Kaushalya Vikas Vibhag Rojgar Portal 2024 : रजिस्ट्रेशन, @mahaswayam.gov.in

Kaushalya Vikas Vibhag Rojgar Portal  : महाराष्ट्र सरकार दवारा बेरोजगार युवाओं के भविष्य को संवारने और उन्हें रोजगार संवधित जानकारी उपलव्ध करवाने के लिए कौशल्य विकास विभाग रोजगार पोर्टल को लॉंच किया गया है। लाभार्थीयों को कैसे मिलेगा इसका लाभ आइए जानते हैं |

Kaushalya Vikas Vibhag Rojgar Portal 2024

Kaushalya Vikas Vibhag Rojgar Portal 2024

कोरोना वायरस के चलते वेरोजगार/ नौकरी छोड चुके युवाओं को रोजगार दिलवाने के लिए महाराष्ट्र कौशल्य विकास विभाग दवारा रोजगार पोर्टल लॉंच किया है इस वेव पोर्टल के माध्यम से राज्य के वेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलने मे सहायता मिलेगी। इसके अलावा उद्योगों को इसी वेबसाइट पर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में अलग-अलग क्षेत्र के कुशल मानव संसाधन के बारे में भी जानकारी प्राप्त होगी। वेबसाइट पर युवाओं को अपनी शैक्षणिक योग्यता सहित अन्य जानकारी सहित पंजीयन करना होगा। जिसके आधार पर ही युवाओं को किसी उद्योग अथवा प्रतिष्ठान से नौकरी के लिए ऑफर प्राप्त होगा। इस योजना को खासतोर पर वेरोजगार युवाओं के लिए चलाया गया है, ताकि राज्य में वढ रही वेरोजगारी जैसी समस्या को दूर किया जाएगा जिससे लाभार्थीयों का आर्थिक पक्ष मजबूत होगा ।

About of Kaushalya Vikas Vibhag Rojgar Portal

पोर्टल का नामकौशल्य विकास विभाग रोजगार पोर्टल
किसके दवारा शुरू किया गयामहाराष्ट्र सरकार दवारा
लाभार्थीराज्य के बेरोजगार युवा 
प्रदान की जाने वाली सहायता रोजगार हेतु सहायता उपलवध करवाना
आवेदन प्रक्रिया

आधिकारिक वेवसाइट 

ऑनलाइन

http://www.mahaswayam.gov.in/

कौशल्य विकास विभाग रोजगार पोर्टल का उद्देश्य 

कौशल्य विकास विभाग रोजगार पोर्टल  का मुख्य उद्देश्य वेरोजगार युवाओं को अपने क्षेत्र में रोजगार के संवध में जानकारी उपलव्ध करवाकर रोजगार के लिए प्रोत्साहित करना है।

Kaushalya Vikas Vibhag Rojgar Portal के लिए पात्रता 

  • महाराष्ट्र राज्य के स्थायी निवासी
  • वेरोजगार लोग
  • नौकरी की तालाश कर रहे
  • COVID-19 के चलते नौकरी छोड चुके लाभार्थी   
  • सभी वर्ग के लोग                 

कौशल्य विकास विभाग रोजगार पोर्टल के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज 

  1. आधार कार्ड
  2. स्थायी प्रमाण पत्र
  3. शैक्षिक योग्यता दस्तावेज
  4. बैंक खाता
  5. पासपोर्ट साइज फोटो
  6. मोबाइल नम्वर        

कौशल्य विकास विभाग रोजगार पोर्टल के लाभ 

  • कौशल्य विकास विभाग रोजगार पोर्टल का लाभ मध्य प्रदेश के वेरोजगार लोग उठाएगें।   
  • इसके दवारा लाभार्थी जिस ट्रेड में नौकरी करने का इच्छुक होगा उसे उसी विभाग में रोजगार के संवध में जानकारी मिलेगी।
  • रोजगार पंसद आने पर लाभार्थी दवारा आवेदन किया जाएगा।
  • रोजगार उपलव्ध होने पर लाभार्थी को वेतन उसकी योग्यता के अनुसार मिलेगा।
  • लाभार्थी को मिलने वाला वेतन उसके बैंक खाते में ट्रांसफर किया जाएगा।
  • इससे युवा वर्ग कोरोना संकट काल के समय में परिवार को आर्थिक तंगी से वचाने में सक्षम वनेगा।  
  • इसके माध्यम से वेरोजगार युवाओं को प्रोत्साहित किया जाएगा, ताकि वे आवेदन कर अपने ही क्षेत्र में रोजगार हासिल कर सकें।               

Kaushalya Vikas Vibhag Rojgar Portal की मुख्य विशेषताएं 

  1. रोजगार के संवध में जानकारी उपलव्ध करवाना
  2. कोरोना संकट के समय में रोजगार पाने में मदद मिलना        
  3. वेरोजगार युवाओं को आत्म-निर्भर वनाना
  4. परिवार के आर्थिक बोझ को कम करना
  5. रोजगार संस्थानों में अनुभवी युवाओं का चयन
  6. रोजगार मिलने पर लाभार्थीयो का आर्थिक पक्ष मजबूत होना     

Kaushalya Vikas Vibhag Rojgar Portal Online Registration

  • रोजगार प्राप्त करने के लिए लाभार्थी को अधिकारिक वेव्साइट पे जाना है। 
  • अब आपको Employment वटन पे किल्क करना है।

  • यहां किल्क करते ही आप अगले पेज में आ जाएगें।
  • अब आपको अपने ट्रेड के अनुसार नौकरी सर्च करनी है, उसके लिए नोकरी शोधा बटन पे किल्क करना है।

  • उसके बाद आपको नोंदणी के विकल्प पर क्लिक करना है फिर आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा।

     

  • अब आपको इसमें दी गई सारी जानकारी भरने के बाद Next वटन पे किल्क करना है।
  • उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाएगा, आपको ये OTP दर्ज करना है और “Confirm” बटन पर क्लिक कर देना है।

  • फिर आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा।                     
  • यहां आपको फिर अपना व्यक्तिगत विवरण देना होगा और फिर Create Account बटन पर क्लिक कर देना है।
  • उसके बाद आपके रजिस्टड मोबाइल नंबर पर SMS /E-mail भेजा जायेगा।
  • सारी प्रक्रिया होने के बाद आपको अंत में सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।
  • यहां किल्क करते ही आपके दवारा आवेदन सफलतापूर्वक कर दिया जाएगा।

mahaswayam.gov.in Important Downloads

Shram Seva Portal

आशा करता हूं आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी। आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें |