UP आटा मसाला चक्की योजना | Atta Masala Chakki : आवेदन प्रक्रिया | पात्रता व उद्देश्य

 

|| Atta Masala Chakki Unit Scheme | आटा-मसाला चक्की यूनिट योजना | महिला आटा मसाला चक्की स्कीम | Uttar Pradesh Atta Masala Chakki Yojana Online Registration | Application Form || उत्तर प्रदेश सरकार दवारा राज्य की महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए आटा मसाला चक्की योजना को लागु किया गया है| जिसके माध्यम से राज्य की महिलाओं को आटा एवं मसाला चक्की यूनिट स्थापित करने के लिए सब्सिडी दी जाएगी। जिसकी मदद से गरीबी की रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत किया जाएगा और उनको अपनी आय को वढाने का अवसर मिलेगा| जिससे राज्य की पात्र महिलाओं को अपने राज्य मे ही रोजगार मिलेगा| कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ और इसके अंतर्गत आवेदन कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकरी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढ्ना होगा| तो आइए जानते हैं – UP आटा मसाला चक्की योजना के वारे मे|

UP Atta Masala Chakki

 

UP Atta Masala Chakki Scheme

महिलाओं के कल्याण और उन्हे आजीविका प्रदान करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार दवारा आटा मसाला चक्की योजना को शुरू किया गया है| जिसके अंतर्गत महिलाओं को आटा-चक्की और मसाला चक्की खोलने के लिए 20,000 रुपये दिए जाएंगे| जिसमे से 10,000/- रुपये की रकम अनुदान के रूप में होगी और शेष 10,000/- रुपये ब्याज रहित ऋण के रूप में प्रदान किए जाएंगे| योजना के तहत हर जिले से 125 महिलाओं को यह लाभ दिया जाएगा और इस तरह कुल 2,250 महिलाएं इस योजना का लाभ उठा सकेंगी| इस योजना से महिलाओं को रोजगार का अवसर देने के साथ ही उन्हे अपने परिवार का पालन-पोषण करने के लिए मजबूती मिलेगी|

उत्तर प्रदेश आटा मसाला चक्की योजना का स्ंचालन

UP महिला आटा, मसाला चक्की योजना का संचालन अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के दवारा किया जाएगा| जिसके जरिये गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली महिलाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करना, आर्थिक सशक्तिकरण के लिए राशि जुटाना, उसकी व्यवस्था एवं स्किल डेवलपमेंट के जरिए आगे बढ़ाने एवं उनके आर्थिक कल्याण का कार्य सौंपा गया है।

योजना के मुख्य पहलु

महिलाओं को रोजगार देने के लिए योगी आदित्यनाथ सरकार का 2.0 का हॉट टापिक है। जिसमे से प्रदेश में दूसरी बार सरकार बनाने वाली भाजपा सरकार ने अगले 05 वर्षों में गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाली महिलाओं पर विशेष फोकस रखा है| जिसके तहत सरकार ने महिलाओं को रोजगार देने और उन्हे स्वरोजगार के अवसर से जोड़ने के प्रयास तेज कर दिए हैं और इस योजना के प्रारूप को अंतिम रूप दे दिया गया है। सरकार बनने के तत्काल बाद अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम दवारा अपनी इस योजना का लाभ महिलाओं को प्रदान करेगा|

UP आटा मसाला चक्की योजना का अवलोकन

योजना का नामआटा मसाला चक्की योजना
किसके दवारा शुरू की गईउत्तर प्रदेश सरकार दवारा
विभागअनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम
लाभार्थीराज्य की महिलाएँ
प्रदान की जाने वाली सहायतामहिलाओं को आटा-चक्की और मसाला चक्की खोलने के लिए आर्थिक मदद उपलव्ध करवाना
लक्ष्यमहिलाओं को रोजगार से जोड़कर उनकी आर्थिक सीथती को वेहतर वनाना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन / ऑफलाइन

UP आटा मसाला चक्की योजना का उद्देश्य

योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य की महिलाओ को रोजगार प्रदान करने और उनकी आय को वेहतर वनाने के लिए महिलाओं को आटा-चक्की – मसाला चक्की खोलने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना है|

उत्तर प्रदेश आटा मसाला चक्की योजना के लिए पात्रता

  • उत्तर प्रदेश राज्य के स्थायी निवासी
  • आवेदक महिला होनी चाहिए|

आटा मसाला चक्की योजना के लिए जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • स्थायी प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नम्वर
UP Atta Masala Chakki scheme
आटा मसाला चक्की योजना के लाभ
  • आटा मसाला चक्की योजना उत्तर प्रदेश सरकार दवारा राज्य की महिलाओं के लिए शुरू की गई है|
  • योजना के अंतर्गत महिलाओं को रोजगार से जोड़ा जाता है|
  • महिलाओ को आटा-चक्की और मसाला चक्की खोलने के लिए सरकार दवारा 20,000 रुपये की राशि प्रदान की जाएगी| जिसमे से 10,000/- रुपये की रकम अनुदान के रूप में होगी और शेष 10,000/- रुपये ब्याज रहित ऋण के रूप में प्रदान किए जाएंगे|
  • योजना के तहत पात्र लाभार्थीयों को प्रदान की जाने वाली आर्थिक सहायता सीधे उनके बैंक खाते मे जमा की जाएगी|
  • सरकार दवारा मिलने वाली इस राशि से लाभार्थी महिलाओ को अपना बिजनेस चलाने मे सहायता मिलेगी|
  • इस योजना लाभ राज्य के हर जिले की महिलाओ को प्रदान किया जाएगा|
  • प्रत्येक जिले से 125 महिलाओं को योजना का लाभ दिया जाएगा , जिसमे से कुल 2,250 महिलाएं इस योजना का लाभ उठा सकेंगी|
  • आटा, मसाला चक्की योजना महिलाओं के लिए आय को वढावा देगी।
  • योजना का लाभ पात्र लाभार्थीयों को ऑनलाइन व ऑफलाइन मोड के जरिये प्राप्त होगा|
आटा मसाला चक्की योजना की मुख्य विशेषताएँ
  • राज्य मे महिला सशकितकरण को वढावा देना|
  • महिलाओ को रोजगार से जोड़ने के लिए सरकार दवारा सहायता प्रदान करना
  • पात्र लाभार्थीयों को आत्म-निर्भर व सशक्त वनाना|
  • महिलाओ के हितो की रक्षा करना
  • पात्र महिलाओ के आर्थिक पक्ष मे सुधार लाना
आटा मसाला चक्की योजना के लिए कैसे करे आवेदन

जो आवेदक इस योजना के तहत ऑनलाइन / ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं, उन्हे थोड़ा इंतजार करना होगा| क्योंकि अभी सरकार दवारा योजना को शुरू करने की घोषणा की गई है| योजना के लिए आवेदन हेतु अभी कोई आधिकारिक पुषिट नही की गई है| जैसे ही हमे योजना के लिए आवेदन करने के वारे मे जानकारी प्राप्त होगी, तो हम आपको इस आर्टीकल के जरिये जल्द सूचित कर देंगे|

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेट और लाइक जरूर करें|