[Online] क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड कैसे अप्लाई करें | ऑनलाइन आवेदन

कैसे करें क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन | नया क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड वनाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें | घर बैठे करें क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन | स्टेप वाय स्टेप कैसे करें क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन | How to Apply Credit Card / Debit Card Online in hindi |  सारे बैंक का क्रेडिट और डेबिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें।

image

आपको शोपिंग करनी है/ मोबाइल रिचार्ज करवाना है/ बिजली का बिल भरना है/ किसी भी चीज की ऑनलाइन बुकिंग करनी है। तो आपके पास क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड का होना वहुत जरुरी है। आप हर समय अपने पास कैश नहीं रख सकते। डिजिटल वनने के लिए अब हर व्यक्ति के पास क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड होने चाहिए। 

क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन| Online application for credit card / debit card

ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड के लिए आवेदन करना वहुत आसान हो गया है। पहले क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड अप्लाई करने के लिए वहुत लंवी प्रोसेस होती थी। लेकिन अब इस प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया गया है। अब आप घर वैठे ही क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि कैसे करें आवेदन ।   

क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन | Online application for credit card

  • नया क्रेडिट कार्ड वनाने/ अप्लाई करने के लिए आवेदक को सवसे पहले Google में जाना होगा और वहां पे टाइप करना है। Bankbazaar.com । यह ऑफिशियल वेब साइट है।
  • इस पेज में आने के बाद आपको Credit card पे किल्क करना है।

1

आप जैसे ही क्रेडिट कार्ड पे किल्क करेंगे तो आप अगले पेज में आ जाएगें। यहां आपको सारे बैकों के क्रेडिट कार्ड शो होगें। आप जिस बैंक का क्रेडिट कार्ड अप्लाई करना चाहते हैं, उसके लिए आपको उस बैंक का क्रेडिट कार्ड स्लेक्ट करना है।

2

अब आप check eligibility पे किल्क करें।

अब आप अपना शहर स्लेक्ट करें। उसके बाद next बटन पे किल्क करें।

5

अब आपको यहां पे अपनी कंपनी का नाम टाइप करना है। उसके बाद आप next बटन पे किल्क करें। 

6

अब आपको यहां पे वेतन टाइप करना है, मतलव जिस कंपनी में आप काम कर रहे हैं वहां पे आपकी महीने की सैलरी कितनी है। उदाहरण के तौर पर मैं यहां पे 20,000/- टाइप करता हूं। उसके बाद मुझे next बटन पे किल्क कर देना है।

अब आपको यहां पे वो बैंक स्लेक्ट करना है जहां पे आपकी सैलरी जमा होती है। उसके बाद आप next बटन पे किल्क करें।

8

यहां आपको क्रेडिट लिमिट भरनी है, जितना आप चाहते हैं। उदाहरण के लिए मैं यहां 60,000/- भरता हूं। अमाउंट भरने के बाद मैं next बटन पे किल्क कर देता हूं।

9

Next बटन पे किल्क करने के बाद Date of birth भरनी है, उसके बाद next बटन पे किल्क कर देना है।

10   

यहां पे आपको अपना नाम/ मोबाइल नम्वर/ इमेल आइडी भरनी है। उसके बाद आपको view free offers पे किल्क कर देना है।

11

अब आप यहां पे देखेंगे कि आपके सामने क्रेडिट कार्ड की लिस्ट ऑपन हो गई है। जिसमें अमाउंट भी वताया गया है। आप अपने हिसाव से कोई भी एक कार्ड स्लेक्ट कर सकते हैं। उसके लिए आपको Instant Apply बटन पे किल्क करना है।

13

  • यहां आपको अपना मोबाइल नम्वर शेयर करना है। उसके लिए आपको अपना रजिस्टड मोबाइल नम्वर भरना है, उसके बाद Continue बटन पे किल्क करना है।
  • अब आपसे पुछा जा रहा है कि — आप क्या आपके पास अपने मौजूदा क्रेडिट कार्ड का नवीनतम विवरण है (do you have latest statement of your existing credit card) अगर आपके पास विवरण है तो आप yes बटन पे किल्क करें/ अगर विवरण नहीं है तो No बटन पे किल्क करें और आगे वढें।
  • अब आपसे पुछा जा रहा है कि – आपने पिछले 6 महीनों में SBI क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन किया है (applied for SBI credit card in the last 6 months) अगर आपने अप्लाई किया है तो आप yes बटन पे किल्क करें/ अगर आपने अप्लाई नहीं किया है तो No बटन पे किल्क करें।
  • अब अब आपसे पुछा जा रहा है कि – क्या आपने कभी ऋण / क्रेडिट कार्ड लिया है? (have you ever taken a loan/ credit card?) अगर आपने लोन/ क्रेडिट कार्ड लिया है तो yes बटन पे किल्क करें/ अगर लोन/ क्रेडिट कार्ड नहीं लिया है तो No बटन पे किल्क करें।

14

  • इस कोल्म में आपको अपने घर का पिनकोड भरना है। उसके बाद आप continue बटन पे किल्क करें।
  • सारी प्रोसेस होने के बाद आपका क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर दिया गया है। अब बैंक दवारा ये निर्धारित किया जाएगा कि आपके दवारा भरी हुई सारी इन्फोरमेशन सही है। इन्फोरमेशन सही हुई तो 10-15 दिनों के भीतर आपका क्रेडिट कार्ड आपके वताए हुए पते पर पहुंच जाएगा।

डेबिट कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन | Online application for Debit Card

  • नया डेबिट कार्ड वनाने/ अप्लाई करने के लिए आवेदक — यहां किल्क करें 
  • इस पेज में आने के बाद आपको Debit card पे किल्क करना है।

16

  • उसके बाद आपको अपने शहर का नाम स्लेक्ट करना है।
  • अब आप next option को skip कर सकते हैं।
  • अब आप अगले पेज में आ गए हैं यहां आपको company i work for —- search box में टाइप करना है।

17

उसके बाद आप continue बटन पे किल्क करें।

18

  • यहां पर आपको मासिक वेतन टाइप करना है उसके बाद continue बटन पे किल्क करना है।
  • अब आपको अपनी आयु वतानी होगी। उसके बाद आपको continue बटन पे किल्क करना है।

19

  • अब आप यहां पे अपना नाम/ मोबाइल नम्वर/ इमेल आइडी भरने के बाद view free offers बटन पे किल्क करें।
  • अब आपके सामने डेबिट कार्ड की लिस्ट ऑपन हो गई है। जिसमें आपको अमाउंट भी वताया गया है। आप अपने हिसाव से कोई भी एक कार्ड स्लेक्ट कर सकते हैं। उसके लिए आपको Instant Apply बटन पे किल्क करना है।
  • अब आप अपना मोबाइल नम्वर डालें। उसके बाद continue बटन पे किल्क करें।
  • अब आपसे कुछ प्रशन पुछे जाएगें। उसके लिए आपको yes/ No बटन पे किल्क करना है।
  • उसके बाद आपको पिन कोड एंटर करना है और continue बटन पे किल्क करना है।
  • इस तरह आपके दवारा डेबिट कार्ड के लिए आवेदन कर दिया गया है। सारी प्रोसेस होने के बाद डेबिट कार्ड आपके वताए गए पते पर पहुंच जाएगा।

इस तह आप वताए गए स्टेप को फोलो कर वडी आसानी से घर बैठे क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हो। अगर आपको ये आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें।