पंजाब CM योगशाला योजना | CM Yogshala Program : ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

पंजाब सरकार ने दिल्ली सरकार की तरह लोगों के स्वास्थ्य स्तर मे सुधार लाने के लिए योगशाला योजना को लागु करने की घोषणा की है| इस योजना के जरिए पंजाब के जो नागरिक योग एवं मेडिटेशन सीखना चाहते हैं उन्हे  योगशाला योजना के तहत योग इंस्ट्रक्टर ऑनलाइन प्रदान किया जाएगा। इस सुविधा से योग के जरिए लोग अपने स्वास्थय मे सुधार ला सकेंगे| कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ और इसके लिए आवेदन कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा|

Punjab CM Yogshala Program

PUNJAB CM YOGSHALA PROGRAM

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवत मान जी दवारा राज्य के लोगों को योग के जरिए स्वास्थ्य सुविधा को वेहतर वनाने के लिए योगशाला योजना को शुरू किया गया है| इस योजना के अंतर्गत जो योग सीखना चाहते हैं, उन्हे एक ग्रुप बनाना होगा जिनमें कम से कम 25 लोग होने चाहिए। अगर आप भी 25 लोग इकट्ठा कर लेते हैं, तो आपको पंजाब सरकार द्वारा जारी किए गए मोबाइल नंबर पर मिस कॉल देनी होगी| उसके बाद पंजाब राज्य सरकार द्वारा आपके ग्रुप के लिए एक योग इंस्ट्रक्टर भेजा जाएगा, जो आपको योग के वारे मे एवं मेडिटेशन के बारे में सारी जानकारी उपलवध करवाएगा|

CM योगशाला योजना के जरिए पंजाब के लोगों को हफ्ते में 6 दिन योग इंस्ट्रक्टर प्रदान किए जाएंगे। जिसके लिए योग एवं मेडिटेशन का प्रशिक्षण ऑनलाइन के माध्यम से प्राप्त किया जा सकेगा। आपको वता दें कि – ये योजन दिल्ली की योगशाला योजना की तर्ज पे शुरू की जा रही है|

Overview of the CM Yogshala Yojana

योजना का नामCM योगशाला योजना
किसके दवारा शुरू की गईपंजाब सरकार दवारा
लाभार्थीराज्य के नागरिक
प्रदान की जाने वाली सहायता

लोगों को योग एवं मेडिटेशन की सुविधा प्रदान करना

आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन / ऑफ़लाइन
आधिकारिक वेबसाइटजल्द शुरू की जाएगी

पंजाब मुख्यमंत्री योगशाला योजना का उद्देश्य

योजना का मुख्य उद्देश्य लोगों को योग एवं मेडिटेशन का प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए योग इंस्ट्रक्टर ऑनलाइन उपलब्ध करवाना है|       

Punjab CM Yogshala Program के लिए पात्रता

  • आवेदक को पंजाब राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए|
  • सभी वर्ग के नागरिक योजना का लाभ लेने के लिए पात्र हैं|
  • आवेदक के पास योग सीखने के लिए कम से कम 25 लोगों का समूह होना चाहिए|

पंजाब CM योगशाला योजना के लिए जरूरी दस्तावेज

  • स्थायी पता
  • मोबाइल नम्वर
  • पासपोर्ट साइज फ़ोटो

पंजाब मुख्यमंत्री योगशाला कार्यक्रम के लाभ 

  • मुख्यमंत्री योगशाला कार्यक्रम का लाभ पंजाब राज्य के निवासियों को प्रदान किया जाएगा|
  • इस योजना के जरिए लोगों को योग सिखाया जाएगा|
  • जो लोग योग सिखने के इच्छुक हैं, उन्हे कम से कम 25 लोगों का समूह वनाना होगा|
  • उसके बाद जारी किए गए नम्वर परमिस कॉल देनी होगी| मिस कॉल देने के बाद ग्रुप के लिए योग इंस्ट्रक्टर भेजा जाएगा| जो आपको योगा सिखाने का काम करेगा|
  • राज्य के लोगों को हफ्ते में 6 दिन योग इंस्ट्रक्टर प्रदान किए जाएंगे। 
  • इस सुविधा से लोगों के स्वास्थ्य का ध्यान अच्छे से रखा जा सकेगा|
  • इस योजना को पूरे राज्य मे लागु कर दिया जाएगा, ताकि पात्र लाभार्थीयों को Punjab CM Yogshala Yojana का लाभ मिल सके|

Punjab CM Yogshala Yojana की मुख्य विशेषताएं

  • लोगों के स्वास्थ्य के लिए योगइंस्ट्रक्टर भेजना
  • योग इंस्ट्रक्टर के जरिए लोगों को योग सिखाना
  • लोगों को योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित करना

How to Registration for the Punjab CM Yogshala Yojana 

जो आवेदक पंजाब मुख्यमंत्री योगशाला योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, उन्हे थोड़ा इंतजार करना होगा| अभी योजना की शुरुआत की गई है| इस योजना के लिए आवेदन हेतु अभी आधिकारिक रूप से पुष्टि नही की गई है| जैसे ही हमे योजना हेतु कोई जानकारी मिलती है, तो हम आपको तुरंत सूचित कर देंगे|

Punjab CM Yogshala Yojana – Helpline Number

25 लोगो को इकट्ठा करने के बाद आपको पंजाब सरकार द्वारा जारी किए गए मोबाइल नंबर पर मिस कॉल देनी होगी| उसके बाद आपके ग्रुप के लिए एक योग इंस्ट्रक्टर भेजा जाएगा, जो आपको योग के एवं मेडिटेशन करवाने का कार्य करेगा|

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कॉमेट और लाइक जरूर करे|

Last Updated on July 14, 2023 by Abinash

error: Content is protected !!