Udyog Lagao Aay Badhao Yojana 2024 : ऑनलाइन आवेदन, रजिस्ट्रेशन फॉर्म

Udyog Lagao Aay Badhao Yojana : कृषि बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान सरकार दवारा उद्योग लगाओ आय बढ़ाओ योजना को लागु किया गया है| इस योजना के जरिए किसानों को कृषि से जुड़े बिजनेस को करने के लिए सब्सिडी प्रदान की जाएगी| जिससे किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जाएगा और उनके जीवन स्तर मे भी सुधार आएगा| कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ और इसके अंतर्गत आवेदन कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढ़ना होगा| तो आइए जानते हैं – उद्योग लगाओ आय बढ़ाओ योजना के बारे मे|

Udyog Lagao Aay Badhao Yojana 2024

Udyog Lagao Aay Badhao Yojana 2024

उद्योग लगाओ आय बढ़ाओ योजना राजस्थान सरकार दवारा राज्य के किसानों के कल्याण के लिए शुरू की गई है| इस योजना के अंतर्गत राजस्थान सरकार की ओर से किसानों को वेयरहाउस, कोल्ड स्टोरेज, पैक हाउस, चिलिंग मिल्क प्लांट आदि एग्री फूड प्रोसेसिंग बिजनेस की शुरुआत करने के लिए 50% तक की सब्सिडी प्रदान की जाएगी। जिसमे से आवेदक दवारा अधिकतम 1 करोड़ रूपए तक का अनुदान प्राप्त किया जा सकेगा। इसके अलावा बैंक से लोन लेने पर भी किसानों को 5 साल के लिए 6% की दर से 1 करोड़ रुपए तक का ब्याज अनुदान मिलेगा। एग्री बिजनेस के लिए इस योजना के तहत कुल मिलाकर 2 करोड़ रुपए तक के पूंजीगत अनुदान का प्रावधान किया गया है। ये योजना राज्य के किसानों को कृषि संबंधित बिजनेस से जोड़कर उनकी आय में सुधार लाएगी और उन्हे आर्थिक रूप से मजबूत करेगी|

About of the Udyog Lagao Aay Badhao Scheme

योजना का नामउद्योग लगाओ आय बढ़ाओ योजना
किसके दवारा शुरू की गईराजस्थान सरकार दवारा
लाभार्थीदेश के नागरिक
प्रदान की जाने वाली सहायताकृषि बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार दवारा अनुदान प्रदान करना
अनुदान राशि50% सब्सिडी यानी 1 करोड़ तक पूंजीगत अनुदान
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटrajkisan.rajasthan.gov.in

उद्योग लगाओ आय बढ़ाओ योजना का उद्देश्य

योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के नागरिको को कृषि से जुड़े बिजनेस को करने के लिए सब्सिडी प्रदान करना है|

Udyog Lagao Aay Badhao Yojana

योजना के अंतर्गत मिलने वाली सब्सिडी

Udyog Lagao Aay Badhao Yojana के लिए राजस्थान सरकार द्वारा कृषि संबंधित उद्योग लगाने के लिए राज्य के किसानों के साथ-साथ अन्य उद्यमियों को भी एग्री फूड प्रोसेसिंग बिजनेस करने के लिए सब्सिडी प्रदान की जाएगी। किसानों के अलावा अन्य उद्यमियों को एग्री फूड प्रोसेसिंग बिजनेस के लिए अधिकतम 25% की सब्सिडी यानि 50 लाख रुपए तक का अनुदान प्रदान किया जाएगा| इसके साथ ही उन्हे बैंको दवारा लिए गए लोन पर अधिकतम 5 वर्ष के लिए 5% की दर से ब्याज अनुदान भी मिलेगा। 

निवेश पर मिलने वाला अनुदान

  • उद्योग लगाओ आय बढ़ाओ योजना के लिए राज्य के 228 किसानों को 87 करोड़ रुपए के निवेश पर 89.58 करोड़ रुपए का अनुदान प्रदान किया जाएगा। 
  • राजस्थान के 582 अन्य पात्र उद्यमियों को 62 करोड़ रुपए के निवेश पर 177.19 करोड़ रुपए की सब्सिडी दी जाएगी। जिससे राज्य के पात्र नागरिको को राजस्थान प्रसंस्करण मिशन के तहत कृषि आधारित खाद्य प्रसंस्करण इकाई स्थापित करने मे मदद मिलेगी। 

प्रसंस्करण इकाई स्थापित करने के लिए नामित जिले

राजस्थान खाद्य प्रसंस्करण मिशन के तहत उद्योग लगाओ आय बढ़ाओ के अंतर्गत राज्य के किसानों को कृषि उत्पाद प्रसंस्करण इकाई स्थापित करने पर राज्य के अन्य पात्र उद्यमियों को सरकार द्वारा अनुदान दिया जाएगा। जिसमे से राज्य के जिलेवार फसल वर्गीकरण के अनुसार निम्नलिखित जिलों में अनुदान प्रदान किया जाएगा। जिनका विवरण इस प्रकार है –

  1. प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, कोटा एवं बारां में लहसुन के लिए प्रसंस्करण इकाई स्थापित करने के लिए अनुदान|
  2. बाड़मेरी एवं जालौर में अनार के लिए अनुदान ।
  3. झालावाड़ और भीलवाड़ा में संतरा के लिए राज्य सरकार द्वारा सब्सिडी ।
  4. भरतपुर, अलवर, करौली, धौलपुर एवं सवाई माधोपुर में सरसों के लिए प्रसंस्करण इकाई स्थापित करने पर अनुदान |
  5. इन सभी जिलों में निर्धारित फसल के अनुसार राज्य सरकार द्वारा प्रसंस्करण स्थापित करने के लिए 50% तक का वित्तीय अनुदान या अधिकतम 1 करोड़ रुपए की सब्सिडी दिए जाने का प्रावधान रखा गया है|

Udyog Lagao Aay Badhao Yojana के लिए पात्रता

  • आवेदक को राजस्थान राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए|
  • राज्य के किसान, सहकारी समितियां, किसान उत्पादक संगठन (FPO) आवेदन करने के लिए पात्र हैं।
  • आम नागरिक भी इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगे|
  • इसके साथ ही स्वयं सहायता समूह भी योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए पात्र होंगे।
  • इस योजना के लिए आवेदन करने के लिए आयु सीमा का कोई प्रावधान नहीं है।

उद्योग लगाओ आय बढ़ाओ योजना के लिए दस्तावेज 

  1. आधार कार्ड
  2. स्थायी प्रमाण पत्र
  3. आय प्रमाण पत्र
  4. जमीनी दस्तावेज
  5. बैंक खाता
  6. पासपोर्ट साइज फ़ोटो
  7. मोबाइल नम्वर

राजस्थान उद्योग लगाओ आय बढ़ाओ योजना के लाभ

  • उद्योग लगाओ आय बढ़ाओ योजना की शुरुआत राजस्थान सरकार दवारा की गई है|
  • इस योजना के जरिए किसानों को सरकार द्वारा कृषि संबंधित बिजनेस को शुरू करने के लिए सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
  • जिसमे से आवेदक को एग्रीफूड प्रोसेसिंग बिजनेस सेटअप करने के लिए 50% तक की सब्सिडी प्रदान की जाएगी। 
  • इस योजना के लिए अधिकतम 1 करोड़ रूपए तक का अनुदान किसानों को मिलेगा| इसके साथ ही उन्हे बैंको से लोन लेने पर 5 साल के लिए 6% की दर से 1 करोड़ रुपए तक का ब्याज अनुदान भी दिया जाएगा। 
  • एग्री बिजनेस के लिए उद्योग लगाओ आय बढ़ाओ योजना के तहत कुल मिलाकर 2 करोड़ रुपए तक के पूंजीगत अनुदान का प्रावधान किया गया है। 
  • अन्य उद्यमियों को एग्री फूड प्रोसेसिंग बिजनेस के लिए अधिकतम 25% की सब्सिडी यानि 50 लाख रुपए तक का अनुदान दिया जाएगा। इन उदमियों द्वारा बैंको से लोन लेने पर अधिकतम 5 वर्ष के लिए 5% की दर से ब्याज अनुदान भी दिया जाएगा।
  • योजना के जरिए लाभार्थीयों को प्रदान की जाने वाली अनुदान की राशि सीधे उनके बैंक खाते मे DBT मोड के जरिए भेजी जाएगी|
  • जब राशि लाभार्थी के बैंक खाते मे पहुच जाएगी, तो इसका उपयोग वे बिजनेस को शुरू करने के लिए कर सकेंगे|
  • इस योजना से राज्य मे रोजगार के अवसर वढेंगे|
  • उद्योग लगाओ आय बढ़ाओ योजना के लिए आवेदन ऑनलाइन मोड के जरिए स्वीकार किए जा सकेंगे|

Udyog Lagao Aay Badhao Yojana की विशेषताएं

  1. किसानों की आय मे वढोतरी लाना
  2. राज्य के पात्र नागरिको को कृषि से जुड़े बिजनेस शुरू करने के लिए अनुदान प्रदान करना
  3. लोगों को व्यवसाय स्थापित करने के लिए प्रेरित करना|
  4. पात्र लभार्थीयों को आत्म-निर्भर व सशक्त वनाना|

Udyog Lagao Aay Badhao Yojana Registration

Udyog Lagao Aay Badhao Yojana raj

  • उसके बाद आपको किसान/नागरिक लॉगइन के ऑप्शन पे क्लिक करना होगा। 
  • अब आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा।

Udyog Lagao Aay Badhao Yojana registration

  • इस पेज मे किसान नागरिक के लिए उपयोगकर्ता मार्गदर्शिका के सेक्शन में से राजस्थान कृषि प्रसंस्करण के तहत सब्सिडी के लिए आवेदन करें के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है| 
  • अब आपको चयन करे के विकल्प पे किलक करना है| उसके बाद आपके सामने 03 ऑप्शन (पूंजी निवेश सब्सिडी, भाड़ा सब्सिडी, राजस्थान राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड से ऋण) में से किसी एक का चयन करना होगा।

Udyog Lagao Aay Badhao Yojana online

  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।

Udyog Lagao Aay Badhao Yojana online form

  • इस पेज पर आपको प्रयोक्ता प्रकार चुनें के बाद उपयोगकर्ता का आधार नंबर दर्ज करना होगा।
  • आधार नंबर दर्ज करने के बाद आपको OTP प्राप्त करें के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है|
  • इसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
  • इस फॉर्म में आपको मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी को ध्यान पूर्वक दर्ज करना होगा।
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको Submit के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है|
  • Submit के ऑप्शन पे किलक करने के बाद आपके दवारा उद्योग लगाओ आय बढ़ाओ योजना के तहत सफलतापूर्वक आवेदन कर दिया जाएगा|

Udyog Lagao Aay Badhao Scheme Helpline Number

इस योजना के लिए हेल्पलाइन नंबर से सबंधित जानकारी आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है |

Rajasthan Jan Soochna Portal

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कॉमेट और लाइक जरूर करे|