स्वदेश स्किल कार्ड योजना 2022 | Swadesh Skill Card ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | एप्लीकेशन फॉर्म

|| Swades Skill Card Yojana | स्वदेश स्किल कार्ड | Swades Skill Card Scheme Online Registration | Helpline Number ||

 

देश के नागरिको को आत्म-निर्भर व सशक्त वनाने के लिए स्वदेश स्किल कार्ड योजना को लागू किया गया है| जिसके जरिये जिन लोगो का रोजगार COVID-19 के चलते चला गया है जो दूसरे देशो मे काम करते थे और वे अब अपने देश बापिस लौट आए हैं, ऐसे लोगो को रोजगार दिलाने के लिए सरकार दवारा Swadesh Skill Card के तहत प्ंजीकरण करवाया जा रहा है| ताकि पात्र लाभार्थीयों को रोजगार मिल सके| कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ और इसके अंतर्गत आवेदन कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढ्ना होगा| तो आइए जानते हैं – स्वदेश स्किल कार्ड योजना के वारे मे|

Swades Skill Card

Swadesh Skill Card Scheme

विदेशो से आये भारतीय नागरिक जिनके पास काम करने के लिए कोई रोजगार नहीं है उन्हें केंद्र सरकार द्वारा रोजगार के अवसर मुहैया करवाने के लिए स्वदेश स्किल कार्ड योजना को शुरू किया गया है| जिसके जरिये जो लोग अन्य देशों में काम कर रहे थे और अब वे कोरोनोवायरस (COVID-19) संकट के बीच भारत लौट आए हैं अब वे नागरिक रोजगार पाने के लिए स्वदेश स्किल कार्ड योजना के तहत पंजीकरण कर सकते है। ऑनलाइन पंजीकरण होने के बाद ही इन नागरिको की एकत्र गई जानकारी को भारतीय और विदेशी कंपनियों के साथ साझा किया जाएगा, ताकि ये कंपनियां नौकरी देने के लिए विदेशी नागरिकों से सीधे संपर्क करके पात्र नागरिको को रोजगार उपलव्ध करवा सके | स्वदेश स्किल कार्ड योजना से देश मे फ़ैली वेरोजगारी जैसी समस्या दूर होगी और नौकरी ढूढ़्ने वालो को सीधा रोजगार मिलेगा|

Swadesh Skill Card Online Registration

स्वदेश स्किल कार्ड योजना के ज़रिये विदेशो से आये भारतीय नागरिको को जिनके पास काम करने के लिए कोई रोजगार नहीं है उनके लिए केंद्र सरकार द्वारा रोजगार के अवसर मुहैया करवाए जा रहे हैं । उसके लिए सरकार दवारा स्वदेश स्किल कार्ड योजना को चलाया गया है| जिसके तहत जो लोग विदेशो से लौटकर  भारत आए हैं, उन्हे ऑनलाइन SWADES कौशल कार्ड भरना होगा। Swadesh Skill Card राज्य सरकारों, उद्योग संघों और कंपनियों के साथ एक रणनीतिक रूपरेखा बनाने में मदद करता है| जो इच्छुक लाभार्थी इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो उन्हे आधिकारिक वेब साइट पे जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करनी होगी| उसके बाद ही वे योजना का लाभ प्राप्त कर पाएंगे|

स्वदेश स्किल कार्ड योजना का उद्देश्य

स्वदेश स्किल कार्ड योजना का मुख्य उद्देश्य कोरोना वायरस सक्रमण के कारण दूसरे देशो से भारत आए नागरिको के लिए रोजगार के अवसर प्रदान करना है|

स्वदेश स्किल कार्ड योजना के लिए पात्रता

  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए|
  • वे व्यक्ति योजना का लाभ लेने के लिए पात्र हैं, जो कोरोना काल के समय में विदेश से वंदे भारत मिशन के तहत भारत वापिस आये है |
  • प्रवासी मजदुर योजना के लिए पात्र होंगे|
  • इस योजना के लिए कोई भी शैक्षणिक योग्यता नहीं रखी गयी है |      

स्वदेश स्किल कार्ड योजना के लिए जरूरी दस्तावेज़

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट
  • नौकरी विवरण
  • नौकरी का अनुभव प्रमाण पत्र
  • ईमेल आईडी
  • मोबाइल नंबर

Swades Skill Card scheme

स्वदेश स्किल कार्ड योजना के लाभ

  • स्वदेश स्किल कार्ड योजना का लाभ देश के नागरिको को मिलेगा|
  • विदेश से आये भारतीय नागरिको को योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
  • सरकार दवारा विदेश से आये भारतीय नागरिको का डेटा तैयार करने के लिए ऑनलाइन फॉर्म बनाया गया है, इस फार्म को भरकर ही पात्र लाभार्थीयों को योजना का लाभ मिलता है|
  • इस स्वदेश स्किल कार्ड ऑनलाइन फॉर्म मे नौकरी के क्षेत्र, नौकरी का शीर्षक, रोजगार, कितने वर्षों का अनुभव आदि से संबंधित विवरण को शामिल किया गया है|
  • इस ऑनलाइन फॉर्म में ज़रिये एकत्रित जानकारी को भारतीय और विदेशी कंपनियों के साथ साझा किया जाता है ताकि ये कंपनियां नौकरी देने के लिए विदेशी नागरिकों से सीधे संपर्क कर सकें।
  • केंद्र सरकार दवारा एक टोल फ्री नंबर (1800 123 9626 ) भी तैयार किया गया है, जिससे लाभार्थियों को आवेदन फॉर्म भरने में कोई परेशानी नही होगी|
  • भारत सरकार वंदे भारत मिशन के माध्यम से विदेशी रिटर्निंग नागरिकों के कौशल मानचित्रण का संचालन कर रही है।   
  • इस स्वदेश स्किल कार्ड के ज़रिये लाभार्थियों को रोजगार के अवसर प्रदान किये जायेगे।

स्वदेश स्किल कार्ड योजना की मुख्य विशेषताएँ

  • दूसरे देशो से भारत आए नागरिको के लिए रोजगार के अवसर प्रदान करना
  • पात्र लाभार्थीयों को आत्म-निर्भर व सशक्त वनाना
  • देश मे बेरोजगारी जैसी समस्या को कम करना|

स्वदेश स्किल कार्ड योजना के लिए कैसे करें आवेदन

Swades Skill Card scheme form

  • अब आपको होम पेज मे Skill Card Form का ओप्शन दिखाई देगा|
  • उसके बाद आपको इस फार्म मे दी गई सारी जानकारी दर्ज करनी होगी|
  • सारी प्रक्रिया होने के बाद आपको अंत मे Submit के बटन पे किलक कर देना है|
  • Submit के बटन पे किलक करते ही आपका योजना के अंतर्गत सफलतापूर्वक आवेदन कर दिया जाएगा|

Helpline Number

  • 1800 123 9626

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेट और लाइक जरूर करें|

Last Updated on December 29, 2021 by Abinash

error: Content is protected !!