राजस्थान राशन कार्ड सूची | List APL/BPL/ AAY Ration Card | जिलेवार लिस्ट / विवरण ऑनलाइन

|| राजस्थान राशन कार्ड सूची ऑनलाइन | Ration Card Application Status | राजस्थान जिलेवार लिस्ट /विवरण ऑनलाइन देखे | APL/BPL/ AAY राशन कार्ड सूची ऑनलाइन चेक | District wise Warehouse List ||

 

राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर Rajasthan Ration card list को जारी कर दिया गया है। राजस्थान के सभी नागरिक जिनका नाम APL/ BPL AAY राशन कार्ड सूची में है वह रियायती दरों पर राशन प्राप्त कर सकेंगे| जिसके लिए सरकार द्वारा समय-समय पर यह सूची अपडेट की जाती है, ताकि पात्र लाभार्थीयों को राशन मिल सके| तो आइए जानते हैं, कैसे मिलेगा पात्र लाभार्थीयों को राशन और राजस्थान राशन कार्ड सूची मे नाम कैसे देखा जाए| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढ्ना होगा|

Rajasthan Ration Card

 

Table of Contents

Rajasthan Ration Card New List

राजस्थान राशन कार्ड सूची में जो आवेदक अपना नाम देखना चाहते हैं, उनके लिए सरकार दवारा ऑनलाइन सुविधा प्रदान की गई है । अब राज्य के लोग विना किसी परेशानी के आधिकारिक वेबसाइट के जरिये राशन कार्ड सूची मे अपना नाम देख सकेगे| जिन लाभार्थीयों का नाम इस लिस्ट मे आएगा, उन्हे राशन की दुकानों से रियायती दरों पर खाद्य प्रदार्थ जैसे गेहू ,चावल ,चीनी ,केरोसिन आदि प्रदान किया जाएगा| राज्य के हर गरीब परिवार जो आर्थिक रूप से कमज़ोर है उन्हें उचित मात्रा में खाद्य प्रदार्थ प्रदान किया जाएगा, ताकि उनके जीवन में सुधार लाया जा सके|

Rajasthan List APL/BPL/ AAY Ration Online

जिस प्रकार सभी राज्यों को डिजिटल बनाने के लिए सभी प्रकार की सुविधाएं ऑनलाइन उपलब्ध कराई जा रही है उसी तरह राजस्थान को डिजिटल बनाने के लिए अब राशन कार्ड के लिए आवेदन ऑनलाइन मोड के जरिये होगा| अब लाभार्थी घर बैठे APL/BPL / AAY Ration Card List में नाम चेक कर सकते है तथा ऑनलाइन राशन कार्ड के लिए भी अप्लाई कर सकते है। जिन लोगो ने अभी तक अपना राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन नहीं किया है तो वह जल्द से जल्द ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ।

राजस्थान राशन कार्ड सूची का अवलोकन

योजना का नामराजस्थान राशन कार्ड सूची
किसके दवारा शुरू की गईराजस्थान सरकार दवारा
विभागखाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग
प्रदान की जाने वाली सहायतालोगो को राजस्थान राशन कार्ड सूची  में अपना नाम देखने के लिए ऑनलाइन सुविधा प्रदान करना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://food.raj.nic.in

राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट का उद्देश्य

राज्य के लोगो को डिजिटल वनाने हेतु उन्हे अपना नाम राशन कार्ड लिस्ट मे देखने के लिए ऑनलाइन सुविधा प्रदान करना है|

Rajasthan Ration Card

राजस्थान में राशन कार्ड गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए एक प्रमुख दस्तावेज है । इस कार्ड को परिवार की आय और आर्थिक स्थिति के आधार पर जारी किया जाता है। इस कार्ड के जरिये ही आवेदक आस-पास स्थित विभिन्न राशन की दुकानों से रियायती दरों पर राशन खरीद सकते हैं। नया राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन करने के बाद, लोग आधिकारिक वेबसाइट पर अपने RC  आवेदन की स्थिति की भी जांच कर सकते हैं।

राशन कार्ड के प्रकार

भारत सरकार द्वारा राशन कार्ड को 03 भागो में बांटा गया है जिसकी जानकारी नीचे दी गई है –

BPL Ration Card BPL राशन कार्ड राज्य के उन परिवारों के लिए जारी किया जाता है, जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे है । जिनमे से इन परिवारों की वार्षिक आय 10000 से अधिक नहीं होनी चाहिए । इस राशन कार्ड के ज़रिये राज्य के लोग राशन की दुकानो से सस्ती दरों पर 25 किलो तक का अनाज खरीद सकते है ।

APL Ration Card – APL Ration Card राज्य के उन परिवारों के लिए जारी किया जाता है जो गरीबी रेखा से ऊपर जीवन यापन कर रहे है | इस कार्ड के लिए कोई आय निर्धारित नहीं की गयी है | ऐसे परिवारों को राशन की दुकानो से प्रतिमाह 15 किलो तक का आनाज रियायती दरों पर प्रदान किया जाता है|

AAY Ration Card – AAY राशन कार्ड उन परिवारो के लिए जारी किए जाते हैं, जो बहुत ही ज़्यादा गरीब है और उनके पास कोई आय का दूसरा साधन नहीं है । इन परिवारों के लिए भी कोई आय निश्चित नहीं है| इस राशन कार्ड के जरिये एक परिवार प्रतिमाह राशन की दुकान से 35 किलो तक का अनाज सस्ती दरों पर खरीद सकते है|

राशन कार्ड धारकों की प्रदेश में संख्या

  • Annapurna Ration Card -8875
  • Antoday Ration Card -681713
  • BPL Ration Card -2492859
  • State BPL Ration Card -635123
  • Other Ration Cards -17072722

कुल राशन कार्डों की संख्या 2 करोड़ से भी ज्यादा है जिसमें से लगभग 01 करोड़ 60 लाख ग्रामीण क्षेत्रों और बाकी शहरी क्षेत्रों के राशन कार्ड हैं|

राजस्थान राशन कार्ड के लिए पात्रता

  • आवेदक को राजस्थान राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए
  • सभी वर्ग के नागरिक जो राशन कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे पात्र हैं |

राजस्थान राशन कार्ड के लिए जरूरी दस्तावेज

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • पत्र व्यवहार का पता
  • आय प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो  

राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट के लाभ

  • लोगो को राशन कार्ड वनाने के लिए ऑनलाइन सुविधा प्रदान करना है|
  • अव लाभार्थी घर बैठे आधिकारिक वेबसाइट पे जाकर राशन कार्ड के लिए या नविनीकरण के लिए आवेदन कर सकते हैं|
  • जिन नागरिको ने राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन किया हुआ है, उन्हे राशन कार्ड उनके वताए गए पते पे पहुचाए जाएंगे|
  • जिन लोगो का नाम राशन कार्ड लिस्ट मे आएगा, उन्हे रियायती दरों पर खाद्य पदार्थ जैसे चावल ,गेहू चीनी ,केरोसिन ,दाल आदि चीजे प्रदान करवाई जाएगी|
  • राशन कार्ड का उपयोग पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र, निवास प्रमाणपत्र और अन्य कानूनी दस्तावेजों को लागू करने के लिए किया जाता है।
  • लाइसेंस से लेकर LPG के नए कनेक्शन के लिए राशन कार्ड की आवश्यकता होती है|
  • यदि आप आधार कार्ड वनाना चाहते हैं, तब भी आप राशन कार्ड को पहचान प्रमाण के रुप में उपयोग कर सकते हैं।
  • इसके आलवा राशन कार्ड की मदद से लाभार्थी सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं|
  • अब राज्य के नागरिको को राशन कार्ड वनाने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे |
राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट की मुख्य विशेषताएँ
  • राज्य के लोगो को राशन कार्ड वनाने के लिए ऑनलाइन सुविधा प्रदान करना
  • अब लाभार्थी पोर्टल के जरिये राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकेंगे|
  • ऑनलाइन सुविधा मिलने से लाभार्थी के समय और पैसे दोनो की वचत होगी|
राजस्थान राशन कार्ड जिलेवार लिस्ट ऑनलाइन कैसे देखे

Rajasthan Ration Card list online

Rajasthan Ration Card list

  • अब आपके सामने अगला पेज खुलके आएगा|

Rajasthan Ration Card list check

  • Ruler या Urban में राशन कार्ड संख्या पर क्लिक कर देना है|

Rajasthan Ration Card list block

  • उसके बाद आपको अपने ब्लॉक का चयन करना होगा ।
  • फिर आपको अगले पेज मे पंचायत का चुनाव करना है|

Rajasthan Ration Card list panchayt

  • उसके बाद आपके पंचायत के अंतर्गत आने वाले सभी गाँव के नाम खुलके आएंगे|।

Rajasthan Ration Card list village

  • यहां पर आपको अपने गाँव के नाम पर क्लिक करना है।

Rajasthan Ration Card list FPS

  • उसके बाद आपको अपना FPS Name यानि राशन की दुकान का नाम Select करना है|

 Ration Card list Rajasthan

  • अब आपको अपना नाम वाले राशन कार्ड नंबर को सेलेक्ट करना है|

Ration Card list Rajasthan online

  • उसके बाद आपके सामने आपके नया पेज खुलके आएगा। जहाँ से आप अपना नाम देख सकते है।
राशन कार्ड विवरण ऑनलाइन कैसे चेक करें

Rajasthan Ration Card list online check

Rajasthan Ration Card list online check 2

  • यहाँ आपको दी गई सारी जानकारी भरने के बाद खोजे बटन पे किल्क कर देना है|
  • फिर, आपके सामने एक समान नामों की सूची दिखाई देगी, अब आपको अपने माता और पिता के नाम से पुष्टि करनी है|

Rajasthan Ration Card list check oinline

  • उसके बाद आपको राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करना है ।

Rajasthan Ration Card name

  • जैसे ही आप राशन कार्ड नंबर पे किलक करोगे तो राशन कार्ड का विवरण आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा ।
  • अब आप राशन कार्ड के हर एक विवरण की जांच कर सकते हैं।
राशन कार्ड एप्लीकेशन स्टेटस कैसे चेक करे

Rajasthan Ration Card status

  • उसके बाद आपको राशन कार्ड वाले ओप्शन मे जाकर “Ration Card Application Status” के विकल्प पे किलक कर देना है| 

Rajasthan Ration Card application status

  • जैसे ही आप इस विकल्प पे किलक करोगे तो आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा|
  • जिसमे आपको राशन कार्ड नंबर या फॉर्म नंबर को भरना है |
  • फिर आपको Check Status के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद Application Status की जानकारी आपके कम्प्यूटर स्क्रीन पे आ जाएगी|
राशन शॉप से संबंधित जानकारी प्राप्त करने की प्रोसेस

Rajasthan Ration Card shop

  • अब आपको Know about Your Ration Shop के विकल्प पे किलक करना होगा| 
  • उसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा|

Rajasthan Ration Card check shop

  • जिसमे आपको राशन की दुकान का कोड दर्ज करना होगा।
  • फिर आपको खोजें के विकल्प पर क्लिक कर देना है|
  • इस प्रक्रिया का पालन करके राशन शॉप से संबंधित जानकारी आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगी|
Transfer Application ऑनलाइन सबमिट करने की प्रोसेस

Rajasthan Ration Card Transfer Application

  • उसके बाद आप अगले पेज मे आ जाओगे|
  • जिसमे आपको Apply Online के बटन पे किल्क कर देना है|

Rajasthan Ration Card Transfer Application online

  • अब आपके सामने SSO राजस्थान का लॉगइन फॉर्म खुलकर आएगा जिसमें आपको अपना यूजर नेम, पासवर्ड तथा कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
  • फिर आपको Login के लिंक पर क्लिक कर देना है|
  • इसके बाद आपके सामने Transfer Application Form खुलकर आएगा।
  • इस फार्म में आपको पूछी गई सारी जानकारी भरनी होगी ।
  • उसके बाद आपको Submit के बटन पर क्लिक कर देना है|
POS Transaction Report देखने की प्रोसेस
  • सवसे पहले पात्र लाभार्थी को आधिकारिक वेबसाइट पे जाना होगा| 
  • अब आपको POS Transaction Report के बटन पे किलक करना होगा| 
  • उसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा|

rajasthan POS Transaction Report

  • जिसमे आपको Month / Year का चयन करके Search के बटन पे किलक कर देना है|
  • Search के बटन पे किलक करते ही सवन्धित जानकारी आपके कम्प्यूटर स्क्रीन पे आ जाएगी|
Important Download

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेट और लाइक जरूर करे|