मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन एवं वैश्विक रोजगार योजना | ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | Application Form

मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन एवं वैश्विक रोजगार योजना | ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | Application Form | उत्तराखंड सरकार ने राज्य मे रोजगार के अवसर मे वढोतरी लाने के लिए कौशल उन्नयन एवं वैश्विक रोजगार योजना को लागु किया है| इस योजना के जरिए युवाओं को विदेशों मे रोजगार उपलवध करवाया जाएगा| कैसे मिलेगा Kaushal Unnayan evam Vaishvik Rojgar Yojana का लाभ और इसके लिए रजिस्ट्रेशन कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा| HP Startup Yojana 

मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन एवं वैश्विक रोजगार योजना

KAUSHAL UNNAYAN EVAM VAISHVIK ROJGAR YOJANA

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी ने प्रदेश के युवाओ के कल्याण के लिए कौशल उन्नयन एवं वैश्विक रोजगार योजना की शुरुआत की है| इस योजना के अंतर्गत ANM व GMN पास युवाओं को जर्मनी, जापान आदि देशों में नर्सिंग, बुजुर्गों की देखभाल, हॉस्पिटैलिटी के लिए रोजगार दिलाया जाएगा। इसी के साथ ही चुने हुए युवाओं को विदेशी भाषा सीखने के कुल खर्च में से 20% सरकार वहन करेगी। इसके अलावा अगर प्रशिक्षण, वीजा व हवाई टिकट के खर्च के लिए आवेदक लोन लेगा तो ऐसे मे 01 लाख रुपए तक की रकम के लोन के ब्याज का 75% खर्च भी राज्य सरकार दवारा वहन किया जाएगा|

About of the Kaushal Unnayan evam Vaishvik Rojgar Yojana

योजना का नामकौशल उन्नयन एवं वैश्विक रोजगार योजना
किसके दवारा शुरू की गईउत्तराखंड सरकार दवारा
लाभार्थीराज्य के युवा नागरिक
प्रदान की जाने वाली सहायताविदेशों मे रोजगार उपलवध करवाना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन / ऑफ़लाइन
आधिकारिक वेबसाइटजल्द शुरू की जाएगी

Mukhyamantri Kaushal Unnayan evam Vaishvik Rojgar Yojana

कौशल उन्नयन एवं वैश्विक रोजगार योजना का उद्देश्य

योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के युवाओं को विदेशों मे रोजगार उपलवध करवाकर उनके कौशल व प्रतिभा को निखारना है, ताकि उन्हे विदेशों मे काम करने के लिए सक्षम वनाया जा सके|

मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन एवं वैश्विक रोजगार योजना के लिए पात्रता

  • आवेदक को उत्तराखंड राज्य का निवासी होना चाहिए|
  • राज्य के ANM, GNM पास युवक व युवतियाँ योजना का लाभ लेने के लिए पात्र होंगे|
  • आवेदक का बैंक खाता आधार से लिंक होना चाहिए|

Kaushal Unnayan evam Vaishvik Rojgar Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • स्थायी प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • शैक्षिक योग्यता दस्तावेज
  • बैंक खाता
  • पासपोर्ट साइज फ़ोटो
  • मोबाइल नमवर

उत्तराखंड कौशल उन्नयन एवं वैश्विक रोजगार योजना के लाभ

  • कौशल उन्नयन एवं वैश्विक रोजगार योजना का लाभ उत्तराखंड राज्य के युवाओ को प्रदान किया जाएगा|
  • इस योजना के जरिए General Nursing & Midwifery(GNM)/ Auxiliary Nurse and Midwife (ANM) पास युवाओं को  जर्मनी, जापान जैसे देशों में नर्सिंग, बुजुर्गों की देखभाल, हॉस्पिटैलिटी आदि का काम करने के लिए भेजा जाएगा|
  • इतना ही नही इन चुने हुए युवाओं को विदेशी भाषा सीखने के कुल खर्च में से 20% राज्य सरकार वहन करेगी।
  • अगर लाभार्थी प्रशिक्षण, वीजा व हवाई टिकट के खर्च के लिए लोन लेता है, तो ऐस मे 01 लाख रुपए के ऋण के ब्याज का 75% खर्च भी राज्य सरकार दवारा वहन किया जाएगा|
  • इस योजना से राज्य के युवाओं को आसानी से विदेशों मे रोजगार मिल सकेगा|
  • इस योजना को पूरे राज्य मे चलाया जाएगा, ताकि पात्र लाभार्थी को कौशल उन्नयन एवं वैश्विक रोजगार योजना का लाभ मिल सके|
  • ये योजना उन युवाओ के लिए कारगर सावित होगी, जो आर्थिक तंगी के चलते विदेश नही जा पाते|
  • इस योजना का लाभ पाकर पात्र युवाओं का विदेश जाने का सपना पूरा होगा|
  • Kaushal Unnayan evam Vaishvik Rojgar Yojana के लिए आवेदन ऑनलाइन व ऑफ़लाइन मोड के जरिए सबीकार किए जा सकेंगे|

कौशल उन्नयन एवं वैश्विक रोजगार योजना की मुख्य विशेषताएं  

  • युवाओं को उनकी पात्रता व योग्यता के आधार पर विदेश मे जॉब के लिए भेजना
  • राज्य मे वेरोजगारी दर मे कमी लाना
  • युवाओं को योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित करना
  • पात्र लाभार्थियों को आत्म-निर्भर व सशक्त वनाना|

How to Online Registration for the Kaushal Unnayan evam Vaishvik Rojgar Yojana

जो आवेदक योजना के लिए ऑनलाइन मोड के जरिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें थोड़ा इंतजार करना होगा। क्योंकि अभी आधिकारिक वेबसाइट शुरू नहीं की गई है। जब वेबसाइट लॉन्च होगी, तो आवेदक दिए गए लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

Mukhyamantri Kaushal Unnayan evam Vaishvik Rojgar Yojana – Application Form Download

आधिकारिक वेबसाइट के शुरू होने के बाद साइट के Home Page मे आपको “Kaushal Unnayan evam Vaishvik Rojgar Yojana Application Form Download” का ऑपशन दिखाई देगा| आपको इस विकल्प पे किलक करके Application Form को Download कर लेना है| उसके बाद आपको ये फॉर्म भरना है, फिर इसे सवंधित विभाग मे जाकर जमा करवा देना है|

Kaushal Unnayan evam Vaishvik Rojgar Scheme – Helpline Number

कौशल उन्नयन एवं वैश्विक रोजगार योजना के लिए जल्द ही हेल्पलाइन नम्वर भी शुरू किए जाएंगे| जिसके जरिए आवेदक योजना के सवंध मे विस्तार से जानकारी प्राप्त कर सकेंगे|

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कॉमेट और लाइक जरूर करे|