PM Nikshay Poshan Yojana 2024 : रजिस्ट्रेशन, @nikshay.in

PM Nikshay Poshan Yojana : टीबी से ग्रसित लोगों को सहायता पहुंचाने और देश मे टीबी से होने वाली मृत्यु दर मे कमी लाने के लिए निक्षय पोषण योजना को लागू किया गया है। जिसके जरिए लाभार्थीयों को योजना का लाभ देने और उनके स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए सरकार दवारा हर महीने आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। कैसे मिलेगा योजना का लाभ और आवेदन कैसे किया जाएगा। इसके लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढ़ना होगा। तो आइए जानते हैं – निक्षय पोषण योजना के बारे मे।  

PM Nikshay Poshan Yojana

PM Nikshay Poshan Yojana 2024

देश के प्रधानमंत्री मोदी दवारा टीबी से ग्रसित लोगों को अपने इलाज के लिए केंद्र सरकार दवारा आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए निक्षय पोषण योजना को शुरु किया गया है। जिसके तहत देश के 13 लाख टीबी के मरीज़ो को इस योजना के अंतर्गत शामिल कर उन्हे हर महीने 500/- रुपये की धनराशि प्रदान की जाएगी और उनके खान-पान का भी खास ध्यान रखा जाएगा, इसमे उन सभी रोगियों के लिए आवश्यक रिकॉर्ड समय-समय पर तैयार किया जाएगा, जो इस बिमारी से ग्रसित हैं।

योजना के लिए टीबी मरीजों की सहायता राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत की जाएगी। जिसमे नए मरीज या औपचारिक रूप से चल रहे, मरीज का इलाज के लिए प्रत्येक व्यक्ति को 2 महीने के लिए अतिरिक्त उपचार तथा थेरेपी की सहायता दी जाएगी। ताकि इन रोगियों को वेहतर उपचार की सुविधा मिलेगी, जिससे मरीज इस बिमारी से ठीक होगें। योजना का लाभ लाभार्थियों को ऑनलाइन आवेदन करके ही मिलेगा।

PM Nikshay Poshan Yojana का अवलोकन

योजना का नामनिक्षय पोषण योजना
किसके दवारा शुरू की गईभारत सरकार दवारा
लाभार्थीदेश के टीबी मरीज 
प्रदान की जाने वाली सहायता

टीबी मरीजों को इलाज के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना 

आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://nikshay.in/

निक्षय पोषण योजना को क्यों शुरु किया गया 

टीबी की बीमारी के मरीज को अपने खान पान का अच्छे से ख्यान रखने की जरूरत होती है। अगर इस बीमारी में दवाईयां लेने के साथ साथ खान पान का ध्यान ना दिया जाए, तो ऐसे मे व्यकित की मौत भी हो सकती है। दुनिया में लगभग 06 करोड़ लोग इस बीमारी से ग्रसित हैं और हर वर्ष 25 से 30 लाख लोगों की मौत हो जाती है। भारत में हर 03 मिनट में 02 मरीज क्षयरोग के चलते मृत्यु का शिकार हो जाते हैं।

भारत मे वढ रही टीबी मरीजो की संख्या और मृत्यु दर मे कमी लाने के लिए ही प्रधानमंत्री मोदी जी दवारा निक्षय पोषण योजना को शुरु किया गया है। जिसमे लाभार्थीयो को 500 रूपए खाद्य सामग्री हर महीने दी जाएगी। वंही अगर कोई व्यक्ति इस बीमारी का इलाज करवा रहा है तो उसे 500/- रूपए अतिरिक्त उपचार के तौर पर दिए जाएगें। जिससे टीबी के मरीज अपने लिए दवाईयों के साथ साथ खाने पीने की सामग्री का भी इंतजाम करने मे सक्ष्म होगें।

निक्षय पोषण योजना का मुख्य उद्देश्य 

निक्षय पोषण योजना का मुख्य उद्देश्य टीबी के मरीजो के उपचार और उनके स्वास्थय का ध्यान रखने के लिए सरकार दवारा आर्थिक सहायता उपलव्ध करवाना है। ताकि देश मे वढ रही इस बिमारी का अंत किया जा सके और इस बिमारी से वढ रही मौतो की संख्या मे कमी लाई जा सके।

Nikshay Poshan Yojana के लिए पात्रता

  • देश के स्थायी निवासी
  • टीबी से ग्रसित मरीज
  • जो लोग पहले से ही टीबी का इलाज ले रहें हैं वे भी योजना के लिए पात्र हैं।

निक्षय पोषण योजना के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज 

  1. डॉक्टर द्वारा प्रमाणित मेडिकल प्रमाण पत्र
  2. आवेदन पत्र
  3. बैंक खाता
  4. मोबाइल नम्वर

मरीजों की श्रेणी के आधार पर भुगतान अनुसूची का विवरण 

टीबी मरीजो की श्रेणी पहला प्रोत्साहनदूसरा प्रोत्साहनतीसरा प्रोत्साहनचौथा प्रोत्साहन
नये मरीजनामांकन के साथआईपी फॉलो – अप एग्जामिनेशन के बाद 2 महीने के लिएफॉलो – अप एग्जामिनेशन के बाद 6 महीने के लिएNA
औपचारिक रूप से रोगियों का ईलाजनामांकन के साथआईपी फॉलो – अप एग्जामिनेशन के बाद 3 महीने के लिएईलाज के बाद 5 महीने के लिएफॉलो – अप क्लिनिकल एग्जामिनेशन के बाद 8 महीने के लिए
टीबी से पीड़ित व्यक्तिनामांकन के साथफॉलो – अप एग्जामिनेशन के 2 महीने के लिएक्लिनिकल एग्जामिनेशन के बाद 4 महीने के लिएफॉलो – अप सेशन के दौरान 6 महीने के लिए

निक्षय पोषण योजना के लाभ

  • निक्षय पोषण योजना का लाभ देश के टीबी मरीजो को प्राप्त होगा।
  • देश के 13 लाख से अधिक टीबी से पीडित लोगो योजना के तहत शामिल किया जायेगा ।
  • योजना का लाभ देने के लिए लाभार्थी को सरकार दवारा आर्थिक सहायता उपलव्ध करवाई जाएगी।
  • लाभार्थी को मिलने वाली सहायता राशि उसके बैंक खाते मे ट्रांसफर होगी।
  • इस राशि के माध्यम से लाभार्थी अपनी बिमारी का इलाज करवा सकेगें।
  • लाभार्थी को मिलने वाली सहायता राशि हर महीने उपलव्ध होगी।
  • यदि टीबी मरीज नया है या औपचारिक रूप से मरीज का ईलाज हो रहा है, तो इस सिथति मे सभी को 2 महीने के लिए अतिरिक्त उपचार एवं थेरेपी पर 1000/- रूपये की धनराशि दी जाएगी। मतलव हर महीने लाभार्थी के उपचार के लिए उन्हें 500/- रूपये की आर्थिक सहायता मिलेगी।
  • यदि किसी मरीज का बैंक में खुद के नाम से खाता नहीं है, तो ऐसी स्थिति में लाभार्थी पैसे प्राप्त करने के लिए दूसरे व्यक्ति के खाता नंबर का भी उपयोग कर सकता है। लेकिन उसके लिए लाभार्थी के पास प्रमाणित एक सहमति पत्र का होना आवश्यक है।
  • योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।      
  • इस योजना के तहत नामांकन करने वाले सभी रोगियों के डेटा को रिकॉर्ड करके आवश्यक कदम उठाए जाएगें।
  • सरकार द्वारा सभी रोगियों के लिए एक डेटाबेस तैयार किया जाएगा, जिसमे आवश्यक रिकॉर्ड समय-समय पर तैयार किया जा सके।
  • योजना के जरिए टीबी रोगियो की सहायता राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत की जाएगी।

Nikshay Poshan Yojana की मुख्य विशेषताएं 

  1. टीबी मरीज को बिमारी के दौरान मिलेगी आर्थिक सहायता
  2. लाभार्थीयो का रिकॉर्ड रखकर उन्हे सहायता पहुंचाई जाएगी
  3. टीबी रोगियों की मदद राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जरिए की जाएगी
  4. इस योजना से मरीज की सेहत मे सुधार आएगा
  5. लाभार्थी के खान-पान का भी खास ध्यान रखा जाएगा
  6. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा।
  7. योजना से मृत्यु दर मे कमी आएगी
  8. लाभार्थीयो को आत्मनिर्भर व जागरुक बनाया जाएगा

PM Nikshay Poshan Yojana Registration

  • योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी अधिकारिक वेब्साइट पे जाएं। 
  • अब आपको दो ऑप्शन दिखाई देगें – Login / New Health Facility Registration ।अगर आप पहले से ही रजिस्टर है तो आप सीधे लॉगिन कर सकते हो ।

  • अगर आप रेजिस्टर्ड नहीं है तो आपको New Health Facility Registration के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा । 
  • यहां किल्क करते ही आप अगले पेज मे आ जाओगे।

  • अब आपको दी गई सारी जानकारी भरनी होगी। उसके वाद आपको Continue वटन पे किल्क कर देना है।
  • उसके बाद आपको यूनिक आईडी कोड प्राप्त होगा, उसे आपको सुरक्षित रखना होगा । इसके बाद आपके दवारा पंजीकरण कर दिया जाएगा।
  • पंजीकरण के बाद आपको लॉगिन करना है ।
  • लॉगिन करने के लिए आपको दोवारा से होम पेज पर जाना होगा । अब आपको अपना username और password डालने के बाद लॉगिन बटन पर क्लिक कर देना है।

  • यहां किल्क करने के बाद आपके दवारा निक्षय पोषण योजना में नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी |         

निक्षय पोषण योजना के लिए लॉगिन प्रक्रिया 

  • सवसे पहले लाभार्थी अधिकारिक वेब्साइट पे जाएं। 
  • अब आपको लॉगिन करने के लिए लॉगिन वटन पे किल्क करना है।

  • यहां किल्क करते ही आप अगले पेज मे आ जाओगे।
  • अब आपको User Name/ Password भरने के बाद लॉगिन वटन पे किल्क कर देना है।

  • यहां किल्क करते ही आपके दवारा लॉगिन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।        

लाभार्थी सूची निर्माण समय रेखा

लाभार्थी सूची निर्माण समय रेखा की अधिक जानकारी नीचे दिए गए टेवल से ली जा सकती है –

प्रत्येक टीवी पेशेंट की बैंक अकाउंट तथा आधार कार्ड के साथ निक्षय में एंट्री तथा फॉलोअप डिटेल्स का विवरण दिनांक
लाभार्थी सूची को तैयार करने का दिन हर महीने की 1 तारीख
सूची की जांच करने का दिनहर महीने की 3 तारीख
सूची अप्रूव होने का दिनहर महीने की 5 तारीख
भुगतान करने का दिनहर महीने की 7 तारीख

Nikshay Poshan Yojana Helpline Number

अगर लाभार्थी को योजना के संवध मे किसी तरह की दिक्कत का सामना करना पड रहा है तो वह दिए गए नंवर पर संपर्क कर सकते हैं –

  • टोल फ्री नंबर 1800116666  

Nabard Dairy Farming Yojana

आशा करता हूं आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी। आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें।