने से किसानो को खेती करने मे आसानी होगी।
  • योजना के तहत अगर कोई महिला औरत किसान है तो इसके लिए उन्हे ज्यादा रियायत दी जाएगी।
  • फसलो की पैदावारा वढेगी।
  • समय की वचत होगी।
e-krishi yantra anudan योजना की मुख्य विशेषताएं 
  • किसानो को आत्म-निर्भर व सशक्त वनाना
  • किसानो को कृषि उपकरण खरीदने के लिए ज्यादा पैसो का भुगतान नहीं करना होगा।
  • उपकरण खरीदने के लिए सरकार देगी सब्सिडी
  • फसलो की पैदावार वढेगी
  • किसानो की आय मे होगा सुधार
मध्य प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना
ई-कृषि यंत्र अनुदान योजना के लिए कैसे करें आवेदन 

e-krishi yantra anudan Scheme

  • अब आपको कृषि यंत्र कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय वाले ऑप्शन मे जाकर आवेदन करें वाले वटन पे किल्क करना है। 
  • यहां किल्क करने के बाद आप अगले पेज मे आ जाओगे।

e-krishi yantra anudan Scheme 2

  • अब आपको Without Bio-Metric वाले ऑप्शन मे किल्क करना है।
  • यहां किल्क करते ही आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा। 

e-krishi yantra anudan

  • आपको इस फार्म मे दी गई सारी जानकारी भरने के बाद capture finger के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • यहां किल्क करते ही आपके दवारा योजना के लिए सफलतापूर्वक पंजीकरण कर दिया जाएगा।
  • सफल पंजीकरण के बाद, लाभार्थी को एप्लिकेशन नंबर उपलव्ध होगा, उसे आपको भविष्य के लिए सुरक्षित करके रख लेना है ।
ई-कृषि यंत्र अनुदान योजना के लिए आवेदन की स्थिति की जाँच कैसे करें 

apply online e-krishi yantra anudan yojana

apply online e-krishi yantra anudan yojana 2

  • अब आपको आधार क्रमांक / आवेदन क्रमांक नंवर भरने के बाद खोजें वाले बटन पे किल्क कर देना है।
  • यहां किल्क करते ही आपके सामने आवेदन की स्थिति आ जाएगी।   
पंजीकृत आवेदनों की सूची कैसे देखें 

MP e-krishi yantra anudan yojana

MP e-krishi yantra anudan yojana 2

  • अब आपको इस पेज मे वताई गई सारी जानकारी भरने के बाद खोजें बटन पे किल्क कर देना है।
  • खोजें बटन पे किल्क करते ही आपके सामने पंजीकृत आवेदनों की सूची खुलकर आ जाएगी।
सब्सिडी की राशि कैलकुलेट कैसे करें 

e-krishi yantra anudan yojana calculate subsidy amount

  • अब आपको सब्सिडी कैलकुलेटर वाले बटन पे किल्क करना है।

e-krishi yantra anudan yojana calculate subsidy amount 2

  • यहां किल्क करने के बाद आपको दी गई जानकारी भरने के बाद Show बटन पे किल्क कर देना है।
  • Show बटन पे किल्क करते ही आपके सामने सब्सिडी की राशि खुलकर आ जाएगी।
लॉटरी परिणाम कैसे देखें 

e-krishi lottery

  • अब आपको लॉटरी परिणाम वाले वटन पे किल्क करना है। 
  • यहां किल्क करने के बाद आप अगले पेज मे पहुंच जाओगे।

e-krishi lottery 2

 

  • इस पेज मे आपको वताई गई सारी जानकारी भरने के बाद submit बटन पे किल्क कर देना है।
  • submit बटन पे किल्क करते ही आपके सामने लॉटरी परिणाम की लिस्ट खुल जाएगी।  
मोबाइल एप कैसे डाउनलोड करें 

e-krishi app

  • अब आपको ऐप डाउनलोड करें वाले वटन पे किल्क करना है।
  • यहां किल्क करने के बाद मोबाइल ऐप डाउनलोड हो जाएगी।   
e-krishi yantra anudan योजना हेल्पलाइन नंबर 

अगर लाभार्थी को योजना के संवध मे या फार्म भरते हुए किसी तरह की दिक्कत का सामना करना पड रहा है, तो आप दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते हैं – 07554935001

आशा करता हूं आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी। आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें।