[E Dharti] राजस्थान अपना खाता | apnakhata.raj.nic.in | जमाबंदी | नकल भूलेख रिपोर्ट

 

|| ऑनलाइन राजस्थान अपना खाता | Rajasthan Apna Khata Online Check | E Dharti ऑनलाइन जमाबंदी नकल और खसरा नक्शा || राजस्थान सरकार दवारा राज्य की जनता को घर बैठे ज़मीन से जुडी सारी जानकारी ऑनलाइन उपलव्ध करवाने के लिए राजस्थान अपना खाता पोर्टल को लॉंच किया गया है। जिसके जरिए लाभार्थी घर बैठे इंटरनेट के माध्यम से भूमि का सारा ब्योरा हासिल कर सकते हैं। कैसे मिलेगा लाभ और ऑनलाइन भूमि की सारी जानकारी कैसे प्राप्त की जाएगी। इसके लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा। तो आइए जानते हैं – राजस्थान अपना खाता पोर्टल के वारे मे।

 

Rajasthan Apna Khata

राजस्थान सरकार दवारा राज्य के लोगों को खसरा नक्शा, खतौनी, जमाबंदी नक़ल और गिरदावरी रिपोर्ट आदि की सारी जानकारी ऑनलाइन उपलव्ध करवाने के लिए राजस्थान अपना खाता पोर्टल को शुरु किया गया है। जिसे E Dharti पोर्टल के नाम से भी जाना जाता है। इस पोर्टल के जरिए लाभार्थी घर बैठे ज़मीन से जुडी सारी जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकेगें और इस पोर्टल के माध्यम से राजस्थान का कोई भी व्यक्ति अपना खसरा नंबर और अपना जमाबंदी नंबर का भी पता कर सकते है | इस सुविधा को ऑनलाइन करने से अब लोगों को पटवारखाने के चक्कर नहीं काटने पडेगें| इससे लोगों का समय वचेगा और प्रदेश के हर जिले के लोग इस सुविधा का लाभ कहीं से भी ले सकेगें। राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी जमीन से जुड़ी जानकारी लेना चाहते है तो वह राजस्थान अपना खाता पोर्टल पर जाकर अपना खाता नंबर डालकर भूमि के संवध मे सारा रिकॉड प्राप्त कर सकते है |

राजस्थान अपना खाता योजना का अवलोकन

योजना का नामराजस्थान अपना खाता
किसके दवारा शुरू की गईराजस्थान सरकार दवारा
लाभार्थीराज्य के नागरिक
प्रदान की जाने वाली सहायताभूमि सवंधित जानकारी ऑनलाइन प्रदान करना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटClick Here

उद्देश्य

राजस्थान अपना खाता पोर्टल को लॉंच करने का मुख्य उद्देश्य लोगों को ऑनलाइन भूमि का सारा ब्योरा प्रदान करना है। ताकि ऑनलाइन सुविधा मिलने से लोग कही से भी इंटरनेट के माध्यम से अपनी ज़मीन का विवरण प्राप्त कर सकेंगे |

Eligibility

  • राजस्थान राज्य के स्थायी निवासी
  • सभी वर्ग के लोग
  • जमीन के संवध मे जानकारी लेने वाले लाभार्थी

Benefits

  • राजस्थान सरकार दवारा राज्य के लोगों को जमीन के संवध मे सारी जानकारी ऑनलाइन उपलव्ध करवाई जाएगी।
  • राज्य के लोगो को ऑनलाइन सुविधा राजस्थान अपना खाता पोर्टल के जरिए मिलेगी।
  • इस पोर्टल के माध्यम से लाभार्थी खसरा नक्शा, खतौनी, जमाबंदी नक़ल और गिरधावरी रिपोर्ट आदि की जानकारी प्राप्त कर सकेगें।
  • इस पोर्टल पर अपना खाता नंबर डालकर भूमि का सारा रिकॉर्ड लाभार्थी को आसानी से मिल जाएगा।
  • इस पोर्टल के जरिए लाभार्थीयों का समय वचेगा।
  • लाभार्थीयो को भूमि का रिकार्ड प्राप्त करने के लिए अब पटवारखाने के चक्कर नहीं काटने होगें।
  • इस सुविधा का लाभ लाभार्थी घर बैठे प्राप्त कर सकेगें।    

विशेषताएं 

  • जमीन के संवध मे सारी जानकारी ऑनलाइन उपलव्ध करवाना
  • लाभार्थीयों को डिजिटल व जागरुक वनाना
  • E Dharti पोर्टल के जरिए मिलेगी ऑनलाइन सुविधा
  • अतिरिक्त धन के खर्च होने के झंझट से मुकित
  • समय की होगी वचत
  • घर बैठे इंटरनेट के जरिए मिलेगी सुविधा

राजस्थान अपना खाता जमाबंदी नकल ऑनलाइन कैसे देखें 

  • अब आपको अपने जिले का चुनाव करने के लिए जिले चुने वाले ऑप्शन पे किल्क करना है।

  • यहां किल्क करने के बाद आपके सामने जिले वार सूची आएगी। आपको अपना जिला ठूंठना है। उसके वाद आपको उसपे किल्क करना है।

  • अब आपको अपनी तहसील का चुनाव कर किल्क कर देना है।
  • यहां किल्क करने के बाद आप अगले पेज मे आ जाएगें।

  • अब आपको अपने गांव का नाम ठूंठना होगा।
  • गांव का चयन करने के बाद एक फॉर्म खुलेगा जिसमे आपको दी गई सारी जानकारी भरनी होगी|

  • सारी जानकारी भरने के बाद आप जमाबंदी नकल ऑनलाइन देख सकते हो |
  • इसे आप PDF File मे डाउनलोड कर सकते हो| जो इस तरह की दिखेगी –

राजस्थान भू नक्शा / खसरा मैप ऑनलाइन डाउनलोड 

  • अब आपको दी गई जानकारी भरनी होगी।
  • उसके बाद आपको खसरा नंवर पर किल्क करना है। उसके बाद आप ऑनलाइन नक्शा देख सकते हो या फिर उसे डाउनलोड भी कर सकते हो।

  • PDF फाइल को सेव करने के लिए आप प्रिंट के विकल्प पर क्लिक कर सकते हो |
  • यहां किल्क करते ही आपके दवारा राजस्थान भू नक्शा / खसरा मैप ऑनलाइन डाउनलोड करने की प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी हो जाएगी।
अपना खाता नामांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे 

  • अब आपको नामांतरण के लिए आवेदन करें वाले वटन पे किल्क करना है।
  • यहां किल्क करते आप अगले पेज मे आ जाएगें।

  • यहां आपको दी गई सारी जानकारी भरनी होगी।
  • सारी प्रक्रिया होने के बाद आपको अंत मे सबमिट वटन पे किल्क कर देना है।
  • यहां किल्क करते ही आपका खाता नामांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन सफलतापूर्वक हो जाएगा।
राजस्थान फसल गिरदावरी रिपोर्ट ऑनलाइन कैसे देखें 

  • यहां आपको दी गई सारी जानकारी भरनी होगी।
  • सारी प्रक्रिया होने के बाद आपको खोज करें वटन पे किल्क करना है।
  • यहां किल्क करते ही आप अगले पेज मे आ जाओगे।

  • यहां आपको कुछ ओर Option देंखनें को मिलेंगे।
  • आपने जिस फसल की गिरदावरी का चुनाव किया है उसकी लिस्‍ट आपके सामने खुल जाएगी। उसमें से आप अपना नाम ढूंढ सकते हैं। आपका नाम मिलने पर आपके नाम के सामने Details का Option दिखाई देंगा। उस पर आपको क्लिक करना हैं।
  • इस प्रकार आपके सामने आपकी रिपोर्ट आ जाएगी।
  • रिपोर्ट खुलने पर आपके सामने आपकी सारी जानकारी आ जाएगी। जैसे –

काश्‍तकार के विवरण में आपके सामने आपके पिता व अपना स्‍वयं का नाम / भूमि की किस्‍म/ खसरा नंबर/ जमीन का क्षेंत्रफल(हैंक्‍टेयर में) / फसल नाम/ सिंचाई स्‍त्रोंत का प्रकार/ सिंचित फसल/ असिंचित फसल आदि।

  • इस तरह आपको राजस्थान फसल गिरदावरी रिपोर्ट ऑनलाइन जानकारी प्राप्त हो जाएगी।

आशा करता हूं आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी। आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें।