उत्तर प्रदेश एक परिवार एक पहचान योजना | UP Family Id : ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

उत्तर प्रदेश एक परिवार एक पहचान योजना | UP Family Id : ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | उत्तर प्रदेश सरकार दवारा राज्य के नागरिको के कल्याण के लिए एक परिवार एक पहचान योजना को लागु किया गया है| इस योजना के जरिए हर परिवार की एक आईडी वनाई जाएगी, जिसके आधार पर नागरिको को सरकार दवारा संचालित सभी योजनाओ का लाभ आसानी से मिल सकेगा| कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ और इसके अंतर्गत आवेदन कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा| तो आइए जानते हैं – एक परिवार एक पहचान योजना के वारे मे|

उत्तर प्रदेश एक परिवार एक पहचान योजना

Table of Contents

परिवार पहचान योजना | UP Family Id Yojana

उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के नागरिको को सरकार दवारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ प्रदान करने के लिए परिवार पहचान योजना की शुरुआत की गई है| इस योजना के अंतर्गत राज्य के सभी परिवारों को एक फेमिली आईडी प्रदान की जाएगी| जिसकी मदद से नागरिको को लोक कल्याणकारी योजनाओ जैसे छात्रवृति, पेंशन, किसानो को सब्सिडी/ अनुदान, श्रमिकों को अनुदान, युवाओ को रोजगार एवं कौशल विकास योजनाओ का लाभ सीधे प्रदान किया जाएगा| परिवार पहचान योजना का लाभ लाभार्थी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करके प्राप्त कर सकेंगे| रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद नागरिको को 12 अंकों की विशिष्ट परिवार आईडी प्रदान की जाएगी| HP E-Taxi Yojana  

Uttar Pradesh Family Id योजना का अवलोकन

योजना का नामएक परिवार एक पहचान योजना
किसके दवारा शुरू की गईउत्तर प्रदेश सरकार दवारा
लाभार्थीराज्य के नागरिक
प्रदान की जाने वाली सहायताराज्य के परिवारों को फेमिली आईडी प्रदान करना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटfamilyid.up.gov.in

UP Family Id

उत्तर प्रदेश एक परिवार एक पहचान योजना का उद्देश्य

योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के सभी परिवारों को फेमिली आईडी प्रदान करना है, जिसकी मदद से उन्हे कल्याणकारी योजनाओ का लाभ आसानी से मिल सके|

UP परिवार पहचान योजना के मुख्य बिन्दु

  • योजना के तहत हर परिवार को एक विशिष्ट आईडी जारी करेगी। इसके तहत प्रदेश की परिवार इकाइयों का एक लाइव डेटाबेस तैयार किया जाएगा। 
  • यह डेटाबेस लाभार्थीपरक योजनाओं के बेहतर प्रबंधन, समय से लक्ष्य प्राप्त किए जाने और उनके पारदर्शी संचालन के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।
  • परिवार पहचान योजना के जरिए राज्य के ऐसे परिवार जिनका राशन कार्ड बना हुआ है उनका राशन कार्ड नंबर उनकी परिवार ID होगी|
  • जो राशन कार्ड धारक नहीं हैं उन्हे UP Family ID Portal पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद उन्हे 12 अंकों का विशिष्ट परिवार ID नंबर दिया जायेगा। 
  • परिवार आईडी से मिले डेटाबेस के आधार पर रोजगार से वंचित परिवारों को चिह्नांकन किया जाएगा और उन्हें रोजगार के अवसर प्राथमिकता के तौर पर उपलब्ध करवाए जाएंगे। 
  • अगर परिवार के किसी एक सदस्य का निवास या जाति प्रमाण पत्र बना है तो परिवार आईडी के इस्तेमाल से दूसरे सदस्य के आवेदन पर उसे प्रमाण पत्र जारी करने में आसानी होगी। 
  • अगर किसी एक सदस्य का जाति प्रमाण पत्र जारी किया गया है तो उस परिवार में बच्चे के पैदा होते ही जन्म प्रमाण पत्र के साथ जाति प्रमाण पत्र भी जारी हो सकेगा।

सरकारी योजनाओं के लिए आवेदन हेतु Family Id होगी मान्य

प्रदेश में रह रहे 3.59 करोड़ परिवारों के 14.92 करोड़ लोगों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ मिल रहा है। ऐसे मे इन परिवारों की राशनकार्ड संख्या ही फैमिली ID होगी, जो लोग राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के दायरे में नहीं हैं और उनका राशन कार्ड नहीं वना है, उन्हें  Family Id Portal के माध्यम से परिवार आईडी लेनी होगी। उसके बाद इन लोगों को इस आईडी से सरकारी योजनाओं का लाभ लेना आसान हो जाएगा। जो परिवार सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं ले रहे हैं, वे भी फैमिली आईडी प्राप्त कर सकेंगे। ऐसे में जब कोई भी व्यक्ति सरकारी योजनाओं के लिए आवेदन करेगा तो उसे अपने सभी अभिलेखों को स्कैन करके अपलोड करने की जरूरत नहीं होगी। Family Id पोर्टल पर e-KYC की सुविधा भी लाभार्थी के लिए उपलब्ध रहेगी|

उत्तर प्रदेश एक परिवार एक पहचान योजना के तहत मिलने वाली सुविधाएं

  • छात्रवृति योजनाओ का लाभ 
  • राज्य में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओ का लाभ 
  • किसानो को कृषि उपकरण एवं बीज सब्सिडी/अनुदान का लाभ
  • श्रमिकों को जनकल्याण योजनाओ में सहायता अनुदान 
  • युवाओ को रोजगार योजनाओ का लाभ 
  • कौशल विकास के लिए संचालित योजनाओ का लाभ
  • आय/जाति/मूल निवासी प्रमाण पत्र/ बच्चो के जन्म प्रमाण पत्र  Family Id Portal के जरिए आसानी से वन सकेंगे|

परिवार ID वनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश

  • परिवार का कोई भी सदस्य पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। 
  • इसके अलावा जन सुविधा केंद्रों व ग्राम सचिवालयों में भी परिवार ID वनाने के लिए आवेदन किया जा सकता है। 
  • जन सेवाकेंद्रों से आवेदन करने पर लाभार्थी से 30/- रुपये रुपये फीस ली जाएगी।
  • आवेदन के सत्यापन की प्रक्रिया ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल की तरह होगी। 
  • परिवार और परिवार के सदस्यों का सत्यापन शहरी क्षेत्रों में उप जिलाधिकारी लेखपाल के माध्यम से किया जाएगा। 
  • ग्रामीण क्षेत्रों में खंड विकास अधिकारी संबंधित ग्राम पंचायत अधिकारी या ग्राम विकास अधिकारी के माध्यम से परिवार और परिवार के सदस्यों का सत्यापन किया जाएगा।

Uttar Pradesh Family Id योजना के लिए पात्रता

  • आवेदक को उत्तर प्रदेश राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए|
  • सभी वर्ग के नागरिक इस सुविधा का लाभ लेने के लिए पात्र हैं|

उत्तर प्रदेश एक परिवार एक पहचान योजना के लिए जरूरी दस्तावेज

  • परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड
  • आधार कार्ड से रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर

UP एक परिवार एक पहचान योजना के लिए कैसे करे आवेदन | How to Apply for One Family One Identity Scheme

UP Family Id Yojana online

Uttar Pradesh Family Id Yojana

  • अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा|

Uttar Pradesh Family Id Yojana Registration

  • इस फॉर्म मे आपको आधार नम्वर और मोबाइल नम्वर दर्ज करना होगा|
  • फिर आपको Send OTP के बटन पे किलक कर देना है|
  • उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा| ये OTP आपको दिए गए बॉक्स मे दर्ज करना होगा|
  • फिर आपको कैप्चादर्ज करना है और Submit के बटन पर क्लिक कर देना है|
  • इस प्रक्रिया का पालन करके आपके दवारा योजना के अंतर्गत सफलतापूर्वक आवेदन कर दिया जाएगा|

Uttar Pradesh Family Id Card कैसे डाउनलोड करे

Uttar Pradesh Family Id Yojana sign in

  • उसके बाद आपको मोबाइल नम्वर दर्ज करके Send OTP बटन पे किलक कर देना है|
  • फिर आपको Login करना होगा|
  • उसके बाद आपको Click on the Provisional ID & Application Number link to print/download के बटन पर किलक करना होगा|
  • फिर आपको Print के बटन पे क्लिक करना है|
  • इस बटन पे क्लिक करके आपको PDF को डाउनलोड कर लेना है|
  • इस प्रक्रिया का पालन करके आपके दवारा Uttar Pradesh Family Id Card सफलतापूर्वक डाउनलोड कर दिया जाएगा|

परिवार के सदस्यों के नाम कैसे करे अपडेट 

  • सवसे पहले पात्र लाभार्थी को आधिकारिक वेबसाइट पे जाना होगा| 
  • अब आपको Sign In के बटन पे किलक करना होगा| 
  • उसके बाद आपको मोबाइल नम्वर दर्ज करके Send OTP बटन पे किलक कर देना है|
  • फिर आपको Login करना होगा।  
  • सदस्यआईडी पर क्लिक करके आपको Edit बटन पर क्लिक कर देना है|
  • अब आपको परिवार के सदस्यों के नाम, जन्म तारीख, लिंग आदि को अपडेट करना है, जो आप करना चाहते हैं|  
  • इस प्रक्रिया का पालन करके आपके दवारा परिवार के सदस्यों के नाम आसानी से अपडेट कर दिए जाएंगे|

UP Family ID Application Status की जांच कैसे करे

Uttar Pradesh Family Id Yojana status

  • उसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा|
  • इस पेज मे आपको Application Number दर्ज करना है|
  • फिर आपको अधयतन सिथति दिखाएं वाले बटन पे किलक कर देना है|
  • इस बटन पे किलक करते ही सवंधित जानकारी आपके कम्प्यूटर स्क्रीन पे आ जाएगी|

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवार सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कॉमेट और लाइक जरूर करे|