[Online] ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाएं | How to make online driving license | ड्राइविंग लाइसेंस आपके लिए पहचान पत्र की तरह ही महत्वपूर्ण है। इसके आधार पर ही आप गाडी को चलाने के योग्य वनते हैं।
भारत में कोई भी वाहन चलाने के लिए आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस (DL) का होना अनिवार्य है।
डाइविंग लाइसेंस को लेकर हुए कुछ अहम वदलाब
नए बदलाव के बाद अब पूरे देश में एक जैसा ड्राइविंग लाइसेंस होगा। अब ड्राइविंग लाइसेंस में माक्रोचिप लगी होगी। इसमें चालक द्वारा परिवहन नियमों का उल्लंघन करने पर उस पर लगे अपराध और चालान की जानकारी भी रहेगी। इस माइक्रो चिप में लाइसेसं धारक का पुराना रिकॉर्ड रहेगा, ताकि जब कभी आप दोबारा नियम तोड़ेंगे तो आपके सारे पुराने रिकॉर्ड तुरंत सामने आ जाएंगे। सरकार ने देशभर में एक जैसा लाइसेंस लाने की दिशा में काम किया है, ताकि सभी राज्यों में एक जैसा ही ड्राइविंग लाइसेंस हो। नया लाइसेंस आ जाने के बाद मौजूदा लाइसेंस धारकों के पास नए लाइसेंस के साथ बदलने का विकल्प भी होगा ताकि वो अपनी स्वैच्छा से लाइसेंस में बदलाव कर सकें। लाइसेंस को अपडेट करना लाइसेंस धारकों की स्वैच्छा पर निर्भर होगा। HP Startup Yojana
अब इस प्रकिया को ऑनलाइन कर दिया गया है
व्यकित के हितों और उसका टाइम वचाने के लिए सरकार ने अब ड्राइविंग लाइसेंस वनाने की प्रकिया को पूरी तरह ऑनलाइन कर दिया है। मतलव व्यकित को अब बार-बार आरटीयो ऑफिस के चककर काट्ने नही पडेगें।
ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस कितने राज्यों में अपलाई किया जा सकता है
ड्राइविंग लाइसेंस को ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए 22 राज्य शामिल किए गए हैं, जिनका विवरण इस प्रकार है
- उत्तर प्रदेश
- बिहार
- चंड़ीगढ
- छत्तीसगढ़
- हिमाचल प्रदेश
- दिल्ली
- झारखंड
- उत्तराखंड
- पश्चिम बंगाल
- महाराष्ट्र
- राजस्थान
- मध्य प्रदेश
- गोवा
- दादर एवं नागर हवेली
- दमन एवं दीव
- केरल
- मणिपुर
- मेघालय
- पुडुचेरी
- सिक्किम
- तमिलनाडु
- त्रिपुरा
online driving license के लिए पात्रता
- आवेदक भारत का स्थायी निवासी होना चाहिए।
- आवेदक की न्युनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए।
- आवेदक को ड्राइविंग के नियम और शर्ते मालुम होनी चाहिए।
- आवेदक मानसिक रुप से फिट होना चाहिए।
ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन फीस
- लर्निंग लाइसेंस के लिए – 200 रु.
- स्थायी लाइसेंस के लिए – 200 रु.
- नवीकरण के लिए – 250 रु.
- और ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट के लिए- 300 रु. फीस रखी गई है।
ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन
नया ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए आपको भारत सरकार की वैवसाइट सारथी पर जाना होगा। आपको Google पे टाइप करना है –
- Parivahan sewa । टाइप करने के बाद आपको Parivahan sewa: Home पे click करना है। उसके बाद ये साइट ओपन हो जाएगी।
- या आप सीधा लिंक मे टाइप करें – https://parivahan.gov.in/sarathiservice/newLLDet.do इस पर क्लिक करते ही आप सीधे इस वेवसाइट के मेन पेज पे आ जाएंगे।
- जैसे ही ये साइट Open होगी तो आपको सवसे पहले online services पे click करना है,
- उसके बाद sarathi service पे click करना है।
- अब आपको left side में Driving licence में जाकर Apply online पे click कर New learner’s licence पे click कर देना है।
- अब आप next page मे आ गए हैं। यहां आपको Instruction for Application Submission का option मिलेगा। जैसा कि नीचे दिए गए इमेज मे वताया गया है।
ऑनलाइन लाइंसेस अप्लाई करने के लिए आपको पांच स्टेप दिए गए हैं जो इस प्रकार हैं –
- Fill application details – यहां पे आपको अपनी एपलीकेशन डिटेल्स, पर्सनल इनफोरमेश्न फिल करनी है।
- Uploads documents – इस स्टेप मे आपको अपने डाकुमेंटस अपलोड करने होगें।
- Uploads Photos and signature – इस स्टेप मे आपको अपनी फोटो और सिगनेचर अपलोड करने हैं।
- LL Test slot booking – इस स्टेप मे आपको वो जगह स्लेक्ट करनी है, जहां पे आप टेस्ट देना चाहते हैं।
- Payment of fee – इस स्टेप में आपको अपनी फीस पैमेंट करनी है।
ड्राइविंग लाइंसेस अप्लाई कैसे करें
- सवसे पहले आपको कमप्यूटर स्क्रीन में दो option नजर आएंगे। continue और home | आपको continue पे click करना है।
- click करते ही आप next पेज में आ जाएगें। अब आपको Application for learner’s Licence (LL) में select appropriate choice option आएगा।
अगर आपके पास लाइंसेस नहीं है तो आप – don’t have any Licence पे क्लिक कर दें ।
- अगर आप ड्राइंविग लाइंसेस को होल्ड रखना चाहते हैं तो (holding driving licence, enter DL number)यहां आपको DL number और Date of birth fill करनी है। उसके बाद (holding learner’s licence, enter LL number) अगर आप ड्राइंविग सीख रहे हैं तो यहां पे आपको LL number दर्ज कर Date of birth fill करनी है। उसके बाद आप submit पे click करें।
- क्लिक करते ही आप next page में आ जाएगें। अब आपको select state and RTO office from where LL being is applied मे जाके details भरनी हैं,
जो इस प्रकार हैं जैसे – state, RTO office, pin code, name of the applicant, Relation – में आप father select करें, फिर पिता का नाम Type कर दें। उसके वाद आधार नम्वर और NPR Number fill करें। next आप gender में जाके male, female select करें। अब आप अपनी date of birth fill करें। उसके वाद आप place of birth, Country of birth, Qualification, Blood group, Phone no, Email-Id, Mobile no, Identification Marks 1 and 2- इसे आप blank भी छोड सकते हैं। उसके बाद Address details भरनी है। Permanent address भरने के बाद आप copy to permanent address पे click करेंगे तो जो आपने Permanent address भरा होगा वो यहां पे automatically copy हो जाएगा। next – आपको press and hold ctrl key to select multiple covs मे जाके आप select कर सकते हो कि आप जिसके लिए भी लाइसेंस वनाना चाहते हैं, वो option select करें। जो भी आप select करोगे वो next option – select covs में automatically show हो जाएगा।
- Next option आएगा कि आप अगर ड्राइंविग स्कूल में पडते हैं तो – Are you from driving school? पे टिक कर दें। अगर आप ड्राइंविग स्कूल में नहीं पडते हैं तो इस option को आप blank छोड सकते हो।
अब आप declaration में जाके first option आएगा कि- अगर आपकी आकस्मिक मृत्यु होती है, और अपने अंगो का दान करना चाहते हैं तो (i am willing to donate my organs, in case of accidental death) पे टिक कर दें। अगर आप ऐसा नहीं करना चाह्ते तो इसे आप खाली भी छोड सकते हैं।
- अगर आपने उपर दी गई सारी जानकारी सही भरी है (i here by declare that to the best of my knowledge and belief the particulars given above are true) तो yes पे टिक कर दें। फिर आपको submit पे click करना है।
- Submit पे click करने के बाद आपको Acknowledgement मे जाके Application no, Application date, Blood group, applicant gender भरने के बाद आपको जो डाक्युमेंट चहिए – Age proof, address proof, form1(self deliration) फिर आपको next पे click करना है।
- Next पे click करते ही नया पेज open होगा, यहां आपको upload documents पे click करना है। click करने के बाद आपको proceed पे click करना है। अब आप ok पे click करें।
- Click करने के बाद आपको जो डाक्युमेंट अपलोड करने हैं वो हैं –age proof, birth certificate, Address proof, Aadhar card, form1 (self declaration), medical certificate form ।
- इसके लिए आपको required document मे जाके age proof और birth certificate select कर right side मे option होगा choose file । यहां आपको Click करना है, फिर upload पे click कर देना है। अब आप confirm पे click कर दें। Click करते ही आप नीचे देखेगें कि आपका proof और birth certificate वाला डाक्युमेंट save हो जाएगें।
- अब आपको फिर से required document मे जाके Address proof और Aadhar card select करना है। फिर आपको choose file पे Click करने के बाद upload पे click कर देना है। अब आप confirm पे click कर दें।
- next – आपको form1 (self declaration), medical certificate form select करना है, फिर choose file पे Click कर upload पे click कर दें। अब आप confirm पे click कर दें। अब आपके दवारा ये सभी forms successfully upload हो चुके हैं। अब आप next पे click कर दें।
- अब आपको अपनी फ़ोटो और सिगनेचर अपलोड करने हैं। इसके लिए आपको upload photo and signature पे टिक करना है, फिर आपको proceed पे click करना है।
इसके बाद आपको अपनी फ़ोटो और सिगनेचर अपलोड करने के बाद save photo and signature image files पे click करने के बाद next पे click करें। click करते ही photo and signature वाला option भी successfully upload हो गया है।
- Next आपको अब LL Slot Book पे टिक कर proceed पे click करें। अब आप next page मे आ गए हैं। यहां आपको calendar indicator वाला option मिलेगा। यहां पे आपको four option मिलेंगे। – slot available के लिए green colour, no slot available के लिए red colour, holiday के लिए blue colour, previous future के लिए gray colour | दिए गए हैं। आपको यहां पे calendar पे date select करनी है- slot available (green colour) | क्लेडंर मे आपको वहां टिक करना है- जहां green colour की date दी है। आप date select कर जैसे ही click करेंगे तो right side में Available Quota करके एक page open होगा, यहां आप अपनी मर्जी से time slots के हिसाव से available sites पे टिक करना है। उसके बाद आप book slot पे click कर दें। click करते ही आपकी कमप्यूटर स्क्रीन मे पूरी डिटेल आएगी, जहां पे टेस्ट देना चाहते हैं। अब आपको confirm to slotbook पे click करना है। अब आप इसका print भी ले सकते हो, या इस receipt को save भी कर सकते हो। इसकी जरुरत आपको तब पडेगी जब आपका टेस्ट होगा। अब आप next पे click कर दें। अब आपकी ये details भी successfully complete हो चुकी है।
- Next आप fee payment पे टिक कर proceed पे click करें। अब आप click here to continue e-payment पे click करें।
click करते ही fees की पूरी डिटेल आ जाएगी। ये Amount केवल 200 या 300 होगा, अब आपको नीचे अपना bank select करना है, e-mail id, capcha code और मोबाइल नम्वर भरने के बाद pay now पे click करना है। आप पैमेंट किस तरह करना चाह्ते हैं, ये डिटेल भरने के बाद आप – I agree to the term and condition पे टिक करें, फिर लास्ट में proceed for payment पे click कर दें।
महत्वपूर्ण डाउनलोड
- Apply Online
- Apply For New Learners Licence
- New Driving Licence
- Fees Payment
- Payment Status Verification
- Print application form
“इस तरह ये सारी डिटेलस भरने के बाद आपका फॉर्म कमपलिट हो चुका है। अब केबल आपको टेस्ट देने के लिए ही जाना होगा, और ड्राइविंग टेस्ट भी क्लेयर करना होगा। इतनी सी फोर्मेलिटी होने के बाद 20-30 दिनों के भीतर आपका ड्राइविंग लाइसेंस अपके घर के Address पे पहुंच जाएगा, और इस तरह आपको वार-वार RTO office के चक्कर नहीं काटने पडेंगे।“
आशा करता हूं आपको इस आर्टीकल से जुडी सारी जानकारी मिल गई होगी। अगर आपको ये आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें।