PM Kisan Refund List : रिफंड ऑनलाइन, रिफंड स्टेटस

PM Kisan Refund List : जैसा कि आप सभी जानते हैं, कि किसानो की भलाई के लिए सरकार दवारा प्रधानमंत्री किसान योजना को चलाया गया है| लेकिन योजना मे गडवडी के चलते इसका लाभ कुछ अपात्र लोग उठा रहे हैं| ऐसे मे जो पात्र लोग हैं, वे योजना का लाभ लेने से वंचित रह रहे हैं| पात्र लोगो को ही योजना का लाभ प्रदान करने हेतु केंद्र सरकार द्वारा महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं| जिसमे कहा गया है कि अपात्र लोगो दवारा किसानों का धन उनसे वापस लिया जाना चाहिए और उन्हें अगली किश्त नहीं दी जाएगी। इस आर्टीकल के जरिये आज हम वताने जा रहे हैं, कि वे कौन लोग हैं जिनहे PM किसान निधि योजना के विशेषाधिकार से वंचित किया गया है|

PM Kisan Refund List

PM Kisan Refund List

किसान सम्मान निधि योजना को छोटे एवं सीमांत किसानों को सरकार द्वारा वार्षिक ₹6000 की आर्थिक मदद पहुचाने के लिए शुरू किया गया है| सरकार द्वारा दी जाने वाली ये मदद केवल उन किसानों को ही प्रदान की जाती है, जो इस योजना से जुड़े हुए हैं| लेकिन वे सभी किसान जो पात्र नहीं हैं, और किसान योजना का लाभ प्राप्त कर रहे हैं| उनके लिए केंद्र सरकार द्वारा राज्य सरकारो को विशेष नोटिस भेजा गया है, जिसमे कहा गया है कि किसानों का धन अपात्र लोगो से वापस लिया जाएगा और उन्हें योजना से वन्चित रखा जाएगा, ताकि आगे भी ऐसे अपात्र लोगो दवारा योजना का लाभ न लिया जा सके| केवल पात्र किसान ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले सके|

PM किसान पेमेंट रिफंड

किसान सम्मान निधि योजना की गरीब किसानो को आर्थिक मदद पहुचाने के लिए की गई थी| इस योजना के जरिये पात्र किसानो को किस्तों के जरिये राशि को उनके बैंक खाते मे स्थानातरित किया जाता है| लेकिन पिछले कुछ दिनो से देखा गया है, कि इस योजना मे गडवडी के मामले दिन-प्रतिदिन वढ रहे हैं| जिसमे अपात्र लोगो दवारा इस योजना के अंतर्गत गलत जानकारी भरकर लाभ उठाया जा रहा है| ऐसे मे सरकार द्वारा इन लोगो के खिलाफ PM kisan payment refund अपडेट लाई गई है जिसके तहत अपात्र किसानों की नई लिस्ट जारी कर दी गई है। इस लिस्ट के जरिये अपात्र लोगो दवारा योजना के जरिये जो राशि इक्कठी की गई थी, अब ये राशि इन लोगो से वापस ली जाएगी|

PM Kisan Refund List का अवलोकन

योजना का नामPM किसान रिफंड लिस्ट
किसके दवारा शुरू की गईभारत सरकार दवारा
लाभार्थीदेश के किसान 
प्रदान की जाने वाली सहायतापात्र किसानो को ही योजना का लाभ प्रदान करना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
PM Kisan Refund Onlinehttps://pmkisan.gov.in/SingleWindowRefund.aspx

प्रधानमंत्री किसान रिफंड लिस्ट का उद्देश्य

देश के किसानो को किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्रदान करना है, और अपात्र लोग जो योजना का लाभ ले रहे हैं, उन्हे योजना के तहत अब तक प्रदान की गई राशि को वापस करना है|

PM Kisan Payment Refund New Update

किसान सम्मान निधि योजना के तहत ऐसे किसान जो इस योजना के तहत लाभ लेने के पात्र नहीं है उन सभी किसानों की लिस्ट अधिकारिक तौर पर जारी कर दी गई है। इस लिस्ट मे उन किसानों को शामिल किया गया है, जिन्होंने पिछले वर्ष इनकम टैक्स रिटर्न फाइल की है। अगर जिस भी आवेदक का नाम इस लिस्ट में शामिल होगा, तो उसके दवारा अभी तक इस योजना के माध्यम से जितना भी लाभ लिया है उसे ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से सरकार को वापस करना होगा।

PM किसान योजना के लिए सरकार दवारा उठाए जाने वाले महत्वपूर्ण कदम

  1. सरकार दवारा ये सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि अपात्र किसानों के नाम को डेटाबेस से हटाए और उनके नाम पोर्टल पर दिखाई न दें|
  2. अपात्र किसानों को अब से किसी भी प्रकार की किश्त का भुगतान नही किया जाएगा|
  3. वे सभी किसान जो अपात्र हैं, और जिनहोने किसान योजना से लाभ प्राप्त किया है, उन्हें सरकार को पैसा वापस करना पडेगा|
  4. देश की सभी राज्य सरकारो को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने राज्य मे इस योजना की जांच करे और अपात्र लोगो को योजना से वंचित करे|
  5. देश मे ऐसा सिस्टम लागू किया जाएगा, जिससे केवल पात्र लोग ही योजना का लाभ उठा सकेंगे|
  6. अब PM किसान सम्मान निधि योजना का बिना आधार के लाभ नहीं उठाया जा सकेगा|
  7. सभी पात्र किसानो को e-KYC करना भी जरूरी होगा|
  8. इस प्रक्रिया से योजना मे हो रही धोखाधडी पर लगाम लगाने मे मदद मिलेगी|
  9. इस तरह के कदम केवल यह सुनिश्चित करने के लिए उठाए गए हैं कि आने वाले समय मे कोई भी अपात्र लोग किसी भी योजना का लाभ न ले सके|

PM किसान सम्मान निधि योजना के अपात्र किसान

  • अगर एक ही जमीन पर एक से अधिक व्यक्ति योजना का लाभ ले रहे हैं, तो उनका नाम रिफंड लिस्ट में शामिल किया जाएगा।
  • अगर परिवार का को भी सदस्य सरकारी संस्थाओं में काम करता है या फिर विधायक और सांसद है तो उन्हें भी इस योजना का लाभ लेने से वन्चित रखा जाएगा|
  • जिन किसानों ने पिछले एक साल में आयकर का भुगतान किया है, वे भी योजना का लाभ नही ले पाएंगे|
  • ऐसे व्यक्ति जिनहे पेंशन मिलती है, और जिनकी पेंशन 10000 रुपए से अधिक है उन्हें भी इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
  • किसी किसी प्रकार का व्यवसाय करने वाले लोग भी इस योजना का लाभ नही उठा सकेंगे|

PM Kisan Refund Online कैसे करें

PM Kisan Payment Refund List

  • अब आपको Farmer Corner मे Refund Online के विकल्प पे किलक करना होगा| 

PM Kisan Payment Refund

  • अब आपके सामने अगला पेज खुल के आएगा|

Kisan Payment Refund List

  • इस पेज मे आपको 02 ओप्शन दिखाई देंगे| –
  • If already paid due refund to the department/State/District/Block or by any other means
  • If not paid earlier then select this option to refund the amount online now 
  • अब आपको दूसरे ऑप्शन पे किलक करना है और Submit के बटन पे किलक कर देना है|

PM Kisan Refund List

  • इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल के आएगा|
  • इस फॉर्म में आपको सभी जरूरी जानकारी दर्ज करनी होगी|
  • फिर आपको Get Data के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है|
  • Get Data के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आप आसानी से अपना रिफंड कर सकोगे|

PM Kisan Refund List Important Downloads

किसान योजना का खाता आधार से कैसे लिंक करें

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेट और लाइक जरूर करे|