प्रयास योजना | छात्रों को मिलेगी 10,000/- रुपए की आर्थिक सहायता | How to Registration

प्रयास योजना | छात्रों को मिलेगी 10,000/- रुपए की आर्थिक सहायता | How to Registration | शिक्षा मंत्रालय ने विज्ञान विषय मे रुची रखने वाले छात्र-छात्राओ के लिए प्रयास योजना को लागु किया है| इस योजना के जरिए वैज्ञानिक दृष्टिकोण रखने वाले छात्रों को रिसर्च के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी, ताकि छात्रों के जीवन स्तर मे सुधार लाया जा सके| कैसे मिलगा Prayas Yojana का लाभ और इसके लिए रजिस्ट्रेशन कैसे की जाएगी, ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा|

PRAYAS YOJANA

देश के विद्यार्थियों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए शिक्षा मंत्रालय ने प्रयास योजना (Promotion of Research Attitude in Young and Aspiring Students) की शुरुआत की है| इस योजना के अंतर्गत छात्रों को वैज्ञानिक प्रयोग करने के लिए 10,000/- रुपए की आर्थिक राशि प्रदान की जाएगी| लाभार्थी छात्रों को दी जाने वाली इस आर्थिक सहायता से वे अपने वैज्ञानिक प्रयोग के लिए नवीनतम उपकरण खरीद सकेंगे। इस योजना का लाभ पाकर स्कूली छात्र विज्ञान जैसे विषयों में नई-नई खोज करने के लिए प्रेरित होंगे। Prayas Yojana के लिए आवेदन ऑनलाइन व ऑफ़लाइन मोड के जरिए स्वीकार कि जा सकेंगे|

About of the Prayas Yojana

योजना का नाम

प्रयास योजना (Promotion of Research Attitude in Young and Aspiring Students)

किसके दवारा शुरू की गईशिक्षा मंत्रालय दवारा
लाभार्थीरिसर्च एवं खोज करने वाले छात्र-छात्राएं  
प्रदान की जाने वाली सहायतादेश के विज्ञान विषय  मे रुचि रखने वाले छात्रो को आर्थिक सहायता प्रदान करना
आर्थिक सहायता10,000/- रुपए
योजना की अवधि01 साल
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन / ऑफ़लाइन
आधिकारिक वेबसाइटncert.nic.in

प्रयास योजना का उद्देश्य

योजना का मुख्य उद्देश्य वैज्ञानिक सोच को मूर्त रूप देना है। ताकि बच्चों को आवश्यक संसाधन के साथ ही राशि उपलब्ध करवाई जा सके। जिससे वह अपना अनुसंधान पूरा करें।

प्रयास योजना के तहत प्रदान की जाने वाली आर्थिक सहायता

  • PRAYAS योजना के तहत प्रत्येक चयनित शोध प्रस्ताव के लिए कुल 50,000 रूपये का प्रोत्साहन दिया जाएगा|
  • जिसमे से 10,000 रुपए शोध / रिसर्च करने वाले विद्यार्थियो को प्रदान किए जाएंगे| (अगर खोज करने वाले 02 छात्र हैं तो दोनों को 5000-5000/- रुपए दिए जाएंगे।)
  • स्कूलो को 20,000/- रुपय की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी|
  • इसी के साथ उच्च शिक्षण संस्थानो के विशेषज्ञों को भी 20,000 रुपय की आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी।

Prayas Yojana की समय सीमा

आपको वता दें कि प्रयास योजना पूरे 01 साल के लिए चलाई जाएगी| जिसमे से ये योजना 10 अक्टूबर 2023 से शुरू होकर 9 अक्टूबर 2024 तक चलेगी|

प्रयास योजना के लिए छात्रों का किया जाएगा मार्गदर्शन

इस परियोजना में स्कूल के एक विज्ञान शिक्षक को पूरे कार्यकाल के दौरान छात्रों को उनके शोध कार्य करने के लिए मार्गदर्शन हेतु नियुक्त किया जायेगा| स्कूलों के नजदीक स्थित किसी उच्च शिक्षण संस्थान के विज्ञान विशेषज्ञ भी छात्रों को तकनीकी एवं प्रायोगिक मार्गदर्शन करेंगे और प्रयोगशाला उपकरणों आदि के बारे में जानकारी मुहैया करवाएंगे|

Promotion of Research Attitude in Young and Aspiring Students Yojana के लिए पात्रता

  • आवेदक को देश का स्थायी निवासी होना चाहिए|
  • विषय विज्ञान मे रुचि रखने वाले छात्र-छात्राएं योजना का लाभ लेने के लिए पात्र होंगे|
  • छात्र की आयु 14 से 18 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • लाभार्थी छात्र 9वीं कक्षा से लेकर 11वीं कक्षा में अध्ययनरत होना चाहिए।

PRAYAS Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • स्कूल आईडी प्रमाण
  • आयु प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नमवर
  • ईमेल आईडी

प्रयास योजना (Promotion of Research Attitude in Young and Aspiring Students) के लाभ

  • प्रयास योजना की शुरुआत देश के विज्ञानविषय  मे रुचि रखने वाले छात्र-छात्राओं के लिए की गई है|
  • इस योजना के जरिए स्कूली छात्रों को वैज्ञानिक पद्धति और प्रयोगों से परिचित कराकर उन्हें रिसर्च एवं खोज के अवसर प्रदान किए जाएंगे|
  • इस योजना के माध्यम स वैज्ञानिक दृष्टिकोण रखने वाले छात्रों को रिसर्च के लिए 10,000 रुपए की राशि दी जाएगी|
  • इस राशि का उपयोग करके लाभार्थी छात्र वैज्ञानिक प्रयोग के लिए नवीनतम उपकरण खरीद सकेंगे।
  • Prayas Yojana पूरे देश मे चलाई जाएगी|
  • इस योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 अकटूवर से शुरू होगी|
  • प्रयास योजना के लिए आवेदन अवधि 01 साल के लिए निर्धारित है|
  • इस योजना का लाभ पात्र लाभार्थियों को ऑनलाइन व ऑफ़लाइन मोड के जरिए रजिस्ट्रेशन करके प्राप्त होगा|
  • अगर आप भी Prayas Yojana का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको निर्धारित तिथि से पहले आवेदन करना होगा|

प्रयास योजना की मुख्य विशेषताएं

  • युवा छात्रों के बीच वैज्ञानिक चिंतन उत्पन्न करना
  • साक्ष्य आधारित विज्ञान प्रक्रिया कौशल नवीनता और रचनात्मकता का विकास करना
  • किसी विचार, कल्पना या अवधारणा पर शोध करने पर जोर देना
  • किसी स्थानीय समस्या की पहचान और उसका अध्ययन करना 
  • वैज्ञानिक कारणों की जांच करना एवं समाधान को खोजना

How to Online Registration for the Prayas Yojana

जो आवेदक योजना के लिए ऑनलाइन मोड के जरिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें थोड़ा इंतजार करना होगा। क्योंकि अभी आधिकारिक वेबसाइट शुरू नहीं की गई है। जब वेबसाइट लॉन्च होगी, तो आवेदक दिए गए लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

PRAYAS Scheme – Application Form Download

आधिकारिक वेबसाइट के शुरू होने के बाद साइट के Home Page मे आपको“PRAYAS Scheme Application Form Download” का ऑपशन दिखाई देगा| आपको इस विकल्प पे किलक करके Application Form को Download कर लेना है| उसके बाद आपको ये फॉर्म भरना है, फिर इसे सवंधित विभाग मे जाकर जमा करवा देना है|

Prayas Yojana (Promotion of Research Attitude in Young and Aspiring Students) – Helpline Number

प्रयास योजना के लिए जल्द ही हेल्पलाइन नम्वर भी शुरू किए जाएंगे| जिसके जरिए आवेदक योजना के सवंध मे विस्तार से जानकारी प्राप्त कर सकेंगे|

PRAYAS Scheme – Important Downloads

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कॉमेट और लाइक जरूर करे|