|| Sandes Mobile Application | Sandes मोबाइल ऐप डाउनलोड | Whatsapp Alternative App | एप की विशेषताएं & लाभ || प्रधानमंत्री मोदी जी दवारा भारतीय नागरिको के डाटा को सुरक्षित रखने के लिए Sandes मोबाइल ऐप को लॉंच किया गया है। जिसके जरिए नागरिक अपने देश का मेसेजिंग ऐप उपयोग कर सकेंगे और इससे उनका डाटा किसी भी प्रकार से चोरी नहीं होगा। कैसे मिलेगा इस सुविधा का लाभ और इस एप को कैसे डाउनलोड किया जाएगा। ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा। तो आइए जानते हैं – Sandes मोबाइल ऐप के वारे मे।
Sandes Mobile Application
देश के नागरिको के डाटा को सुरक्षित रखने के लिए मोदी सरकार दवारा Sandes मोबाइल ऐप को लॉंच किया गया है। जिसके जरिए देश के नागरिकों को मेसेजिंग ऐप प्रदान करना है, ताकि नागरिकों को प्राइवेसी और डाटा चोरी होने का डर न हो। Sandes Mobile App मेसेजिंग ऐप की तरह काम करता है, इसमें आपको सभी फीचर्स प्रदान किये जाते हैं। इस ऐप के जरिये लोगों का डाटा सुरक्षित रहेगा और उनका डाटा किसी भी प्रकार से चोरी नहीं होगा। इससे देश के सभी नागरिक अपनी गोपनीयता को सुरक्षित कर पाएंगे।
Sandes मोबाइल ऐप की शुरुआत
हमारे देश में कई मेसेजिंग ऐप लांच हुई हैं जैसे- व्हाट्सएप, फेसवुक आदि। इन ऐप की वजह से देश के नागरिकों में डाटा के चोरी होने और गोपनीयता असुरक्षित होने का डर बना हुआ है। हाल ही में व्हाट्सएप की नई प्राइवेसी पालिसी के कारण लोगों ने व्हाट्सएप को चलने से साफ़ इंकार भी किया है। इसी समस्या को देखते हुए केंद्र सरकार द्वारा Sandes App की शुरुआत की गयी है। ताकि लोगो का डाटा सुरक्षित रहे।
Sandes मोबाइल ऐप का उद्देश्य
ऐप का मुख्य उद्देश्य देश के नागरिकों को मेसेजिंग ऐप प्रदान कर उनके डाटा को सुरक्षित रखना है।
Sandes Mobile Application के लिए पात्रता
- देश के स्थायी निवासी
- सभी वर्ग के लोग
संदेस ऐप की मुख्य विशेषताएँ
- यह पूर्ण रूप से भारत में बना हुआ Made In India ऐप है।
- सन्देश एप्प एंड्राइड और iOS दोनों प्लेटफार्म में उपयोग किया जा सकेगा।
- स्वदेशी होने के कारण आपका डेटा बाहर लीक नही होगा।
- यह एप्प NIC के अंतर्गत कार्यरत होगा।
- यह एप्प मोबाइल नंबर और OTP के जरिये लॉग इन होगा
Sandes Mobile Application के लाभ
- इस एप्प में लाभार्थियों को प्राइवेसी पॉलिसी भी प्रदान की जाएंगी।
- Sandesh app को यूजर मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं।
- एप्प का परीक्षण पूरा होने के बाद एप्प का यूज सभी लोग आसानी से कर सकेगें।
- इस एप्प के माधयम से स्वदेशी ऐपों को भी बढ़ावा मिलेगा।
- सन्देस एप्प दिखने में व्हाट्सअप की तरह है जो तिरंगे के तीन रंगों से बना है और एप्प के बीच में अशोक चक्र भी बनाया गया है।
- संदेस ऐप भारत सरकार द्वारा निर्मित Whatsapp का अल्टरनेटिव ऐप है।
- एप्प में लाभार्थियों को प्राइवेसी पॉलिसी भी प्रदान की जाएंगी।
- जिसके द्वार आप एक दूसरे से बात-चीत कर सकते है और मीडिया फाइल्स को शेयर सकते है।
- यह इसलिए बनाया गया है ताकि भारतीयो के डाटा को सुरक्षित रखा जा सके।
- ऐप का लॉन्च भारत-निर्मित सॉफ़्टवेयर का उपयोग करने के लिए सरकार की रणनीति का एक हिस्सा भी है ताकि स्वदेशी रूप से विकसित उत्पादों का एक पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण किया जा सके।
- एप्प का परीक्षण पूरा होने के बाद इसका इस्तेमाल सभी लोग आसानी से कर सकेगें।
Android और iOS प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है Sandes App
Sandes मोबाइल ऐप android और IOS जैसे प्लेटफार्म पर उप्लव्ध है। जो नागरिक Sandes App Download करना चाहते हैं, वे इन दोनों प्लेटफार्म से डाउनलोड कर सकते हैं। इस एप को Adroid और iOS ऑपरेटिंग सिस्टम के समर्थन से तैयार किया गया है। इस ऐप को नए आधुनिक चैटिंग ऐप के समान बनाया गया है और जिसमे वॉयस और डेटा भेजा जा सकता है।
Sandes मोबाइल ऐप को कैसे डाउनलोड करें
- सबसे पहले लाभार्थी को अधिकारिक वेब्साइट पर जाना होगा।
- उसके वाद आपको Android और iOS के दो ऑप्शन मिलेगें।
- यहां आपको अपनी सुविधा के अनुसार दिए गए लिंक पे किल्क करके संदेस एप्लीकेशन को download करना है।
- उसके बाद आपके सामने ऐप डाउनलोड हो जायेगा, फिर आपको ये ऐप इंस्टॉल कर लेना है।
- इस तरह आपके दवारा मोबाइल एप को डाउनलोड करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
sing-up कैसे करें
- पहली बार जो sing-up कर रहे हैं उनके लिए Mobile No. या Email ID डालनी होगी।
- उसके बाद प्राप्त OTP द्वारा आपको इसे Verify कर देना है।
- इस प्रक्रिया के वाद आपको बेसिक जानकारी भरनी होगी।
- उसके बाद आपको term and condition accept कर देना है।
लॉगिन कैसे करें
- Sandes app लॉग इन करने के लिए आपको तीन विकल्प मिलेगें। -SIGN IN – LDAP, SIGN IN – SANDES OTP, SANDES WEB
- आपको इनमे से किसी भी विकल्प पे किल्क कर लॉगिन कर लेना है।
संदेस एप्लीकेशन को Update कैसे करें
संदेस एप को Update करने के लिए लाभार्थी को Official website पर जाना होगा जहाँ आपको दुबारा से इस app को download करना होगा।
Sandes ऐप को एक्सेस कैसे करें
बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, सरकारी इंस्टेंट मैसेजिंग सिस्टम के लिए संक्षिप्त नाम GIMS का इस्तेमाल अधिकारियों दवारा पहले ही किया जा चुका है। इस प्रणाली को Sandes नाम दिया गया है, जैसा कि आधिकारिक GIMS वेबसाइट gims.gov.in द्वारा पुष्टि की गई है। GIMS के उद्घाटन पृष्ठ में साइन-इन LDAP, Sandes OTP के साथ साइन-इन, और Sandes वेब सहित ऐप को एक्सेस करने के तरीके हैं। किसी भी विकल्प पर टैप करने पर, पृष्ठ एक संदेश दिखाता है जिसमें लिखा है, “यह प्रमाणीकरण विधि अधिकृत सरकारी अधिकारियों के लिए लागू है।” यह आवेदन सोशल मीडिया नेटवर्क से सरकारी कर्मचारियों को स्थानांतरित करने के लिए है। अब तक, Sandes App का उपयोग विशेष रूप से सरकारी अधिकारियों द्वारा किया जा सकता है, हालांकि, बाद में एक व्यापक रोलआउट से इनकार नहीं किया किया जायेगा।
आशा करता हूं आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी। आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेट और लाइक जरुर करें।