|| Mukhyamantri Govansh Mobile Chikitsa Yojana | CG गोवंश मोबाइल चिकित्सा योजना | Govansh Mobile Medical Scheme ||छत्तीसगढ सरकार दवारा राज्य मे गोवंशों को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के लिए गोवंश मोबाइल चिकित्सा योजना को लागु करने की घोषणा की गई है| इस योजना के माध्यम से प्रदेश मे बीमार पशुओं का इलाज घर -घर जाकर किया जाएगा, जिससे पशुओं का स्वास्थ्य वेहतर वन सकेगा| कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ और इसके अंतर्गत आवेदन कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा| तो आइए जानते हैं – गोवंश मोबाइल चिकित्सा योजना के वारे मे|
Mukhyamantri Govansh Mobile Chikitsa Yojana
छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री भूपेश वघेल जी दवारा राज्य मे पशुपालकों के कल्याण के लिए मुख्यमंत्री गोवंश मोबाइल चिकित्सा योजना को शुरू करने का ऐलान किया गया है| इस योजना के अंतर्गत घर-घर जाकर अब बीमार पशुओं का इलाज किया जाएगा| शुरुआत में योजना के तहत हर जिले में 1 या 2 वाहन चलाए जाएंगे| उसके बाद धीरे-धीरे योजना का विस्तार किया जाएगा|
आपको वता दे इस योजना के जरिए मोबाइल मेडिकल यूनिटों के माध्यम से शहरी श्रमिक बस्तियों से लेकर दूरस्थ और दुर्गम स्थलों में रहने वाले नागरिकों तक बेहतर चिकित्सा सुविधाएं प्रदान की जाती हैं, इसी तर्ज पर अब पशुधन के संरक्षण और संवर्धन के लिए गोवंश के बेहतर स्वास्थ्य के लिए भी मोबाइल चिकित्सा वाहनों का इस्तेमाल किया जाएगा| इस योजना से अब गोवंश को भी उत्तम चिकित्सा प्रदान की जा सकेगी|
योजना का अवलोकन
योजना का नाम | गोवंश मोबाइल चिकित्सा योजना |
किसके दवारा शुरू की गई | छत्तीसगढ सरकार दवारा |
लाभार्थी | राज्य के गोवंश |
प्रदान की जाने वाली सहायता | पशुओं को उत्तम चिकित्सा सुविधा प्रदान करना| |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन / ऑफलाइन |
CG गोवंश मोबाइल चिकित्सा योजना का उद्देश्य
योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य मे बीमार पशुओं की देख-रेख के लिए घर-घर जाकर इलाज करना है|
गोवंश मोबाइल चिकित्सा योजना के लिए इलाज का पूरा खर्च उठाएगी सरकार
गोवंश के इलाज का पूरा खर्च अब सरकार दवारा उठाया जाएगा| जिसमे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक ट्वीट में कहा है, ‘जिस प्रकार मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना और मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना से सभी को अच्छा इलाज मिल रहा है, उसी प्रकार हमने अब ‘मुख्यमंत्री गोवंश मोबाइल चिकित्सा योजना’ शुरू करने का निर्णय लिया है, ताकि गोवंशों को भी वेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सके|”
मुख्यमंत्री गोवंश मोबाइल चिकित्सा योजना के लिए पात्रता
- आवेदक को छत्तीसगढराज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए|
- पशुपालक और पशु योजना का लाभ लेने के लिए पात्र हैं|
गोवंश मोबाइल चिकित्सा योजना के लाभ
- गोवंश के उत्तम स्वास्थ्य के लिए भी मोबाइल चिकित्सा वाहनों का इस्तेमाल किया जाएगा।
- योजना के शुरुआती चरण से हर जिले में 1 या 2 वाहन चलाए जाएंगे|
- उसके बाद इस योजना का धीरे-धीरे विस्तार किया जाएगा|
- ये योजना पूरे राज्य मे चलाई जाएगी|
- इस योजना से बीमार पशुओं का समय रहते इलाज किया जा सकेगा|
- इस योजना मे होने वाला सारा खर्च राज्य सरकार दवारा उठाया जाएगा|
- मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक और मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना से प्रेरित होकर ये योजना गोवंशो की स्वास्थ्य से सवनधित सभी प्रकार की समस्याओं से निजात दिलाएगी|
- इस योजना से दूरस्थऔर दुर्गम स्थलों तक बेहतर चिकित्सा सुविधाएं पहुंचाई जाएगी|
- अब पशुपालको को बीमार पशुओं को क्लिनिक तक पहुचाने के झंझट से मुकित मिलेगी|
- पशुपालक मात्र फोन कॉल करेंगे, उसके बाद वटाए गए पते पर मोबाइलचिकित्सा वाहन पहुंच जाएंगे|
विशेषताएं
- बीमार पशुओं के लिए मोबाइल चिकित्सा वाहन का इस्तेमाल करना
- गोवंशो कोउत्तम स्वास्थ्य सुविधा घर पर प्रदान करना|
- पशुओं की वेहतरी के लिए सरकार दवारा सहयोग मिलना
- योजना मे होने वाले खर्चे का भुगतान सरकार दवारा करना|
मुख्यमंत्री गोवंश मोबाइल चिकित्सा योजना के लिए कैसे करे आवेदन
जो लाभार्थी योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं, उन्हे थोड़ा इंतजार करना होगा|अभी योजना को शुरू करने की घोषणा की गई है| जैसे ही योजना के सवन्ध मे आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी, तो हम आपको तुरंत सूचित कर देंगे|
आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेट और लाइक जरूर करे|